July 2020 Current Affair One Liners

Important For SSC CHSL,RRB & Police Constable Exams

July 2020 Current Affair One Liners

भारत और किस देश ने LPG 50:50 संयुक्त उद्यम कंपनी ( Joint Venture Company ) के गठन के लिए एक समझौता किया हैं ?बांग्लादेश

किसने ने ' फ्यूचर ऑफ एजुकेशन - नाइन मेगा ट्रेंड्स ( Future of Higher Education - Nine Mega Trends ) पुस्तक का विमोचन किया है ?एम वेंकैया नायडू

किस देश ने COVID - 19 महामारी के कारण 2021 में होने वाली एशिया - प्रशांत आर्थिक सहयोग ( APEC ) समिट को रद्द करने की घोषणा की है ?न्यूजीलैंड

किस देश के प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने इस्तीफा दिया है ?फ्रांस

सरोज खान का निधन हुआ है यह कौन थी ?कोरियोग्राफर

व्लादिमीर पुतिन कब तक के लिए फिर से रूस के राष्ट्रपति बने है ?2036

भारत सरकार ने NHAI के अध्यक्ष सुखबीर सिंह संधू का कार्यकाल कितने महीने के लिए बढ़ाया है ?6

किस कंपनी ने भारतीय MSME के लिए Global Bharat Program शुरू किया है ?SAP

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस ( International Co - operative Day ) कब मनाया गया है ?4 जुलाई ( जुलाई के पहले शनिवार )

किसे 2020 के डायना पुरस्कार ( Diana Award ) के लिए चुना गया हैफ्रेया ठकराल

केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को कितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है ?6.4 %

चोलामंडलम MS जनरल इन्शोरेंस ( Cholamandalam MS General Insurance ) के नए MD कौन नियुक्त हुए है ?वी सूर्यनारायण

किसे रंगमंच के क्षेत्र में महाराष्ट्र सरकार के नटवर्य प्रभाकर पणशीकर लाइफटाइम अचिवमेंट । पुरस्कार ( Natavarya Prabhakar Panashikar Rangbhumi Lifetime Achievement Award ) सम्मानित किया जाएगा ?रतन्नाकर मतकरी

किस देश के शोधकर्ताओं ने सूअर में G4 नामक वायरस पाया है ?चीन

Future Of Higher Education - Nine Mega Trends पुस्तक का विमोचन किया है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?CA वी पट्टाभि राम

संयुक्त राष्ट्र में नीति अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?बैसाली मोहंती

किस बैंक ने Zip Drive नाम से Online Instant Auto Loan सुविधा शुरू की है ?HDFC बैंक

पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव कौन बनी है ?विनी महाजन

किस राज्य ने पशुधन न्याय योजना शुरू की है ?छत्तीसगड़

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस ( National Statistics Day ) कब मनाया गया है ?29 जून

किस देश ने 2023 तक पहले पर्यटक को स्पेस वॉक पर ले जाने की घोषणा की है ?रूस

किस राज्य में हरित हरम कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारंभ हुआ है ?तेलंगाना

किस अंतर्राष्ट्रीय खेल संगठन ने एक ऑनलाइन टूल रोड टू टोक्यो लांच किया है ?IAAF

किस संस्थान ने बैक्टीरिया की कोशिश झिल्ली को नष्ट करने वाले नैनो एंजाइम विकसित किए है ?IISC बेंगलुरू

किस कंपनी ने देश के 6049 रेलवे स्टेशनों पर IP आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली की स्थापना के लिए भारतीय रेलवे के साथ समझौता किया है ?रेलटेल

COVID -19 महामारी के बीच किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने गरीबी उन्मूलन के लिए गठबंधन लांच किया है ?UN

स्टार्टअप जीनोम द्वारा जारी टॉप -30 स्टार्टअप इकोसिस्टम लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय शहर कौन सा है ?बेंगलुरू

किस राज्य सरकार ने आदर्श पुलिस स्टेशन योजना शुरू करने की घोषणा की है ?छत्तीसगड़

किस राज्य में एक लेबर केस मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है ?ओडिशा

निमाई भट्टाचार्य का निधन हुआ है यह कौन थे ?लेखक

माइकल मार्टिन किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए है ?आयरलैंड

ICC के एलीट पैनल में किस भारतीय अंपायर की शामिल किया गया है ?नितिन मेनन

किस मंत्रालय द्वारा 28 जून से 12 जुलाई 2020 तक " संकल्प पर्व " मनाया जा रहा है ?संस्कृति मंत्रालय

किसके द्वारा " गरीब कल्याण रोजगार अभियान " वेब पोर्टल को लॉन्च किया गया है ?नरेंद्र तोमर

IOC ने किस शहर में बैटरी स्वैपिंग सुविधा " क्विक इंटरचेंज सर्विस ( QIS ) " का उद्घाटन किया गया है ?चंडीगढ़

किसने राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद ( NPC ) की 49 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की है ?पीयूष गोयल

संयुक्त राष्ट्र ने कोरोनोवायरस महामारी से निपटने के प्रयासों के लिए किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को सम्मानित किया है ?केरल

G - 20 शिक्षा मंत्रियों की विशेष वर्चुअल बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?रमेश पोखरियाल निशंक

किसके द्वारा सरकारी ई - मार्केटप्लेस ( GeM ) पर ट्राइब्स इंडिया स्टोर का उद्घाटन किया गया है ?अर्जुन मुंडा

