Weekly Current Affairs Quiz ( March III , 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( March III , 2022 )
Q1 .हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति ( President ) कौन बनी है ?
A.एंटोनी ब्लिंकन
B.माया एंजलो
C.कैटलिन नोवाक
D.सोना करीम
Ans:कैटलिन नोवाक
Q2 .ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार 2022 ( BAFTA - 2022 ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसने जीता है ?
A.ड्राइव माई कर
B.द पावर ऑफ द डॉग
C.द ग्रीन इ
D.सुसाइड स्क्वाड 2
Ans:द पावर ऑफ द डॉग
Q3 .कोलगेट पामोलिव ( इंडिया ) लिमिटेड की नई MD & CEO कौन बनी है ?
A.पुजा जातयात
B.शुशील शर्मा
C.प्रभा नरसिम्हन
D.संजना बत्रा
Ans:प्रभा नरसिम्हन
Q4 .भारत की पहली मेडिकल सिटी इंद्रायणी मेडिसिटी ( Indrayani Medicity ) कहाँ स्थापित की जाएगी ?
A.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
B.पुणे ( महाराष्ट्र )
C.पणजी ( गोवा )
D.श्रीनगर ( जम्मू - कश्मीर )
Ans:पुणे ( महाराष्ट्र )
Q5 .‘ Rahul Bajaj : An Extraordinary Life नामक पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.गीता पीरामल
B.जिम सोनी
C.सुमित्रा चौहान
D.शुबिरा प्रसाद
Ans:गीता पीरामल
Q6 .स्पोर्ट्स क्लोदिंग ब्रांड कंपनी PUMA के नए ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
A.क्रिस्टियानो रोनाल्डो
B.जॉर्ज रसेल
C.लुईस हैमिल्टन
D.विराट कोहली
Ans:जॉर्ज रसेल
Q7 .भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) ने SSLV के ठोस ईंधन आधारित बूस्टर चरण ( SS - 1 ) का कहाँ से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
A.नोदन प्रणाली अंतरिक्ष केंद्र ( बेंगलुरू )
B.भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला ( अहमदाबाद )
C.सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ( आंध्र प्रदेश )
D.विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ( तिरुवनंतपुरम )
Ans:सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र ( आंध्र प्रदेश )
Q8 .सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट ( CSI ) द्वारा जारी रिपोर्ट ऑल इंडिया विंटर एयर क्वालिटी एनालिसिस ( All India Winter Air Quality Analysis ) में भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन - सा बना है ?
A.हैदराबाद ( तेलंगाना )
B.सिंगरौली ( मध्यप्रदेश )
C.गाजियाबाद ( उत्तरप्रदेश )
D.लुधियाना ( पंजाब )
Ans:गाजियाबाद ( उत्तरप्रदेश )
Q9 .प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल महाकुम्भ ( Khel Mahakumbh ) का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
A.अहमदाबाद ( गुजरात )
B.पुणे ( महाराष्ट्र )
C.जयपुर ( राजस्थान )
D.लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
Ans:अहमदाबाद ( गुजरात )
Q10 .एयर इंडिया ( Air India ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.नटराजन चंद्रशेखरन
B.इल्कर आयसी
C.मनोज बंसल
D.रोबर्टा मेटसोला
Ans:नटराजन चंद्रशेखरन
Q11 .वित्त वर्ष 2022-23 के लिए जम्मू - कश्मीर के लिए 1.42 लाख करोड़ रुपये का बजट को किसने पेश किया है ?
A.रामनाथ कोविंद ( राष्ट्रपति )
B.निर्मला सीतारमण ( केंद्रीय वित्त मंत्री )
C.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
D.राजनाथ सिंह ( केंद्रीय रक्षा मंत्री )
Ans:निर्मला सीतारमण ( केंद्रीय वित्त मंत्री )
Q12 .भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने है ?
A.रोहित शर्मा
B.श्रेयस अय्यर
C.ऋषभ पंत
D.रविन्द्र जडेजा
Ans:ऋषभ पंत
Q13 .14 वें भारत - जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.नई दिल्ली ( भारत )
B.टोक्यो ( जापान )
C.मुंबई ( भारत )
D.योकोहामा ( जापान )
Ans:नई दिल्ली ( भारत )
Q14 .डिजीटल भूमि दस्तावेजों की डोरस्टेप डिलीवरी की सुविधा देने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है
A.राजस्थान
B.बिहार
C.उत्तरप्रदेश
D.मेघालय
Ans:बिहार
Q15 .भारत की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी ( Coal Producing Company ) कौन - सी बनी है ?
