Weekly Current Affairs Quiz ( January V , 2022 ) - 60 MCQ

Weekly Current Affairs PDF Quiz ( January V , 2022 )

January Fifth Week Current Affairs PDF

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी बेबसाईट Knowledge Hub पर ।

Knowledge Hub की यह पोस्ट Weekly Current Affairs Quiz ( January V , 2022 ) से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको 24 जनवरी से 30 जनवरी तक के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का समावेश किय गया है जो कि होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ।

इस पोस्ट में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Question) को सम्मिलित किया गया है । इस पोस्ट में आपको Weekly Current Affairs PDF को डाउनलोड करने की LInk उपलब्ध करायी गयी है । Link पर क्लिक करके आप PDF को Download कर पाएँगे । जो कि आपको आने वाले सभी प्रकार के Competitive Exams में काम आयेंगी ।


Q1 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहाँ रामानुजाचार्य की 216 फुट की प्रतिमा इक्वैलिटी का अनावरण किया जाएगा ?
A.पठानकोट
B.लद्दाख
C.भोपाल
D.हैदराबाद
Ans:हैदराबाद
Q2 .भारत की पहली यूएनडीपी युवा जलवायु चैम्पियन कौन बनीं है ?
A.सानिया नेहवाल
B.प्राजक्ता कोली
C.आलिया भट्ट
D.हिमा दास
Ans:प्राजक्ता कोली
Q3 .कोयला दर्पण पोर्टल ( Koyla Darpan Portal ) को किसने लॉन्च किया है ?
A.अमित शाह
B.राजनाथ सिंह
C.अनिल कुमार
D.स्मृति ईरानी
Ans:अनिल कुमार
Q4 .केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए CGHS की उन्नत वेबसाइट और MyCGHS ऐप को किसने लॉन्च किया है ?
A.राजनाथ सिंह
B.अमित शाह
C.डा . मनसुख मंडाविया
D.स्मृति ईरानी
Ans:डा . मनसुख मंडाविया
Q5 .हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान गायक पंडित जसराज की जयंती के उपलक्ष्य में पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन का उद्घाटन किसने किया है ?
A.नरेन्द्र मोदी
B.अमित शाह
C.राजनाथ सिंह
D.स्मृति ईरानी
Ans:नरेन्द्र मोदी
Q6 .किस भारतीय खिलाड़ी को परम विशिष्ट सेवा मेडल ( PVSM ) और पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
A.विराट कोहली
B.नीरज चोपड़ा
C.रोहित शर्मा
D.सानिया मिर्जा
Ans:नीरज चोपड़ा
Q7 .प्रिवेंशन ऑफ मनी लोंड्रिंग एक्ट ( Prevention of Money Laundering Act - PMLA ) निर्णायक प्राधिकरण के नये अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है ?
A.विनोदानंद झा
B.मनोज बंसल
C.अजय पाल
D.संजीव कुमार
Ans:विनोदानंद झा
Q8 .केंद्र सरकार ने कहां प्लास्टिक पार्क ( Plastic Park ) बनाने की मंजूरी दी है ?
A.हैदराबाद ( तेलेंगाना )
B.भोपाल ( मध्यप्रदेश
C.मंगलुरु ( कर्नाटक )
D.श्रीहरिकोटा ( आंध्रप्रदेश )
Ans:मंगलुरु ( कर्नाटक )
Q9 .7 दशक बाद एयर इंडिया की कमान किसे वापस मिली है ?
A.रिलायंस इंडस्ट्रीज
B.टाटा ग्रुप
C.महिंद्रा & महिंद्रा
D.विप्रो
Ans:टाटा ग्रुप
Q10 .ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.स्मृति मंधाना ( भारत )
B.टैमी ब्यूमोंट ( इंग्लैंड )
C.फातिमा सना ( पाकिस्तान )
D.लिज़ेल ली ( दक्षिण अफ्रीका )
Ans:स्मृति मंधाना ( भारत )
Q11 .भारत की पहली पैरा - बैडमिंटन अकादमी कहाँ स्थापित की गई है ?
A.पठानकोट ( पंजाब )
B.धर्मशाला ( हिमाचल प्रदेश )
C.जयपुर ( राजस्थान )
D.लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
Ans:लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
Q12 .सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 ( Syed Modi International Badminton Tournament ) का आयोजन कहाँ हुआ है ?