भारतीय नौसेना में एक उन्नत एंटी - टॉरपीडो डिकॉय सिस्टम शामिल किया गया है , इसका नाम क्या है ?मारीच

कहाँ पर सिरोलॉजिकल ( सिरो ) सर्वे शुरू किया गया है ?नई दिल्ली

अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन टाउन एंड कंट्री द्वारा 2020 की सूची में किस अकेली भारतीय महिला को शामिल किया गया है ?निता अंबानी

मुकेश कुमार मीणा को किस राज्य का DGP नियुक्त किया गया है ?गोवा

मलावी देश के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?लाजर चकवेरा

किस राज्य सरकार ने COVID - 19 को नियंत्रित करने के लिए कील कोरोना अभियान ( Kill Corona ) शुरू किया है ?मध्य प्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस ( International Asteroid Day ) कब मनाया गया है ?30 जून

किसे BET 2020 Humanitarian Award से सम्मानित किया गया है ?बेयॉन्से

किस देश के पूर्व फुटबॉलर मारियो गोमेज़ ने संन्यास की घोषणा कीजर्मनी

किस राज्य सरकार ने COVID - 19 मरीजों के लिए विश्व का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी टेस्टिंग प्रोजेक्ट प्लेटिना ( Project Platina ) लॉन्च किया है ?महाराष्ट्र

किस राज्य के वन विभाग ने भारत का पहला कवक पार्क ( Lichen Park ) विकसित किया है ?उत्तराखंड

अंतर्राष्ट्रीय संसदीय दिवस ( International Day of Parliamentarism ) कब मनाया गया है ?30 जून

फोन पे ने UPI मल्टी बैंक मॉडल के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?ICICI बैंक

भारत सरकार ने कितने चीनी ऐप पर बैन लगाया है ?59

IWF ने किस देश के उपकरण के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है ?चीन

मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा है ?आनंदी बेन पटेल

गुडनी जोहान्सन किस देश के दोबारा से राष्ट्रपति बने है ?आइसलैंड

किसने एथलीटों के लिए " NADA App " लॉन्च किया है ?किरेन रिजिजू

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस ( National Doctor's Day ) कब मनाया गया ?1 जुलाई

भारत सरकार ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ाया है ?1 साल

किसे पहले पी सी महालनोबिस राष्ट्रीय पुरस्कार ( P. Mahalanobis National Award ) से सम्मानित किया गया है ?चक्रवर्ती रंगराजन

नेशनल चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे ( National Chartered Accountants Day ) कब मनाया गया है ?1 जुलाई

कहाँ पर COVID - 19 मरीजों के इलाज के लिए भारत का पहला प्लाज्मा बैंक खोला जाएगा ?नई दिल्ली

किस देश में 36 वां आसियान शिखर सम्मेलन वर्चुली आयोजित किया गया है ?वियतनाम

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस ( National Postal Worker Day ) कब मनाया गया है ?1 जुलाई

किस राज्य सरकार ने हमारा घर - हमारा विद्यालय अभियान किया है ?मध्यप्रदेश

विश्व बैंक ने किस भारतीय राज्य की किफायती आवास परियोजनाओं के लिए 250 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी है ?तमिलनाड

The Yogini Poems : Love & Life नामक पुस्तक को रिलीज किया है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?Dr. अदिशा दास

नई सदी में क्रिकेट के सबसे वैल्यूएबल टेस्ट प्लेयर्स की लिस्ट जारी की गई है इसमे शीर्ष स्थान पर कौन है ?मूथैया मुरलीधरन

भारतीय तेल निगम ( IOC ) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?श्रीकांत माधव वैद्य

हाल ही में किसने ICC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है ?शशांक मनोहर

वस्तु और सेवा कर ( GST ) दिवस ( Goods and Services Tax Day ) कब मनाया गया है ?1 जुलाई

भारतीय जनसंचार संस्थान ( IIMC ) के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए है ?संजय द्विवेदी

किस राज्य में कंटीन्यूअस गैल्वेनाइज्ड रेबार ( Continuous Galvanized Rebar ) उत्पादन सुविधा सेंटर का उद्घाटन किया गयापंजाब

विजडन ने किस भारतीय ऑलराउंडर को भारत का Most Valuable Player चुना है ?रवींद्र जडेजा

किस राज्य ने COVID - 19 महामारी के कारण अपनी नौकरी खोने के बाद विदेश और अन्य राज्यों से लौटने वाले पेशेवरों के लिए Dream Kerala Project लॉन्च किया है ?केरल

किस शहर में इंद्रमणि पांडे संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त हुए है ?जिनेवा

किस बैंक ने किसानों के लिए ई - किसान धन एप लांच किया है ?HDFC बैंक

किसने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ( CBFC ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) का पदभार संभाला है ?रवींद्र भाकर

किस देश की सेना ने निगार जौहर को पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल नियुक्त किया है ?पाकिस्तान

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हर घर जल अभियान शुरू किया है ?उत्तर प्रदेश

किस राज्य सरकार ने कौशल कनेक्ट फोरम लांच किया है ?कर्नाटक

किसे सिएरा लियोन गणराज्य में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया & ?राकेश कुमार अरोड़ा

फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2022 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?8 %

विश्व खेल पत्रकार दिवस ( World Sports Journalists Day ) कब मनाया गया है ?2 जुलाई

किस IIT ने एक घर - से - कक्षा टीचिंग सेटअप मोबाइल मास्टरजी ( Mobile Masterjee ) विकसित किया है ?IIT कानपुर

कहाँ पर पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान शुरू किया गया है ?नई दिल्ली

