Weekly Current Affairs Quiz ( April V , 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( April V , 2022 )
Q1 .फ्रांस ( France ) के राष्ट्रपति कौन बने है ?
A.इमैनुएल मैक्रों
B.मरीन ले पेन
C.गेब्रियल बोरिक
D.ज़द्रावको पोनोस
Ans:इमैनुएल मैक्रों
Q2 .हर गांव में पुस्तकालय ( Library in every village ) वाला भारत का पहला जिला कौन सा बना
A.रोहतक ( हरियाणा )
B.कोल्लम ( केरल )
C.जामताड़ा ( झारखण्ड )
D.हमीरपुर ( हिमाचल प्रदेश )
Ans:जामताड़ा ( झारखण्ड )
Q3 .नीति आयोग ( NITI Ayog ) के नए उपाध्यक्ष कौन बने है ?
A.संजीव बंसल
B.रोहित अग्रवाल
C.मोहित चौहान
D.सुमन के बेरी
Ans:सुमन के बेरी
Q4 .छोटे किसानों और मजदूरों को आर्थिक तंगी से मुक्त करने के लिए किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान को किस मंत्रालय ने शुरू किया
A.शिक्षा , कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
B.कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
C.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
D.सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Ans:कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
Q5 .किस भारतीय अर्द्धसैनिक बल में ऊर्जा प्रवाह ( Urja Pravaha ) नामक नए पोत को शामिल किया गया है ?
A.भारतीय तटरक्षक बल ( ICG )
B.सीमा सुरक्षा बल ( BSF )
C.राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG )
D.सशस्त्र सीमा बल ( SSB )
Ans:भारतीय तटरक्षक बल ( ICG )
Q6 .यूनेस्को ( UNESCO ) द्वारा किस शहर को वर्ष 2022 के लिए विश्व पुस्तक राजधानी ( World book capital ) के रूप में चुना गया है ?
A.ग्वाडलजारा ( मेक्सिको )
B.मैड्रिड ( स्पेन )
C.त्बिलिसी ( जॉर्जिया )
D.शारजाह ( संयुक्त अरब अमीरात )
Ans:ग्वाडलजारा ( मेक्सिको )
Q7 .टाटा संस के अध्यक्ष कौन बने है ?
A.भुवन चंद कापड़ी
B.एन चंद्रशेखरन
C.यशपाल आर्य
D.वेणुगो
Ans:एन चंद्रशेखरन
Q8 .आदित्य विडला कैपिटल्स ( Aditya Birla Capital ) की नई CEO कौन बनी है ?
A.शुशीला शर्मा
B.प्रभा नरसिम्हन
C.संजना बत्रा
D.विशाखा मुले
Ans:विशाखा मुले
Q9 .स्लोवेनिया ( Slovenia ) के नए प्रधान मंत्री कौन बने है ?
A.अलेक्जेंडर वूसिक
B.ज़द्रावको पोनोस
C.रॉबर्ट गोलोब
D.विक्टर ओर्बन
Ans:रॉबर्ट गोलोब
Q10 .21 वें विश्व लेखाकार कांग्रेस सम्मेलन 2022 ( 21st World Congress of Accountants Summit 2022 ) का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
B.बर्लिन ( जर्मनी )
C.मुंबई ( भारत )
D.वारसॉ ( पोलैंड )
Ans:मुंबई ( भारत )
Q11 .संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ( UNEP ) ने चैंपियंस ऑफ द अर्थ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 ( Champions of the Earth Lifetime Achievement Award 2022 ) से किसे सम्मानित किया है ?
A.डेविड एटनबरो
B.मैथ्यू बॉ
C.ब्रैम जानसेन
D.लालो डी अल्मेडा
Ans:डेविड एटनबरो
Q12 .कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट पुरस्कार 2022 ( Commonwealth Points of Light Award 2022 ) किसने जीता है ?
A.किशोर कुमार दास
B.बीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य
C.सत्यपाल मलिक
D.रोइसोम गोस्वामी
Ans:किशोर कुमार दास
Q13 .19 लाख करोड़ रुपये के बाज़ार मूल्यांकन ( Market - Cap ) तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन सी बनी है ?
A.हिंदुस्तान यूनिलीवर
B.अडाणी समूह
C.टाटा समूह
D.रिलायंस इंडस्ट्रीज
Ans:रिलायंस इंडस्ट्रीज
Q14 .बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के विकास के लिए बैटरी स्वैपिंग नीति 2022 ( Battery Swapping Policy 2022 ) को किस संस्थान ने जारी किया है ?
