उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न_For UPPCS & Other Exams

उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न_For UPPCS & Other Exams
राज्य का पुनर्गठन कब हुआ ? 1 नवम्बर , 1956
राज्य का विभाजन कब हुआ और कौन सा राज्य बना ? 9 नवम्बर , 2000 ( उत्तराखण्ड बना )
उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है ? 24 जनवरी
राज्य का उत्तर प्रदेश के रूप में नामकरण कब हुआ ? 24 जनवरी , 1950 को
उत्तर प्रदेश का राजकीय चिह्न ? वृत्त में 2 मछली , 1 तीर - धनुष
उत्तर प्रदेश का राजकीय पुष्प ?पलास ( टेसू )
उत्तर प्रदेश का राजकीय वृक्ष ? अशोक
उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी ? सारस ( क्रौंच )
उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु ? बारहसिगा
उत्तर प्रदेश का राजकीय खेल ? हॉकी
उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा ? हिन्दी , उर्दू
उत्तर प्रदेश की राजधानी पूर्णतः लखनऊ कब बनी ? 1935 में
उत्तर प्रदेश का राजकीय चिह्न कब स्वीकृत हुआ ?1938 में
उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्या है ?09
प्रदेश में वायु मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है ?पश्चिमी क्षेत्र
क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का भारत के राज्यों में स्थान ?चतुर्थ
आर्यभट्ट नक्षत्रशाला स्थित है ?रामपुर
प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति है? थारू
यमुना एक्सप्रेस वे किन शहरों के बीच है ? आगरा ग्रेटर नोएडा
ठुमरी गायिका गिरिजा देवी का सम्बन्ध किस घराने से है ? बनारस घराने से
चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है ?ब्रज भूमि से
लठमार होली मनाई जाती है ?बरसाना में
विख्यात भारत माता का मन्दिर स्थित है ?वाराणसी में
ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है ?? सोवियत रूस
द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना का उत्तर प्रदेश में शुभारम्भ हुआ था ?2001 में
उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है ?ललितपुर जिले में
प्रदेश में किस जनजाति में दीपावली को शोक के रूप में मनाया जाता है ?थारू
पंचायत चुनाव लड़ने हेतु एक व्यक्ति की आयु होनी चाहिए ?21 वर्ष
काकोरी षड्यंत्र केस हुआ था ? 1925 में
किस जनपद में कालिंजर किला स्थित है ? बाँदा
उत्तर प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है ?गन्ना
उत्तर प्रदेश में सीमान्त कृषक किन्हें कहा जाता है ? 1 हेक्टेयर से कम भूमि वालों को
उत्तर प्रदेश में खरीफ फसल की बुआई होती है ?जून जुलाई के दौरान
आँवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला है ?प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी? 1992 में
राज्य में सन्तरे की पैदावार वाला प्रमुख जिला है ?सहारनपुर
उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौनसी है ?? शारदा नहर
हथनीकुण्ड परियोजना किस नदी पर स्थित है ?? यमुना

उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित है ?नरौरा में
कौनसा वृक्ष , जो कभी सामाजिक वानिकी में लोकप्रिय था , अब एक पारिस्थितिक आतंकवादी माना जाता है ? यूकेलिप्टस
उत्तर दक्षिण तथा पूर्व पश्चिम गलियारे मिलते हैं ?झाँसी में
प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर प्रति वर्ष मेला लगता है ?देवा शरीफ
हर्षवर्धन ने दो महान् धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया ?कन्नौज एवं प्रयाग में
चौरी चौरा किस जिले में स्थित है ? गोरखपुर
किस कारागार में पं . रामप्रसाद बिस्मिल को फाँसी दी गई थी ? गोरखपुर
अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका ' कल्याण ' प्रकाशित होती है ?गोरखपुर से
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के लिए ' स्कूल चलो अभियान ' शुरू किया गया ? 2001 में
सीमेंट उत्पादन के प्रमुख कारखाने हैं ?दादरी , चुनार , चुर्क , डल्ला आदि स्थानों पर
प्रदेश में रेलवे कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है ?रायबरेली में
इलाहाबाद स्थित एलकेड पार्क का नामकरण किया गया? चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर
लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र स्थित है? गाजीपुर में
महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थापित है ?बिठूर में

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post