General Knowledge Quiz - 38

General Knowledge Quiz - 38

Quiz Time -
Quit Start Time - 08:00 AM, 04-July-2020
Quiz End Time - 08:30 PM, 04-July-2020

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=bMOpWtSY

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/6bJUWLU3XQ8mKb2Z8

🥇Jasvant saini25 / 28
🥈Sunil14 / 28
🥉Gajendra singh13 / 28
4Ajit kumar10 / 28
5KUNDAN KUMAR10 / 28
6Rajeev Kumar10 / 28
7Dev10 / 28
8Sachin9 / 28
9Hitesh Sharma8 / 28
10Prakash Sihag Mankeria7 / 28

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड निम्नलिखित में से क्या उत्पादन करती है ?
घड़ी - उत्पादन
एयरक्राफ्ट - उत्पादन
मोटरसाइकिल - उत्पादन
बिजली - उत्पादन
कथकली ' नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
तमिलनाडु
मणिपुर
आंध्र प्रदेश
केरल
बिहार में सिंदरी किस लिए प्रसिद्ध है ?
कोयला उत्पादन
स्टील उत्पादन
रासायनिक उर्वरक
एल्युमिनियम उत्पादन
निम्नलिखित में किस रूसी यात्री ने सर्वप्रथम अंतरिक्ष में कदम रखा ?
कास्परोव
अमंडसेन
यूरी गागारिन
मार्सल टीटो
प्रकाश वर्ष ' किसकी इकाई है ?
त्वरण
गुरुत्वाकर्षण
विद्युत - तीव्रता
दूरी
सर्वाधिक भू – परिमाण वाला देश है
संयुक्त राज्य अमेरिका
रूस
ऑस्ट्रेलिया
चीन
पाई क्या है ?
अभाज्य संख्या
करणी
परिमेय संख्या
अपरिमेय संख्या
खून का वह महत्त्वपूर्ण घटक , जो स्कंदन में सहायता करता है ,
प्लेटलेट्स
सीरम
हीमोग्लोबिन
प्लाज्मा
अंत : दहन इंजन में कौन - सा उपकरण हवा व पैट्रोल ( गैस ) को मिलाता है ?
केंक शाफ्ट
चोक
कार्बुरेटर
सिलेंडर
निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक क्षेत्र की जलवायु - विशेषताओं में शुष्क गर्मियां और आर्द्र सर्दियों पाई जाती हैं ?
मानसून क्षेत्र
शंकुधारी वन्य क्षेत्र
चीनी प्रकार का क्षेत्र
भूमध्य क्षेत्र
दो बड़े जलमार्गों को जोड़ने वाले लघु जलमार्ग को कहते हैं ?
मरुद्वीप ( Oasia )
खाड़ी ( Bay )
स्थल संयोजक ( Isthmus )
जलडमरूमध्य ( Strait )
बृहस्पति और मंगल के बीच परिक्रमा करने वाले छोटे ग्रहों को क्या कहा जाता है ?
नोवा
पुच्छलतारे
उल्का
क्षुद्रग्रह
निम्नांकित में से मानव - शरीर के किस तंत्र द्वारा हार्मोन नियंत्रित होते हैं ?
प्रजनन तंत्र
अंतःस्त्रावी तंत्र
परिसंचारी तंत्र
प्रतिरक्षक तंत्र
निम्नांकित में से कौन पार्थिव ग्रह ( कठोर सतह वाला ) नहीं है ?
बृहस्पति
बुध
शुक्र
मगल
वॉट / घंटा इकाई है ?
धारा की
ऊर्जा की
विद्युत की
विभव की
यदि किसी कण का रैखिक वेग दोगुना कर दिया जाए , तो इसकी गतिज ऊर्जा होगी
वही रहेगी
दोगुनी
आधी
चौगुनी
किलोवाट - ऑवर एक यूनिट है
ऊर्जा की
बल की
संवेग की
शक्ति की
निम्नलिखित में से किसे ' सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला ' के नाम से भी जाना जाता है ?
शिवालिक
विंध्य
पश्चिमी घाट
पूर्वी घाट
प्रतिधुव ( Antipodes ) क्या होते हैं ?
स्थल - रुद्ध स्थान
वे स्थान , जो व्यासीय रूप से पृथ्वी की सतह की विपरीत दिशा में होते हैं
पृथ्वी के वे स्थान , जहां एकसमान वर्षा होती है
पृथ्वी के वे स्थान , जहां एकसमान सूर्य की किरणें पड़ती हैं
ग्रेट बैरिअर रीफ ' क्या है ?
पर्वत श्रृंखला
ज्वारीय भित्ति
प्रवाल - रचना
मानव - निर्मित दीवार
हिंद महासागर में निम्नलिखित में से कौन - सा तूफान अन्य तीन की अपेक्षा अधिक निरंतर रूप से आता है ?
चक्रवात
प्रभंजन
बंवडर
टाइफून
बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ?
बॉयल का नियम
पृष्ठीय तनाव
श्यानता
गुरुत्वीय बल
भारत में राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन तैयार किए जाते हैं
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा
राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
राष्ट्रीय आय समिति द्वारा
भारत की प्रमुख वाणिज्यिक फसलें कौन - सी हैं ?
कपास , दालें , जूट और तिलहन
चाय , रबर , तंबाकू और जूट
कपास , तिलहन , जूट और गन्ना
आलू , चाय , तंबाकू और कपास
एक आदमी 10 मीटर से दूर साफ नहीं देख पाता , वह किस रोग से ग्रस्त है ?
दीर्घदृष्टि ( हाइपर मेट्रोपिया )
मोतिया बिंद
निकट दृष्टि ( मायोपिया )
दूर दृष्टि
निम्नलिखित में किस प्रकार की जलवायु में लैटराइट मृदा विकसित होती है ?