A.राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( मुंबई )
B.नीति आयोग ( नई दिल्ली )
C.भारतीय रिज़र्व बैंक ( मुंबई )
D.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( नई दिल्ली )
Ans:नीति आयोग ( नई दिल्ली )
Q15 .टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 में कौन सा विश्वविद्यालय शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी ( अमेरिका )
B.वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ( ऑस्ट्रेलिया )
C.वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ( कनाडा )
D.मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( अमेरिका )
Ans:वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ( ऑस्ट्रेलिया )
Q16 .फॉर्मूला वन रेस एमिलिया - रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स 2022 ( Emilia Romagna Grand Prix 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.लुईस हैमिल्टन ( मर्सिडीज- ब्रिटेन )
B.चार्ल्स लेक्लर ( फेरारी- मोनाको )
C.कार्लोस सैंज ( फेरारी - स्पेन )
D.मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
Ans:मैक्स वेरस्टैपेन ( रेड बुल नीदरलैंड )
Q17 .बैडमिंटन टूर्नामेंट एशिया चैंपियनशिप 2022 ( Asia Championships 2022 ) का आयोजन किस देश में शुरू हुआ है ?
A.मनिला ( फिलीपिस )
B.ऑरलियन्स ( फ्रांस )
C.सोफिया ( बुल्गारिया )
D.मेलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
Ans:मनिला ( फिलीपिस )
Q18 .राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ( National Commission for Scheduled Castes NCSC ) के अध्यक्ष कौन बने है ?
A.विजय सांपला
B.सुनील तलाटी
C.एन चंद्रशेखरन
D.मुनीश्वर नाथ
Ans:विजय सांपला
Q19 .प्राणहिता पुष्करलु त्यौहार 2022 ( Pranahita Pushkaralu Festival 2022 ) त्यौहार किस राज्य में मनाया गया है ?
A.आंध्रप्रदेश
B.तेलंगाना
C.केरल
D.मिजोरम
Ans:तेलंगाना
Q20 .बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए पोषण पखवाडा 2022 ( Nutrition Fortnight 2022 ) का आयोजन किस मंत्रालय ने किया है ?
A.सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
B.नागरिक उड्डयन मंत्रालय
C.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
D.महिला और बाल विकास मंत्रालय
Ans:महिला और बाल विकास मंत्रालय
Q21 .फोर्ब्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?
A.गौतम अडानी ( अडानी समूह , भारत )
B.जेफ बेजोस ( अमेज़न , संयुक्त राज्य अमेरिका )
C.बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली ( LVMH , फ्रांस )
D.बिल गेट्स ( माइक्रोसॉफ्ट , संयुक्त राज्य अमेरिका )
Ans:गौतम अडानी ( अडानी समूह , भारत )
Q22 .सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter का 44 बिलियन डॉलर ( लगभग 3368 अरब रुपये ) में किसने अधिग्रहण किया है ?
A.मुकेश अम्बानी
B.एलॉन मस्क
C.जेफ बेजोस
D.बिल गेट्स
Ans:एलॉन मस्क
Q23 .आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय स्टार्टअप्स विकसित करने के लिए वैज्ञानिक औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( CSIR ) ने किस संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.इंटरनेशनल सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी |
B.नैसकॉम फाउंडेशन ( NASSCOM Foundation )
C.स्वरोजगार महिला संघ ( SEWA )
D.फोरम फॉर इनोवेशन इनक्यूबेशन रिसर्च एंड एंटरप्रेन्योरशिप ( FiiRE )
Ans:इंटरनेशनल सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी |
Q24 .नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी ( NASSCOM ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.कृष्णन रामानुजम
B.मोहित सूरी
C.शशी सिन्हा
D.प्रमोद सावंत
Ans:कृष्णन रामानुजम
Q25 .एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 ( Asian Wrestling Championships 2022 ) की पदक तालिका में भारत किस स्थान पर रहा
A.सातवें
B.दूसरे
C.पाँचवें
D.पहले
Ans:पाँचवें
Q26 .भारत के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन दूध वाणी ( Doodh Vani ) का उदघाटन किस राज्य में किया गया है ?
A.कर्नाटक
B.गुजरात
C.हरियाणा
D.पंजाब
Ans:गुजरात
Q27 .प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ( Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana ) के तहत शत प्रतिशत परिवारों को शामिल करने वाला भारत का पहला जिला कौन सा बना है ?
A.वैशाली ( वैशाली )
B.सांबा ( जम्मू - कश्मीर )
C.इंदौर ( मध्यप्रदेश )
D.नैनीताल ( उत्तराखंड )
Ans:सांबा ( जम्मू - कश्मीर )
Q28 .फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस ( Future Generali India Life Insurance - FGILI ) के नए MD और CEO कौन बने है ?
