उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी For UKSSSC Exams With PDF

UKSSSC GK Questions

उत्तराखंड में कौन सा प्रसिद्ध बांध स्थित है ? टिहरी बांध

उत्तरकाशी में बड़ा भूकंप कब आया ? 1991 में

उत्तरांचल विकास परिषद का गठन कब और किसके द्वारा किया गया था ? सोबन सिंह जीना द्वारा 30-31 मई , 1988

उत्तराखंड भारत के किन भागों में स्थित है ? उत्तरी क्षेत्र

रुद्रप्रयाग में , मंदाकिनी नदी किसके साथ मिलती है अलकनंदा नदी

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून ' पढ़ाई के किस क्षेत्र से संबंधित है ? भूगर्भशास्त्र

उत्तराखंड के पूर्व में कौन सा देश है ? नेपाल

उत्तराखंड के दक्षिण में कौन सा राज्य है ? नेपाल

रुद्रप्रयाग , मंदाकिनी नदी के साथ मिलती है ? अलकनंदा नदी

हिंदी के अलावा , जो उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा है संस्कृत

उत्तराखंड का गठन कब हुआ ? 9 नवंबर 2000

उत्तराखंड का ' गांधी " किसे कहा जाता है ? इंद्रमणि बडोनी

पहले उत्तराखंड का नाम क्या था ? उत्तरांचल

रुद्रप्रयाग जिला कब स्थापित किया गया था ? 16 सितंबर 1997

उत्तराखंड राज्य को कितने डिवीजनों में विभाजित किया गया है ? दो

विश्व प्रसिद्ध ' फूलों की घाटी ' किस पर स्थित है ? चमोली

उत्तराखंड में नैनीताल के साथ कितनी जिले की सीमा है ? 4

भागीरथी नदी और अलकनंदा किस स्थान पर विलीन होती है ? देव प्रयाग

उत्तराखंड के किस जिले में लाखा मंडल स्थित है ? देहरादून

चिपको आंदोलन किसने शुरू किया ? गौरा देवी

उत्तराखंड में किस जिले में सबसे बड़ी जनसंख्या है ? हरिद्वार

उत्तराखंड उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन था ? न्यायमूर्ति ए.ए. देसाई

उत्तराखंड में " हर - की - पौड़ी " गंगा नदी कहाँ स्थित है ? हरिद्वार

उत्तराखंड में सत - ताल झील कहाँ स्थित है ? नैनीताल

उत्तराखंड में तपोवन कहाँ स्थित है ? ऋषिकेश

उत्तराखंड में लक्ष्मण झूला कहाँ है ? ऋषिकेश

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड कहाँ स्थित है ? हरिद्वार

थंगला दर्रा ' किस जिले में स्थित है ? उत्तरकाशी

किस जिले ने सबसे बड़े जंगलों को कवर किया है ? पौड़ी

उत्तराखंड की राजधानी कया है ? देहरादून

उत्तराखंड में विक्टोरिया क्रॉस ' पुरस्कार पाने वाला सबसे कम उम्र का सैनिक कौन था ? श्री गबर सिंह नेगी

उत्तराखंड में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर कहाँ है ? ग्रेटर हल्द्वानी ( नैनीताल )

उत्तराखंड का राज्य फल क्या है ? कपल

यूपी . पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में पारित कब हुआ था ? 1 अगस्त 2000

पूर्व मंत्री सतपाल महाराज मूल रूप से कौन हैं ? एक आध्यात्मिक गुरु

किस राज्य से फर्स्ट डी.जी.पी. ( महानिदेशक पुलिस ) सर अशोक कांत सरन के हैं उत्तराखंड

उत्तराखंड के लोक सेवा आयोग के पहले अध्यक्ष कौन हैं ? N.P.Nawani

उत्तराखंड में तृतीयक मिट्टी कहाँ पाई जाती है ? दून घाटी

उत्तराखंड में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ? पांच

उत्तराखंड के राज्यपाल के रूप में बेबी रानी मौर्य ने कब शपथ ली ? 27 अगस्त 2018

उत्तराखंड की राजधानी क्या है ? देहरादून

उत्तराखंड का सबसे बड़ा शहर ? देहरादून

वर्तमान ( 2021 ) में , उत्तराखंड के राज्यपाल कौन हैं ? बेबी रानी मौर्य

उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं ? के.एम. जोसेफ

उत्तराखंड राज्य की आधिकारिक भाषा क्या है ? हिंदी , संस्कृत ( अतिरिक्त )

उत्तराखंड का राज्य पक्षी कौन सा है ? हिमालयन मोनाल

उत्तराखंड के दक्षिण में कौन सा राज्य है ?उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड का राज्य पुष्प कौन सा है ?ब्रह्म कमल