A.साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( SECL )
B.कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL )
C.नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ( NCL )
D.महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( MCL )
Ans:महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ( MCL )
Q16 .भारत का पहला विश्व शांति केंद्र ( Centre For World Peace ) कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
A.धर्मशाला ( हिमाचल प्रदेश )
B.गरुग्राम ( हरियाणा )
C.देहरादून ( उत्तराखंड )
D.भुवनेश्वर ( ओडिशा )
Ans:गरुग्राम ( हरियाणा )
Q17 .भारत का पहला स्वदेशी ड्रेजर समुद्री जहाज बनाने के लिए कोचीन ने किस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर शिपयार्ड किए है ?
A.मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( MDSL )
B.गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ( GSL )
C.ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( DCI )
D.भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ( BDL )
Ans:ड्रेजिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया ( DCI )
Q18 .IFR एशियाअवार्ड्स 2021 में एशियन बैंक ऑफ द ईयर का पुरस्कार किस बैंक ने जीता है ?
A.एक्सिस बैंक
B.कोटक महिंद्रा बैंक
C.पंजाब नेशनल बैंक
D.बैंक ऑफ बड़ौदा
Ans:एक्सिस बैंक
Q19 .सैफ अंडर -18 महिला चैंपियनशिप 2022 ( SAFF U - 18 Womens Championship 2022 ) खेल का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
A.पुणे ( महाराष्ट्र )
B.अहमदाबाद ( गुजरात )
C.जमशेदपुर ( झारखंड )
D.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Ans:जमशेदपुर ( झारखंड )
Q20 .IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Chalengers Bangalore ) के नये कप्तान कौन बने है ?
A.विराट कोहली
B.ग्रेन मैक्सवेल
C.मयंक अग्रवाल
D.फाफ डु प्लेसिस
Ans:फाफ डु प्लेसिस
Q21 .ऑयल इंडिया लिमिटेड ( Oil India Limited- OIL ) के नए चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ( CMD ) कौन बने है ?
A.देबाशीष मिश्रा
B.रंजीत रथ
C.मनोज आहुजा
D.प्रदीप शाह
Ans:रंजीत रथ
Q22 .ब्लूमबर्ग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इक्विटी बाजार पूंजीकरण ( Equity Market Capitalization ) के मामले में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A.पहले
B.तीसरे
C.दूसरे
D.पांचवे
Ans:पांचवे
Q23 .बैडमिंटन टूर्नामेंट जर्मन ओपन सुपर 300 ( German Open Super 300 ) में पुरुष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ?
A.विक्टर एक्सेलसन ( डेनमार्क )
B.कुनलावुत वितिदसार्न ( थाइलैंड )
C.लक्ष्य सेन ( भारत )
D.नूर इज़ुद्दीन ( मलेशिया )
Ans:कुनलावुत वितिदसार्न ( थाइलैंड )
Q24 .पंजाब के नए मुख्यमंत्री ( Chief Minister ) कौन बने है ?
A.भगवंत मान
B.अमरिंदर सिंह
C.चरणजीत सिंह
D.नवजोत सिंह सिद्धू
Ans:भगवंत मान
Q25 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भवन कहाँ किया गया है ?
A.मुंबई ( महाराष्ट्र )
B.गांधीनगर ( गुजरात )
C.चेन्नई ( तमिनलाडु )
D.देहरादून ( उतराखंड )
Ans:गांधीनगर ( गुजरात )
Q26 .भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ( IRDAI ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.देबाशीष पांडा
B.किशन लाल
C.अतुल जैन
D.दुर्गाशंकर मिश्र
Ans:देबाशीष पांडा
Q27 .लंदन एंड पार्टनर्स द्वारा जारी वैश्विक रिपोर्ट डिजिटल शॉपिंग वैश्विक निवेश 2021 ( Digital Shopping Global Investment 2021 ) में भारत का क्या स्थान रहा है ?
A.पहला
B.पाँचवाँ
C.दूसरा
D.तीसरा
Ans:दूसरा
Q28 .किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने स्वच्छ जल एवं जल सुरक्षा के लिए भारत वॉटर डेटा बैंक एक्वेरियम ( Aquarium ) को लॉन्च किया है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.केरल
C.कर्नाटक
D.तमिलनाडु
Ans:कर्नाटक
Q29 .किस राज्य के राजस्व विभाग ने भूमि सर्वेक्षण या भूमि विवरण प्राप्त करने के लिए एक दिशांक ऐप ( Dishaank App ) को लॉन्च किया है ?