किस बैंक ने MSME के लिए 750 मिलियन डॉलर के इमरजेंसी रेस्पोंस कार्यक्रम ( Emergency Response Program ) को मंजूरी दी है ?विश्व बैंक

किस IIT के शोधकर्ताओं ने किटाणुशोधन बॉक्स यूनिसेव्यर ( Unisaviour ) विकसित किया है ?IIT रुड़की

किसे आंध्र प्रदेश का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया ?रमेश कुमार

किसने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए टूलकिट लांच की है ?हरदीप सिंह पूरी

CBSE ने शिक्षकों और छात्रों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण हेतु किसके साथ साझेदारी की है ?फेसबुक

किसने भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप Elyments लॉन्च किया ?M बैंकेया नायडू

धर्म चक्र दिवस कब मनाया गया है ?4 जुलाई

किस राज्य सरकार ने इंद्रव्रज एप को लॉन्च किया है ?बिहार

किसने गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस गाइड लाइंस हैंडबुक ( Good Clinical Practice Guidelines Handbook ) जारी की है ?डॉ हर्ष वर्धन

कहाँ पर विश्व के सबसे बड़े Covid -19 अस्पताल का उद्घाटन किया गया है ?नई दिल्ली

किस स्मॉल फाइनमेंस बैंक ने Vedio KYC के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा शुरू की है ?Equitas small Finance Bank

किस मंत्रालय ने जूनियर खिलाड़ियों के लिए Tops योजना शुरू करेगा ?खेल मंत्रालय

किस एयरलाइन ने टफ कुकी अभियान की शुरुआत की है ?Indigo

किस देश में G4 Swine Flu वायरस मिला है ?चीन

विश्व एलर्जी सप्ताह ( World Allergy Week ) कब मनाया गया ?4 जुलाई

किस शहर में धन्वन्तरी रथ मोबाइल वैन लॉन्च की गई है ?अहमदाबाद

जीन कास्टेक्स ( Jean Castex ) किस देश प्रधानमंत्री बने है ?फ्रांस

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कार 2020 में किसे मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया ?क्विंटन डी कॉक

विश्व चॉकलेट दिवस ( World Chocolate Day ) कब मनाया गया है ?7 जुलाई

दुनिया का 5 वां सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश कौन सा बना ?भारत

किस राज्य ने बलराम योजना शुरू की है ?ओडिशा

भारतीय रेलवे ने 2.8 Km लंबी ट्रेन को चलाकर रिकॉर्ड बनाया है इसका नाम क्या है ?शेषनाग

NASA ने किस नाम से संक्रमण से बचने के लिए 3D प्रिंटेड नेकलेस बनाया है ?PULSE ( पल्स )

किस राज्य की पुलिस ने आस -पास नामक हेल्पलाइन शुरू की है ?मध्य प्रदेश

CMFRI की रिपोर्ट के अनुसार कौन सा राज्य 2019 में समुन्द्री मछली उत्पादन में शीर्ष पर रहा है ?तमिलनाडु

Virtual Race Across America ( VRAAM ) 2020 UEM संस्करण में पोडियम स्थान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्नू

किसने LEAD नाम से एक पोर्टल लांच किया है ?नई दिल्ली

किस भारतीय खिलाड़ी ने जर्मनी में PSD बैंक नोरड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है ?सुमित नागल

किस राज्य सरकार ने महा जॉब पोर्टल को लॉन्च किया है ?महाराष्ट्र

किसने ऑस्ट्रियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 का खिताब जीता है ?वाल्टेरी बोटास

Getting Competitive : A Practitioner's Guide For India पुस्तक किसने लिखी है ?आरसी भार्गव

किस राज्य ने बुनकरों के लिए नेकर सम्मान योजना ( Nekara Samman Yojana ) शुरू की है ?कर्नाटक

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कार 2020 में किसे वीमेन्स क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया गया है ?लौरा वोल्वाईट

भारत में कॉमन सर्विस सेंटर की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर कौन बनी है ?जोया खान

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण ( IFSCA ) के पहले चेयरमैन कौन नियुक्त हुए है ?इंजेती श्रीनिवास

ओवरड्राफ्ट : सेविंग द इंडियन सेवर ' नामक एक पुस्तक लिखी गई है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?उर्जित पटेल

किस बैंक ने लोन का इंस्टेंट अप्रूवल देने के लिए Loan In Seconds सेवा को लांच किया है ?यस बैंक

किस देश ने अंतरिक्ष में ओफेक 16 ( Ofek 16 ) स्पाई सेटेलाइट को सफलतापूर्वक लांच किया है ?इजरायल

किस राज्य ने इंतजार आपका सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है ?मध्य प्रदेश

AIIMS ने किस IIT के छात्रों के साथ मिलकर COPAL - 19 एप को लॉन्च किया है ?IIT दिल्ली

DRDO ने कहाँ पर सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल का निर्माण किया है ?नई दिल्ली

किस राज्य सरकार ने हरित आवरण को बढ़ाने के लिए सबुजा ओडिशा पहल की शुरुआत की है ?ओडिशा

किस राज्य ने एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे लगा कर एक नया रिकार्ड बनाया है ?उत्तर प्रदेश

करूर वैश्य बैंक ने स्वास्थ्य बीमा उत्पादों के लिए किसके साथ समझौता किया है ?स्टार हेल्थ इंश्योरेंस