उत्तराखंड राज्य की आधिकारिक वेबसाइट है : https://www.uk.gov.in

उत्तराखंड का पड़ोसी राज्य कौन हैं ? हरियाणा , हिमाचल प्रदेश , उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड के दूसरे मुख्यमंत्री कौन हैं ? श्री भगत सिंह खोसारी

उत्तराखंड के तीसरे मुख्यमंत्री कौन हैं ? श्री नारायण दत्त तिवारी

उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल की कुल कितनी प्रजातियां उत्तराखंड मैं पायी जाती है ?24

उत्तराखंड में तहसीलों की संख्या कितनी है ? 49

वर्तमान ( 2020 ) में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं ? श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

गंगा की उत्पत्ति का स्रोत है ? गंगोत्री

उत्तराखंड में सहस्त्रधारा जलप्रपात कहाँ है ? देहरादून

उत्तराखंड में Research केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान ' कहाँ स्थित है ? रुड़की

उत्तराखंड की किस नदी का नाम ' रथवाहिनी " है ? रामगंगा

उत्तराखंड राज्य में सरोवर नगरी कहाँ स्थित है ? नैनीताल

उत्तराखंड में प्रसिद्ध ' गौचर ' मेला कब शुरू हुआ ? 1943

उत्तराखंड में अधिकतम महिला साक्षरता कहाँ है ? देहरादून

कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ? नैनीताल

कैम्पटी फाल्स उत्तराखंड में कहाँ स्थित हैं ? मसूरी

लैंसडाउन उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ? पौड़ी

प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर किसमें स्थित है ? रुद्रप्रयाग

हरिद्वार को किस नाम से जाना जाता है ? कुंभ नगरी , संत नगरी

उत्तराखंड में लिंगानुपात कितना है ? 963

उत्तराखंड की पहाड़ियों की रानी के रूप में किसे जाना जाता है ? मसूरी

देश के उच्च न्यायालयों में से , उत्तराखंड उच्च न्यायालय का कितना रैंक है ? 20 वीं

ग्रीन - डे ' उत्तराखंड में किस दिन मनाया जाता है ? 5 जुलाई

उत्तराखंड में कितने जिले हैं ? 13

उत्तराखंड में IMA ( भारतीय सैन्य अकादमी ) कहाँ स्थित है ? देहरादून

चिपको आंदोलन का संबंध किससे है ? वन संरक्षण

उत्तराखंड में अम्बेडकर स्टेडियम कहाँ है ? देहरादून

पंचेश्वर बांध परियोजना विवादों में क्यों है ? जैव - संसाधनों की सुरक्षा के लिए

उत्तराखंड में मिलम ' क्या है ? एक ग्लेशियर

गढ़वाल का सबसे गहरा और सबसे बड़ा ताल कोनसा है ? सहस्त्रताल

" Green Day " उत्तराखंड मैं कब मनाया जाता है ? 5 July

उत्तराखंड के पूर्व में कौन सा देश है ? नेपाल

रुद्रप्रयाग , मंदाकिनी नदी के साथ मिलती है ? अलकनंदा नदी

उत्तराखंड के चौथ मुख्यमंत्री कौन हैं ? श्री भुवन चंद खंडूरी

उत्तराखंड के पांचवें मुख्यमंत्री कौन श्री रमेश पोखरियाल

उत्तराखंड के छठे मुख्यमंत्री कौन हैं ? श्री विजय बहुगुणा

उत्तराखंड में वनाच्छादित क्षेत्र का कितना प्रतिशत है ? 63 %

उत्तराखंड के लिए लोकसभा की कितना सीटें हैं ? 5 सीटें

उत्तराखंड में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ है ? रुड़की

उत्तराखंड का राज्य वृक्ष क्या है ? बुरांश

उत्तराखंड राज्य के सबसे पहले हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस कौन थे ? जस्टिस ए.ए. देसाई

गांधीजी राष्ट्रीय आंदोलन के समय किस जगह सबसे ज्यादा रुके थे ? कौसानी

1824 मैं उत्तराखंड राज्य मैं चाय की खेती सर्व प्रथम किसने शुरू करवाई ? विशप हेबर ने

उत्तराखंड के सबसे बड़े जिले का नाम क्या है ? उत्तरकाशी

उत्तराखंड का छोटा कश्मीर कौन सा है ? पिथोरागढ़

उत्तराखंड में शहर का नाम क्या है जिसे झीलों के शहर के रूप में जाना जाता है ? नैनीताल

