Tenses Notes In Hindi With PDF

Tenses English Grammar Notes In Hindi

Tense - जिससे कार्य के समय की जानकारी मिलती हैं , उसे Tense कहते हैं । Tense तीन प्रकार के होते हैं -

( I ) Present Tense (वर्तमान काल ) - वह tense जो वर्तमान समय का बोध कराता है , उसे Present Tense कहते हैं । सभी हिंदी वाक्यों के अंत में है , हूँ, हैं आदि शब्द आते हैं ।

( II ) Past Tense ( भूत काल ) - वह Tense जो भूतकालीन समय का बोध कराता है , उसे Past Tense कहते हैं । हिंदी वाक्यों के अंत में था , थी , थे आदि शब्द आते हैं ।

( III ) Future Tense (भविष्य काल ) - वह Tense जो भविष्य काल का बोध कराता है उसे Future Tense कहते हैं । इसमें वे सभी कार्य आते हैं जो भविष्य में संपादित होने वाले हैं । हिंदी वाक्यों के अंत में गा , गी , गे आदि शब्द आते हैं ।

नोट - तीनों ही Tenses के चार - चार भाग होते हैं ।

ये निम्नलिखित हैं -
( i ) Indefinite
( ii ) Continuous
( iii ) Perfect
( iv ) Perfect Continuous

Tenses का अध्ययन करने से पूर्व हम वाक्य तथा वाक्य के प्रकारों का अध्ययन करते हैं -

Tenses की दृष्टि से वाक्य चार प्रकार के होते हैं -

1.Affirmative / Assertive / Simple Sentence

Structure - Subject + H.V. +M.V. + Object +Etc. .

2.Negative Sentence

Structure - Subject + H.V. + not + M.V. + Object +Etc. .

3.Interrogative Sentence

Note - Interrogative Sentence दो प्रकार के होते हैं -

(A) Helping Verb से प्रारंभ होने वाले वाक्य - ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No में हो ।

Structure - H.V. + Subject + M.V. + Object +Etc. ?

(B) Wh Word से प्रारंभ होने वाले वाक्य - ऐसे प्रश्न जिनका उत्तर Yes या No में नहीं हो ।

Structure - Wh Word + H.V. + Subject + M.V. + Object +Etc. ?

4.Interrogative Negative Sentence

Note - ये भी दो प्रकार के होते हैं -

(A) H.V. + Subject + not + M.V. + Object +Etc. ?

(B) Wh Word + H.V. + Subject + not + M.V. + Object +Etc. ?

Sentences के विस्तृत अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें ।


Tenses का विस्तृत अध्ययन

Present Tense (वर्तमान काल )

1.Present Indefinite Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में ता है , ती है , ते हैं , ता हूँ आदि शब्द आते हैं ।

(ii) Adverbials - Daily , Everyday , Usually , Often , Always , Sometimes , Generally etc.

(iii) Helping Verb - इस Tense में साधारण वाक्यों में H.V. का प्रयोग नहीं होता है । अन्य वाक्यों में एकवचन कर्ता के साथ Does तथा बहुवचन कर्ता के साथ Do का प्रयोग करते हैं ।

Does Singular Subject
Do Plural Subject

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form का प्रयोग करते हैं ।

Note - यदि वाक्य साधारण हो तथा कर्ता एकवचन हो तो M.V. की Ist Form के साथ s या es लगाते हैं ।

Simple Sentence Singular Subject

Note - जिन क्रियाओं के अंत में S , SH , X , O , CH , SS आदि अक्षर आये तो उसमें es जुड़ता है ।

विशिष्ट नियम

( 1 ) समाचार पत्रों के Title Present Indefinite Tense में लिखे जाते हैं ।
Ex- भारत ने श्री लंका को 161 रन से हराया ।
- India defeats Srilanka by 161 runs .

(2) किसी भी Match की Commentory (आँखों देखा हाल ) Present Indefinite Tense में की जाती है ।
Ex- विराट कोहली ने चौका लगाया ।
- Virat Kohli Hits a four .

(3) कहावतें तथा मुहावरे Present Indefinite Tense में होते हैं ।
Ex- अध्ययन व्यक्ति को पूर्ण बनता हैं ।
- Reading makes a man parfect.

