General Knowledge Quiz - 29

General Knowledge Quiz - 29

डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे ? क्रिकेट के

टेलीफोन नेटवर्क की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन - सा स्थान है ? तीसरा

महावारी स्वामी ने अपना प्रथम उपदेश किस भाषा में दिया था ? पालि में

' कारगिल विजय दिवस ' कब मनाया जाता है ? 26 जुलाई को

कौन - सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था , किन्तु उलेमाओं ने उसका विरोध किया ? अलाउद्दीन खिलजी

थल सेना के प्रशिक्षिण कमांड का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? शिमला में

सेब का खाने योग्य भाग क्या कहलाता है ? गुद्देदार पुष्पासन

भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे ? गुलजारी लाल नंदा

अंग्रेजों ने दक्षिण भारत में अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ और कब खोली ? मसुलीपट्टम में , 1611 ई . में

नील विद्रोह का जमकर समर्थन करने वाले ' हिन्दू पैट्रियाट ' के संपादक कौन थे ? हरीशचंद्र मुखर्जी

भारत का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित युद्ध स्थल कौन - सा है ? सियाचिन क्षेत्र

विश्व के सबसे ऊँचे पर्वतों का निर्माण किस हलचल के दौरान हुआ है ? अल्पाइन हलचल के दौरान

किस गवर्नर जनरल के शासन काल में चतुर्थ आंग्ल - मैसूर युद्ध हुआ , जिसमें टीपू सुल्तान मारा गया था ? लॉर्ड वेलेजली

हरित क्रांति का प्रभाव किस तरह के फसलों पर नगण्य या अत्यन्त कम रहा ? मोटे अनाजों पर

पाण्ड्य शासकों की राजधानी कहाँ थी ? मदुरई

एशिया माइनर एवं दक्षिण रूस में स्थित अन्तर्देशीय सागर का क्या नाम है ? काला सागर

' आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक ' किसे कहा जाता है ? मैक्यावेली को

रसायनों की मांग आपूर्ति हेतु कौन - सा बंदरगाह स्थापित किया गया है ? दाहेज

प्रतिहार वंश का सर्वाधिक प्रतापी एवं महान शासक कौन था ? मिहिर भोज

' अंतराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस ' कब मनाया जाता है ? 18 जुलाई को

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post