General Knowledge Quiz - 11

General Knowledge Quiz - 11

किस देश ने अंडर 18 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप - 2019 का खिताब जीता है ? भारत

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर किस देश में डाक टिकट जारी किया गया ? फ्रांस

केंद्र सरकार ने एस . एस . मल्लिकार्जुन राव को किस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया है ?पीएनबी

किस दक्षिण अमरीकी देश ने हाल ही ओपेक की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की है ? इक्वाडोर

राजस्थान में नवाबों की नगरी के नाम से विख्यात है ? टोंक

मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था ? सातवाहन

' माई एक्सपेरीमेन्टस विद टूथ ' पुस्तक के लेखक कौन थे ? महात्मा गांधी

राज्य पनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?फजल अली

प्लास्टर ऑफ पेरिस ( पेरिस प्लास्टर ) किससे बनता है ? जिप्सम

किस ग्रह को ' सान्ध्य तारा ' कहा जाता है ? शुक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर कितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया ? 150 रुपए

यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा जारी रैंकिंग में कौन - से भारतीय पहलवान 86 किग्रा वर्ग में विश्व के नंबर एक पहलवान बन गए हैं ? दीपक पूनिया

किस राज्य के पुरातत्व विभाग को शिवगंगा जिले के किलडी में खुदाई | में संगम काल की 2 , 600 साल पुरानी दीवारें मिली हैं ? तमिलनाडु

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही किस देश के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से मेट्रो एक्सप्रेस और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया ? मॉरिशस

धुरमेडी का सम्बन्ध किस लोकदेवता से है ? गोगाजी

निम्न राजवंशों में सबसे पुराना राजवंश था सातवाहन

निम्नलिखित में से कौन - सा विषय ' राज्य सूची ' में सम्मिलित नहीं है ? शिक्षा

आजाद भारत का पहला बजट पेश करने का श्रेय किस वित्त मंत्री को | जाता है ? आर . के . षनमुखम चेट्टी ( ब ) जॉन मथाई ( स ) टी . टी . कृष्णामचारी ( द ) मोरारजी देसाई

थॉमस कप को किस खेल का विश्वकप ( पुरुष ) माना जाता है ? बैडमिंटन

युआन कहां की मुद्रा है ? चीन




Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post