“ घरवाल " चित्रकला के लेखक कौन हैं ? श्री मुकंदी लाल

उत्तराखंड में कृतिका स्वामी मंदिर कहाँ स्थित है ? रुद्रप्रयाग जिला में

विधान सभा के कितने सदस्य हैं ? 71

उत्तराखंड का राज्य पक्षी कोनसा है ? मोनाल

उत्तराखंड के सबसे पहले मुख्यमंत्री कौन थे ? नित्यानंद स्वामी

कुमाऊँ केसरी उत्तराखंड मैं किसे कहा जाता है ? बद्री दत्त पाण्डे

गढ़वाल पैंटिग्स नामक पुस्तक किसने लिखा है ? मुकुंदी लाल

किस वर्ष मैं कुमाऊँ विश्वविधालय की स्थापना हुई ? 1973

उत्तराखंड का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान " विश्व धरोहर " स्थल सूची में शामिल है गया है ? वैली ऑफ़ फ्लावर

कोटेश्वर बांध से कितने मैगा वाट की ऊर्जा का उत्पादन किआ जा सकता है ?400

दून विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? 2004

1954 में देहरादून में विनोबा विलेज इंडस्ट्रीज यूनियन की स्थापना किसने की ? श्री शक्ति नारायण शर्मा

उत्तराखंड के सबसे पहले राज्यपाल का नाम क्या है ? सुरजीत सिंह बरनाला

उत्तराखंड कि कितनी प्रतिशत जमीन पर्वतीय है ? 86.07

वो कोनसी दो फैसले है जिनकी उत्तराखंड राज्य मैं सबसे ज्यादा खेती की जाती है ? गेहूँ व चावल

उत्तराखंड में कुल कितने प्रकार की जड़ीबूटियां पाई जाती है ? 500

कौन सी योजना गौरादेवी के नाम से प्रसिद्ध है ? कन्या धन योजना

रानी खेत पर्वत हिमालय की किस श्रेणी में आता मध्य श्रेणी

उत्तराखंड राज्य मैं 108 एमर्जेन्सी सेवा किस सन मैं शुरू की गयी ? 2008

कुमाऊँ क्षेत्र में सबसे बड़ा ताल कोनसा है ? भीमताल

पिथौरागढ़ और तिब्बत को कोनसा दर्र जोड़ता है ? लिपुलेख

उत्तरखंड की कोनसी महिला को बैडमिंटन क्वीन कहा जाता है ? मधुमिता बिश्ट

हिंदी के अलावा , जो उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा है संस्कृत

किस वर्ष में आने वाली विनाशकारी बाढ़ को हिमालय सुनामी के रूप में जाना जाता है ? 2013

चार धाम की यात्रा हर साल किस महीने सरु होति May

विश्व प्रसिद्ध ' फूलों की घाटी ' कहा पर स्थित है ? चमोली

उत्तराखंड मैं कितने पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं ? 5

टाइगर प्रोजेक्ट किससे संबंधित है ? Corbett National Park

कुमायु में स्थित प्रसिद्ध बाणासुर का किला किस जनपद में स्थित है ? चम्पावत

कुमाऊँ क्षेत्र में सबसे बड़ा ताल कोनसा है ? भीमताल

गढ़वाल का सबसे गहरा और सबसे बड़ा ताल कोनसा है ? सहस्त्रताल

नीलकंठ महादेव का प्रसिद्ध मन्दिर किस जनपद में स्थित है ?पोड़ी

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून ' पढ़ाई के किस क्षेत्र से संबंधित है ? भूगर्भशास्त्र

हरिद्वार में ' शांतिकुंज ' की स्थापना किसने की ? पंडित श्री राम शर्मा जी

" टिफिन टॉप " कहाँ स्थित है ? नैनीताल

HNB गढ़वाल विश्वविद्यालय को कब केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला ? 15 जनवरी , 2009

शहीद श्री देव सुमन ' की मृत्यु कब हुई ? 25 जुलाई , 1944

उत्तराखंड की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है ?टिहरी जलविद्युत परियोजना

उत्तराखंड में अधिकतम चावल कहाँ से प्राप्त किया जाता है ? देहरादून

हैली नेशनल पार्क को अब किस नाम से जाना जाता है ? कॉर्बेट

राजाजी नेशनल पार्क किसमें है ? देहरादून

Download PDF

❊Information
File Name - उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी _ UKSSSC GK Questions
Language - Hindi
Size - 179 KB
Number of Pages -13
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 18-05-2021
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - Education Sites
Categories: Educational Materials
Suggested For: SSC Exams, UKSSSC Exams, RRB Exams , Government Exams, All Competitive Exams,Etc.
Description - Uttarkhand GK Question and answers
Tags:GK , UK, PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post