A.हरियाणा
B.असम
C.कर्नाटक
D.तमिलनाडु
Ans:कर्नाटक
Q30 .बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ( Bajaj Allianz General Insurance ) के MD & CEO कौन बने है ?
A.अक्षय विधानी
B.अमित बनर्जी
C.मोहित सू
D.तपन सिंघेल
Ans:तपन सिंघेल
Q31 .फिडे शतरंज ओलिम्पियाड 2022 ( FIDE Chess Olympiad 2022 ) खेल का आयोजन कहाँ होगा ?
A.मेलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
B.बीजिंग ( चीन )
C.चेन्नई ( भारत )
D.टोक्यो ( जापान )
Ans:चेन्नई ( भारत )
Q32 .केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दुनिया के उन्नत प्रौद्योगिकी विकसित ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन ( FCEV ) को भारत में लॉन्च किया है , इसका क्या नाम है ?
A.पोर्शे टायकन
B.टोयोटा मिराई
C.हुंडई कोना
D.टाटा टिगोर
Ans:टोयोटा मिराई
Q33 .ICC महिला विश्व कप के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी कौन बनी है ?
A.मिताली राज
B.मेग लैनिंग
C.हीथ नाइट
D.झुलन गोस्वामी
Ans:मिताली राज
Q34 .रिसर्च प्लेटफार्म हुरुन द्वारा जारी ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 ( M3M Global Rich List 2022 ) रिपोर्ट के अनुसार एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?
A.गौतम अडानी
B.मुकेश अंबानी
C.झोंग शानशैन
D.जैक मा
Ans:मुकेश अंबानी
Q35 .Soli Sorabjee : Life and Times : an Authorized Biography नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
A.अभिनव चंद्रचूड
B.विकास कुमार झा
C.उमा दास गुप्ता
D.जे साई दीपक
Ans:अभिनव चंद्रचूड
Q36 .एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022 ( Asian Youth and Junior Boxing Championships 2022 ) खेल का आयोजन कहाँ हुआ है ?
A.चीन
B.जॉर्डन
C.फ्रांस
D.जर्मनी
Ans:जॉर्डन
Q37 .भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी पार्क ( ARTPARK ) कहाँ खोला जाएगा ?
A.इंदौर ( मध्यप्रदेश )
B.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
C.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
D.चेन्नई ( तमिलनाडु )
Ans:बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Q38 .अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFF ) के 26 वें संस्करण का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
A.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
B.पुणे ( महाराष्ट्र )
C.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
D.चेन्नई ( तमिलनाडु )
Ans:तिरुवनंतपुरम ( केरल )
Q39 .36 वें इंटरनेशनल जियोलॉजिकल कांग्रेस ( IGC ) सम्मेलन का आयोजन कहाँ होगा ?
A.नई दिल्ली
B.मुंबई
C.हैदराबा
D.चेन्नई
Ans:नई दिल्ली
Q40 .किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल माई ईवी ( My EV ) को लॉन्च किया है ?
A.जम्मू - कश्मीर
B.दिल्ली
C.गुजरात
D.चंडीगढ़
Ans:दिल्ली
Q41 .भारत का पहला ड्रोन स्कूल ( Drone School ) कहाँ खोला गया है ?
A.वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
B.ग्वालियर ( मध्यप्रदेश )
C.पुणे ( महाराष्ट्र )
D.गरुग्राम ( हरियाणा )
Ans:ग्वालियर ( मध्यप्रदेश )
Q42 .बैडमिंटन टूर्नामेंट जर्मन ओपन सुपर 300 ( German Open Super 300 ) में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कौन - सा पदक जीता है ?
A.स्वर्ण
B.कांस्य
C.रजत
D.कोई भी नहीं
Ans:रजत
Q43 .चिली के सबसे युवा राष्ट्रपति ( President ) कौन बने है ?