सतत विकास लक्ष्य ( SDC ) सूचकांक 2020 में भारत की रैंक क्या है ?117

विश्व पशुजन्य रोग दिवस ( World Zoonoses Day ) कब मनाया गया है ?6 जुलाई

रिलाइन्स ने असीमित मुफ़्त कॉलिंग के साथ कौन सा वीडियो कांफ्रेंसिंग एप ( video conferencing app ) को लॉन्च किया है ?JioMeet

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( NHRC ) ने मानवाधिकारों पर Covid - 19 के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की है ?K.S रेड्डी

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) कौन नियुक्त हुये ?नवतेज बल

RBI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में कौन सा राज्य बाजार कर्ज के मामले में शीर्ष पर रहा है ?तमिलनाडु

विश्व जनसंख्या दिवस ( World Population Day ) कब मनाया गया ?11 जुलाई

हॉकी इंडिया के नए कार्यवाहक अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?ज्ञानेंद्रो निगोमबाम

भारत और किसके बीच 15 वां वर्चुअल शिखर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा ?युरोपीय संघ ( EU )

किस देश की सेना ने 2020 के लिए UNIFIL ( लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल ) पर्यावरण पुरस्कार जीता है ?भारत

नादौन पुलिस स्टेशन को भारत का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन चुना गया है यह किस राज्य में है ?हिमाचल प्रदेश

लक्जरी राइड ( Luxury Ride ) के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?सुखबीर सिंह

किस मंत्रालय ने AI आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म आत्मनिर्भर स्किल्ड एम्प्लॉई मैपिंग ( ASEEM ) को शुरू किया है ?कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

प्रधानमंत्री एमादू गोन कूलिबली का निधन हुआ है यह किस देश के थे ?आइवरी कोस्ट

किस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति सिताना धरवारेंसिस पाई गई है ?कर्नाटक

हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार 2018 में सबसे ज्यादा अफीम किस देश में जब्त की गई है ?ईरान

सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटी कौन बने है ?ड्वेन जॉनसन

किस राज्य की सरकार ने बच्चों को अनाज देने की योजना शुरू की है ?बिहार

हाल ही में जारी World men's Boxing Ranking में कौन शीर्ष पर रहे है ?अमित पंघाल

ओला ने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट विकल्प देने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है ?PhonePe

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ( IARI ) झारखंड की नई बिल्डिंग का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भारत और किस देश के कोस्टगार्ड ने समुद्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए है ?इंडोनेशिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस शहर में एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का उद्घाटन करेंगे ?रीवा

विश्व बैंक ने सरकार को गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए कितने मिलियन डॉलर ऋण देने की घोषणा की है ?400 मिलियन डॉलर

किस बैंक ने भविष्य ( Bhavishya ) नाम से एक सेविंग अकाउंट स्कीम की है ?Fino Payment Bank

भारतीय रेलवे ने सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है ?BHEL

भारत के 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?जी आकाश

100 फीसदी घरों में LPG कनैक्शन देने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?हिमाचल प्रदेश

भारत डायनामिक्स लिमिटेड ( BDL ) ने किसके साथ आकाश मिसाइल लाइसेंस के लिए समझौता किया है ?DRDO

यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल ( UKIBC ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) कौन नियुक्त हुये है ?जयंत कृष्णा

इन्फॉर्म रिस्क सूचकांक 2020 ( INFORM Risk Index 2020 ) में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?31 वें

द ग्लोबल रियल इस्टेट ट्रांसपेरेंसी इंडेक्स ( The Global Real Estate Transparency Index ) में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?34 वें

SBM बैंक ने स्मार्ट पेमेंट सुविधा के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?मास्टर कार्ड

माइक्रोसॉफ्ट ने देश के युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए किसके साथ की साझेदारी की है ?NSDC

किसे विज्ञान , प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष नीति 2020 ( STIP - 2020 ) समिति में नियुक्त किया गया है ?सिजो कुरुविला जॉर्ज

करूर वैश्य बैंक ने जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए किसके साथ समझौता किया है ?बजाज आलियांज

राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण ( NCLAT ) के चेयरपर्सन का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ाया गया है इनका नाम क्या है ?बंसीलाल भट

क्लाइमेट एक्शन पर वर्चुअल मिनिस्ट्रियल के चौथे संस्करण की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ?प्रकाश जावड़ेकर

किस राज्य सरकार ने दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन ( SelfScan ) ऐप लांच किया है ?पश्चिम बंगाल

किस देश ने एक्स्पैट कोटा बिल पारित किया है जिससे 8 लाख भारतीयों को देश छोड़ना पढ़ेगा ?कुवैत

किस देश ने पशुओं की ऑनलाइन बिक्री और खरीद के लिए Digital Haat प्लेटफार्म लॉन्च किया है ?बांग्लादेश

किस देश में विश्व का पहला गोल्ड प्लेटेड होटल खोला गया है ?वियतनाम

कैंसर तैयारी सूचकांक 2020 में भारत किस स्थान पर रहा है ?8

गूगल ने Google+ को किस नाम से रिलॉन्च किया है ?Google Currents

IOC ने अपनी किस बिल्डिंग को 2020 का EU ग्रीन बिल्डिंग लीडरशिप अवार्ड दिया है ?लुसाने

सरकारी भूमि की सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी और AI का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?ओडिशा

किस IIT ने AI अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए NVIDIA के साथ समझौता किया है ?IIT- हैदराबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया ग्लोबल वीक 2020 ' कार्यक्रम को संबोधित किया है इसका आयोजन कहाँ हुआ है ?ब्रिटेन