(4) यदि किसी कथन में वैज्ञानिकता (Scientific Fact) हो तो उस कथन में Present Indefinite Tense होता है ।
Ex- हाइड्रोजन और ऑक्सीजन पानी बनाते हैं ।
- Hydrogen and Oxygen make water.

(5) यदि किसी वाक्य में सार्वभौमिक सच्चाई हो तो Present Indefinite Tense होता है ।
Ex- सूर्य पश्चिम में अस्त होता है ।
- The Sun sets in the west .

Affirmative Sentence -

Formula - Subject +
M.V. Ist / बहुवचन
/
M.V. Ist+ s/es / एकवचन
+ Object + Etc. .
Ex-
1. वह हमेशा सच बोलती हैं ।
- She speaks truth always .

2. हम रोजाना क्रिकेट खेलते हैं ।
- We play cricket daily.

3. रोजाना बरसात होती हैं ।
- It rains daily.

Negative Sentence -

Formula - Subject +
Do / बहुवचन
/
Does / एकवचन
Not + M.V. Ist + Object + Etc. .
Ex-
1. पवन रोजाना विद्यालय नहीं जाता है ।
- Pawan does not go to school daily .

2. हम हिंदी फिल्म नहीं देखते हैं ।
- We do not watch Hindi movies .

3. यह पंखा धीरे नहीं चलता है ।
- This fan does not move slowly .

Interrogative Sentence -

( A ) Do / Does + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

( B ) Wh Word + Do / Does + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

Ex-
1. तुम रोजाना पूजा क्यों करते हो ?
- Why do you worship daily ?

2. वह कभी - कभार घूमने कहाँ जाता है ?
- Where does he go to walk often ?

3. वह प्रतिदिन तुमसे मिलने क्यों आता है ?
- Why does he come to meet you everyday ?

Interrogative Negative Sentence -

( A ) Do / Does + Subject + Not + M.V.st + Object + Etc. ?

( B ) Wh Word + Do / Does + Subject + Not + M.V. Ist + Object + Etc. ?

Ex-
1. तुम विद्यालय क्यों नहीं जाते हो ?
- Why do you not go to school ?

2. क्या राधा समय पर गृहकार्य नहीं करती हैं ?
- Does Radha not do homework on time ?

3. क्या तुम रोजाना पूजा नहीं करते हो ?
- Do you not worship daily ?

2.Present Continuous Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है , रही है , रहे हैं आदि शब्द आते हैं ।

(ii) Adverbials -Now , Now a days , At this + day / night / week / month /year / moment

(iii) Helping Verb - इस Tense में एकवचन कर्ताओं के साथ Is , बहुवचन कर्ताओं के साथ Are तथा I के साथ Am का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form के साथ ing प्रत्यय (Suffix) का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Is/Am/Are + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. छात्राएं आपस में लड़ रही हैं ।
- The girls are fighting each other .

2.आकाश में बादल उड़ रहे हैं ।
- The clouds are floating in the sky.

3. चिड़िया चहचहा रही है ।
- The birds are chirping.

Negative Sentence

Formula - Subject + Is/Am/Are + Not + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. मैं अब बात नहीं कर रहा हूँ ।
- I am not talking now .

2.बच्चे नहीं खेल रहे हैं ।
- Children are not playing .

3. मैं मंदिर में पूजा नहीं कर रहा हूँ ।
- I am not worshiping in the temple.

Interrogative Sentence

(A) Is/Am/Are + Subject + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Is/Am/Are + Subject + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

Ex-
1. क्या तुम सच बोल रहे हो ?
- Are you speaking the truth ?

2.वे अब कहाँ रह रहे हैं ?
- Where are they living now ?

3. तुम शोर क्यों मचा रहे हो ?
- Why are you making a noise ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Is/Am/Are + Subject + Not + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Is/Am/Are + Subject + Not + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

Ex-
1. वह खाना क्यों नहीं खा रही है ?
- Why is she not eating food ?

2. वे तुमसे दूर क्यों नहीं जा रहे हैं ?
- Why are they not going away from you ?

3. राम और श्याम अध्ययन क्यों नहीं कर रहे हो ?
- Why are Ram and Shyam not studying ?

3.Present Perfect Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में चुका है , चुकी है , चुके हैं आदि शब्द आते हैं । अथवा हिंदी वाक्यों के अंत में आ है , ई है , ऐ हैं आदि ध्वनि आती है ।

(ii) Adverbials -Just , Just Now , Yet , Still , So Far , Recently , Presently.

