द्वितीयक व्यवसाय प्रश्नोत्तरी

द्वितीयक व्यवसाय प्रश्नोत्तरी

निम्नलिखित में से कौन - सा शक्ति का साधन नहीं है ?
ताँबा

वह देश जिसमें कच्चे माल न्यून होने पर भी उद्योगों का विकास हुआ है ?
जापान

निम्नलिखित में से कौन - सा शक्ति का साधन उद्योगों के विकेन्द्रीकरण में सहायक नहीं है ?
कोयला

कौन - सा कथन कुटीर उद्योगों से सम्बन्धित नहीं है ?
अधिक पूंजी

निम्नलिखित में से कौन - सा कृषि आधारित उद्योग नहीं है ?
सीमेण्ट उद्योग

वनोत्पाद आधारित उद्योग है ?
कागज उद्योग

निम्नलिखित में से कौन - सा चीन का प्रमुख लौह - इस्पात उत्पादक क्षेत्र है ?
मंचूरिया

भारत का लौह - इस्पात केन्द्र नहीं है ?
पिट्सबर्ग

निम्नलिखित में से जो मानव की द्वितीयक क्रिया है . बताइए ?
उद्योग

निम्नलिखित में से कौन - सा ऐसा देश है , जहाँ के अधिकांश उद्योग आयातित कच्चे माल पर आधारित हैं ?
जापान

भारत की झरिया की खदानों का सम्बन्ध है ?
कोयला उत्पादन से

निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए जलवायु एक महत्त्वपूर्ण स्थानीयकरण का कारक है ?
सिनेमा उद्योग

निम्नलिखित में से जो कृषि आधारित उद्योग नहीं है , बताइए ?
सीमेण्ट उद्योग

निम्नलिखित में से जो भार ह्रास मूलक ( Weight Lossing Industry ) उद्योग नहीं है , बताइए?
सूती वस्त्र उद्योग

शिकागो गैरी लौह - इस्पात क्षेत्र निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है ?
संयुक्त राज्य अमेरिका

आधुनिक वस्त्र निर्माण का जन्म किस देश में हुआ ?
ब्रिटेन

सूती वस्त्र के उत्पादन में विश्व में द्वितीय स्थान पर कौन - सा देश है ?
भारत

कच्चे रेशम के उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर रहने वाला देश है ?
जापान

निम्नलिखित में से किसे स्वच्छन्द उद्योग के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
इलेक्ट्रानिक उद्योग को

सूती वस्त्र उद्योग स्थापित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा तत्व अधिक आदर्श तत्व है ?
कच्चे माल की समीप में उपलब्धता

निम्नलिखित में से कौन सूती वस्त्र उद्योग का अग्रणी क्षेत्र है ?
लंकाशायर क्षेत्र

लौह - इस्पात उद्योग की स्थापना के लिए निम्नलिखित में से कौन - सा आदर्श समायोजन होगा ?
कोयला - लौह - अयस्क - जल

निम्नलिखित उद्योगों में से कौन - सा उद्योग पादमुक्त है ?
हौजरी

लौह - अयस्क से लौह एवं इस्पात का निर्माण किस क्रिया - कलाप के अन्तर्गत आता है ?
द्वितीयक

निम्नलिखित में से कौन संसाधन आधारित उद्योग है ?
खनिज तेल उद्योग

निम्नलिखित में से किस उद्योग की स्थापना के लिए कच्चा माल एक मूल कारक नहीं है ?
इलेक्ट्रॉनिक्स

कुजाबास क्षेत्र में लौह - इस्पात के व्यापक रूप से संकेन्द्रण का कारण है ?
कोयले की उपलब्धता

संयुक्त राज्य अमेरिका में सिलिकॉन घाटी कहाँ स्थित है ?
सैनफ्रांसिस्को खाड़ी के दक्षिणी सिरे पर

सीमेण्ट उद्योग की उपयुक्त स्थिति होगी ?
चूना खदानों के निकट

अमेरिका के सूती वस्त्र उद्योग न्यू इंग्लैण्ड से दक्षिणी राज्यों में स्थानान्तरित हो गया है क्योंकि
दक्षिण ने निम्न उत्पादन लागत प्रदान की है ।

निम्नलिखित में से कौन - सी द्वितीयक आर्थिक क्रिया है ?
विनिर्माण

संयुक्त राज्य अमेरिका में लौह - इस्पात उत्पाद में अग्रणी शिकागो - गैरी प्रदेश स्थित है ?
लौह - इस्पात के बाजार क्षेत्र में

पेट्रोलियम का उत्पादन सर्वाधिक है ?
पश्चिमी एशिया में

गैरी जिस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है , वह है ?
लोहा और इस्पात

निम्नलिखित में से स्वछन्द उद्योग है ?
इलैक्ट्रॉनिक

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post