Weekly Current Affairs ( February IV , 2022 )

Weekly Current Affairs ( February IV , 2022 )

Q1 .पाकिस्तान ने किस व्यक्ति को अपने दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ हिलाल - ए - पाकिस्तान से सम्मानित किया है ?
A.एंडी जस्सी
B.बिल गेट्स
C.मार्क जुकेरबर्ग
D.सुसान वोज्सिकिक
Ans:बिल गेट्स
Q2 .A History of Sriniketan : Rabindranath Tagores Pioneering Work in Rural Construction नामक पुस्तक की लेखिका कौन है ?
A.अंकिता वर्मा
B.पायल मलिक
C.उमा दास गुप्ता
D.सुमित्रा चौहान
Ans:उमा दास गुप्ता
Q3 .सस्टेनेबल सिटीज इंडिया कार्यक्रम को डिजाइन करने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स ( NIUA ) ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.विश्व आर्थिक मंच ( WEF )
B.विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO )
C.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF )
D.संयुक्त राष्ट्र ( UN )
Ans:विश्व आर्थिक मंच ( WEF )
Q4 .वयस्कों की शिक्षा के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम को किस मंत्रालय ने शुरू किया है ?
A.वित्त मंत्रालय
B.शिक्षा मंत्रालय
C.गृह मंत्रालय
D.श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
Ans:शिक्षा मंत्रालय
Q5 .हिमाचल प्रदेश का पहला जैव विविधता पार्क ( Biodiversity park ) किस जिले में बना है ?
A.लाहौल - स्पीति
B.मंडी
C.सिरमौर
D.शिमला
Ans:मंडी
Q6 .गेमिंग एप ( GAMING APP ) A23 के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
A.अक्षय कुमार
B.एम एस धोनी
C.नीरज चोपड़ा
D.शाहरूख खान
Ans:शाहरूख खान
Q7 .कोल्ड ड्रिंक कंपनी थम्सअप ( Thums Up ) के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
A.अक्षय कुमार
B.सलमान खान
C.रणवीर कपूर
D.शाहरुख़ खान
Ans:शाहरुख़ खान
Q8 .दक्षिण एशियाई एथलेटिक महासंघ ( SAAF ) क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.कोहिमा , नागालैंड ( भारत )
B.बीजिंग ( चीन )
C.कोलंबो ( श्रीलंका )
D.शंघाई ( चीन )
Ans:कोहिमा , नागालैंड ( भारत )
Q9 .आर्थिक विकास संस्थान ( Institute of Economic Growth ) के नए निदेशक कौन बने है ?
A.चेतन घाटे
B.अशोक कुमार
C.संदीप बख्शी
D.विनीत जोशी
Ans:चेतन घाटे
Q10 .फसल बीमा पॉलिसियों को वितरित करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ( PMFBY ) के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान को किसने शुरू किया है ?
A.रक्षा मंत्रालय
B.वित्त मंत्रालय
C.कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
D.विदेश मंत्रालय
Ans:कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
Q11 .केरल राज्य का पहला कारवां पार्क ( Caravan park ) किस जिले में बनेगा ?
A.इडुक्की ( वागामोन )
B.कासरगोड़
C.तिरुवनंतपुरम
D.वायनाड
Ans:इडुक्की ( वागामोन )
Q12 .किस बैंक के ( MD & CEO ) को बिज़नेस स्टैण्डर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2020-21 चुना गया है ?
A.संदीप बक्शी ( ICICI बैंक )
B.दिनेश कुमार ( SBI बैंक )
C.शशिधर जगदीसन ( HDFC बैंक )
D.लिंगम वेंकट प्रभाकर ( CANRA बैंक )
Ans:संदीप बक्शी ( ICICI बैंक )
Q13 .पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान P - 8I को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है , इस युद्धक विमान का निर्माण किसने किया है ?