(iii) Helping Verb - इस Tense में एकवचन कर्ताओं के साथ Has तथा बहुवचन कर्ताओं के साथ Have का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की IIIrd Form का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Has/Have + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. राम घर जा चुका है ।
- Ram has gone to home .

2. हम खाना खा चुके हैं ।
- We have eaten food .

3. उन्होंने अपना गृहकार्य कर लिया हैं ।
- They have done their homework .

Negative Sentence

Formula - Subject + Has/Have + Not + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. मेरे पिता जी ने मुझे पैसे नहीं भेजे हैं ।
- My father has not sent me money .

2. कुछ विद्यार्थियों ने रजिस्टर में अपना नाम नहीं लिखाया है ।
- Some students have not registered their name .

3. लोगों ने सहायता नहीं की ।
- People have not helped .

Interrogative Sentence

(A) Has/Have + Subject + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Has/Have + Subject + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

Ex-
1. क्या राष्ट्रपति पुरुष्कार वितरित कर चुके हैं ?
- Has the President distributed the awards ?

2. पुलिस राघव को क्यों गिरफ्तार कर चुकी है ?
- Why has police arrested Raghav ?

3. क्या सभी अभिनेता मुंबई पहुँच चुके हैं ?
- Have all actors reached to Mumbai ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Has/Have + Subject + Not + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Has/Have + Subject + Not + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

Ex-
1. क्या परवेज रसूल ने विकेट नहीं लिया है ?
- Has Parvej Rasul not taken wicket ?

2. क्या मोहन ने महाविद्यालय में दाखिला नहीं कराया है ?
- Has Mohan not adimitted in college ?

3. अंकित ने मुकेश का ख़त क्यों नहीं पढ़ा है ?
- Why has Ankit not read the letter of Mukesh ?

4.Present Perfect Continuous Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में ता रहा हूँ , ती रही हूँ , ते रहे हैं , ते रहे हो , ती रही हो , ता रहा हैं , ती रही हैं , से रहा है , से रही है , से रहे है आदि शब्द आते हैं ।

(ii) Adverbials -Since / For + Time

(iii) Helping Verb - इस Tense में एकवचन कर्ताओं के साथ Has Been तथा बहुवचन कर्ताओं के साथ Have Been का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form + ing का प्रयोग करते हैं ।

Note - निश्चित समय के लिए Since तथा अनिश्चित समय के लिए For का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Has/Have + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. मैं हँसता रहा हूँ ।
- I have been laughing.

2. हमलोग सुबह से टहल रहे हैं ।
- We have been walking since morning.

3. लड़कें तीन घंटें से हल्ला कर रहे हैं ।
- The boys have been making a noise for three hours.

Negative Sentence

Formula - Subject + Has/Have + Not + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. शीला दो घंटे से नहीं रो रही है ।
- Sheela has not been weeping for two hours .

2. धर्मेन्द्र पढता नहीं रहा है ।
- Dharmendra has not been reading .

3. रमेश 1990 से दिल्ली में नहीं रहता है ।
- Ramesh has not been living in Delhi Since 1990 .

Interrogative Sentence

(A) Has/Have + Subject + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

(B) Wh Word + Has/Have + Subject + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

Ex-
1. क्या वे सुबह से पढ़ रहे हैं ?
- Have they been reading since morning ?

2. राम दो साल से क्यों तैयारी कर रहा है ?
- Why has ram been preparing for two years ?

3. वह कैसे यहाँ पाँच वर्षो से रह रहा हैं ?
- How has he been living here for five years ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Has/Have + Subject + Not + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

(B) Wh Word + Has/Have + Subject + Not + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

Ex-
1. हम कैसे सुबह से नहीं टहल रहे हैं ?
- How have we not been walking since morning ?

2. तुम दो साल से पढ़ क्यों नहीं कर रहे हो ?
- Why have you not been reading for two years ?

3. रोहन मंगलवार से विद्यालय क्यों नहीं जा रहा है ?
- Why has Rohan not been going to school since Tuesday ?

