General Knowledge Quiz - 34

General Knowledge Quiz - 34

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From - 06:00 PM, 24-APR-2020
To - 05:45 PM, 25-APR-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF


    1. फ्यूरर के रूप में कौन जाना जाता था ?
    जॉन ऑफ आर्क
    मुसोलिनी
    नेपोलियन
    एडोल्फ हिटलर
    2. मानव के लिए उपयोगी कीट नहीं है
    रेशमकीट
    मधुमक्खी
    लाख कीट
    धान घुन
    3. रिकेट्स किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?
    विटामिन D
    विटामिन C
    विटामिन A
    विटामिन B₁₂
    4. निम्नलिखित में से कौनसा वायु प्रदूषण का द्योतक है ?
    ब्रायोफाइट
    लाइकेन ( शैक )
    शैवाल
    साइकैस
    5. निम्नलिखित में से वस्तुओं का कौनसा जोड़ा संयुक्त आपूर्ति का एक उदाहरण है ?
    कॉफी और चाय
    स्याही और पेन
    ऊन और भेड़ का मांस
    टूथ ब्रुश और पेस्ट
    6. बाइनरी अंकन पद्धति में डेसीमल अंक 16 का मान है
    1000
    1010
    10000
    11000
    7. वायुमण्डल की निम्नतम परत , जोकि उष्णकटिबंधियों में 10 मील तक फैली रहती है , कहलाती है
    समतापमण्डल
    क्षोभसीमा
    क्षोभमण्डल
    मध्यमण्डल
    8. ' राष्ट्रीय गान ' पहली बार निम्न तारीख को गाया गया था -
    भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी , 1959 को
    कलकत्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान 27 दिसम्बर , 1911 को
    भारत की संविधान सभा द्वारा 24 जनवरी , 1950 को
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    9. ' AYUSH ' किस मंत्रालय के अन्तर्गत आता है ?
    मानव संसाधन मंत्रालय
    रक्षा मंत्रालय
    गृह मामलों का मंत्रालय
    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
    10. डॉ . मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने कहा कि ' बीमारू ' राज्य शब्द का प्रयोग बंद कर दिया जाना चाहिए . कौनसे राज्यों को बीमारू राज्य कहा गया था ?
    बिहार , झारखंड , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश
    बिहार , मध्य प्रदेश , राजस्थान , उत्तर प्रदेश
    बिहार
    बिहार , उत्तर प्रदेश
    11. 22 अप्रैल को किस नाम से मानते हैं ?
    पृथ्वी दिवस
    सेना दिवस
    मातृ दिवस
    शिक्षक दिवस
    12. भारत में निम्नलिखित में से कौनसी जनजाति सर्वाधिक संख्या में पाई जाती है ?
    गोंड
    भील
    गारो
    टोड
    13. वह जरूरतें जो छात्र सर्वप्रथम पूरी करने की कोशिश करता है , हैं
    स्वयंसिद्धि
    सामाजिक
    सम्मान
    शारीरिक
    14. प्रगतिवादी काव्य की प्रमुख विशेषता है
    प्रेम और सौंदर्य
    शोषकों के प्रति घृणा
    ईश्वर के प्रति अटूट विश्वास
    उपर्युक्त सभी
    15. उस देश का नाम बताइए जिसने प्रथम उपग्रह ' स्पुतनिक ' अंतरिक्ष में छोड़ा
    सोवियत संघ
    संयुक्त राज्य अमरीका
    इंगलैण्ड
    जापान
    16. मध्य प्रदेश में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस जीव के लिए प्रसिद्ध है ?
    सफेद शेर
    जंगली बाघ
    एक सींग वाला गैंडा
    चिंकारा
    17. वैश्वीकरण का सम्बन्ध किसके अप्रतिबंधित एवं उन्मुक्त चलन से है ?
    माल
    पूँजी
    प्रौद्योगिकी
    ये सभी
    18. नवम्बर 2004 में पाँच दिवसीय चन्द्रमा के अन्वेषण एवं उपयोग पर छठा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ था ?
    अहमदाबाद ( गुजरात )
    स्टॉकहोम ( स्वीडन )
    टोकियो ( जापान )
    उदयपुर ( राजस्थान )
    19. जैवमात्रा का पिरामिड किस पारिस्थितिक तंत्र में उलटा है ?
    वन
    तालाब
    मन्ग्रोव
    घास स्थल
    20. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड किस मंत्रालय के अन्तर्गत आता है ?
    तेल और पेट्रोलियम
    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
    पर्यावरण और वन
    सामाजिक कल्याण
    21. डेंगू बुखार ' एडीज इजीष्टियाई ' मादा नामक मच्छर के काटने से होता है . इस बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती D ) गोव
    प्लेटलेट्स की
    जल की
    चीनी की
    हीमोग्लोबिन की
    22. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है ?
    प . बंगाल
    केरल
    बिहार
    उत्तर प्रदेश
    23. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार , जनसंख्या की दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है
    महाराष्ट्र
    बिहार
    प . बंगाल
    राजस्थान
    24. निम्नलिखित कॉलेजों में से सर्वप्रथम किसकी स्थापना हुई थी ?
    हिन्दू कॉलेज , कलकत्ता
    दिल्ली कॉलेज
    मेयो कॉलेज
    मुस्लिम एंग्लो - ओरिएंटल कॉलेज
    25. किस तत्व की कमी से घेंघा रोग हो जाता है ?
    आयोडीन
    फॉस्फोरस
    नाइट्रोजन
    कैल्सियम
    26. हीरे का एक कैरट किसके बराबर है ?
    250 मिग्रा
    150 मिग्रा
    100 मिग्रा
    200 मिग्रा
    27. निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से कम है ?
    गुजरात
    छत्तीसगढ़
    दिल्ली
    ओडिशा
    28. ब्रॉड गेज में पटरियों के बीच कितना अन्तर होता है ?
    1.00 मीटर
    3 मीटर
    1.67 मीटर
    2.67 मीटर
    29. एनिमल एसिस्टिड थेरेपी का प्रयोग . . . . . में किया गया है .
    ऑपरेशन
    पशु प्रशिक्षण
    ICU
    वृद्धाश्रम
    30. श्वेत क्रांति नाम का सम्बन्ध . . . . . . . के साथ है .
    जे. वी. नार्लीकर
    कुरियन वर्गीस
    जे. सी. बोस
    एम. एस. स्वामीनाथन

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Saurav suman25 / 30
    2.Ravi kumar gupta23 / 30
    3.बिहारी यादुवंशी23 / 30
    4.Vinita22 / 30
    5.Nidhi21 / 30
    6.Brajesh kumar patel21 / 30
    7.Surendra singh21 / 30
    8.Aniruddh gupta21 / 30
    9.Pawan kumar sablpura21 / 30
    10.mausam kumar21 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post