A.एयरबस एयरोस्पेस ( फ्रांस )
B.बोइंग एयरोस्पेस ( अमेरिका )
C.माइनबीमित्सुमी ( जापान )
D.राफेल ( इज़राइल )
Ans:बोइंग एयरोस्पेस ( अमेरिका )
Q14 .अंतर्राष्ट्रीय रबड़ अध्ययन समूह ( International Rubber Study Group IRSG ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.के . एन . राघवन
B.संदीप बख्शी
C.राल्फ कमिंग्स
D.राजेश बिंदल
Ans:के . एन . राघवन
Q15 .महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक । GP ) कौन बने है ?
A.रणजीत सिंघवी
B.रजनीश सेठ
C.कला रामचंद्रन
D.राजेन्द्रनाथ रेड्डी
Ans:रजनीश सेठ
Q16 .महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( MGNREGA ) के लिए लोकपाल ऐप ( Ombudsperson App ) को किसने लॉन्च किया है ?
A.गिरिराज सिंह ( केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री )
B.नरेंद्र सिंह तोमर ( कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री )
C.नितिन गडकरी ( सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
D.राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री )
Ans:गिरिराज सिंह ( केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री )
Q17 .भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ( IDBI ) के MD & CEO कौन बने है ?
A.दीपक कुमार
B.मनोज आहुजा
C.प्रदीप शाह
D.राकेश शर्मा
Ans:राकेश शर्मा
Q18 .शतरंज टूर्नामेंट में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी कौन बने है ?
A.स्वयं मिश्रा
B.गिरीश कौशिक
C.पृथ्वी गुप्ता
D.रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
Ans:रमेशबाबू प्रज्ञानानंद
Q19 .भारतीय रेलवे द्वारा देश का पहला केबल रेल ब्रिज कहाँ बनाया जाएगा ?
A.जम्मू कश्मीर
B.उत्तर प्रदेश
C.आंध्रप्रदेश
D.मिज़ोरम
Ans:जम्मू कश्मीर
Q20 .रियो ओपन टेनिस ATP 500 खिताब जितने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी कौन बने ?
A.लोरेंजो सोनेगो
B.कैस्पर रूड
C.कार्लोस अल्काराज़
D.माटेओ बेरेटिनी
Ans:कार्लोस अल्काराज़
Q21 .किसानों को ब्लॉक स्तर तक की मौसम संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किसान ऐप ( KISAN APP ) को किस संस्थान ने लॉन्च किया
A.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , रूड़की
B.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) , नई दिल्ली
C.कृषि एवं किसान कल्याण विभाग , नई दिल्ली
D.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , बेंगलुरु
Ans:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , रूड़की
Q22 .किस भारतीय महारत्न कंपनी को भारत की सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ( Indias Most Trusted Public Sector Company ) का पुरस्कार प्रदान किया है ?
A.कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL )
B.भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ( SAIL
C.तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ( ONGC )
D.भारतीय तेल निगम ( IOC )
Ans:कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL )
Q23 .केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ड्रेजिंग संग्रहालय ( Dredging Museum ) का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.मुंबई ( महाराष्ट्र )
B.विशाखापट्टनम ( आंध्रप्रदेश )
C.गुरुग्राम ( हरियाणा )
D.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Ans:विशाखापट्टनम ( आंध्रप्रदेश )
Q24 .दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ( IFFI ) कार्यक्रम का आयोजन कहाँ पर हुआ है ?
A.बैंगलोर , ( कर्नाटक ) 2022
B.मुंबई , ( महाराष्ट्र )
C.चेन्नई ( तमिलनाडु )
D.पणजी ( गोवा )
Ans:मुंबई , ( महाराष्ट्र )
Q25 .भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस ( UPI ) को अपनाने वाला विश्व का पहला देश कौन - सा बना है ?
A.भूटान
B.श्रीलंका
C.ईरान
D.नेपाल
Ans:नेपाल
Q26 .भारत की पहली जैव सुरक्षा स्तर- 3 नियंत्रण मोबाइल उद्घाटन कहाँ पर किया गया है ?