A.पठानकोट ( पंजाब )
B.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
C.लेह ( लद्दाख )
D.लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
Ans:लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
Q13 .दुनिया में ककड़ी और खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक कौनसा देश बना है ?
A.पाकिस्तान
B.भूटान
C.भारत
D.रूस
Ans:भारत
Q14 .कोरोना वायरस के नए वेरिएंट नियोकोव ( Neo Cov ) को किस देश के शोधकर्ताओं द्वारा खोजा गया है ?
A.चीन
B.जापान
C.भारत
D.रूस
Ans:चीन
Q15 .Operation khatma ( ऑपेरशन खात्मा ) पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.आरसी गंजु
B.अश्विनी भटनागर
C.उपरोक्त दोनों
D.राजेश सिन्हा
Ans:उपरोक्त दोनों
Q16 .सरस्वती नदी का कायाकल्प करने के लिए आदि बद्री बांध के निर्माण के लिए किन दो राज्यों के बीच समझौता हुआ है ?
A.हिमाचल प्रदेश और पंजाब
B.हिमाचल प्रदेश और हरियाणा
C.पंजाब और उत्तराखंड
D.राजस्थान और
Ans:हिमाचल प्रदेश और हरियाणा
Q17 .भारत का पहला ग्राफीन नवाचार केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
A.पंजाब
B.हरियाणा
C.केरल
D.राजस्थान
Ans:केरल
Q18 .असम सरकार द्वारा किसे असम वैभव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.अजीम प्रेमजी
B.मुकेश अंबानी
C.सोनू सूद
D.रतन टाटा
Ans:रतन टाटा
Q19 .किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रंगोली उत्सव उमंग का आयोजन किया है ?
A.संस्कृति मंत्रालय
B.शिक्षा मंत्रालय
C.गृह मंत्रालय
D.रक्षा मंत्रालय
Ans:संस्कृति मंत्रालय
Q20 .UASG भाषाओं पर इंटरनेट पैनल के नई एम्बेसडर कौन बने है :
A.संजीव बंसल
B.अनुराग ठाकुर
C.विजय शेखर शर्मा
D.मोहित कश्यप
Ans:विजय शेखर शर्मा
Q21 .A little book of India ( ए लिटिल बुक ऑफ़ इंडिया ) पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.सुमित्रा चौहान
B.रस्किन बॉन्ड
C.जेफ्री कीटो
D.मोहन भागवत
Ans:रस्किन बॉन्ड
Q22 .नासा के अंतर्राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष कार्यक्रम ( IASP ) को पूरा करने वाली पहली भारतीय बनीं कौन बनी है ?
A.सुनिता बंसल
B.जाह्नवी डांगेती
C.रुचि सिन्हा
D.मोनिका कश्यप
Ans:जाह्नवी डांगेती
Q23 .हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ( MD ) कौन बने है ?
A.माधव वैद्य
B.पुष्प कुमार जोशी
C.रामचरण सिंह
D.मेहुल मेहता
Ans:पुष्प कुमार जोशी
Q24 .ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे मूल्यवान कम्पनी कौनसी बनी है ?
A.एप्पल
B.अमेज़न
C.गूगल
D.माइक्रोसॉफ्ट
Ans:एप्पल
Q25 .जेरी बस्ती को किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश का पहला दूध गांव ( milk village ) घोषित किया गया है ?
A.लद्दाख
B.हरियाणा
C.जम्मू कश्मीर
D.मध्य प्रदेश
Ans:जम्मू कश्मीर
Q26 .संयुक्त समुद्री अभ्यास पश्चिम लहर XPL- 2022 ( Paschim Lehar XPL - 2022 ) का आयोजन किसने किया ?
A.भारतीय वायुसेना
B.भारतीय थलसेना
C.भारतीय नौसेना
D.भारतीय तटरक्षक बल
Ans:भारतीय नौसेना
Q27 .दुनिया का चक्कर लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बनी है ?
A.कैथरीन सुलिवान
B.जारा रदरफोर्ड
C.जेनकू सोमा
D.बैथ मुनि
Ans:जारा रदरफोर्ड
Q28 .विश्व के सबसे बड़े लॉक कैनाल लॉक का उद्घाटन किस देश में हुआ है ?
A.एम्स्टर्डम ( नीदरलैंड )
B.टोक्यो ( जापान )
C.बीजिंग ( चीन )
D.बर्लिन ( जर्मनी )
Ans:एम्स्टर्डम ( नीदरलैंड )
Q29 .सुभाष भौमिक का निधन हो गया है , ये कौन थे ?
A.पूर्व राज्यपाल
B.भारत के पूर्व फुटबॉलर
C.पूर्व मुख्यमंत्री
D.पूर्व सेनाध्यक्ष
Ans:भारत के पूर्व फुटबॉलर
