बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जून - 2021

Banking Industries Quiz June 2021

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=UrBJ3C4P

Online Quiz

गूगल पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/NP4Dfuu51fz9mkNH6


सिडबी ( SIDBI ) की स्थापना किस क्षेत्र के लिए ऋण उपलब्ध कराने के लिए मुख्यतः की गई थी ?

बागवानी
आवास
लघु उद्योग
कृषि

कृषि मंत्रालय के अग्रिम अनुमानों में 2020-21 में देश में आलू का कुल उत्पादन कितना अनुमानित किया गया

73 मिलियन टन
43 मिलियन टन
63 मिलियन टन
53 मिलियन टन

कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमानों में 2020-21 में देश में कुल बागवानी उत्पादन कितना अनुमानित किया गया

427 मिलियन टन
127 मिलियन टन
227 मिलियन टन
327 मिलियन टन

मिताली एक्सप्रेस नाम से एक नई रेलगाड़ी किस देश के साथ भारत का रेल सम्पर्क स्थापित करेगी ?

भूटान
नेपाल
बांग्लादेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं

देश में वित्तीय समावेशन ( Financial Inclusion ) की समीक्षा के लिए एक नया वित्तीय समावेशन सूचकांक जुलाई 2021 में किसके द्वारा जारी किया जाएगा ?

सेबी
नीति आयोग
भारतीय रिजर्व बैंक
वित्त मंत्रालय

वाणिज्य मंत्रालय के अनंतिम आँकडों के अनुसार 2020-21 में भारत के वस्तुगत आयात 389 अरब डॉलर के रहे हैं . यह पूर्व वर्ष में किए गए आयातों की तुलना में

18 प्रतिशत कम है
11 प्रतिशत कम है
11 प्रतिशत अधिक है
18 प्रतिशत अधिक है

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कम्पनी एसेंचर ( Accenture ) किस क्षेत्र की एक प्रमुख कम्पनी है ?

आईटी
पेट्रोलियम उत्पाद
उपभोक्ता उत्पाद
ऑटोमोबाइल्स

वाणिज्य मंत्रालय के अनंतिम आँकड़ों के अनुसार 2020-21 के दौरान भारत के वस्तुगत निर्यात 291 अरब डॉलर के रहे हैं . यह पूर्व वर्ष 2019-20 में किए गए निर्यातों की तुलना में

3.26 प्रतिशत अधिक है
3.26 प्रतिशत कम है
7.26 प्रतिशत कम है
7.26 प्रतिशत अधिक है

हॉल मार्किंग निम्नलिखित में से किसके मानकीकरण हेतु एक मान्य चिह्न है ?

हस्तशिल्प
खाद्य पदार्थ
आर्गेनिक फर्टिलाइजर
स्वर्ण आभूषण

कोविड -19 संक्रमण से बचाव के लिए भारत में उपयोग की जारी कोवैक्सिन ( COVAXIN ) नाम की वैक्सीन का उत्पादन किस कम्पनी द्वारा किया जा रहा है ?

भारत बायोटैक
सिपला
बायोकॉन लि .
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इण्डिया

जी . वी . रामकृष्ण , जिनका निधन हाल ही में , ( मार्च 2021 में ) हुआ है , निम्नलिखित में से किस नियामक निकाय के प्रमुख रहे थे ?

इरडा ( IRDA )
सेबी ( SEBI )
ट्राई ( TRAI )
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया

बाफ्टा पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

खेल
संगीत
पत्रकारिता
सिनेमा

भारत में सिनेमा जगत का सर्वोच्च दादा साहेब फाल्के पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया है ?

लता मंगेशकर
एस . पी . बाला सुब्रमण्यम
अमिताभ बच्चन
रजनी कान्त

भारत के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत् सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए क्या पुरस्कार में दिया जाता है ?

स्वर्ण गज
स्वर्ण मयूर
स्वर्ण ग्लोब
स्वर्ण कमल

मुख्यत : डाकघरों के माध्यम से संचालित सुकन्या समृद्धि खाता योजना के तहत् कितने प्रतिशत की ब्याज दर 2021-22 की पहली तिमाही में देय है ?

6.1 प्रतिशत
6.8 प्रतिशत
7.6 प्रतिशत
7.1 प्रतिशत

उद्योग व्यापार जगत के वर्ष 2020 के अर्स्ट एण्ड यंग ( E & Y ) पुरस्कारों के तहत हर्ष माटीवाला को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उद्यमी ( enterpreneur of the year ) का पुरस्कार मार्च 2021 में प्रदान किया गया था . श्री मारीवाला निम्नलिखित में से किस कम्पनी / ग्रुप से सम्बद्ध हैं ?

टीसीएस
मैरिको
मारुति सुजुकी
हिन्दुस्तान यूनीलिवर

भारत के सर्वाधिक धनी 10 उद्यमियों में साइरस पूनावाला का नाम भी गिना जाता है . वह किस कम्पनी के प्रमुख है ?

एच सी एल
सीरम इन्स्टीट्यूट
बायोकॉम
सन फार्मा

प्रसिद्ध अमरीकी उद्यमी एलन मस्क को फोर्ब्स की वर्ष 2021 की अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान दिया गया है . वह निम्नलिखित में से किस कम्पनी के संस्थापक हैं ?