A.कोच्ची ( केरल )
B.गुरुग्राम ( हरियाणा )
C.भोपाल ( मध्यप्रदेश )
D.नासिक , ( महाराष्ट्र )
Ans:नासिक , ( महाराष्ट्र )
Q27 .एशिया के सबसे बड़े बायो- सीएनजी ( Bio CNG ) प्लांट का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है ?
A.कोलंबो ( श्रीलंका )
B.बीजिंग ( चीन )
C.इंदौर , मध्यप्रदेश ( भारत )
D.दिल्ली ( भारत )
Ans:इंदौर , मध्यप्रदेश ( भारत )
Q28 .इतिहास में पहली बार देश से बाहर किस देश में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) की स्थापना की जाएगी ?
A.अमेरिका
B.यूनाइटेड किंगडम
C.संयुक्त अरब अमीरात
D.दक्षिण अफ्रीका
Ans:संयुक्त अरब अमीरात
Q29 .अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ( IOC ) एथलीट आयोग की नई अध्यक्ष कौन बनी है ?
A.एम्मा टेरहो
B.सारा वाकर
C.सियुंग मिन यू
D.थॉमस बाख
Ans:एम्मा टेरहो
Q30 .किस राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए मरीन एलिट ( Marine Elite Force ) का गठन किया है ?
A.हिमाचल प्रदेश
B.मध्यप्रदेश
C.गुजरात
D.तमिलनाडु
Ans:तमिलनाडु
Q31 .मेटावर्स ( Metaverse ) में स्थापित करने वाला दुनिया का पहला बैंक कौन - सा बना है ?
A.जेपी मॉर्गन बैंक ( अमेरिका )
B.विश्व बैंक
C.बैंक ऑफ अमेरिका
D.ड्यूश बैंक
Ans:जेपी मॉर्गन बैंक ( अमेरिका )
Q32 .Dignity in a Digital Age : Making Tech Work for All of Us नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
A.मोहन त्रिवेदी
B.सुमित्रा चौहान
C.रो खन्ना
D.डॉ थॉमस मैथ्यू
Ans:रो खन्ना
Q33 .बहु - राष्ट्र वायु अभ्यास एक्सरसाइज कोबरा वॉरियर 22 ( Exercise Cobra Warrior 22 ) का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.वैडिंगटन ( यूनाइटेड किंगडम )
B.ढाका ( बांग्लादेश )
C.पेरिस ( फ्रांस )
D.जेरुसलेम ( इज़राइल )
Ans:वैडिंगटन ( यूनाइटेड किंगडम )
Q34 .The Great Tech Game : Shaping Geopolitics and the Destinies of Nations नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
A.संजय सुमन
B.अनिरुद्ध सूरी
C.मोहन त्रिवेदी
D.जिमी सोनी
Ans:अनिरुद्ध सूरी
Q35 .किस देश ने नई नौसेना वायु रक्षा प्रणाली सी - डोम ( C - Dome ) का सफल परीक्षण किया है ?
A.रूस
B.इज़राइल
C.चीन
D.जापान
Ans:इज़राइल
Q36 .वित्तिय स्थिरता और विकास परिषद ( FDSC ) की 25 वीं बैठक कहाँ आयोजित हुई ?
A.लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
B.बैंगलोर ( कर्नाटक )
C.मुंबई ( महाराष्ट्र )
D.चेन्नई ( तमिलनाडु )
Ans:मुंबई ( महाराष्ट्र )
Q37 .प्रधानमंत्री अर्थिक सलाहकार परिषद ( PMEAC ) के नए पूर्णकालिक सदस्य कौन बने है ?
A.संजय मल्होत्रा
B.प्रदीप शाह
C.संजीव सान्याल
D.चंचल कुमार
Ans:संजीव सान्याल
Q38 .बैंगनी क्रांति ओरमा मिशन के तहत लैवेंडर खेती ( Lavender Farming ) को कहाँ शुरू किया जाएगा ?