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के CMD का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ाया गया है इनका नाम क्या है ?राजकिरण राय

AIIB ने L & T इंफ्रा फाइनमेंस लिमिटेड को विभिन्न परियोजनाओं के लिए कितने मिलियन डॉलर दिए है ?50 मिलियन डॉलर

ISRO अगस्त 2020 में किस देश के अमेजोनिया -1 उपग्रह को लॉन्च करेगा ?ब्राजील

किस राज्य की गोल्डन बर्डविंग तितली को भारत की सबसे बड़ी तितली का खिताब मिला है ?उत्तराखंड

किसे ग्लोबल हयूमेनिटेरियन अवॉर्ड 2020 से ( Global Humanitarian Award ) से सम्मानित किया गया है ?सचिन अवस्थी

किस राज्य ने 8 जुलाई को किसान दिवस मनाया है ?आंध्र प्रदेश

ली सीन लुंग किस देश के फिर से प्रधानमंत्री बने है ?सिंगापुर

किस राज्य में ई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई - लोक अदालत आयोजित की गई है ?छत्तीसगढ़

विश्व मलाला दिवस ( World Malala Day ) कब मनाया गया है ?12 जुलाई

दलाई लामा के जीवन पर लिखी गई पुस्तक ' His Holiness the Fourteenth Dalai Lama : An Illustrated Biography विमोचन किया गया है इसके लेखक कौन है ?तेनजिन गये टेथोंग

किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 % नौकरी स्थानीय लोगों को देने के अध्यादेश को मंजूरी दी है ?हरियाणा

किस देश की शौध टीम ने विश्व बैंक का डेवलपमेंट मार्केटप्लेस पुरस्कार 2020 जीता है ?कंबोडिया

किस राज्य ने प्योर फॉर श्योर ( Pure for Sure ) अभियान को शुरू किया है ?राजस्थान

किस देश में 2018 में बाघों पर किया गया सर्वे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है ?भारत

फ्लिपकार्ड ने कला , शिल्प और हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है ?कर्नाटक

नई दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कौन नियुक्त हुए है ?श्री नरेंद्र कुमार

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 2020 किसने जीता है ?केजंग डी थोंगडोक

किस भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ conflict of Interest की शिकायत दर्ज की गई हैविराट कोहली

भारत किस देश में सबसे ज्यादा निवेश करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बना है ?ब्रिटेन

Styrian Grand Prix 2020 रेस में कौन शीर्ष पर रहा है ?लुईस हैमिल्टन

किस कंपनी ने CII - ITC सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार 2019 जीता है ?NTPC

किसने ATLApp Development Module लांच किया है ?नीति आयोग

किस भारतीय ने 30 सेकेंड में एक पैर से छलांग लगाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है ?सोहम मुखर्जी

किस सेना ने समुद्र सेतु ऑपरेशन पूरा किया है ?नौसेना

ADB ने ऊर्जा क्षेत्र में स्थिरता और लचीलेपन के लिए किस के साथ समझौता किया है ?IEA

किस देश के कुईझोउ -11 ( KZ - 1 ) रॉकेट का पहला प्रक्षेपण असफल रहा है ?चीन

हाल ही में जारी कंट्री रिस्क एंड ग्लोबल आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत कम होने का अनुमान लगाया है ?5.2 %

हाल ही में जारी विश्व मौसम विज्ञान संगठन ( WMO ) के आंकड़ों के अनुसार अगले 5 वर्ष में वैश्विक तापमान कितने डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है ?1.5

अमेरिकी नौसेना में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला पायलट कौन बनी है ?मेडलिन स्वीगल

इंस्टाग्राम ने भारत में टिकटोक की तर्ज पर किस नाम से एक फीचर लांच किया है ?Instagram Reels

आंद्रेज डूडा किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है ?पोलैंड

किस राज्य सरकार ने रोको टोको अभियान शुरू किया है ?मध्यप्रदेश

विश्व युवा कौशल दिवस ( World Youth Skill Day ) कब मनाया गया है ?15 जुलाई

किस राज्य के मुख्यमंत्री के . पलानीस्वामी को पॉल हैरिस फेलो सम्मान से सम्मानित किया गया है ?तमिलनाडु

A Song of India पुस्तक का विमोचन किया गया है इस पुस्तक लेखक कौन है ?रस्किन बॉन्ड

4000 रन बनाने और 150 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर कौन बने है ?बेन स्टोक्स

किस वर्ष तक भारतीय रेलवे 100 % स्वच्छ ऊर्जा पर चलने वाला विश्व का पहला ग्रीन रेलवे होगा ?2030

हुरुन रिसर्च के अनुसार विश्व के अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी कौन से स्थान पर रहे है ?5

कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा बना है ?रूस

भारतीय रेलवे ने पहली बार भारत से किस देश को सुखी मिर्च का परिवहन किया है ?बांग्लादेश

किस देश के प्रधानमंत्री ने हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि खत्म करने की घोषणा की है ?आस्ट्रेलिया

Google ने भारत में कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है ?10

भारत ने किस देश से 72 हजार SIG 716 असॉल्ट राइफल खरीदने की घोषणा की है ?अमेरिका

विक्रम दुरईस्वामी को किस देश में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है ?बांग्लादेश

किसे वॉन कर्मन पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है ?K सिवन

BCCI के अंतरिम CEO कौन नियुक्त हुए है ?हेमांग अमीन

अमित शाह ने किस शहर में CRPF के राष्ट्रीय वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया है ?गुरुग्राम