A.गेब्रियल बोरिक
B.लियो वराडकर
C.नायिब बुकुले
D.कार्लोस अल्वाराडो
Ans:गेब्रियल बोरिक
Q44 .बिम्सटेक ( BIMSTEC ) शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.ढाका ( बांग्लादेश )
B.नई दिल्ली ( भारत )
C.कोलंबो ( श्रीलंका )
D.काठमांडु ( नेपाल )
Ans:कोलंबो ( श्रीलंका )
Q45 .मिस वर्ल्ड 2021 ( Miss World 2021 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.करोलिना बिलावस्का ( पोलैंड )
B.एंड्रिया एगुइलेरा ( कोलंबिया )
C.मनसा वाराणसी ( भारत )
D.करोलिना विडलेस ( मेक्सिको )
Ans:करोलिना बिलावस्का ( पोलैंड )
Q46 .केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर . के . सिंह ने भारत के पहले वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर ( SGKC ) और इनोवेशन पार्क का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.मानेसर ( हरियाणा )
B.भुबनेश्वर ( ओडिशा )
C.पटना ( बिहार )
D.ईटानगर ( अरुणाचल प्रदेश )
Ans:मानेसर ( हरियाणा )
Q47 .SIPRI द्वारा जारी इंटरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर रिपोर्ट 2021 ( International Arms Transfer Report 2021 ) में हथियारों के सबसे बड़े आयातक देश के रूप में कौन - सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.सऊदी अरब
B.भारत
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपरोक्त दोनों
Q48 .भरतीय महिला टीम ने युनियर ऐशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2022 ( Junior Asian Handball Championship 2022 ) में कौन - सा पदक जीता है ?
A.स्वर्ण
B.कांस्य
C.रजत
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:स्वर्ण
Q49 .भारत के किस हवाई अड्डे को लगातार चौथे वर्ष एशिया पैसिफिक ( Asia - Pacific ) क्षेत्र में बेस्ट एयरपोर्ट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
A.छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( मुंबई )
B.केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( बेंगलुरु )
C.राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( हैदराबाद )
D.इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( दिल्ली )
Ans:इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( दिल्ली )
Q50 .किस राज्य सरकार ने चाय श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री श्रमि कल्याण Ministers Labor Welfare Project ) योजना शुरू की है ?
A.त्रिपुरा
B.बिहार
C.हिमाचल
D.असम
Ans:त्रिपुरा
Q51 .स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे कम मातृ मृत्यु अनुपात ( Maternal Mortality Ratio MMR ) में कौन - सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
A.महाराष्ट्र
B.केरल
C.तेलंगाना
D.असम
Ans:केरल
Q52 .वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य के लिए 31 वें GD बिड़ला पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A.नारायण प्रधान
B.संदीप बक्शी
C.दीपक धर
D.अभिनव बिंद्रा
Ans:नारायण प्रधान
Q53 .भारत की राष्ट्रीय पत्र अकादमी ( साहित्य अकादमी ) ने अपनी 68 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मानसून ( Monsoon ) नामक पुस्तक प्रकाशित की है , इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
A.रस्किन बॉन्ड
B.जयंत घोषाल
C.सुभाष चंद्र गर्ग
D.अभय के
Ans:अभय के
Q54 .वी डेम द्वारा जारी डेमोक्रेसी रिपोर्ट 2022 : ऑटोक्रेटाइजेशन चेंजिंग नेचर में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A.93 वें
B.74 वें
C.65 वें
D.85 वें
Ans:93 वें
Q55 .आयुध निर्माण दिवस 2022 ( Ordnance Factory Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.15 मार्च
B.16 मार्च
C.17 मार्च
D.18 मार्च
Ans:18 मार्च
Q56 .राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 2022 ( National Vaccination Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.13 मार्च
B.14 मार्च
C.15 मार्च
D.16 मार्च
Ans:16 मार्च
Q57 .विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2022 ( World Consumer Rights Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.14 मार्च
B.10 मार्च
C.12 मार्च
D.15 मार्च
Ans:15 मार्च
Q58 .संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर वर्ष किस दिन इंटरनेशनल डे टू कॉम्बेट इस्लामोफोबिया ( International Day to Combat Islamophobia ) के रूप में मनाने की घोषणा की है ?
A.14 मार्च
B.11 मार्च
C.16 मार्च
D.15 मार्च
Ans:15 मार्च
Q59 .अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस 2022 ( International Day of Mathematics 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.10 मार्च
B.13 मार्च
C.11 मार्च
D.14 मार्च
Ans:14 मार्च
Q60 .विश्व संपर्क दिवस 2022 ( World Contact Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.12 मार्च
B.15 मार्च
C.14 मार्च
D.13 मार्च
Ans:15 मार्च

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - March month current affairs in hindi, march weekly current affairs, third week current affairs , weekly current affairs pdf in hindi

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post