Weekly Current Affairs (December II , 2019 )

Weekly Current Affairs (December II , 2019 )

राष्ट्रीय

जनरल बिपिन रावत देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे ।

मलयालम के प्रमुख कवि अक्कीथम को 55वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए चुना गया ।

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को डॉक्टर ऑफ लैटर की मानद उपाधि से नवाजा गया ।

लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ( सेवानिवृत ) पिनाकी चंद्र घोष ने एपेक्स एंटी कराशन ऑम्बड्समैन के लिए नया लोगो और आदर्श वाक्य मा गृधः कस्यस्विद्धनम् ( किसी के धन के लिए लालची मत बनो ) जारी किया ।

इंदौर का देवी अहिल्या विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद् ( नैक ) से ए - प्लस ग्रेड पाने वाला मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन गया है ।

टाटा कम्युनिकेशंस ( टाटा कॉम ) बोर्ड ने अमर स्वामीनाथन लक्ष्मीनारायण को 26 नवंबर , 2019 से पांच साल की अवधि के लिए दूरसंचार कंपनी का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया ।

शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बने ।

नई दिल्ली में भूस्खलन जोखिम को कम करने के उपायों के बारे में पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ ।

दिग्गज तमिल अभिनेता और थिएटर कलाकार बाला सिंह का निधन ।

आरबीआइ के पूर्व डिप्टी गवर्नर एचआर खान माइक्रो - क्रेडिट में कोड फॉर रिस्पॉन्सिबल लेंडिग की स्टीयरिंग कमेटी के पहले अध्यक्ष बने ।

देश भर में 15 जनवरी , 2021 से स्वर्ण आभूषणों और कलाकृतियों की हॉलमार्क व्यवस्था अनिवार्य कर दी जाएगी ।

1 दिसंबर नागालैंड राज्य की स्थापना दिवस मनाया गया ।

सोमा रॉय बर्मन ने नए लेखा महानियंत्रक ( सीएजी ) का पदभार संभाला । वे इस प्रतिष्ठित पद को संभालने वाली 24वीं सीजीए हैं और सातवीं महिला हैं ।

भारत - श्रीलंका की सेनाओं के बीच मित्र शक्ति अभ्यास हुआ ।

1 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) स्थापना दिवस मनाया गया ।

लेफ्टिनेंट जनरल पोडली शंकर राजेश्वर ने अंडमान और निकोबार कमान ( सीआइएनसीएएन ) के 14वें कमांडर - इन चीफ के रूप में पदभार संभाला ।

श्री हरि मोहन ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के अध्यक्ष बने ।

भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने पंजाब के जालंधर में सीनियर कुश्ती राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते ।

निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों के रजिस्ट्रेशन पर नजर रखने के लिए प्रबंधन प्रणाली ( आरटीएमएस ) को लागू करेगा ।

देश में निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु - सक्षम मिसाइल पृथ्वी - 2 का सफल परीक्षण किया गया ।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मशहूर पत्रकार भास्कर मेनन का निधन ।

4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय

गायिका बिली ईलिश को बिलबोर्ड के तुमेन ऑफ द ईयर 2019 से सम्मानित किया जाएगा । साथ ही , पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट को बिलबोर्ड ऑफ द डिकेड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

ब्लुमबर्ग विलिनेयर इंडेक्स के अनुसार अलीबाबा के जैक मा को पीछे छोड़ मकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने ।

स्टाइल आइकॉन में डचेस मेगन मर्केल इस वर्ष की स्टाइल क्वीन बनीं ।

लंदन की रॉयल एयरोनॉटिकल सोसाइटी ने वर्ष 2019 के द आनरेरी फैलोशिप ऑफ द सोसायटी सम्मान से डीआरडीओ के अध्यक्ष और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव जी . सतीश रेडी को सम्मानित किया ।

अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र । ( आइसीएटी ) गुरुग्राम में न्यूजेन मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन कर रहा है ।

बैंकाक में आयोजित 21वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत के अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नाम की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स की कंपाउंड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

ऑस्टेलियाई लेखक और प्रसारक क्लाइव जेम्स का निधन ।

वर्ष 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन ओडिशा में किया जाएगा ।

यूरोपीय संघ की संसद ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की ।

गोवा में 28 नवंबर , 2019 को संपन्न हुए 50वें भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( आइएफएफआइ ) में ब्लेज हैरीसन द्वारा निर्देशित और एरले फियालोन द्वारा निर्मित पार्टिकल्स फिल्म ने प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड जीता ।

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट सुधीर डार का निधन ।

विश्व के मशहूर अमेरिकी पर्वतारोही ब्रैड गोबराइट का निधन ।

29 नवंबर को फिलीस्तीनी लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस मनाया गया ।

स्टीव स्मिथ 126 परियों में 7,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर बने ।

जापान के पूर्व पीएम यमुहिरो नाकासोन का निधन ।

भारत , हज पर जाने वाले यात्रियों की पूरी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाने वाला पहला देश बन गया है ।

सऊदी अरब को जापान के बाद जी - 20 देशों का अध्यक्ष बनाया गया है । जी - 20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण करने वाला यह पहला अरब देश है ।

इराक के प्रधानमंत्री एडेल अब्दुल महदी ने इस्तीफा दिया ।

मर्सिडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी में आयोजित अबूधाबी ग्राणि का खिताब जीता ।

13वां दक्षिण एशियाई खेल का आयोजन नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ ।

1दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया गया ।

2 दिसंबर को अंतराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस मनाया गया ।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वैश्विक आप्रवासन फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया ।

अंग्रेजी लेखक टोनी जोसेफ ने पुस्तक अर्ली इडियंस : द स्टोरी ऑफ आवर एसेस्टर एंड वेयर वी कैम फ्रॉम के लिए 12वां शक्ति भट्ट फर्ट बुक प्राइज जीता ।

हॉलीवुड की जानी - मानी अभिनेत्री शैली मॉरिसन का निधन ।

3 दिसंबर को प्रमोटिंग द पार्टिसिपेशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटी एंड देयर लीडरशिप : टेकिंग एक्शन ऑन द 2030 डेवलपमेंट एजेंडा विषय पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया ।

प्रथ्वीराज सिंह रूपन मॉरीशस के राष्ट्रपति चुने गए ।

एशियन डेवलपमेंट बैंक ( एडीबी ) बोर्ड ने सर्वसम्मति से मात्सुगु असकवा को अपना नया अध्यक्ष चुना ।

संदर पिचाई गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के नए सीईओ बने ।

वॉलमार्ट इंडिया ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर मॉडर्न होलसेल स्टोर बी2बी कैश एंड कैरी के सदस्यों के लिए को - ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉच किया जिसमें 50 दिनों तक की क्रेडिट सुविधा दी जाएगी ।

बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने छठी बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलेन डी ऑर पुरस्कार जीता ।

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के गवर्नर होंगे ।

नासा ने चंद्रयान - 2 के विक्रम लैंडर का मलवा ढूढने का श्रेय चेन्नई के कंप्यूटर प्रोग्रामर और मेकेनिकल इंजीनियर षनमुग सुब्रमण्यम उर्फ शान को दिया ।

अर्जेंटीना के स्टार फटबॉलर लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड छठी बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बैलन डि ऑर पुरस्कार जीता ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (December II , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post