रुरेंद्र टण्डन को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है ?अफगानिस्तान

वीजा ने visa secure प्रोग्राम लांच करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?फेडरल बैंक

किस IIT ने शुद्ध ( SHUDH ) नामक एक सैनिटीजिंग डिवाइस को विकसित किया है ?IIT कानपुर

ईरान ने किस देश को चाबहार रेल परियोजना से बाहर कर दिया है ?भारत

किस राज्य को Elites Excellence Awards - 2020 से सम्मानित किया गया है ?छत्तीसगढ़

भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ किस राज्य में देखा गया है ?असम

डॉ विधु पी नायर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है ?तुर्कमेनिस्तान

किस राज्य ने ई क्रॉप नामक पहल के द्वारा फसलों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है ?आंध्र प्रदेश

एक ही सीजन में 20 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर कौन बने हैं ?लियोनल मैसी

AAI ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सहयोग करने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ( BEL )

ADB के उपाध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?अशोक लवासा

SportsAdda के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?ब्रेट ली

कौन सा राज्य प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लागू करने में पहले स्थान पर रहा है ?मध्यप्रदेश

किस देश ने APSTAR -6D दूरसंचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है ?चीन

भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किस कोच का निर्माण किया है ?पोस्ट कोविड कोच

If It Bleeds नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है इस पुस्तक के लेखक कौन है ?स्टीफन किंग

किस हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?अशोक कुमार

इंफ्रा बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर पुरस्कार ( Infra Business Leader of the Year ) से किसे सम्मानित किया गया है ?वेद प्रकाश दुदेजा

L & T बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ( ED ) कौन नियुक्त हुए है ?सुब्रमण्यम शर्मा

किस भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड एंड एग्रीकल्चर ( NIFA ) का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया गया है ?डॉ पराग चिटनिस

अमेरिका के बाद किस देश ने चीनी कम्पनी हुवावे ( Huawei ) को 5G नेटवर्क बनाने को लेकर बेन कर दिया है ?ब्रिटेन

झारखंड राज्य सरकार ने परिवहन विभाग समाधान प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ?HDFC बैंक

भारत ने किस देश को वार्षिक मालाबार नौसैनिक अभ्यास में शामिल करने का निर्णय लिया है ?आस्ट्रेलिया

भारतीय मूल के चंद्रिकाप्रसाद संतोखी किस देश के राष्ट्रपति बने है ?सूरीनाम

किस राज्य सरकार ने गुमशुदा बच्चो का पता लगाने के लिए ऑपरेशन मुस्कान शुरू किया है ?आंध्र प्रदेश

यूनिसेफ इंडिया ने युवा लोगों के रोजगार के लिए किसके साथ साझेदारी की है ?SAP इंडिया

मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि पाने वाले सबसे कम उम्र के फुटबॉल खिलाड़ी कौन बने है ?मार्कस रैशफोर्ड

किस देश ने भारत के साथ ओपन स्काइ एग्रीमेंट ( Open Sky Agreement ) करने की घोषणा की है ?UAE

एलिस फाखफाख ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया है यह किस देश के है ?ट्यूनीशिया

गूगल ने जियो प्लेटफार्म में कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है ?7.73 %

किस शहर में भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र ( INCOIS ) ने स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया है ?हैदराबाद

The Tangams : An Ethnolinguistic Study Of The Critically Endangered Group Of Arunachal Pradesh नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?पेमा खांडू

किस राज्य के पोबा रिजर्व फॉरेस्ट को वन्य जीव अभ्यारण में तब्दील किया जाएगा ?असम

किस राज्य में भारत का पहला ट्रांस शिपमेंट हब बल्लारपद्म टर्मिनल विकसित किया जा रहा है ?केरल

CBSE ने किसके साथ मिलकर 1 मिलियन शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए समझौता किया है ?गूगल

ग्लोबल विनिर्माण रिस्क सूचकांक 2020 ( Global Manufacturing Risk Index 2020 ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?3

DCGI ने भारत में पहली बार किस बीमारी की वैक्सीन को पूरी तरह से मंजूरी दी है ?न्यूमोनिया

नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस ( Nelson Mandela International Day ) कब मनाया गया है ?18 जुलाई

IT कम्पनी HCL Technologies के अध्यक्ष कौन बने है ?रौशनी नादर मल्होत्रा

किस राज्य सरकार ने हेल्थ सर्विसेज़ ऑन योर डोरस्टेप ( Health Services on Your Doorstep ) पहल शुरू की है ?महाराष्ट्र

किस राज्य की पुलिस ने CybHer नामक वर्चुअल जागरूकता अभियान शुरू किया है ?तेलंगाना

अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस ( World Day for International Justice ) कब मनाया गया है ?17 जुलाई

किस फुटबॉल टीम ने ला लीगा 2020 ( La Liga 2020 ) का खिताब जीता है ?रियल मैड्रिड

ICRA रेटिंग एजेंसी ने वित्त वर्ष 2021 के लिए भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?9.5 %

IOC ने डैकर में होने वाले युवा ओलंपिक 2022 को कब तक के लिए स्थगित कर दिया है ?2026

किस IIT ने पोर्टेबल कोविड अस्पताल विकसित किया है ?IIT मद्रास

भारत ने किस देश के साथ साइबर सुरक्षा में सहयोग का विस्तार करने के लिए समझौता किया है ?इजरायल

किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए उर्वरक वितरण कार्यक्रम शुरू किया है ?उत्तर प्रदेश

