SSC CHSL EXAM - 14 October 2020 All Shift Free PDF Download

तीनों पारियों के सामान्य ज्ञान के प्रश्न

>
SSC CHSL EXAM - 14 October 2020 All Shift Free PDF Download

विश्व के कौन से खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर है ? नोवाक जोकोविच

वह एकमात्र धमनी कौन सी है जिसमें अशुद्ध रक्त बहता है ? फुफ्फुस धमनी

भारत रत्न पाने वाले पहले गैर ( विदेशी ) भारतीय कौन बने थे . ANS . भारत रत्न पाने वाले पहले विदेशी नागरिक अब्दुल गफ्फार खान और दूसरे अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला रहे ।

मनुष्य में रक्तचाप ( ब्लड प्रेशर ) का मान कितना होता है ? 80-120MM

भारत में कुल कितनी वर्ल्ड हेरिटेज साइट है? 38 जिसमें से 7 प्राकृतिक है

ग्लिसरीन का रासायनिक सूत्र क्या है ? C3H8O3

विश्व फोटोग्राफी दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 19 अगस्त को

नेल्सन मंडेला दिवस किस दिन मनाया जाता है ? 18 जुलाई को

UNIT OF IINTENSITY क्या है ? WATT / M2

काकोरी कांड से संबंधित एक प्रश्न आज पूछा गया था ? नौ अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड का मुकदमा 10 महीने तक चला था जिसमें रामप्रसाद बिस्मिल , राजेंद्रनाथ लाहिड़ी , रोशन सिंह और अशफाक उल्लाह खां को फांसी की सजा हुई

15 जनवरी 2020 को किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया था ? रूस , दिमित्री मेदवेदेव

मौलिक अधिकारों का संरक्षण भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निहित है ? अनुच्छेद 32 में

रेलवे लाइन के टेलीफोन में कौन सा रंग यूज़ किया जाता है ? RED YELLOW GREEN

THE ZEND AVESTA पुस्तक किस धर्म में मिलती है ?पारसी धर्म में

उंगली नुमा संरचना जो कि अंकुर होती हैं किस आंत में स्थित होती हैं ? छोटी आंत

पानीपत का द्वितीय युद्ध कब और किन के मध्य हुआ इससे संबंधित प्रश्न आया ?पानीपत का द्वितीय युद्ध उत्तर भारत के हेमचंद्र विक्रमादित्य और अकबर की सेना के बीच 5 नवम्बर 1556 को पानीपत के मैदान में लड़ा गया था । अकबर के सेनापति खान जमान और बैरम खान के लिए यह एक निर्णायक जीत थी

P.H SCALE की खोज किसके द्वारा की गई ?सोरेनसन के द्वारा 1909 में

रोवर्स कप किस खेल से संबंधित है ?FOOTBALL

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मृत्यु किसके कारण हुई थी ?मधुमेह रोग के कारण . , मधुमेह रोग इंसुलिन की कमी के कारण होता है

मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत की रैंक क्या है ?129

किसे फ्रंटियर गांधी के नाम से जाना जाता है ?खान अब्दुल गफ्फार खान को

  • इनके द्वारा लाल कुर्ती आंदोलन भी चलाया गया था
  • यह प्रथम गैर भारतीय नागरिक थे जिन्हें भारत रत्न - मिला था
  • उन्होंने पाकिस्तान के निर्माण का विरोध भी किया था
  • लाफिंग गैस का रासायनिक सूत्रN₂O नाइट्रस ऑक्साइड

    गेमैक्सीन का रासायनिक सूत्र क्या है C6H6Cl6

    हाल ही में जनवरी 2020 में किस देश के प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया था ?sitsicht agt

    हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के द्वारा इस्तीफा दे दिया गया है .?जापान देश के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के द्वारा इस्तीफा दे दिया गया है

    सेलेस्टियल बॉडीज , पुस्तक के लेखक कौन हैं जिसने वर्ष 2019 का बुकर पुरस्कार मिला है ओमान की लेखिका जोखा अल्हार्थी को साल 2019 के लिए प्रतिष्ठित मैन बुकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है . जोखा अल्हार्थी को उनकी किताब ' सेलेस्टियल बॉडीजा के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है . अल्हार्थी ने यह पुरस्कार जीतकर ओमान में इतिहास रच दिया है .

