Computer Quiz - 6

Computer Quiz - 6

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -
From - 05:00 PM, 06-May-2020
To      - 05:00 PM, 07-May-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Telegram Quiz

    अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=XrqAK22l

    Solve Quiz & Check Score

    View Answers & Download PDF


    1. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं ?
    CPU
    CD - ROM
    ROM
    RAM
    2. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है ?
    प्लॉटर
    स्पीकर
    इंकजेट मुद्रक
    प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता
    3. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन - सी विकसित की गई थी ?
    पास्कल ( Pascal )
    कोबोल ( Cobal )
    बेसिक ( Basic )
    फोरट्रॉन ( Fortran )
    4. कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं
    सीसा के
    सिलिकॉन के
    कॉपर के
    क्रोमियम के
    5. निम्न में से कौन - सा CRT का हिस्सा नहीं है ?
    गैस प्लाज्मा
    इलेक्ट्रॉन गन
    फॉस्फर प्रपट्ट
    छाया आच्छद
    6. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन - सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है ।
    गैस लेजर
    उत्तेजद्वयी लेजर
    डाइ लेजर
    अर्द्धचालक लेजर
    7. पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था ?
    मार्कोनी
    बिल गेटास
    बिल क्लिन्टन
    चार्ल्स बैबेज
    8. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है , निम्न के प्रयोग से -
    ट्रान्जिस्टर
    नैनो पदार्थ
    अति संचालक
    समाकलित परिपथ चिप
    9. किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डों का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है ?
    बहुआयामी मॉडल
    श्रेणीबद्ध मॉडल
    जालक्रम मॉडल
    सम्बन्धात्मक मॉडल
    10. निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है ?
    बाइट
    बग
    चिप
    बिट
    11. निम्न में से कौन - सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
    की बोर्ड
    प्रचालन तंत्र
    प्रिन्टर
    माऊस
    12. जब कोई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है , तो उसे क्या कहते हैं ?
    विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
    स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
    मूल्य योजक नेटवर्क
    सुदूर संचार नेटवर्क
    13. आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है -
    प्लास्टिक से
    फाइबर से
    सेमीकण्डक्टर से
    उपरोक्त में से कोई नहीं
    14. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति ( Input device ) है
    ट्रेक बॉल
    स्केनर
    माऊस
    इनमें से कोई नहीं
    15. पद एम. बी. ( MB ) प्रयोग किया जाता है -
    मेगा बाइट्स के लिए
    मैग्नेटिक बिट्स के लिए
    मेगा बिट्स के लिए
    उक्त में से कोई नहीं
    16. मूल निवेश - निर्गम प्रणाली ( Basic Input Output System ) कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है
    केवल माऊस स्मृति में
    हार्ड डिस्क पर
    यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
    उक्त में कोई नहीं
    17. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया ?
    एलन एम . टूरिंग
    एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
    मार्कोनी
    इनमें से कोई नहीं
    18. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं ?
    10,24,000
    100000
    10,48,576
    10,00,000
    19. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास ( Range ) होता है
    128 बिट तक
    32 बिट तक
    64 बिट तक
    16 बिट तक
    20. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है , जो मुख्यतया नष्ट करते हैं
    आँकड़ों को
    उपकरणों को
    हार्डवेयर को
    प्रोग्रामों को
    21. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
    मॉडेम
    स्कैनर
    प्रिन्टर
    सी . डी . रोम
    22. कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है ?
    हार्डवेयर
    ऑपरेटिंग सिस्टम
    सॉफ्टवेयर
    डाटा
    23. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?
    डिस्क
    टेप
    बस
    प्रिन्टर
    24. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
    उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
    कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
    मदर बोर्ड
    साफ्ट ड्रिंक
    25. कौन - सा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है ?
    मॉनिटर
    RAM
    CPU
    ROM
    26. निम्न में से कौन - सा सिस्टम कम्पोनेंट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है ?
    सी . पी . यू .
    मेमोरी
    सर्किट बोर्ड
    नेटवर्क कार्ड
    27. कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है ?
    स्टोरेज
    आउटपुट
    इनपुट
    सॉफ्टवेयर
    28. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
    RAM
    CPU
    CD - ROM
    ROM
    29. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई . सी . चिप्स किससे बनी होती है ?
    ताबा
    स्टील
    प्लास्टिक
    सिलिकॉन
    30. निम्नलिखित में से कौन - सा हार्डवेयर नहीं है ?
    प्रिन्टर
    जावा
    माउस
    प्रोसेसर चिप

    Download & Share Complete PDF Of The Quiz

    Download PDF
    555 KB

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Aniruddh kumar27 / 30
    2.ABHISHEK DWIVEDI25 / 30
    3.Mahendra mandavi23 / 30
    4.DINESH NIMEL22 / 30
    5.Vinita raj gangwar22 / 30
    6.Aniruddh Gupta22 / 30
    7.Rishabh patel20 / 30
    8.Prashant Sagar19 / 30
    9.Ramotar prajapat19 / 30
    10.Manjul kumar19 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post