A.इंदौर , ( मध्यप्रदेश )
B.पालमपुर , ( हिमाचल प्रदेश )
C.रामवन , ( जम्मू कश्मीर )
D.गोलाघाट ( असम )
Ans:रामवन , ( जम्मू कश्मीर )
Q39 .रक्षा प्रदर्शनी -2022 ( Defence Expo 2022 ) का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.गाँधीनगर ( गुजरात )
B.पुणे ( महाराष्ट्र )
C.कोच्चि ( केरल )
D.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Ans:गाँधीनगर ( गुजरात )
Q40 .नदियों में नाईट नेविगेशन मोबाइल एप ( Night Nahe Mobile Application ) लॉन्च करने वाला भारत का पहला राज्य कौन - सा बना है ?
A.मध्यप्रदेश
B.तमिलनाडु
C.असम
D.केरल
Ans:असम
Q41 .संयुक्त सामरिक एयरलिफ्ट द्विपक्षीय अभ्यास कोप साउथ 22 ( Cope South 22 ) किन दो देशों की वायु सेना के बीच आयोजित किया जाएगा ?
A.अमेरिका और बांग्लादेश
B.चीन और रूस
C.भारत और जापान
D.ऑस्ट्रेलिया और जापान
Ans:अमेरिका और बांग्लादेश
Q42 .बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 ( Beijing Winter Olympic 2022 ) की पदक तालिका में किस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
A.नॉर्वे
B.जर्मनी
C.चीन
D.ऑस्ट्रेलिया
Ans:नॉर्वे
Q43 .40 साल के इतिहास में कौन - सा देश पहली बार ओलंपिक समिति सत्र 2023 ( IOC Session 2023 ) की मेजबानी करेगा ? श्रीलंका
A.श्री लंका
B.भारत
C.डेनमार्क
D.ऑस्ट्रीया
Ans:भारत
Q44 .विस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ( HUL ) के नए गैर - कार्यकारी अध्यक्ष कौन बने है ?
A.विक्रम देव दत्त
B.विनोद राय
C.नितिन परांजपे
D.एस सोमनाथ
Ans:नितिन परांजपे
Q45 .17 वें वार्षिक बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार 2021 किस संस्थान द्वारा प्रदान किए गये है ?
A.भरतीय रिज़र्व बैंक ( RBI )
B.केन्द्रीय बैंक ऑफ इंडिया ( CBI )
C.भारतीय बैंक संघ ( IBA )
D.एशियाई विकास बैंक ( ADB )
Ans:भारतीय बैंक संघ ( IBA )
Q46 .होंडा कार्स इंडिया ( Honda Cars India ) के नए अध्यक्ष और ( CEO ) कौन बने है ?
A.गाकू नकानिशि
B.तकुया त्सुमुरा
C.केनिची आयुकावा
D.एडम सेलिप्स्की
Ans:तकुया त्सुमुरा
Q47 .बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ ( Beti Bachao Beti Padhao ) योजना की नई ब्रांड एम्बेसडर कौन बनी है ?
A.तनिष्का कोटिया
B.रिद्धिका कोटिया
C.उपयुक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपयुक्त दोनों
Q48 .संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री ने वंदे भारतम ( Vande Bharatam ) के लिए एक सिग्नेचर गाने की धुन को जारी किया है , इस गाने को किसने लिखा है ?
A.रिकी केज
B.बिक्रम घोष
C.उपयुक्त दोनों
D.इनमे से कोई नहीं
Ans:उपयुक्त दोनों
Q49 .जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल वाला भारत का 100 वां जिला कौन - सा बना है ?
A.अम्बाला ( हरियाणा )
B.चंबा ( हिमाचल प्रदेश )
C.प्रयागराज ( उत्तरप्रदेश )
D.इंदौर ( मध्यप्रदेश )
Ans:चंबा ( हिमाचल प्रदेश )
Q50 .युवा गणितज्ञों के लिए रामानुजन पुरस्कार ( Ramanujan Award ) किसे प्रदान किया गया है ?