    नेपाल से इनमें से किस भारतीय राज्य की सीमा नहीं लगती है ? असम

    जनवरी 2020 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य वनडे इंटरनेशनल सीरीज में तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच किसे चुना गया

  • Player of the Series - Virat Kohli ( IND )
  • Player of the Match - Rohit Sharma ( IND )
  • BBC SPORTS PERSONALITY OF THE YEAR 2019 किसे मिला ? इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स को

    PASSPORT INDEX पहले स्थान पर कौन सा देश है ?जापान

    शिवालिक पहाड़ियों को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?शिवालिक पहाड़ियों को प्राचीन काल में माणक परबत के रूप में भी जाना जाता है । शिवालिक शब्द का शाब्दिक अर्थ है , भगवान शिव के तांत्रिक

    वह कौन सा डिवाइस होता है जो एनालॉग सिगनल को डिजिटल सिगनल्स में बदल देता है ADC ( ANALOGUE TO DIGITAL CONVERTER )

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हरिपुर अधिवेशन 1938 के अध्यक्ष कौन थे?सुभाष चंद्र बोस

    बिहार का चंपारण आंदोलन गांधी जी के नेतृत्व में कब शुरू किया गया था ?1917 में

    सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा किसके द्वारा लिखा गया था ?मोहम्मद इकबाल के द्वारा

    महाभियोग की प्रक्रिया के तहत किस को उसके पद से हटाया जा सकता हैराष्ट्रपति , सुप्रीम कोर्ट , हाई कोर्ट के जज , मुख्य चुनाव आयुक्त

    FIH HOCKEY TOURNAMENT से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया था ?

  • WOMEN’s 2019 - INDIA
  • 2018 MEN’S - बेल्जियम - उपविजेता नीदरलैंड
  • महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी किस क्रम के राष्ट्रपति हैं ? 14th

    वर्तमान समय में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?सुनील अरोड़ा
    चुनाव आयुक्त - राजीव कुमार और सुशील चंद्रा

    मोहिनीअट्टम लोक नृत्य किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है ? मोहिनीअट्टम केरल की एक अर्धशास्त्रीय नृत्य शैली है । यह नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है ।

    फोटोग्राफी प्रक्रिया में मुख्य रूप से कौन - कौन से रंग उपयोग में लाए जाते हैं ? लाल , हरा , नीला

    कौन सा ब्लड ग्रुप वाला व्यक्ति सभी प्रकार के ब्लड ग्रुप को ग्रहण कर सकता है ?AB +

    विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन सा होता है चांदी

    नेपाल को भूटान से भारत का कौन सा राज्य अलग करता है ? सिक्किम

    संयुक्त सैन्य अभ्यास IRON UNION किन दो देशों के मध्य होता है ? USA AND UAE

    संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र किन दो देशों के मध्य होता है ?10-19 दिसंबर , 2019 के मध्य भारत एवं रूस की तीनों सेनाओं ( TRISERVICES ) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास अभ्यास इंद्र -2019 ( EXERCISE INDRA 2019 ) बबीना , झांसी ( उ . प्र . ) , पुणे और गोवा में आयोजित हुआ । यह इस सैन्य अभ्यास का 11 वां संस्करण है ।

    मनुष्य वायुमंडल की किस परत में रहता है ?क्षोभमंडल

    इनमें से सबसे प्राचीन सड़क कौन सी है ?

    पीएम मोदी पर आधारित फिल्म के निर्देशक का नाम बताओ ? उमंग कुमार
    अभिनेता - विवेक ओबराय

    द्वारकाधीश मंदिर किस नदी के किनारे पर स्थित है ? गोमती नदी यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण का है ।

    SBI के वर्तमान में चेयरमैन कौन है ? दिनेश कुमार खारा

    अकबरनामा की रचना किसके द्वारा की गई थी ? अबुल फजल का पूरा नाम अबुल फजल इब्न मुबारक था । इसका संबंध अरब के हिजाजी परिवार से था । इसका जन्म 14 जनवरी 1551 में हुआ था । इसके पिता का नाम शेक मुबारक था । अबुल फजल ने अकबरनामा एवं आइने अकबरी जैसे प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की । अबुल फजल अकबर के नवरत्नो में से एक रत्न थे ।

    प्रोटोन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया था ? सबसे पहले देखा गया था गोल्डस्टीन के द्वारा
    खोज की गई थी = रदरफोर्ड के द्वारा

    42वें संविधान संशोधन अधिनियम में कौन सा शब्द जोड़ा गया था ? यह सबसे महत्त्वपूर्ण संशोधन है इसे लघु संविधान के रूप में भी जाना जाता है तथा इसने स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों को प्रभावी बनाया ।
    संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी , पंथनिरपेक्ष तथा अखंडता तीन नए शब्दों को जोड़ा गया ।
    एक नये भाग- IV ( क ) में नागरिकों के लिये मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया ।

    आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट AWARD 2019 में किसे मिला था ? विराट कोहली को
    रोहित शर्मा को आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2019 से नवाजा गया

    CAA बिल के विरुद्ध किस राज्य ने सबसे पहले विधेयक लाया था? केरला राज्य के द्वारा

    खरीफ की फसल से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया था ? इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है । उत्तर भारत में इनको जून - जुलाई में बोते हैं और इन्हें अक्टूबर के आसपास काटा जाता हैं . धान मक्का बाजरा ज्वार इत्यादि

    NEPHRON किसकी इकाई होती है? किडनी , वृक्क )

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post