Past Tense (भूत काल )

1.Past Indefinite Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में ता था , ती थी , ते थे आदि शब्दांश आते हैं । यदि ये नहीं आते हैं तो वाक्य के अंत में आ , ई , ऐ आदि की ध्वनि आती है ।

(ii) Adverbials - Yesterday , Ago , Once , Long Ago , Oneday , Last + Any Time

(iii) Helping Verb - इस Tense में सभी कर्ताओं के साथ Did का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - यदि वाक्य साधारण हो तो M.V. की IInd Form अन्यथा M.V. की Ist Form का प्रयोग करते हैं ।

विशिष्ट नियम

(1) ऐतिहासिक घटनाओं को व्यक्त करने के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं ।
Ex- राम ने रावण को मारा ।
- Ram killed Ravan.

(2) भूतकालीन आदत को व्यक्त करने के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग करते हैं ।
Ex-हम पढने जाते थे ।
- We went to school to read .

Simple Sentence

Formula - Subject + M.V. IInd + Object + Etc. .

Note - साधारण वाक्यों में H.V. का प्रयोग नहीं करते हैं ।

Ex-
1. वे बाजार गये ।
- They went to market .

2. हमने पैसे इकट्ठे किये ।
- We collected Money .

3. चिड़िया ने इधर - उधर पानी तलाशा ।
- The bird searched water here and there .

Negative Sentence

Formula - Subject + Did + Not + M.V. Ist + Object + Etc. ?

Ex-
1. हमने टिकट नहीं लिए ।
- We did not take tickets.

2. उसने मुझे सहायता नहीं की ।
- He did not help me .

3. बच्चों ने ध्यान नहीं दिया ।
- Children did not pay attention .

Interrogative Sentence

(A) Did + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Did + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

Ex-
1. क्या तुमने मोहन को देखा ?
- Did you see Mohan ?

2. वह कहाँ रहती थी ?
- Where did she live ?

3. क्या तुमने खाना खाया ?
- Did you eat food ?

Note -यदि Sentence Who से प्रारंभ हो तो Present तथा Past Indefinite Sentence में H.V. का प्रयोग नहीं करते हैं ।
Ex-

1. चोरी कौन करता है / था ?
- Who steals ? / Who stole ?

2. तुम्हारी पुस्तक किसने ली ?
- Who took your book ?

3. रोजाना मंदिर कौन जाता है ?
- Who goes to temple daily ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Did + Subject + Not + M.V. Ist + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Did + Subject + Not + M.V. Ist + Object + Etc. ?

Ex-
1. तुम विद्यालय क्यों नहीं गये ?
- Why did you not go to school ?

2. क्या उसने खाना नहीं खाया ?
- Did he not eat food ?

3. क्या वह मेरा इन्तजार नहीं करती थी ?
- Did she not wait for me ?

1.Past Continuous Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था , रही थी , रहे थे आदि शब्द आते हैं ।

(ii) Adverbials - Then , In those days , At that + any time

(iii) Helping Verb - इस Tense में एकवचन कर्ताओं के साथ Was तथा बहुवचन कर्ताओं के साथ Were का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form + ing का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Was/Were + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. कुछ अधिकारी पूछताछ कर रहे थे ।
- Some officers were enquiring .

2. छोटे बच्चे घर से बाहर खेल रहे थे ।
- Little children were playing outside the home .

3. मैं वहाँ इन्तजार कर रहा था ।
- I was waiting there .

Negative Sentence

Formula - Subject + Was/Were + Not + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. वे आज्ञा का पालन नहीं कर रहे थे ।
- They were not obeying .

2. मेरे पिता जी मुझे पैसे नहीं दे रहे थे ।
- My father was not gin

3. हम जाना नहीं चाह रहे थे ।
- We were not wishing to go .

Interrogative Sentence

(A) Was/Were + Subject + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

(B) Wh Word + Was/Were + Subject + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. क्या तुम बरसात का आनंद ले रहे थे ?
- Were you enjoying the rain ?

2. तुम्हारी माता जी कंडे कहाँ ले जा रही थी ?
- Where was your mother bringing the dungcakes ?

3. वह नदी में क्यों तैर रहा था ?
- Why was he swimming in the river ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Was/Were + Subject + Not + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

(B) Wh Word + Was/Were + Subject + Not + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. घड़ी में चार क्यों नहीं बज रहे थे ?
- Why it was not four o' clock

2. क्या बन्दर घेंघे को नहीं देख रहा था ?
- Was monkey not watching the snail ?

3. वे पक्षी क्यों नहीं उड़ रहे थे ?
- Why were those birds not flying ?