Q30 .बॉम्बे इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ( Bombay Industries Association ) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
A.नेविल सांघवी
B.गौरव हासिल
C.रघुवर बिमल
D.पुस्कर गिर
Ans:नेविल सांघवी
Q31 .20 वें ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत के किस फ़िल्म को को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है ?
A.बाहुबली
B.उरी
C.कूझंगल
D.पुष्पा
Ans:कूझंगल
Q32 .किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से मना कर ?
A.पंजाब
B.हरियाणा
C.राजस्थान
D.पश्चिम बंगाल
Ans:पश्चिम बंगाल
Q33 .कोकबोरोक दिवस ( Kokborok Day ) 2022 किस राज्य में मनाया गया है ?
A.सिक्किम
B.मिजोरम
C.मेघालय
D.त्रिपुरा
Ans:त्रिपुरा
Q34 .भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार ( Chief Economic Adviser ) कौन बने है ?
A.आगत्य सेन
B.कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
C.रजनीश अरोड़ा
D.डॉ वी अनंत नागेश्वरन
Ans:डॉ वी अनंत नागेश्वरन
Q35 .ISRO ने गगनयान मिशन के लिए हाई थ्रस्ट विकास ( VIKAS ) इंजन का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है ?
A.महेंद्रगिरि ( तमिलनाडु )
B.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
C.पोखरण ( राजस्थान )
D.चेन्नई ( तमिलनाडु )
Ans:महेंद्रगिरि ( तमिलनाडु )
Q36 .खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत किस केंद्र शासित प्रदेश को उसका पहला ओपन सिंथेटिक ट्रैक और फुटबॉल टर्फ मिला है ?
A.लक्षद्वीप
B.लद्दाख
C.जम्मू और कश्मीर
D.चंडीगढ़
Ans:लद्दाख
Q37 .ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला एकल ग्रैंडस्लैम का खिताब किसने जीता है ?
A.डेनियल कोलिन्स
B.नॉवक जोकोविच
C.एश्ले बार्टी
D.क्रिस ओनील
Ans:एश्ले बार्टी
Q38 .जनवरी 2022 में चरणजीत सिंह का निधन हो गया है , ये कौन थे ?
A.नीति आयोग के पूर्व अध्यक्ष
B.भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान
C.भारत के पहले वित्त मंत्री
D.क्रिकेट टीम के कप्तान
Ans:भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान
Q39 .9 वीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 का खिताब किस टीम ने जीता है ?
A.जम्मू कश्मीर
B.पंजाब
C.लद्दाख
D.केरल
Ans:लद्दाख
Q40 .महिला हॉकी एशिया कप 2022 में भारतीय महिला हॉकी ने कौन सा पदक जीता है ?
A.कांस्य पदक
B.रजत पदक
C.स्वर्ण पदक
D.इनमें से कोई भी नहीं
Ans:कांस्य पदक
Q41 .भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बैंकिंग रिपोर्ट ( Banking on Electric Vehicles in India Report ) को किसने जारी किया है ?
A.नीति आयोग
B.रॉकी माउंटेन इंस्टिट्यूट ( RMI )
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपरोक्त दोनों
Q42 .टेनिस टूर्नामेंट ‘ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में मिश्रित युगल चैंपियन का खिताब किसने जीता है ?
A.क्रिस्टीना म्लादेनोविक
B.इवान डोडिग
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपरोक्त दोनों
Q43 .12 वां हैदराबाद साहित्य महोत्सव 2022 ( Hydrabad Literary Festival 2022 ) में अतिथि राष्ट्र कौनसा चुना गया है ?
A.जापान
B.रूस
C.यूनाइटेड किंगडम
D.इजराइल
Ans:यूनाइटेड किंगडम
Q44 .किस राज्य के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व को बागों की आबादी दुगना करने के लिए 2022 का प्रतिष्ठित TX2 पुरस्कार सम्मानित किया गया है ?
A.तमिलनाडु
B.केरल
C.राजस्थान
D.असम
Ans:तमिलनाडु
Q45 .The Angles of Kailash ( द एंजल्स ऑफ कैलाश ) पुस्तक को किसने लिखा है ? लिखा है ?
A.शुबीरा प्रसाद
B.अरबिंदो घोष
C.शैलाश त्रिपाठी
