ऊर्जा संसाधन _ उत्तर प्रदेश

राज्य विद्युत परिषद का गठन किया गया ? 1950 में

विद्युत नियामक आयोग गठन किया गया ?1998 में

विद्युत उत्पादन में निजी क्षेसी भागीयत का निर्णय लिया ?1998 में

12वीं योजना में कितना अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है ?16276 मे.वा.

शहरी क्षेत्रोंमें विद्युत वितरण व वसूली हेतु फ्रेंचाइजी व्यवस्था सर्वप्रथम लागू की गई ?आगरा में

ग्रामीण क्षेत्रों में वितरणे व वसूली हेतु फ्रेंचाइजी व्यवस्था लागू किया गया? 2006 में

अलीगढ़ के निकट स्थित हरदुआगंज ता . परियोजना का पुनरोद्धार कराया गया था? रूस के सहयोग से

पारीक्षा तापीय परियोजना स्थित है ? झांसी के निकट

अनपरा ' डी ' परि . का निर्माण किस देश की कम्पनी के सहयोग से किया जा रहा है ? जापान

माताटीला जल वि . परियोजना स्थित है ? बेतवा नदी पर

श्रीनगर जल विद्युत परि . स्थित है ? पौढ़ी , उत्तराखण्ड

ओबरा बल वि. परि. स्थित है ?रिहन्द नदी पर

राज्य में विद्युत उत्पादन की अधिकांश परियोजनाएं है ?तापीय

प्रदेश के कुल विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक योगदान है ? तापीय विद्युत का

गोबिन्द बल्लभ सांगर जल वि . परियोजना स्थित है? रिहन्द नदी पर

प्रदेश के किस नहर परियोजना में सर्वाधिक जल विद्युत केन्द्र स्थापित हैं ?ऊपरी गंगा नहर

प्रदेश में एकमात्र परमाणु विद्युत केन्द्र की स्थापना कब और कहाँ की गयी है ?1989 , नरोरा

निजी क्षेत्र की रोजा ताप विद्युत परियोजना की स्थापना कहाँ की गई है?शाहजहांपुर में

रोजा ताप विद्युत परियोजना किसके द्वारा स्थापित की गई है ?रिलायंस ग्रुप

ट्रोनिक सिटी विद्युत उत्पादन केन्द्र कहाँ और किसके द्वारा बनाया जा रहा है ?नोएडा , भेल द्वारा

उ. प्र. को बिजली बेचने के लिए निजी क्षेत्र की दो पन बिजली परियोजनाएं उत्तराखण्ड मे कहाँ स्थापित की गई हैं ? विष्णु प्रयाग एवं श्रीनगर में

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post