राष्ट्रीय
अजित डोभाल पुनः 5 साल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( एनएसए ) बने , साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है ।
17वीं लोकसभा के लिए ओडिशा की 25 - वर्षीय इंजीनियरिग ग्रेजुएट चंद्राणी मुर्मू को अब तक के सबसे युवा सांसद के रूप में चुना गया ।
30 मई को गोवा दिवस मनाया गया ।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेडी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।
सैन्य न्यायाधिकरण से करमबीर सिंह को नए नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने की अनुमति मिली ।
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति वीके जैन के कार्यकाल को बढ़ाया ।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण , वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वायु प्रदूषण पर एक थीम सॉग ‘ हवा आने दे ’ को लॉच किया ।
भारत के एकमात्र वनमानुष बिन की ओडिशा चिड़ियाघर में मृत्यु ।
फिक्की के सर्वेक्षण में वित्त वर्ष - 2020 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि 7 . 1 फीसद रहने का अनुमान है ।
भारत के शीर्ष तेल और गैस उत्पादक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्प ने इंडियन ऑयल कॉर्प को पछाड़ कर देश की सबसे अधिक लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का खिताब हासिल कर लिया ।
2 जून को तेलंगाना गठन दिवस मनाया गया ।
सतीश चंद्र वर्मा को छत्तीसगढ़ के नए एडवोकेट जनरल के रूप में नियुक्त किया गया ।
तमिलनाडु कृषि विवि के वाइस - चांसलर एन कुमार को कॉफेडरेशन ऑफ हॉर्टिकल्चर एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आजीवन मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
10 वां राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव - 2020 त्रिपुरा में आयोजित होगा ।
राकेश मखीजा एक्सिस बैंक के नए अध्यक्ष होंगे ।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फ्लिपकार्ट के सह - संस्थापक सचिन बंसल को अपना स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया ।
अंतर्राष्ट्रीय
29 मई को अंतरराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाया गया ।
भारतीय लेखक एनी जैदी ने 100,000 अमेरिकी डॉलर का वैश्विक पुस्तक पुरस्कार ‘ नाइन डॉस ’ जीता ।
जेक्स मारपे को पापुआ गिनी के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया ।
मोहम्मद बुहाटी पुनः नाइजीरिया के राष्ट्रपति बने ।
नेपाल में 29 मई को 12 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
चेल्सी ने अर्सेनल को हटाकर युटोपा फुटबॉल लीग का फाइनल जीता ।
अमेरिकी अभिनेता काटमाइन काटिडी का निधन ।
31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध आव्रजन पर लगाम लगाने के लिए मेक्सिको से आने वाली सभी वस्तुओं पर शुल्क लगाने की घोषणा की ।
भारतीय मूल की अनीता भाटिया संयुक्त राष्ट्र के उप कार्यकारी निदेशक नियुक्त हुई ।
1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया ।
अमेरिका ने टैरिफ विवाद के बीच भारत के लिए विशेष व्यापार की स्थिति को समाप्त कर दिया ।
नायब बुकेले ने अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली ।
लिवरपूल ने टोटेनहम हॉटस्पर को हराकर फुटबॉल चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती ।
स्कॉट मॉरिसन ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम के रूप में शपथ ली ।
अमेरिका आधारित रिटेल चेन वॉलमार्ट ने आइआइटी मद्रास के स्नातक और पूर्व गूगल एवजीक्यूटिव सुरेश कुमार को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया ।
यूएई के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप ( आइसीए ) ने अबू धाबी में पहला गोल्डन रेजिडेंस परमिट जारी किया ।
जे - जेड को फोर्स मैगजीन द्वारा दुनिया का पहला अरबपति रैपर नामित किया गया है ।
भारतीय रिटेल टाइकून को यूएई का पहला स्थायी प्रवासी निवासी बनाया गया ।
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को विदेशियों के लिए मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
भारत में मेक्सिको के राजदूत मेल्बा प्रिया ने श्रीमती पाटिल को ‘ ऑडेर्न मेक्सिकाना डेल एग्वेला एज्टेका ’( आर्डर ऑफ एज्टेक ईगल ) प्रदान किया ।
3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया गया ।
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौटत चौधरी की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता ।