Rajasthan Police Constable GK Part - 11

Rajasthan Police Constable GK Part - 11

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=4wmXOkb9

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/pz88gZE2oPTnqCAp7


आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने हाल ही किस योजना के तहत राज्यों की रैंकिंग जारी की है ?

जन धन योजना
स्वदेश दर्शन योजना
उज्ज्वजला योजना
अमृत योजना

किस राज्य सरकार ने वर्ष 2020-23 के लिए एक नई राज्य औद्योगिक विकास नीति शुरू की है ?

आंध्र प्रदेश
बिहार
उत्तर प्रदेश
पंजाब

किस राज्य सरकार ने हाल ही एक पुरानी योजना स्वयम योजना को फिर से लॉन्च किया ?

असम
पंजाब
तमिलनाडु
बिहार

किस राज्य सरकार ने हाल ही पूर्व मंत्री चेतन चौहान के नाम पर रोड का नाम रखने की घोषणा की है ?

पंजाब
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
बिहार

किस राज्य सरकार ने हाल ही लाख की खेती को कृषि गतिविधि घोषित करने के वन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ?

कर्नाटक
बिहार
छत्तीसगढ़
तमिलनाडु

केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिये कौन - सी हेल्पलाइन सेवा शुरू की है ?

हमसफर
किरण
मदद
कल्याण

कौन - सा देश हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी निदर्शक यान ( एचएसटीडीवी ) तैयार करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है ?

भारत
चीन
जापान
रूस

खेल मंत्रालय ने कितने लोगों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है ?

पांच
आठ
दस
सात

निम्न में से किस राज्य सरकार ने किसी भी चीनी कंपनी को प्रदेश में सीधे टेंडर डालने पर रोक लगा दी है ?

राजस्थान
बिहार
पंजाब
उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय शिक्षा नीति ( एनईपी ) को लागू करने वाला पहला राज्य निम्न में से कौन - सा होगा ?

पंजाब
सिक्किम
राजस्थान
कर्नाटक

हाल ही किस मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन अकादमी का शुभारंभ किया है ?

रेल मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय
मानव संसाधन मंत्रालय
जल शक्ति मंत्रालय

हाल ही किस राज्य का नगर निगम शहरी निवासियों को वन अधिकार पत्रक प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया है ?

कर्नाटक
बिहार
छत्तीसगढ़
राजस्थान

हाल ही जदयू पार्टी के किस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है ?

ललन सिंह
हरिवंश नारायण सिंह
सुशील मोदी
राजीव रंजन सिंह

हाल ही में किस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है ?

राजस्थान
पंजाब
दिल्ली
बिहार

इस्ताम्बुल ' का पुराना नाम क्या था ?

जेरिको
कुस्तुनतुनिया
दमिश्क
सुसा

लाई हारोबा ' किस राज्य का मुख्य पर्व है ?

मणिपुर
असम
गुजरात
तेलंगाना

अंग्रेजों ने हरियाणा को पंजाब में कब मिलाया ?

सन 1858 में
सन 1835 में
सन 1911 में
सन 1940 में

एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन - सा है ?

टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज
हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज
शंघाई स्टॉक एक्सचेंज
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज

कर्क रेखा गुजरती है

मध्यप्रदेश से
मिजोरम से
त्रिपुरा से
इन सभी से

कार्बोरण्डम के निर्माण में किसका प्रयोग किया जाता है ?

क्लोरीन का
सिलिकॉन का
बेरियम का
ब्रोमीन का

किस किरण की भेदन क्षमता सर्वाधिक होती है ?

बीटा की
अल्फा की
गामा की
न्यूट्रॉन की

कोच्चि का जुड़वां नगर कौन - सा है ?

अलेप्पी
अल्वाय
एर्नाकुलम
कोट्ठायाम

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान किस देश से पांच गुना बड़ा है ?

नेपाल
अमरीका
श्रीलंका
जर्मनी

नवजात शिशु में कितनी हड्डियां होती हैं ?

206
268
300
286

बिशप ' शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?

फुटबॉल
शतरंज
हॉकी
पोलो

भारत जोड़ो परियोजना ' किससे सम्बन्धित है ?

नदियों के जुड़ाव से
राजमार्गों ( उच्चपथों ) के विकास से
संचार से
सामाजिक एकीकरण से

महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण , अधिनियम किस सन् में पारित किया गया ?

2001
1998
1995
2005

वह जंतु जिसमें तंत्रिका तंत्र नहीं होता

मेंढक
तिलचट्टा
अमीबा
छिपकली

सी.आई.ए. किस देश की गुप्तचर एजेंसी है ?

जर्मनी
चीन
संयुक्त राज्य अमरीका
ब्रिटेन

विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनीष प्रभात को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है ?

उज्बेकिस्तान
जापान
इराक
रूस

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post