1.Past Perfect Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में चुका था , चुकी थी , चुके थे अथवा आ था , ई थी , ऐ थे की ध्वनि आती है ।

(ii) Adverbials -यदि दो वाक्य After या Before से जुड़े हों तो पहले वाक्य में Past Perfect व दूसरे वाक्य में Past Indefinite का प्रयोग करते हैं ।

(iii) Helping Verb - इस Tense में सभी कर्ताओं के साथ Had का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की IIIrd Form का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Had + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. हमने समय पर टिकट बुक करा लिया था ।
- We had reserved tickets on time .

2. अध्यापकों ने गृहकार्य जांच लिया था ।
- The teachers had checked homework .

3. मैंने अपने कपड़े इस्त्री कर लिए थे ।
- I had ironed my clothes .

Negative Sentence

Formula - Subject + Had + Not + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. शेर के आने से पहले वीरभद्र वृक्ष पर नहीं चढ़ चुका था ।
- Veerbhadra had not climbed on tree before the lion came .

2. प्रधानमंत्री ने पर्यावरण पर भाषण नहीं दिया था ।
- The Prime Minister had not given lacture on environment .

3. वीरप्पा मोइली पेट्रोलियम मंत्री नहीं चुने गए थे ।
- Veerappa Moili had not selected Petroleum minister .

Interrogative Sentence

(A) Had + Subject + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

(B) Wh Word + Had + Subject + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. क्या सीता और गीता सो चुकी थी ?
- Had Sita and Gita slept ?

2. मैं सुबह जल्दी क्यों उठा था ?
- Why had i awaken early in the morning ?

3. वह खाना क्यों खा चुका था ?
- Why had he eaten food ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Had + Subject + Not + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

(B) Wh Word + Had + Subject + Not + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. क्या वह सब्जी नहीं काट चुकी थी ?
- Had she not cut the vegetables ?

2. क्या वह बाजार नहीं जा चुकी थी ?
- Had she not goen to market ?

3. वह अपना कार्य क्यों नहीं कर चुका था ?
- Why had he not done his work ?

1.Past Perfect Continuous Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में ता रहा था , ती रही थी , ते रहे थे , से रहा था , से रही थी , से रहे थे अथवा आ था , ई थी , ऐ थे की ध्वनि आती है ।

(ii) Adverbials -Since/For + time + कोई Past Fact

(iii) Helping Verb - इस Tense में सभी कर्ताओं के साथ Had Been का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form + ing का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Had + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. हम पिछले साल दो दिन से फिल्म देख रहे थे ।
- We had been watching movie for two days last year .

2. वह दो साल से पाकिस्तान में रह रहा था ।
- He had been living in Pakistan for two years .

3.वे पांच दिन से कार्य कर रहे थे ।
- They had been working for five days .

Negative Sentence

Formula - Subject + Had + Not + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. इस गली में एक घन्टे से बच्चे शोर नहीं मचा रहे थे ।
- The children had not been making a noise in this street for one hour.

2. प्रधान मंत्री जी एक घन्टे से भाषण नहीं दे रहे थे ।
- The prime minister had not been delivering speech for one hour.

3. प्रियंका दो घन्टे से अपनी किताब नहीं पढ रही थी ।
- Priyanka had not been reading her book for two hours.

Interrogative Sentence

(A) Had + Subject + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

(B)Wh Word + Had + Subject + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. नीता दस बजे से निबंध क्यों लिख रही थी ?
- Why had Neeta been writing essay since 10 o'clock ?

2. उसे दस मिनट से कौन बुला रहा था ?
- Who had been calling him for ten minutes ?

3. उसे दो दिन से कौन पढ़ा रहा था ?
- Who had been teaching him for two days ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Had + Subject + Not + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

(B)Wh Word + Had + Subject + Not + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. क्या तुम्हारी बहन सुबह से इस कमरे की सफाई नहीं कर रही थी ?
- Had your sister not been cleaning this room since morning ?

2. तुम दो घंटे से कौन सी फिल्म नहीं देख रहे थे ?
- Which film had you not been watching for two hours ?

3. तुम दो दिनों से रामायण क्यों नहीं देख रहे थे ?
- Why had you not been watching Ramayana for two days ?

Future Tense (भविष्य काल )

1.Future Indefinite Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में गा , गी , गे आदि शब्द आते हैं ।

(ii) Adverbials - Tomorrow , Next + day/night/week/month/year/any time , in future Etc.