KVIC ने अपना पहला फुटवियर प्रशिक्षण केंद्र कहाँ खोला है ?नई दिल्ली

किस राज्य में हल्दी अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जायेगी ?तमिलनाडु

किस राज्य सरकार ने बोतलबंद मिनरल पेयजल संयत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है ?हरियाणा

रेलवे की किस कोच फैक्ट्री ने Covid - 19 से लड़ने के लिए पोस्ट कोविड कोच विकसित किया है ?कपूरथला

बैरी जरमन का निधन हुआ है वे कौन थे ?क्रिकेटर

श्याम श्रीनिवासन को किस बैंक का फिर से MD & CEO नियुक्त किया गया है ?फेडरल बैंक

भारत ने किस देश के साथ नया व्यापार मार्ग खोला है ?भूटान

किस राज्य सरकार ने आशा और आंगनवाडी कार्य कर्ताओं की मासिक परिवार पेंशन की घोषणा की है ?ओडिशा

किस फुटबॉल क्लब ने 34 वीं बार ला लीगा का खिताब जीता है ?रियल मेड्रिड

रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों की सभी राजधानियों को कब तक रेल नेटवर्क से जोड़ने की घोषणा की है ?2023

The Spirit of Cricket India नामक पुस्तक किसने लिखी है ?स्टीव वॉ

राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?पी प्रवीण सिद्धार्थ

किसने ग्राहकों के लिए ई होम लोन लांच किया है ?बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड

किस राज्य सरकार ने मधु बाबू पेंशन योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल करने की घोषणा की है ?ओडिशा

भारतीय मूल के चंद्रिकाप्रसाद संतोखी को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है ?सूरीनाम

विश्व शतरंज दिवस कब मनाया गया है ?20 जुलाई

FIFA ने 2022 का विश्वकप किस देश में आयोजित किये जाने की घोषणा की है ?क़तर

किस देश ने अभी मुफ्त इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है ?बांग्लादेश

किस राज्य सरकार ने कला शिल्प और हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए फिलिप्कार्ट के साथ समझौता किया है ?ओडिशा

सी एस शेषाद्रि का निधन हुआ है वे कौन थे ?गणितज्ञ

ट्विटर पर हुए 6M फोलोवर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी कौनसे स्थान पर पहुच गये हैं ?तीसरे

किस राज्य सरकार ने नवीन रोजगार छतरी योजना शुरू कीउत्तर प्रदेश

किस देश के फुटबॉलर आंद्रे शूरले ने रिटायरमेंट की घोषणा की है ?जर्मनी

हंगरी ग्रां प्री 2020 का खिताब किसने जीता है ?लुईस हैमिल्टन

किस राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत एक साल तक सुगंधित तम्बाकू उत्पाद पर रोक लगा दी है ?दिल्ली

द एंडगेम नामक उपन्यास किसने लिखा है ?हुसैन जैदी

किस देश की सरकार ने PUBG पर पाबंदी लगा दी है ?पाकिस्तान

भारत की पहली कोरोना वैक्सीन का घूमन ट्रायल किस एम्स में किया गया है ?पटना

Ossouka Raponda किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं ?गैबन

भारत के पहले EV चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?नई दिल्ली

किस राज्य सरकार ने डेंगू विरोधी अभियान शुरू करने की घोषणा की है ?उत्तराखंड

किस राज्य सरकार ने प्लाज्मा दाताओं को सरकारी नौकरी में वरीयता देने की घोषणा की है ?असम

किस राज्य सरकार ने किसान मित्र ' योजना शुरू करने की घोषणा की है ?हरियाणा

विजय मोहंती का निधन हुआ है वे कौन थे ?अभिनेता

सूरज कदे मरदा नहीं ' नामक पुस्तक किसने लिखी है ?बलदेव सिंह

भारत और किस देश की नौसेना के बीच PASSEX अभ्यास आयोजित किया गया है ?अमेरिका

किस राज्य के राज्यपाल का निधन हुआ है ?मध्य प्रदेश

तीन दिवसीय वायुसेना कमांडरों का सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?नई दिल्ली

ICC T20 वर्ल्ड कप को कब तक के लिए स्थगित किया गया है ?2021

किसने छात्रों के लिए मनोदार्पण पहल का शुभारम्भ किया है ?रमेश पोखरियाल निशंक

किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना शुरू की है ?दिल्ली

मिजोरम में जोरम मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किसने किया है ?हरसिमरत कौर बादल

किस बैंक ने Covid - 19 रोकथाम के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने की घोषणा की है ?PNB

किस राज्य सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू की है ?छत्तीसगढ़

DRDO ने भारतीय सेना में सटीक निगरानी के लिए कौनसा ड्रोन विकसित किया है ?भारत

पेमेंट एप ने भरत का पहल नंबरलेस कार्ड लांच करने की घोषणा की है ?Fam Pay

किस देश ने रिलायंस जियो को उन कंपनियों की लिस्ट में रखा है जो Clean Telcos की तरह अग्रसर हो रहीं हैं ?अमेरिका

भारत ने किस देश के साथ आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं शुरू करने के लिए समझौता किया है ?मालदीव

जुआन मार्से का निधन हुआ है वे कौन थे ?उपन्यासकार

पारेषण लाइन और पारेषण टावरों के निरीक्षण के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?महाराष्ट्र

Spacex ने किस देश के सैन्य उपग्रह ANASIS - 2 को सफलतापूर्वक लांच किया है ?दक्षिण कोरिया