A.ब्रूस डी ब्रोइज़
B.इत्तिरा डेविस
C.उर्जीत पटेल
D.नेविल संघवी
Ans:ब्रूस डी ब्रोइज़
Q29 .केंद्र सरकार ने किस ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा के सहयोग से वूमेन चेंज - मेकर्स ( Women change - makers ) वीडियो सिरीज़ को जारी किया है ?
A.एम एक्स प्लेयर
B.यूट्यूब
C.हॉटसटार
D.नेटफ्लिक्स
Ans:नेटफ्लिक्स
Q30 .भारतीय - अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 6 वें प्रतिष्ठित उद्यमी नेतृत्व पुरस्कार 2022 ( 6th Entrepreneur Leadership Awards 2022 ) से किसे सम्मानित किया है ?
A.शूजीत सरकार
B.विवेक लाल
C.रोइसोम गोस्वामी
D.नीलमणि फूकन
Ans:विवेक लाल
Q31 .भारत में पेटेंट दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 7 वें भारत फार्मास्युटिकल और मेडिकल डिवाइस सम्मेलन 2022 ( 7th India Pharmaceutical and Medical Device Conference 2022 ) का आयोजन कहाँ होगा ?
A.हैदराबाद
B.मुंबई
C.चेन्नई
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q32 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायसीना डायलॉग ( Raisina Dialogue ) के सातवें संस्करण का उद्घाटन कहाँ करेंगे ?
A.जम्मू कश्मीर
B.कोलकाता
C.पुणे
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q33 .दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक पिंक लेडी फूड द ईयर 2022 ( Pink lady का पुरस्कार किसने जीता है ? food
A.मैथ्यू एबॉट
B.एम्बर ब्रैकेन
C.ब्रैम जानसेन
D.देवदत्त चक्रवर्ती
Ans:देवदत्त चक्रवर्ती
Q34 .चतुर्भुज सुरक्षा संवाद क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन 2022 ( QUAD Leaders summit 2022 ) का आयोजन कहाँ होगा ?
A.वाशिंगटन ( अमेरिका )
B.मैलबर्न ( ऑस्ट्रेलिया )
C.टोक्यो ( जापान )
D.दिल्ली ( भारत )
Ans:टोक्यो ( जापान )
Q35 .भारतीय हज समिति ( Haj Committee of India HCol ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.अक्षय विधानी
B.तपन सिंघेल
C.अब्दुल्ला कुट्टी
D.त्रिवेंद्र सिंह
Ans:अब्दुल्ला कुट्टी
Q36 .भारत की किस सुरंग ने इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का पुरस्कार जीता है ?
A.पीर पंजाल रेलवे सुरंग ( जम्मू और कश्मीर )
B.त्रिवेंद्रम पोर्ट रेलवे सुरंग ( केरल )
C.अटल सुरंग ( हिमाचल प्रदेश )
D.डॉ श्यामा रोड सुरंग ( जम्मू और कश्मीर )
Ans:अटल सुरंग ( हिमाचल प्रदेश )
Q37 .एशिया का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और आतिथ्य सत्कार मेला ‘ आहार -2022 ( AAHAR - 2022 ) कहाँ शुरू हुआ है ?
A.ढाका ( बंगलादेश
B.बीजिंग ( चीन )
C.नई दिल्ली ( भारत )
D.टोक्यो ( जापान )
Ans:नई दिल्ली ( भारत )
Q38 .टेनिस टूर्नामेंट सर्बिया ओपन 2022 ( Serbia Open 2022 ) का खिताब किस खिलाड़ी ने जीता है ?
A.कार्लोस अल्काराज़
B.कैस्पर रूड
C.आंद्रे रूबलेव
D.जिरी वेस्ली
Ans:आंद्रे रूबलेव
Q39 .विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) के 12 वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.उलानबटोर ( मंगोलिया )
B.मैड्रिड ( स्पेन )
C.इस्तांबुल ( तुर्की )
D.जिनेवा ( स्विटजरलैंड )
Ans:जिनेवा ( स्विटजरलैंड )
Q40 .विजडन क्रिकेट अल्मनैक ने भारत के किन दो खिलाड़ियों को वर्ष 2022 के लिए पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल किया है ?
A.विराट कोहली और हार्दिक पंड्या
B.KL राहुल और जसप्रीत बुमराह
C.रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
D.जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पन्त
Ans:रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
Q41 .स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ( SIPRI ) द्वारा जारी वैश्विक सैन्य खर्च रिपोर्ट 2021 ( world military expenditure Report 2021 ) में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A.पहले
B.तीसरे
C.दूसरे
D.चौथे
Ans:तीसरे
Q42 .अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC ) के नए महाप्रबंधक ( General
A.ग्रेग बार्कले
B.वसीम खान
C.गैरी कर्स्टन
D.ग्राहम थोप
Ans:वसीम खान
Q43 .सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यमों के लिए सतत प्रमाणन योजना जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट ( Zero Defect and Zero Effect- ZED ) को किसने शुरू किया है ?