फेसबुक
एमेजॉन
गूगल
स्पेसएक्स

भारत के विदेशी व्यापार के मामले में निम्नलिखित में से क्या सत्य है ?

देश के वस्तुगत व्यापार व सेवाओं दोनों ही अनुकूल हैं
वस्तुगत व्यापार व सेवा व्यापार , दोनों में ही प्रतिकूल स्थिति है
वस्तुगत व्यापार प्रतिकूल है , जबकि सेवाओं का व्यापार अनुकूल है
वस्तुगत व्यापार अनुकूल है , जबकि सेवाओं का व्यापार प्रतिकूल है

दिसम्बर 2020 के अंत में भारत पर कुल 564 अरब डॉलर का वाह्य ऋण देश के जीडीपी का लगभग कितने प्रतिशत आकलित है ?

26.4 प्रतिशत
11.4 प्रतिशत
21.4 प्रतिशत
16-4 प्रतिशत

वित्त मंत्रालय के अद्यतन आँकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2020 के अंत में भारत पर कुल वाह्य ऋण लगभग 564 अरब डॉलर था . इसमें लगभग कितने प्रतिशत भाग अल्पकालिक ऋण का था ?

48 प्रतिशत
38 प्रतिशत
28 प्रतिशत
18 प्रतिशत

अद्यतन आँकड़ों के अनुसार दिसम्बर 2020 के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक के पास आरक्षित विदेशी मुद्रा कोष भारत कुल वाह्य ऋण का लगभग कितने प्रतिशत थे ?

84 प्रतिशत
104 प्रतिशत
94 प्रतिशत
74 प्रतिशत

मार्च 2021 के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक के पास आरक्षित विदेशी मुद्रा कोष लगभग कितनी राशि के थे ?

580 अरब डॉलर
480 अरब डॉलर
680 अरब डॉलर
380 अरब डॉलर

निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ? ( अप्रैल 2021 के अंत की स्थिति के अनुसार )

रेपो दर 4.00 प्रतिशत
नकद आरक्षण अनुपात ( CRR ) 3.00 प्रतिशत
बैंक द्वारा 4.25 प्रतिशत
रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत

वर्तमान में भारत के आठ प्रमुख वस्तुगत निर्यातों में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है ?

पेट्रोलियम उत्पाद
चाय
औषधियाँ एवं फार्मेस्यूटिकल्स
इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान

अद्यतन उपलब्ध अनंतिम आँकड़ों के अनुसार 2020-21 में भारत के कुल 389 अरब डॉलर के वस्तुगत आयातों में तेल उत्पादों का आयात लगभग कितने प्रतिशत रहा है ?

11 प्रतिशत
31 प्रतिशत
41 प्रतिशत
21 प्रतिशत

2020-21 के दौरान भारत के वस्तुगत आयातों में निम्नलिखित में से किसका आयात ( डॉलर मूल्य में ) सर्वाधिक रहा है ?

मशीनरी
पेट्रोलियम एवं खनिज तेल
स्वर्ण
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

वाणिज्य मंत्रालय के अनंतिम आँकडों के अनुसार 2020-21 के दौरान भारत के वस्तुगत निर्यातों में निम्नलिखित में से किसका हिस्सा ( डॉलर मूल्य में ) सर्वाधिक रहा है ?

इंजीनियरिंग की वस्तुएं
रत्न एवं आभूषण
पेट्रोलियम उत्पाद
कार्बनिक व अकार्बनिक रसायन

निम्नलिखित में से किसे सिडबी ( SIDBI ) का नया चेयरमैन सह प्रबन्ध निदेशक ( CMD ) अप्रैल 2021 में नियुक्त किया गया है ?

के . वी . चौधरी
एस . रामन
शेखर सेन
के विजय राघवन

वित्तीय वर्ष 2020-21 के भारत के विदेशी व्यापार के अनंतिम आँकड़े वाणिज्य मंत्रालय द्वारा अप्रैल 2021 में जारी किए गए . इन आँकड़ों के अनुसार सन्दर्भित वर्ष में

निर्यातों में मामूली वृद्धि हुई है , जबकि आयातों में गिरावट दर्ज की गई है
वस्तुगत निर्यातों व आयातों , दोनों में ही गिरावट हुई है
भारत के वस्तुगत निर्यातों व आयातों दोनों में ही मामूली वृद्धि हुई के व्यापार ,
निर्यातों में गिरावट दर्ज की गई है , जबकि आयातों में वृद्धि हुई है

Download PDF

❊Information
File Name - बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जून - 2021
Language - Hindi
Size - 167 KB
Number of Pages -8
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date: 04-06-2021
Copyrighted By: Knowledge Hub
Source - OPEN SOURCE
Categories: Educational Materials
Suggested For: Banking Exams, RRB Exams , MBA Exam, All Competitive Exams,Etc.
Description - बैंकिंग , उद्योग और व्यापार प्रश्नोत्तरी - जून - 2021
Tags:MBA, Banking, PDF

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post