General Knowledge Quiz - 14

General Knowledge Quiz - 14

मानसून हवाएँ कौन सी हवाएँ होती है ? वर्षा ऋतु की हवाएँ

रूस में साइबेरिया दुनियाभर में किस लिए प्रसिद्ध है ? इसकी अत्यधिक ठण्डी जलवायु के लिए

1857 विद्रोह क्या है ? ब्रिटिश सेना में भारतीय सैनिकों का विद्रोह

किस उत्पाद के लिए अलीगढ़ मसहूर है ? ताले बनाने के लिए

भारत के किस राज्य में विशाखापटनम बन्दरगाह स्थित है ? आंध्रप्रदेश

हमारे सौर परिवार में कुल कितने ग्रह है ? 8

भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई ' डीजल लोकोमोटिव वर्क्स ' भारत में कहाँ स्थित है ? वाराणसी

' बैसाखी ' त्यौहार किस धर्म के लोग मनाते हैं ? सिख धर्म के लोग

' शाहनामा ' किसकी कृति है ? फिरदौसी

मणिपुर की राजधानी है ? इम्फाल

गोवा को पुर्तगालियों से कब आजाद करवाया गया ? 1964

अनुच्छेद 370 भारत के किस राज्य में लागू है ? जम्मू - कश्मीर

कौन - सी नदी महाराष्ट्र के नासिक से निकलती है ? गोदावेरी

प्लासी का युद्ध कब हुआ था ? 1757 ई .

1857 ई . के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था ? तात्यां टोपे

अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ? रंगून

महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था ? कस्तूरबा गांधी

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे ? ए . ओ . ह्यूम

स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे ? सी . राजगोपालाचारी

प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ? आत्माराम पांडुरंग




Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post