रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी - 5

Chemistry Quiz-5

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From - 10:00 AM, 09-May-2020
To      - 10:00 AM, 10-May-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Telegram Quiz

    अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=9vYCoiOj

    Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF


    1. निम्नलिखित में से कौन - सा एक अनुचुम्बकीय है ?
    हाइड्रोजन
    लोहा
    ऑक्सीजन
    नाइट्रोजन
    2. निम्नलिखित में से कौन - सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है ?
    ओजोन
    भारी जल
    हाइड्रोजन परॉक्साइड
    भारी हाइड्रोजन
    3. निम्नलिखित में से कौन - सा विद्युत का चालक है ?
    शुद्ध जल
    रबड़
    लवण जल
    बेंजीन
    4. निम्नलिखित में से कौन - सा सामान्य प्रशीतक घरेलू प्रशतित्रों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ?
    अमोनिया
    फ्रीऑन
    निऑन
    उपर्युक्त में से कोई नहीं
    5. निम्नलिखित में से कौन - सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्व के लिए है ?
    2 , 8 , 8
    2 , 8
    2 , 8 , 8 , 2
    2 , 8 , 7
    6. निम्नलिखित में से कौन - सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है ?
    हीलियम
    हाइड्रोजन
    ऑक्सीजन
    नाइट्रोजन
    7. निम्नलिखित में से कौन - सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है ?
    कार्बन डाइऑक्साइड
    ऑक्सीजन
    नाइट्रोजन
    हाइड्रोजन
    8. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया ?
    जॉन डाल्टन
    जे . जे . थॉमसन
    नील्स बोर
    रदरफोर्ड
    9. परमाणु के नाभिक का आकार होता है
    10⁻¹⁰ m
    10⁻¹⁵ m
    10⁻⁵ m
    10⁻⁹ m
    10. निम्नलिखित में से कौन एक अस्थायी कण है ?
    प्रोटॉन
    इलेक्ट्रॉन
    न्यूट्रॉन
    इनमें से सभी
    11. निम्नलिखित में से कौन - सा एक किसी तत्व के परमाणु क्रमांक को सबसे सही निर्धारित करता है ?
    न्यूक्लिऑनों की संख्या
    आयनों की संख्या
    प्रोटॉनों की संख्या
    प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों की संख्या
    12. परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं
    प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
    प्रोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन
    इलेक्ट्रॉन एवं α - कण
    इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
    13. निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?
    न्यूट्रॉन
    इलेक्ट्रॉन
    प्रोटॉन
    इनमें से कोई नहीं
    14. परमाणु में कौन से मूल कण समान संख्या में स्थित होते हैं ?
    इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन
    न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
    प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन
    इलेक्ट्रॉन , प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
    15. सबसे पहले इलेक्ट्रॉन के आवेश का सफलतापूर्वक निर्धारण किसने किया ?
    थॉमसन
    कूलॉम
    मिलीकन
    रदरफोर्ड
    16. एक इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है ?
    - 1.6 × 10⁻¹⁹ C
    + 1.6 × 10⁻¹⁹ C
    - 1.6 × 10¹⁹ C
    + 1.6 × 10¹⁹ C
    17. रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया ?
    परमाणुओं में न्यूट्रॉन
    सभी पदार्थ में परमाणु
    परमाणुओं में इलेक्ट्रॉन
    परमाणुओं में न्यूक्लियस
    18. परमाणु विद्युततः होते है -
    ऋणात्मक रूप से
    धनात्मक रूप से
    उदासीन रूप से
    द्विधनात्मक रूप से
    19. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी -
    रदरफोर्ड
    थॉमसन
    नील्स बोहर
    फैराडे
    20. प्रोटॉन की खोज किसने की ?
    चैडविक
    फैराडे
    थॉमसन
    गोल्डस्टीन
    21. जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी ?
    प्रोटॉन
    इलेक्ट्रॉन
    मेसॉन
    न्यूट्रॉन
    22. निम्नलिखित किन कणों में कणीय - तरंग की द्वि प्रकृति पायी जाती है ?
    इलेक्ट्रॉन
    न्यूट्रॉन
    मेसॉन
    प्रोटॉन
    23. पोजिट्रॉन के खोजकर्ता हैं -
    युकावा
    रदरफोर्ड
    एण्डरसन
    चैडविक
    24. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ?
    आइन्सटीन
    डॉल्टन
    रदरफोर्ड
    थॉमसन
    25. एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्ट मूल कण के साथ जुड़ा है
    रमन
    चन्द्रशेखर
    बोस
    साहा
    26. न्यूट्रॉन का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का नाम है -
    रदरफोर्ड
    चैडविक
    फर्मी
    बोहर
    27. निम्नलिखित में से किस परमाणु के नाभिक में न्यूट्रॉन नहीं होता है ?
    लीथियम
    हाइड्रोजन
    हीलियम
    ट्राइटियम
    28. इलेक्ट्रॉन के तरंग प्रकृति की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
    बोहर
    डी ब्रोग्ली
    थॉमसन
    रदरफोर्ड
    29. तत्व के सबसे छोटे भाग को क्या कहते हैं ?
    न्यूट्रॉन
    इलेक्ट्रॉन
    परमाणु
    प्रोटॉन
    30. डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन - सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ?
    अणु
    परमाणु
    धनायन
    ऋणायन

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Saurav Suman29 / 30
    2.Rakhi chodhary28 / 30
    3.Jatin meena25 / 30
    4.Mohit Tripathi24 / 30
    5.Pradip kr kushwaha24 / 30
    6.Ak23 / 30
    7.RAVI KUMAR GUPTA22 / 30
    8.Ramsingh meena22 / 30
    9.Priya21 / 30
    10.Ravi kumar gupta20 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post