जैव विकास_महत्वपूर्ण प्रश्न

jaiv vikas question pdf

विकास का मुख्य कारक है ? प्राकृतिक वरण

जैव विकास के संदर्भ में , सांपों में अंगों का लोप होने की स्पष्ट किया जाता है ?अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किए जाने से

भारत की विशाल वन्य बिल्लियों में किसके बारे में कहा जाता है कि वह हाल ही में विलुप्त हो गई है ? चीता

आधुनिक मुनष्य के हाल का पूर्वज है ? क्रो - मैगनॉन मानुष

आकियोप्टेरिक्स है ? जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी

‘आर्कियोप्टेरिक्स’ किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है ?सरीसृप व पक्षी

डार्विन के विकास के सिद्धान्त के अनुसार , जिराफ की लम्बी गर्दन ? पीढ़ी - दर - पीढ़ी ऊँचे पेड़ों पर पत्तों तक पहुँचने के सतत् प्रयास के कारण बनी

‘योग्यतम की उत्तरजीविता’ की संकल्पना का समर्थन सबसे पहले किसने किया था ?डार्विन ने

डार्विन की पुस्तक ' ऑन द ऑरिजिन ऑफ स्पीसीज ' कब प्रकाशित हुई थीं ?1859 ई . में

मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए कौन - सा पौधा चुना था ?गार्डन पी ( मटर )

जैव विकास क पक्ष में किससे प्रत्यक्ष प्रमाण मिलता है ?जीवाश्म से

बिना बीज के फलों को विकसित करने की विधि को क्या कहते हैं ?टिशू - कल्चर

वर्तमान प्रमाण को अनुसार पृथ्वी पर जीव का उद्गम हुआ है ?लगभग - 2,000,000,000 वर्ष पूर्व

पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव कौन सा है ?नील हरित शैवाल

विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ? डार्विन ने

जीव विकस ( Evolution ) की सर्वप्रथम किसने समझाया ? ?लैमार्क

विकास को उत्परिवर्तन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था ?ह्यूगो डी ब्रीज ने

मैमथ पूर्वज है ? हाथी का

डाइनोसोर थे ? मेसोजोइक सरीसृप

डाइनोसोर ( Dinosaurs ) रहें ? मेसोजोइक युग में

जीवों के विकास ( इवॉल्यूशन ) के संदर्भ में , कौन सा अनुक्रम सही है ? सालामैन्डर - अजगर - कंगारु

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post