भारत के किस राज्य में दुर्लभ पीला कछुआ पाया गया है ?ओडिशा

सिंगापुर के शोधकर्ताओं ने किस देश में 14 पैरों वाले विशाल समुद्री कॉक्रोच की खोज की है ?इंडोनेशिया

रमेश बाबू बोडू को किस बैंक का MD & CEO नियुक्त किया गया है ?करूर वैश्य बैंक

आरोग्यश्री स्वास्थ्य सेवा योजना किस राज्य सरकार ने लागू की है ?आंध्र प्रदेश

Covid - 19 के कारण किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे पर जाने से मना कर दिया है ?भारत

किस देश के ‘ लूडेंस रोमन कैथोलिक तीर्थस्थल ' ने दुनियां की पहली ऑनलाइन तीर्थयात्रा आयोजित की है ?फ्रांस

आयी ASSOCHAM की रिपोर्ट के अनुसार भारत से मसालों का निर्यात जून 2020 में कितने प्रतिशत बढ़ा है ?23 %

किस देश ने तीसरी G - 20 वित्त मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है ?सऊदी अरब

नेशनल ब्राडकास्टिंग डे कब मनाया गया है ?23 जुलाई

ASSOCHAM ने इलनेस टू वेलनेस पहल के लिए किस के साथ समझौता किया है ?सेवलॉन

जॉन लुईस का निधन हुआ है वे किस देश के नागरिक अधिकार कार्यकर्ता थे ?अमेरिका

किस मंत्रालय ने निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने के लिए निवेश मंजूरी सेल गठित किया है ?नागरिक उड्डयन मंत्रालय

विक्टर चिजिकोव का निधन हुआ है वे कौन थे ?चित्रकार

NMDC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?सुमित देब

प्रवासी रोजगार एप किसने लांच किया है ?सोनू सूद

किस राज्य के मंत्रिमंडल ने निवेश में तेजी लाने के लिए वन स्टॉप शॉप योजना को मंजूरी दी है ?राजस्थान

SBI जनरल इंश्योरेंस का MD & CEO किसे नियुक्त किया गया है ?पीसी कांडपाल

किस राज्य के 1500 विद्यालयों ने ऑनलाइन शिक्षा बंद करने का निर्णय लिया है ?गुजरात

किस देश ने ATGM ध्रुवस्त्र का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?भारत

पहले ' गुलेनबेकियन मानवता पुरस्कार ' की विजेता कौन बनीं हैं ?ग्रेटा थुनबर्ग

भारत में राष्ट्रीय आम दिवस 2020 कब मनाया गया है ?22 जुलाई

रियर एडमिरल एम एस इकबाल किस देश के नौ सेना प्रमुख बने हैं ?बांग्लादेश

किस राज्य सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू की है ?छत्तीसगढ़

ISA समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 87 वां देश कौन बना है ?निकारगुआ

प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में जलापूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखी है ?मणिपुर

किस देश ने मंगल के लिए अपना पहला स्वतंत्र मिशन Tianwen - 1 लांच किया है ?चीन

नई दिल्ली में वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किसने किया है ?अमित शाह

एनी रॉस का निधन हुआ है वे कौन थीं ?गायिका

किस IAS अधिकारी को BRICS मानद सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है ?टीना डाबी

किस राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूहों की मदद के लिए AMUL के साथ समझौता किया है ?आंध्र प्रदेश

किस राज्य सरकार ने Covid - 19 के लिए स्व परीक्षण प्रणाली शुरू करने की घोषणा की है ?उत्तर प्रदेश

किस एम्स ने Covid - 19 रोगियों को ट्रैक करने के लिए स्मार्ट रिस्टबैंड लांच किया है ?नागपुर

किस राज्य सरकार ने कौशल विकास के लिए IIT रोपड़ के साथ समझौता किया है ?पंजाब

DRDO ने कहाँ Covid - 19 परीक्षण सुविधा की स्थापना की है ?लेह

किस देश की महिला क्रिकेटर श्रीपाली वेराकोडीने सेवानिवृत्ति की घोषणा की है ?श्रीलंका

भारत ने कोरोना वायरस के लिए तेजी से परीक्षण किट विकसित करने के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?इजराइल

किस देश ने 3D प्रिंटेड एयरक्राफ्ट इंजन का सफल परीक्षण किया है ?रूस

The Pendemic Century पुस्तक जारी की गयी इसके लेखक कौन हैं ?मार्क होनिग्सबॉम

किस राज्य ने कोविड -19 मानदंडों के उल्लंघन पर 2 साल की सजा और 1 लाख रुपये का जुर्माना किया है ?झारखंड

उमला शंकर का निधन हुआ है वे कौन थीं ?कोरियोग्राफर

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?राजेश भूषण

किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 2023 में अंटार्कटिका से ASTHROS मिशन का शुभारम्भ करने की घोषणा की है ?NASA

भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?केरल

बांग्लादेश के लिए पहली कंटेनर ट्रेन कहाँ से रवाना की गयी है ?कोलकाता

किसने एको जनरल इंश्योरेंस के साथ वाहन बीमा लांच किया है ?Amazon Pay

किसने MSMEs के लिए RestartIndia पोर्टल लांच किया है ?मुथूट फिनकॉर्प

पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता किस बैंक के नए MD & CEO बनेIOB

किस देश में भारतीय मूल की नर्स कला नारायणसामी को राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया है ?सिंगापुर

भारत में राष्ट्रीय आम दिवस 2020 कब मनाया गया है ?22 जुलाई

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post