Weekly Current Affairs ( April II , 2020 )

Weekly Current Affairs ( April II , 2020  )

राष्ट्रीय

वाई के चौबे ने एनएचपीसी में निदेशक ( तकनीकी ) का पदभार संभाला ।

निरलेप सिंह ने एनएफएल के निदेशक ( तकनीकी ) का पदभार संभाला ।

दिलीप कुमार पटेल ने एनटीपीसी में निदेशक ( मानव संसाधन ) का पदभार संभाला ।

एशियन डेवलपमेंट बैंक के आउटलुक 2020 ने वित्तीय वर्ष 2020 - 21 में भारत के विकास दर को घटाकर 4 फीसद का दिया ।

हल्दीराम भुजिया वाला के मालिक महेश अग्रवाल का निधन ।

भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन संजीवनी के तहत मालदीव को 6.2 टन आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति प्रदान की ।

कैबिनेट ने संसद सदस्य वेतन , भत्ते और पेंशन अधिनियम 1954 में संशोधन के अध्यादेश को मंजूरी देकर संसद सदस्यों के भत्तों और पेंशन में 1 वर्ष के लिए 30 फीसद की कटौती की है ।

पद्मश्री से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी निर्मल सिंह खालसा का कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु हो गई ।

संगीतकार एम के अर्जुनन का निधन ।

आइआइटी , रुड़की ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से प्राणवायु नामक एक कम लागत का पोर्टेबल वेंटीलेटर विकसित किया जिसे केवल 25000 रुपये में तैयार किया जा सकता है ।

सिविल सेवा अधिकारियों के एसोसिएशन ने कोरोना वायरस से लड़ने में सरकार के प्रयासों में सहयोग करने और इन्हें पूरा करने के लिए करुणा नामक एक पहल शुरू की ।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी में पूर्णकालिक सदस्य के रूप में शामिल माधवी पूरी भुज के कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया गया ।

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कोबिट 19 महामारी से लड़ने के लिए एक प्रतिक्रिया के रूप में कवच किया स्थापना को मंजूरी दे दी ।

कवच से तात्पर्य सेंटर फॉर ऑगमेंटिंग वार्ड विद कोविड - 19 हेल्थ क्राइसिस स्वास्थ्य संकट से युद्ध परिवर्धन के लिए केंद्र से है ।

ओडिशा सरकार ने यूनिसेफ के सहयोग से राज्य में ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रतिवा आरंभ की है ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए उबेर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।

विदेश मंत्रालय ने रवीश कुमार की जगह 1999 बैच के आइएफएस अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को मंत्रालय का नया प्रवक्ता बनाया ।

डोमिनोज ने आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी के लिए आइटीसी के साथ साझेदारी की ।

एलुमिनाटी कंसल्टिंग सर्विसेज के फाउंडर एंड मैनेजिंग पार्टनर चैतन्य सिंह को वर्ल्ड इंटरनेशनल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन में स्थान दिया गया ।

पेटा इंडिया ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को हीरो टू एनिमल अवार्ड से सम्मानित किया ।

5 अप्रैल को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया गया ।

एसबीआइ बैंक ने डोर स्टेप सर्विस शुरू की ।

अंतर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डेनियल फिलीन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की ।

4 अप्रैल को अंतररराष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस मनाया गया ।

विश्व बैंक ने कोरोना महामारी के मद्देनजर भारत के लिए एक अरब डॉलर यानी से 7,619 करोड़ रुपए के आपातकालीन कोष को मंजूरी दी ।

संयुक्त राष्ट्र का कोप - 26 जलवायु शिखर सम्मेलन स्कॉटलैंड में आयोजित किया जाएगा ।

नाइजीरिया के जानी मोहम्मद बंदे को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 में सत्र का अध्यक्ष चुना गया ।

2020 में एशियाई खेलों का आयोजन चाइना के हांगझू शहर में किया जाएगा ।

5 अप्रैल को पहला यूएन अंतरराष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस मनाया गया ।

भारतीय मूल की विषाणु विज्ञान गीता राम जी का दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु हो गई ।

कोरोना वायरस महामारी के केंद्र में रहे चीन के वुहान शहर में अगले साल नवंबर में तीसरे एशियाई युवा खेल का आयोजन होगा ।

स्टार वार्स और बैटमैन बिगिंस जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जैन कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु हो गई ।

सीमित ओवरों की क्रिकेट में बारिश से प्रभावित मैचों के लिए डकवर्थ लुईस स्टर्न विधि तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले टोनी लुईस का निधन ।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 6 अप्रैल को खेल में प्रगति और शांति बनाए रखने का अंतरराष्ट्रीय दिवस अर्थात इंटरनेशनल डे ऑफ स्पोर्टस फॉर डेवलपमेंट एंड पीस के रूप में मनाया जाता है ।

जानवरों के प्रति उनके लगाव और देखभाल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2019 के पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ( पीईटीए ) पर्सन ऑफ द ईयर लिए चुना गया ।

स्वीडन की 16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग को टाइम मैगजीन ने 2019 का पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया गया ।

वर्ष 2023 में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन ओडिशा में किया जाएगा ।

सी सुगंध राजाराम घाना गणराज्य के लिए भारत के उच्चायुक्त बने ।

भारतीय पत्रकार नेहा दीक्षित को वर्ष 2019 के अंतररराष्ट्रीय प्रेस फ्रीडम अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट द्वारा प्रदान किया जाता है ।

दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी और इस साल के शुरू में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले कुबेर ओबे ब्रायंट को नेसीमित मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम ने शामिल में शामिल किया गया ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs ( April II , 2020 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post