Weekly Current Affairs (December V , 2019 )

Weekly Current Affairs (December V , 2019 )

राष्ट्रीय

अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने वर्ष 2019 - 20 के लिए भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ ( फिक्की ) के अध्यक्ष का पदभार संभाला ।

अमेरिका में भारत के राजदूत एवं वरिष्ठ राजनयिक हर्षवर्द्धन शृंगला को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया ।

फोर्ब्स इंडिया की ओर से जारी कमाई के अनुसार शीर्ष - 100 सेलिब्रिटी की सूची में 252 . 72 करोड़ रुपये कमाई के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर रहे ।

वडोदरा की 16 वर्षीय आयुषी ढोलकिया ने मिस टीन इंटरनेशनल का खिताब जीता ।

प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीत गायिका विदुषी सविता देवी का निधन ।

23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया ।

नाबार्ड ने तमिलनाडु को फिशिंग हार्बर स्थापित करने के लिए 453 करोड़ रुपये का ऋण दिया ।

कोझिकोड के आदित्य बहादुरी के लिए भारत पुरस्कार पाने वाले केरल राज्य के पहले बालक बने ।

भारत के मीराबा लुवांग ने ढाका में आयोजित बांग्लादेश जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 पुरुष सिंगल्स खिताब जीता ।

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की स्मृति में राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस संविी रामुलु को तेलंगाना का लोकायुक्त नियुक्त किया गया ।

देवेश श्रीवास्तव को जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इंडिया का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया ।

गुजरात कैडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अतुल कर्णवाल को हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया ।

एशियन डेवलपमेंट बैंक और भारत सरकार ने 490 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

कन्नड़ लेखक और आलोचक एल एस शेषगिरि राव का निधन ।

चेन्नई कॉरपोरेशन ने तमिलनाडु में पहला अपशिष्ट लेन - देन पोर्टल मद्रास वेस्ट एक्सचेंज की शुरुआत की हैं । यह नगरपालिका ठोस अपशिष्ट ऑनलाइन खरीदने और बेचने की सुविधा देगी ।

भारत और अमेरिका ने रक्षा तकनीक साझा करने के लिए औद्योगिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

ओडिशा के मख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलसाथी कार्यक्रम शुरू किया ।

नई दिल्ली में पर्यावरणीय स्थिरता और आर्थिक विकास पर शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया ।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना का नाम इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एकदिवसीय और टी - 20 टीमों में शामिल किया गया । इनके के साथ एकदिवसीय टीम में झूलन गोस्वामी , पूनम यादव और शिखा पांडे को शामिल किया गया हैं । साथ ही , ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को टी - 20 टीम में जगह दी गई है ।

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पस्तक एग्जाम वॉरियस के ब्रेल संस्करण का विमोचन किया ।

पूमा कंपनी ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को 3 साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का करार किया

अंतर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप अमरीकी इतिहास में तीसरे ऐसे राष्ट्रपति बने जिन पर हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स द्वारा महाभियोग चलाया जाएगा । इनसे पूर्व 1998 में सदन ने राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर महाभियोग चलाया जबकि राष्ट्रपति एंड्रयू जॉनसन पर 1868 में महाभियोग चलाया गया था ।

अफगानिस्तान ने अपने देश में भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता प्रदान की ।

पुर्तगाली प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए उनके विचारों और उद्धरणों से प्रेरित होकर गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की ।

अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ ( इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन ) ने खोजे गए नए सितारों और ग्रहों का नाम क्रमशः शारजाह एवं बरजील रखा ।

20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया गया ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अमरीकी कांयूटर वैज्ञानिक सेथुरमन पंचनाथन को प्रतिष्ठित नेशनल साइंस फाउंडेशन का निदेशक चुना ।

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 6 वें कतर इंटरनेशनल कप में भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलो ग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर मौजूद बेल्जियम को वर्ष 2019 के लिए लगातार दूसरी बार फीफा टीम ऑफ द ईयर चुना गया । इस सूची में विश्व चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर रहा ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने क्रिकेट के जरिए महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए महिला टी - 20 विश्व कप 2020 के माध्यम से यूनिसेफ के साथ अपनी साझेदारी जारी रखने की घोषणा की है ।

इक्वाडोर ने गैलापागोस द्वीपसमूह में ईंधन रिसने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को नियंत्रित करने के लिए आपातकाल की घोषणा की है ।

गैलापागोस द्वीपसमूह , यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में शामिल किया गया है और इसे पर्यावरण की दृष्टि से पृथ्वी पर सबसे अधिक कमजोर स्थल माना जाता है ।

आठ पश्चिम अफ्रीकी देश बेनिन , बुर्किना फासो , गिनी - बिसाऊ , आइवरी कोस्ट , माली , नाइजर , सेनेगल और टोगो ने अपने देश की आम मुद्रा का नाम बदलकर इको करने के लिए सहमति व्यक्त की । इन देशों ने उपनिवेश काल के शासक फ्रांस से मौजूदा मुद्रा सीएफए फ्रैंक को अलग करने का भी फैसला किया है ।

मैनुअल मारेरो क्रूज क्यूबा के पहले प्रधानमंत्री बने ।

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक डॉ मोनिशा घोष को अमेरिकी सरकार के महत्वपूर्ण संघीय संचार आयोग की पहली महिला प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया गया ।

विप्रो ने उभरती तकनीकों पर छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए नैसकॉम के साथ भागीदारी की है ।

अंकासविले में आयोजित वर्जीनिया की बायोकेमिस्ट कैमिल स्क्रियर ने 99वें मिस अमेरिका 2020 प्रतिस्पर्धा जीता ।

लिवरपूल ने पलेमिंगो को हराकर पहली बार क्लब फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीता ।

हाल ही में जारी फीफा फुटबॉल पुरुषों की रैकिंग में बेल्जियम शीर्ष स्थान पर रहा ।

महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत को बढ़ावा देने के लिए जॉन लुईस ने अमेरिका में बिल पेश किया ।

अमिताभ बागची को उनके उपन्यास हाफ द नाइट गॉन के लिए दक्षिण एशियाई साहित्य के लिए डीएससी पुरस्कार - 2019 से सम्मानित किया जाएगा ।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ वर्ष 2019 के विश्व चैंपियंस खिताब : एक नजर

  • पुरुष सिंगल - राफेल नडाल ( स्पेन )
  • महिला सिंगल - एशले बार्टी ( ऑस्ट्रेलिया )
  • महिला डबल्स - टीमिया बाबोस ( हंगरी ) और क्रिस्टिना मलादेनोविक ( फ्रांस )
  • पुरुष डबल्स - हुआन सेबास्तियन कबाल और रॉबर्ट फराह ( कोलंबिया )
  • मेंस व्हीलचेयर - गुस्तावो फर्नांडीज ( अर्जेंटीना )
  • वीमेंस व्हीलचेयर - डिडे डे ग्रोट ( नीदरलैंड्स )
  • क्वैड - डायलन अल्कॉट श्रेणी

Download PDF Of Weekly Current Affairs (December V , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post