जनसंख्या प्रवास एवं मानव विकास Question Answers

जनसंख्या प्रवास एवं मानव विकास

विश्व का सबसे बड़ा शरणार्थी देश कौन - सा रहा है ?
संयुक्त राज्य अमेरिका

एक ही देश या राज्यों के विभिन्न प्रदेशों की ओर होने वाले प्रवास को कहते हैं ?
अन्तर्देशीय

वर्ष 2015 की मानव विकास रिपोर्ट में भारत कौन - से स्थान पर है ?
138वाँ

मानव विकास सूचकांक की रिपोर्ट कौन - सा संगठन जारी करता है ?
UNDP

मानव विकास सूचकांक का मूल्य न्यूनतम से अधिकतम किन अंकों के मध्य होता है ?
न्यूनतम 0 से अधिकतम 1 के मध्य होता है ।

मानव विकास रिपोर्ट , यू . एन . डी . पी . ( संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ) द्वारा किस वर्ष से प्रकाशित की जा रही है ?
1990 से ।

मानव विकास की दृष्टि से भारत का कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान रखता है ?
केरल

प्रवसन के कितने प्रकार हैं ?
प्रवसन के दो प्रकार हैं - उत्प्रवास व आप्रवास

जनसंख्या प्रवास के कितने पक्ष होते हैं ?
5

यूरोप से उत्प्रवास का प्रमुख कारण क्या रहा है ?
संसाधनों की कमी

प्राचीनकाल में भारत से पड़ोसी देशों की ओर प्रवास का मुख्य कारण क्या था ?
धार्मिक प्रसार

विकास की संकल्पना है
बहुआयामी संकल्पना

मानव विकास की संकल्पना का प्रतिपादक कौन है ?
महबूब - उल - हक

प्रथम मानव विकास प्रतिवेदन का प्रकाशन कब हुआ था ?
1990 में

मानव विकास सूचकांक की दृष्टि से विश्व का अग्रणी राष्ट्र कौन - सा है ?
नार्वे

मानव विकास की दृष्टि से एशिया का अग्रणी राष्ट्र कौन - सा है ?
जापान

अति उच्च मानव विकास की श्रेणी में कितने राष्ट्र शामिल हैं ?
47

मध्यम मानव विकास श्रेणी का सूचकांक कितना है ?
0.50 से 0.70 तक

निम्नलिखित पड़ोसी देशों में से किसका मानव विकास सूचकांक मान भारत से अधिक है ?
श्रीलंका

निम्नलिखित में से कौन - सा भारत में ग्रामीण बहिर्पवास का मुख्य कारण है ?
बेरोजगारी

वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में प्रवसन की निम्नलिखित धाराओं में से किसमें प्रवास - प्रवाह अधिकतम है ?
ग्रामीण क्षेत्रों से नगरीय क्षेत्रों की तरफ

उस व्यक्ति का नाम बताइए जो गरीबी निर्धारण में सकल कुशलता अनुपात ( जी . डब्लू . आई . ) को सम्मिलित करने का मुख्य समर्थक है
अमर्त्य सेन

निम्नलिखित देशों में से कौन से देश में उच्च मानव विकास कोटि है ?
मलेशिया

मानव संसाधन का विकास मुख्य रूप से आवश्यक है , क्योंकि लोग
प्राकृतिक संसाधनों को विकसित कर सकते हैं ।

सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पायी जाती है
ओसानिया में

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवसन के संदर्भ में महिलाओं की प्रधानता होती हैं ?
ग्रामीण से ग्रामीण प्रव्रजन में

सम्पूर्ण विश्व में मानव विकास सूचकांक ( H . D . I . ) धनात्मक प्रवृत्ति दर्शाता है , सिवाय -
उपसहारा अफ्रीका के

किस देश ने विकास हेतु ' एक देश , दो पद्धतियाँ सिद्धान्त अपनाया है ?
चीन

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post