(iii) Helping Verb - इस Tense में I तथा We के साथ Shall तथा अन्य कर्ताओं के साथ Will का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Shall/Will + M.V. Ist + Object + Etc. .

Ex-
1. कल हम वैष्णो देवी मंदिर जाएंगे ।
- We shall go to the temple of Vaishno Devi .

2. तुम इस कक्षा के प्रतिनिधित्व कर्ता बनोगे ।
- You will be the representative of this class .

3. वह मेरा इंतजार करेगा ।
- He will wait for me .

Negative Sentence

Formula - Subject + Shall/Will + Not + M.V. Ist + Object + Etc. .

Ex-
1. वे टीम में नहीं खेलेंगे ।
- They will not play with the team .

2. तुम इस घर में नहीं रहोगे ।
- You will not live in this house .

3. मैं आपसे बात नहीं करूंगा ।
- I shall not talk to you .

Interrogative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + M.V. Ist + Object + Etc. ?

Ex-
1. वह खाना कहां खाएगा ?
- Where will he eat food ?

2. क्या तुम मेरी सहायता करोगे ?
- Will you help me ?

3. तुम थोड़ा सा खाना क्यों खाओगे ?
- Why will you eat a little food ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + Not + M.V. Ist + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + Not + M.V. Ist + Object + Etc. ?

Ex-
1. कुछ विद्यार्थी कल विद्यालय क्यों नहीं आएंगे ?
- Why will some students not come to school tomorrow ?

2. वे तुम्हें फोन क्यों नहीं करेंगे ?
- Why will they not call you ?

3. क्या छात्राएं मेहंदी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगी ?
- Will the girls not participate in Mehndi competition ?

2.Future Continuous Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे , रहा होऊंगा आदि शब्द आते हैं ।

(ii) Adverbials - Tomorrow at this + any time

(iii) Helping Verb - इस Tense में I तथा We के साथ Shall Be तथा अन्य कर्ताओं के साथ Will Be का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form + ing का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Shall/Will + Be + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. हम पूजा कर रहे होंगे ।
- We shall be worshiping .

2. शेर जंगल में दहाड़ रहा होगा ।
- The lion will be roaring in the forest .

3. मोहन विद्यालय जा रहा होगा ।
- Mohan will be going to school .

Negative Sentence

Formula - Subject + Shall /Will + Not + Be + M.V. Ist + ing + Object + Etc. .

Ex-
1. कुत्ता नहीं भौंक रहा होगा ।
- The dog will not be barking .

2. वह आगरा नहीं जा रहा होगा ।
- He will not be going to Agra .

3. रमेश पढ़ नहीं रहा होगा ।
- Ramesh will not be reading .

Interrogative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + Be + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + Be + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

Ex-
1. क्या वह क्रिकेट खेल रहा होगा ?
- Will he be playing cricket ?

2. वह क्यों खेल रही होगी ?
- Why will she be playing ?

3. वह कहाँ जा रहा होगा ?
- Where will he be going ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + Not + Be + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + Not + Be + M.V. Ist + ing + Object + Etc. ?

Ex-
1. क्या पवन विद्यालय नहीं जा रहा होगा ?
- Will Pavan not be going to school ?

2. पंखा धीरे क्यों चल रहा होगा ?
- Why will the fan not be moving slowly ?

3. वे खाना क्यों नहीं खा रहे होंगे ?
- Why will they not be eating food ?

3.Future Perfect Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में चुका होगा , चुकी होगी , चुके होंगे , चुका होऊंगा अथवा आ होगा , ई होगी , ऐ होंगे आदि की ध्वनि आती हैं ।

(ii) Adverbials - By + any time

(iii) Helping Verb - इस Tense में I तथा We के साथ Shall Have तथा अन्य कर्ताओं के साथ Will Have का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की IIIrd Form का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Shall/Will + Have + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. शाम होने से पहले सूरज डूब चुकेगा ।
- The sun will have set before evening.

2. हम दस बजे तक आगरा पहुँच चुकेंगे ।
- We shall have reached Agra by 10 o'clock.

3. तुम्हारे आने से पहले हम दोपहर का खाना खा चुकेंगे ।
- We shall have taken lunch before you come.

Negative Sentence

Formula - Subject + Shall /Will + Not + Have + M.V. IIIrd + Object + Etc. .

Ex-
1. पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भाग चुकेगा ।
- The thief will not have run away before the police comes.

