विश्व की प्रमुख जनजातियाँ : प्रश्नोत्तर

KVS,NVS भूगोल PGT परीक्षा , RAS ,IAS ,UGC - NET ,MPPCS,UPPCS ,RPSC कॉलेज व्याख्याता एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

विश्व की प्रमुख जनजातियाँ : प्रश्नोत्तर

टुण्ड्रा प्रदेशों में निवास करने वाली कौन - सी जनजाति है ?
एस्किमो

दुर्गम पहाड़ी व पठारी क्षेत्रों में निवास करने वाली जनजाति कौन - सी है ?
भील

' कयाक ' निम्नलिखित में से क्या है ?
एस्किमो की नाव

एस्किमो का क्या अर्थ होता है ?
कच्चा मांस खाने वाला आदमी

शुतुरमुर्ग के अण्डों के खोल को बर्तन व आभूषण के लिए कौन - सी जनजाति प्रयोग करती है ?
बुशमैन

बुशमैन जनजाति का सम्बन्ध कौन - सी प्रजाति से है ?
निग्रीटो

' गोल गाधेड़ों ' प्रथा किस जनजाति में पाई जाती है ?
भील

कोदू व कुटकी किस जनजाति के मुख्य खाद्यान्न हैं ?
गौंड

दीप्पा तथा पैण्डा कृषि निम्नलिखित में से किस जनजाति द्वारा की जाती है ?
गौंड

एस्किमो द्वारा बोली जाने वाली भाषा का नाम बताइए ।
एल्यूट भाषा

शबरी का सम्बन्ध किस जनजाति से है ?
भील जनजाति से

भीलों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में की जाने वाली झूमिंग कृषि को क्या कहते हैं ?
चिमाता

गौंड जनजाति में पुजारी को किस नाम से जाना जाता है ?
देबारी

समशीतोष्ण कटिबंधीय घास क्षेत्रों में निवास करने वाली जनजाति कौन - सी है ?
किरगीज

स्कैण्डिनेविया में रहने वाले एस्किमो को कहा जाता है ?
लैप्स

दो छिद्रों से एस्किमो द्वारा शिकार करने की विधि कहलाती है ?
इतुरपाक

एस्किमो द्वारा किये जाने वाले बसन्तकालीन आखेट को क्या कहते हैं ?
उतोक

बुशमैन मुख्यतः किस महाद्वीप के निवासी हैं ?
अफ्रीका

भील शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से मानी गई है ?
द्राविड़ियन

भीलों के बडे गाँव को क्या कहा जाता है ?
पाल

भीलों में पाल के मुखिया को क्या कहते हैं ?
गमेती

विश्व का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन - सा है ?
गौंड

पैंडा कृषि कहाँ की जाती है ?
मध्यप्रदेश में

टोडा जनजाति का आवास है ?
नीलगिरी श्रेणी

निम्नलिखित में से कौन चलवासी पशुचारक नहीं है ?
पिग्मी

बुशमैन का चावल किसको कहा जाता है ?
चींटी

मसाई जनजाति का निवास क्षेत्र है
पूर्वी अफ्रीका

एशियाई टुण्ड्रा के निवासी समूहों को कहते हैं ?
सेमॉयड

भारत की जनगणना 2001 के अनुसार अधिकतम जनजातीय आबादी है ?
गौड की

इन्यूत किस प्रदेश के रहने वाले हैं ?
टुण्ड्रा

प्लाया व साल्ट पैन किस जनजाति के अधिवास से सम्बन्धित हैं ?
बुशमैन

भील अपनी झोंपड़ी को किस नाम से पुकारते हैं ?
फला या कू

Download PDF Of विश्व की प्रमुख जनजातियाँ : प्रश्नोत्तर

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post