गर्म एवं शुष्क
आर्द्र उष्णकटिबंधीय क्षेत्र
भूमध्यसागरीय
शीतोष्ण कटिबंध
इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमज द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था ?
कॉर्न वालिस
वारेन हेस्टिग्ज
विलियम बैंटिंक
वेलेजली
जनगणना 2011 के अनुसार , भारत में साक्षरता की दर कितनी है ?
72.32
82.14
65.46
74.04
निम्न में से कौन - सा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था ?
कन्नौर
कालीकट
कोचीन
गोवा
निम्न में से कौन - सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है ?
भारत का मुख्य न्यायाधीश
थल सेनाध्यक्ष
लोकसभा का अध्यक्ष
अध्यक्ष , वित्त आयोग
मरकरी है
द्रव अधातु
ठोस अधातु
ठोस धातु
द्रव धातु
भारत के पूर्वी तट पर स्थित पत्तन हैं
पारादीप और हल्दिया
पारादीप और कांडला
कांडला और हल्दिया
हल्दिया और कोचीन
निम्नलिखित में से कौन - सी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है ?
टिगरिस
अमेजन
कांगो
नील
भारत में कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त क्षेत्र कौन - सा
दक्कन का पठार
रन ऑफ कच्छ
सिंधु - गंगा पठार
ब्रह्मपुत्र घाटी
पृथ्वी की सतह पर किसी स्थान पर पड़ने वाले सूर्यातप की मात्रा निम्नलिखित में से किस कारक पर निर्भर करती है ?
उस स्थान की जलवायु पर
उस स्थान के अक्षाश पर
उस स्थान के रेखांश पर
उपर्युक्त सभी पर
निम्नलिखित में से किस महासागर में सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी
आर्कटिक महासागर
प्रशांत महासागर
हिंद महासागर
अटलांटिक महासागर
कटरीना नाम दिया गया है
उपग्रह को
ऊष्मा तरंग को
तारे को
प्रभंजन को
महात्मा गांधी के अनुसार निम्न में से कौन - सा सही है ?
राजनीति को सामाजिक - आर्थिक जीवन से पूरी तरह निकाल दिया जाए ।
राजनीति और धर्म को साथ - साथ चलना चाहिए ।
धर्म को राजनीति से अलग करना होगा ।
धर्म को पूरी तरह निषिद्ध कर देना चाहिए ।
ऊष्मा का वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करने के लिए प्रयोग किया जाता है
थर्मोकपल का
ऐममीटर का
हाइड्रोमीटर का
वोल्टमीटर का
निम्न में से कौन - सा लार का लाभ नहीं है ?
यह मुख तथा दांतों को साफ रखती है ।
यह निगलने में सहायता करती है ।
यह होंठों तथा जिह्वा की गति को सुकर बनाकर बोलने में सहायता करती है ।
यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है ।
माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे युवा भारतीय का नाम है
विकास कृष्ण
अर्जुन बाजपेयी
शिव थापा
इनमें से कोई नहीं
ताजमहल बहुत दुष्प्रभावित होता है
अधिक दर्शकों के कारण
अम्ल वर्षा के कारण
वनोन्मूलन के कारण
ध्वनि प्रदूषण के कारण
वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है , तब पैदा करती है
जल
अमोनिया
कार्बनिक अम्ल
मीथेन
निम्नलिखित में से किस रेखांश के बीच व्यापारिक पवनें ( Trade Winds ) विषुवत की ओर बहती हैं ?
40 डिग्री उत्तर और 35 डिग्री दक्षिण
30 डिग्री उत्तर और 30 डिग्री दक्षिण
45 डिग्री उत्तर और 40 डिग्री दक्षिण
उपर्युक्त में से कोई नहीं
वायुमंडलीय आर्द्रता में आए परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
बैरोमीटर
पाइक्नोमीटर
हाइग्रोस्कोप
क्वार्ट्ज घड़ी
अपनी प्रसार की नीतियों के कारण ' भारत का नेपोलियन ' कहलाने वाला राजा
समुद्र गुप्त
चंद्रगुप्त प्रथम
चंद्रगुप्त द्वितीय
कुमार गुप्त
पश्चिम बंगाल में रानीगंज का संबंध है
लौह अयस्क से
कोयला क्षेत्रों से
मैंगनीज से
कॉपर से
उपभोक्ता प्रभुत्व ' का अर्थ है -
उपभोक्ताओं के पास अर्थव्यवस्था का प्रबंध करने की शक्ति है ।
उपभोक्ता अपनी आय को अपनी इच्छानुसार व्यय करने के लिए स्वतंत्र हैं ।
उपभोक्ता वस्तुएं सरकारी नियंत्रण से मुक्त हैं ।
उपभोक्ताओं का व्यय संसाधनों के आवंटन को प्रभावित करता
तंबाकू का धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है , क्योंकि उसमें होता है
मेलाथीन
कार्बन मोनोक्साइड
निकोटीन
पॉलिसाइक्लिक ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
निम्न में से किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है ?
हृदय
यकृत्
प्लीहा ( स्प्लीन )
मस्तिष्क

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post