मिट्टी , कृषि एवं पशुपालन_उत्तर प्रदेश

प्रदेश में चावल की अपेक्षा गेहूँ की खेती होती है अधिक क्षेत्र पर

फसल चक्र अपनाने से क्या लाभ है ? उर्वरा शक्ति का कम से कम हानि

चने का सर्वाधिक उत्पादन होता है बुन्देलखण्ड क्षेत्र में

कपास फसल की बुआई जून - जुलाई में की जाती है , जबकि चुनाई की जाती है ?अक्टू . - नव . में

मूंग व लोबिया किस फसल मौसम की फसल है ?जायद

प्रदेश में सर्वाधिक गेहूँ पैदा होता है ?गोरखपुर में

राज्य में कपास की खेती मुख्यतः की जाती है ?रूहेलखण्ड क्षेत्र में

अफीम की खेती के लिए प्रसिद्ध है ?बाराबंकी

प्रदेश का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नकदी फसल है गन्ना

प्रदेश में कितने फल पट्टी क्षेत्र संचालित है ? रटौल

आम का उत्पादन होता है सहारनपुर व मेरठ में

लंगड़ा आम मुख्यतः पैदा होता है ? वाराणसी

प्रदेश में उत्पादित आम को दूसरे प्रदेशों में किस ना प्रचारित किया जाता है ?नवाब ब्राण्ड नाम

आंवला उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है प्रतापगड

आलू निर्यात जोन कहाँ है ? आगरा

आलू को दूसरे प्रदेशों में किस ब्राण्ड नाम से भेजा जाता है ? ताज ब्राण्ड

अमरूद के लिए प्रशिक्षण एवं प्रयोग केन्द्र कहाँ है ? इलाहाबाद

आम के लिए प्रशिक्षण एवं प्रयोग केन्द्र कहाँ है ? लखनऊ - आगरा

मेंथा आयल किसके पत्ते से निकाला जाता है ?शिवाला

भॉवर क्षेत्र की मृदा होती हैं ? कंकरीली पथरीली

गंगा के विशाल मैदान का निर्माण हुआ प्लीस्टोसीन युग से आज तक नदियों के निक्षेपों से

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कौन - सी मिट्टी पायी जाती है ? जलोढ़ मिट्टी

नवीन एवं प्राचीन जलोढ़ मृदा को किस नाम से जाना जाता है ?खादर , बांगर

जलोढ़ मृदा का निर्माण किससे हुआ है ?काँप , कीचड़ और बालू से

जलोढ़ मृदा में किस रसायन की प्रचुरता रहती है ?पोटाश एवं चूना

जलोढ़ मृदा में किस रसायन की कमी रहती है ? फास्फोरस , नाइट्रोजन एवं जैव तत्व

मृदा के 4 मुख्य घटक कौन - कौन हैं ? खनिज , जैव पदार्थ , जल तथा वायु

लवणीय एवं क्षारीय मृदा को सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है ? ऊसर या बंजर या कल्लर या रेह

प्रदेश की सस्य गहनता राष्ट्रीय औसत से अधिक है ।

भारत के लगभग कितने प्रतिशत मेंथा ऑयल का उत्पादन उ. प्र. करता है ? 90 %

पशु जैविक औषधि संस्थान स्थित है ? लखनऊ में

कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितने कितने गाय / भैंस पाली जाती हैं ? 100 व 50

नई कृषि नीति 2013 में कृषि क्षेत्र में विकास का लक्ष्य रखा गया है ? 5 . 1 %

देश में पशुधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का स्थान है ?प्रथम

राज्य में आपरेशन फ्लड शुरू हुआ1973 में

रीजनल फूड रिसर्च एण्ड एनालासित सेन्टर कहाँ है ? लखनऊ में

प्रदेश में पशु चारा बैंक कहाँ बनाया गया है ?भरारी ( झांसी )

गोकुल पुरस्कार योजना सम्बंधित है दुग्ध उत्पादन से

राज्य दुग्ध परिषद की स्थापना कब की गयी ? 1976 में

पान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है ?महोबा में

राज्य के कितने जिलों में पान की खेती की जाती है ? 21

लाल मृदा निर्माण हुआ विन्ध्य शैलो के टूटने से

प्रदेश में मरूस्थलीय मृदा पायी जाती है कुछ पश्चिमी जिलो में

लाल , परवा , मार , राकर तथा भोण्टा आदि कहाँ की मृदाएं हैं ? बुन्देलखण्ड की

उत्तर प्रदेश में किस प्रकार का मृदा अपरदन अधिक होता है ?जलीय अपरदन

किस अपरदन को ' किसान की मौत ' कहा जाता है ? परत अपरदन

प्रदेश का कौन - सा जिला अवनलिका अपरदन से अधिक प्रभावित है ? इटावा

सर्वाधिक वायु अपरदन किस ऋतु में होता है ?ग्रीष्म ऋतु में

प्रदेश में वायु अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र है ?पश्चिमी उत्तर प्रदेश

प्रदेश में कुल कार्यशील जनसंख्या के कितने प्रतिशत लोग कृषि क्षेत्र में लगे है ? 59.3 %

प्रदेश में सिंचाई का सबसे बड़ा साधन है ?नलकूप

प्रदेश में सर्वाधिक बाढ़ क्षेत्रफल है ? पश्चिमी क्षेत्र में

प्रदेश में औसत जोत आकार है ? 0 . 75 हेक्टेयर

प्रदेश को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों / क्षेत्रों में बांटा गया है ?9

प्रदेश को कुल कितने परिस्थितिकीय क्षेत्रों में बांटा गया है ? 20

प्रदेश को कितने मृदा समूह क्षेत्रों में बांटा गया है ?8

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post