A.गीता मित्तल
B.नीना गुप्ता
C.मीनाक्षी लेखी
D.इंदु मल्होत्रा
Ans:नीना गुप्ता
Q51 .विश्व प्रसिद्द खजुराहो नृत्य महोत्सव 2022 ( Khajuraho Dance Festival 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.छत्तीसगढ़
B.बिहार
C.मध्यप्रदेश
D.आंध्रप्रदेश
Ans:मध्यप्रदेश
Q52 .राष्ट्रीय सीनियर वॉलीवाल चैम्पियनशिप 2021-22 में महिला वर्ग का ख़िताब किसने जीता है ?
A.हरियाणा
B.केरल
C.उत्तरप्रदेश
D.असम
Ans:केरल
Q53 .केंद्र सरकार ने कहाँ डिजिटल मिशन के तहत जनभागीदारी अधिकारिता ( Janbhagidari Empowerment ) पोर्टल को लॉन्च किया है ?
A.हरियाणा
B.जम्मू और कश्मीर
C.उत्तरप्रदेश
D.असम
Ans:जम्मू और कश्मीर
Q54 .उर्दू भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 किसे सम्मानित किया गया है ?
A.शीतल महाजन
B.चंद्रभान ख्याल
C.अभिनव बिंद्रा
D.अरुणिमा सिन्हा
Ans:चंद्रभान ख्याल
Q55 .भारत और किस देश की वायुसेना के बीच एक्स ईस्टर्न ब्रिज ( X Eastern Bridge ) द्विपक्षीय सैन्य - अभ्यास का आयोजन किया गया है ?
A.फ्रांस
B.ओमान
C.इज़राइल
D.अमेरिका
Ans:ओमान
Q56 .प्रथम श्रेणी ( रणजी ट्रॉफी ) डेब्यू पर तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने है ?
A.साकिबुल गनी
B.सूरज कश्यप
C.अपूर्वा आनंद
D.अंशुमान गौतम
Ans:साकिबुल गनी
Q57 .दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर पुरस्कार किसे मिला ?
A.सरदार उधम सिंह
B.पुष्पा : द राइज
C.शेरशाह
D.अंतिम : द फाइनल ट्रुथ
Ans:पुष्पा : द राइज
Q58 .20 फरवरी 2022 को मिज़ोरम और अरुणाचल प्रदेश ने अपना कौन - सा स्थापना दिवस मनाया है ?
A.21 वां
B.46 वां
C.54 वां
D.36 वां
Ans:36 वां
Q59 .शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान ( RUSA ) योजना को कितनी अवधि तक जारी रखने की मंजूरी दी है ?
A.31 मार्च 2026
B.31 मार्च 2025
C.31 मार्च 2030
D.31 मार्च 2023
Ans:31 मार्च 2026
Q60 .केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 2022 ( Central Excise Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.20 फरवरी
B.22 फरवरी
C.21 फरवरी
D.24 फरवरी
Ans:24 फरवरी
Q61 .अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2022 ( International Mother Language Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.20 फरवरी
B.19 फरवरी
C.17 फरवरी
D.21 फरवरी
Ans:21 फरवरी
Q62 .सातवाँ मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस कब मनाया गया है ?
A.12 फरवरी
B.17 फरवरी
C.19 फरवरी
D.18 फरवरी
Ans:19 फरवरी
Q63 .विश्व चिंतन दिवस 2022 ( World Thinking Day 2022 ) कब मनाया गया ?
A.20 फरवरी
B.21 फरवरी
C.22 फरवरी
D.18 फरवरी
Ans:22 फरवरी
Q64 .विश्व सामाजिक न्याय दिवस 2022 ( World Day of Social Justice 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.20 फरवरी
B.18 फरवरी
C.17 फरवरी
D.14 फरवरी
Ans:20 फरवरी
Q65 .हुरुन इंडिया वेल्थ ( Hurun India Wealth ) द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भारत में करोड़पति परिवारों की संख्या में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है ?
A.10 %
B.11 %
C.15 %
D.12 %
Ans:11 %

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post