D.अरुंधती रॉय
Ans:शुबीरा प्रसाद
Q46 .शोध गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रसारित करने के लिए नाइपर ( NIPER ) रिसर्च पोर्टल को किसने लॉन्च किया है ?
A.डॉ मनसुख मंडाविया
B.भूपेश पटेल
C.नरेंद्र मोदी
D.अमित शाह
Ans:डॉ मनसुख मंडाविया
Q47 .पहले भारत मध्य एशिया शिखर सम्मेलन ( India - Central Asia Summit ) की मेज़बानी किसने की है ?
A.नरेंद्र मोदी
B.राजनाथ सिंह
C.भूपेश बघेल
D.अखिलेश यादव
Ans:नरेंद्र मोदी
Q48 .मलेशिया के एयरएशिया समूह ने पनी सूचीबद्ध होल्डिंग कंपनी एयर एशिया ( Air Asia ) का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया है ?
A.Air Fast
B.Capital A
C.Air New
D.Flight Asia
Ans:Capital A
Q49 .भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 ( Corruption Perceptions Index - CPI 2021 ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A.84 वें
B.86 वें
C.85 वें
D.87 वें
Ans:85 वें
Q50 .26 जनवरी 2022 को भारत ने अपना कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया है ?
A.72 वां
B.71 वां
C.73 वां
D.74 वां
Ans:73 वां
Q51 .25 जनवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
A.55 वां
B.58 वां
C.53 वां
D.52 वां
Ans:52 वां
Q52 .प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से कितने बच्चों को सम्मानित किया गया है ?
A.13
B.26
C.29
D.33
Ans:29
Q53 .भारतीय समाचार पत्र दिवस 2022 ( Indian Newspaper Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.28 जनवरी
B.29 जनवरी
C.30 जनवरी
D.31 जनवरी
Ans:29 जनवरी
Q54 .राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2022 ( National Tourism Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.24 जनवरी
B.25 जनवरी
C.26 जनवरी
D.27 जनवरी
Ans:25 जनवरी
Q55 .अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस 2022 ( International Holocaust Remembrance Day ) कब मनाया गया है ?
A.26 जनवरी
B.28 जनवरी
C.25 जनवरी
D.27 जनवरी
Ans:27 जनवरी
Q56 .डेटा गोपनीयता दिवस 2022 ( Data Privacy Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.29 जनवरी
B.28 जनवरी
C.26 जनवरी
D.27 जनवरी
Ans:28 जनवरी
Q57 .अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस ( International Customs Day - ICD ) 2022 कब मनाया गया है ?
A.27 जनवरी
B.28 जनवरी
C.26 जनवरी
D.25 जनवरी
Ans:26 जनवरी
Q58 .राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 ( National Voters Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.22 जनवरी
B.23 जनवरी
C.25 जनवरी
D.24 जनवरी
Ans:25 जनवरी
Q59 .28 जनवरी 2022 को पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
A.156 वीं
B.157 वीं
C.159 वीं
D.154 वीं
Ans:157 वीं
Q60 .2022 में कितने लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A.120
B.125
C.128
D.149
Ans:128

❊ PDF Details
PDF Name - Weekly Current Affairs Quiz ( January V , 2022 )
Language - Hindi
Number of Pages -13
Writer - #NA
Published By - Knowledge Hub
ISBN - #NA
Copyright Date:30-01-2022
Copyrighted By:Knowledge Hub
Adult content:No
Categories:Current Affairs, Weekly Current Affairs Quiz with PDF, January Weekly Current Affairs PDF Download
Important For Exams:SSC, UPSC, RRB, ITBP, SSB, Railway Group D, NTPC Etc.
Description - In This PDF 60 objective questions included. You can download pdf by clicking on the link provided below.

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post