2. राहुल दस बजे तक कॉलेज नहीं पहुँच चुकेगा ।
- Rahul will not have reached the college by 10 o'clock.

3. वे जयपुर नहीं पहुँच चुके होंगे ।
- They will not have reached to Jaipur .

Interrogative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + Have + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + Have + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

Ex-
1. क्या उसने परीक्षा में नक़ल की होगी ?
- Will he have copied in exam ?

2. क्या हम पाँच बजे तक दिल्ली पहुँच चुकेंगे ?
- Shall we have reached Delhi by 5 o'clock ?

3. श्याम रसोई में खाना क्यों बना चुका होगा ?
- Why will Shyam have cooked food in kitchen ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + Not + Have + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + Not + Have + M.V. IIIrd + Object + Etc. ?

Ex-
1. राम ने मोहन पर आरोप क्यों नहीं लगाया होगा ?
- Why will Ram not have accused on Mohan ?

2. रिहान खाना क्यों नहीं खा चुका होगा ?
- Why will Rihan not have eaten food?

3. हम दस बजे तक अस्पताल कैसे नहीं पहुँच चुकेंगे ?
- How shall we not have reached to hospital by 10 o'clock ?

4.Future Perfect Continuous Tense

(i) हिंदी पहचान - सामान्यतः हिंदी वाक्यों के अंत में से रहा होगा , से रही होगी , से रहे होंगे आदि शब्द आते हैं ।

(ii) Adverbials - Since / For + time + Future fact

(iii) Helping Verb - इस Tense में I तथा We के साथ Shall Have Been तथा अन्य कर्ताओं के साथ Will Have Been का प्रयोग करते हैं ।

(iv) Main Verb - इस Tense में M.V. की Ist Form + ing का प्रयोग करते हैं ।

Simple Sentence

Formula - Subject + Shall/Will + Have + Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. सितारे छ: बजे से आकाश में चमक रहे होंगे ।
- The stars will have been shining in the sky since 6 o'clock.

2. राधा दस बजे से एक सुन्दर गीत गा रही होगी ।
- Radha will have been singing a sweet song since 10 o'clock.

3. श्याम दो घन्टे से संगीत सुन रहा होगा ।
- Shyam will have been listening music for two hours.

Negative Sentence

Formula - Subject + Shall/Will + Not + Have Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. .

Ex-
1. वह छ: महीने से फैक्ट्री में कार्य नहीं कर रहा होगा ।
- He will not have been working in the factory for six months.

2. बच्चा सुबह से कमरे में नहीं रो रहा होगा ।
- The Baby will not have been weeping in the room since morning.

3. वह अप्रैल से अपना बिज़नैस नहीं चला रहा होगा ।
- He will not have been running his business since April.

Interrogative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + Have Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + Have Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

Ex-
1. बन्दर एक घन्टे से क्यों लड रहे होंगे ?
- Why will the monkies have been fighting for one hour ?

2. क्या राहुल एक घन्टे से छत पर पतंग उडा रहा होगा ?
- Will Rahul have been flying the kite on the roof for one hour ?

3. क्या लोग सुबह से पार्क में टहल रहे होंगे ?
- Will the people have been walking in the park since morning ?

Interrogative Negative Sentence

(A) Will/Shall + Subject + Not + Have Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

(B) Wh Word + Will/Shall + Subject + Not + Have Been + M.V. Ist + ing + Object + Since/For + Time + Etc. ?

Ex-
1. वह कई दिन से उस लडके से बात क्यों नहीं कर रहा होगा ?
- Why will he not have been talking to that boy for many days ?

2. क्या गाँव में दो घन्टे से बरसात नहीं हो रही होगी ?
- Will it not have been raining in the village for two hours ?

3. पुलिस सोमवार से चोर का पीछा क्यों नहीं कर रही होगी ?
- Why will the police not have been running after the thief since Monday ?

Download PDF

❊Information
File Name - Tenses Notes In Hindi
Language - English/Hindi
Size - 3.2 MB
Number of Pages -26
Writer - Ankit Yadav
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 27-04-2020
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - Class 10 Hand Written Notes
Categories: Educational Materials
Suggested For: Class 10, SSC Exams, RRB Exams , Competition Exams, All Competitive Exams,Etc.
Description - Tenses Notes In Hindi With PDF
Tags:English, Grammar,PDF, Notes,

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post