A.गजेन्द्र सिंह शेखावत ( केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री )
B.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
C.नारायण राणे ( केंद्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्री )
D.गिरिराज सिंह ( केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री )
Ans:नारायण राणे ( केंद्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्री )
Q44 .भारतीय वायु सेना ने राष्ट्रीय स्तर पर रसद लॉजिस्टिक संगोष्ठी लॉजिसेम ( aghayalaatka वायु - 2022 ( LOGISEM VAYU - 2022 ) का आयोजन कहाँ किया
A.तिरुवनंतपुरम
B.चेन्नई
C.नई दिल्ली
D.कोलकाता
Ans:नई दिल्ली
Q45 .24 वें ग्रीष्मकालीन बधिर ओलंपिक 2022 ( 24th Summer Deaf Olympics 2022 ) का आयोजन कहाँ होगा ?
A.मैड्रिड ( स्पेन )
B.इस्तांबुल ( तुर्की )
C.टोक्यो ( जापान )
D.कैक्सियस डू सुल ( ब्राजील )
Ans:कैक्सियस डू सुल ( ब्राजील )
Q46 .जॉन एफ कैनेडी प्रोफाइल इन करेज पुरस्कार 2022 ( John F Kennedy Profiles in Courage Award 2022 ) से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.वलोडिमिर ज़ेस्की ( यूक्रेन के राष्ट्रपति ) ,वांड्रिया शाय मास ( चुनाव कार्यकर्ता )
B.लिज़ चेनी ( संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि ) , रसेल रस्टी बोवर्स ( एरिज़ोना के प्रतिनिधि )
C.जॉक्लिन बेन्सन ( मिशिगन राज्य सचिव )
D.उपयुक्त सभी
Ans:उपयुक्त सभी
Q47 .किस देश ने सर्वाधिक झंडे फहराने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ( Guinness World Record ) बनाया है ?
A.संयुक्त अरब अमीरात
B.भारत
C.फ्रांस
D.उज्बेकिस्तान
Ans:भारत
Q48 .स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम गगन ( GAGAN ) का इस्तेमाल कर विमान लैंड करने वाली भारत की पहली एयरलाइन कंपनी कौन सी बनी है ?
A.स्पाइस जेट
B.विस्ता रा
C.एयर इंडिया
D.इंडिगो एयरलाइन
Ans:इंडिगो एयरलाइन
Q49 .उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन ( NATO ) ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जटिल लाइव - फायर साइबर रक्षा अभ्यास लॉक्ड शील्ड्स 2022 ( Locked Shields 2022 ) किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
A.डेनमार्क
B.बारबाडोस
C.एस्टोनिया
D.आयरलैंड
Ans:एस्टोनिया
Q50 .उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन ( NATO ) द्वारा आयोजित दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जटिल लाइव फायर साइबर रक्षा अभ्यास लॉक्ड शील्ड्स 2022 ( Locked Shields 2022 ) किस देश की टीम ने जीता है ?
A.डेनमार्क
B.फिनलैंड
C.एस्टोनिया
D.आयरलैंड
Ans:फिनलैंड
Q51 .केंद्र सरकार द्वारा मछुआरों की आजीविका में सुधार करने के लिए भारत का पहला समुद्री शैवाल पार्क ( Seaweed Park ) कहाँ खोला जाएगा ?
A.तमिलनाडु
B.केरल
C.गोवा
D.आंध्रप्रदेश
Ans:तमिलनाडु
Q52 .भारत की पहली कार्बन - न्यूट्रल ( Carbon Neutral ) वाली पंचायत कौन सी बनी है ?
A.चित्तूर ( आंध्रप्रदेश )
B.इडुक्की ( केरल )
C.पल्ली ( जम्मू - कश्मीर )
D.अमेठी ( उत्तरप्रदेश )
Ans:पल्ली ( जम्मू - कश्मीर )
Q53 .इंडिया इंटरनेशनल कॉन्क्लेव 2022 में किसे ग्लोबल पीस एंबेसडर 2022 ( Global Peace Ambassador 2022 ) के रूप में चुना गया है ?
A.चित्रा गोयल
B.मीनाक्षी लेखी
C.बबीता सिंह
D.अमीता सिंह
Ans:बबीता सिंह
Q54 .दिल्ली के नए मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) कौन बने है ?
A.आमिर सुबहानी
B.नरेश कुमार
C.अरुण मिश्रा
D.अतुल जैन
Ans:नरेश कुमार
Q55 .कार्यस्थल पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस 2022 ( World Day for Safety and Health at Work 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.28 अप्रैल
B.25 अप्रैल
C.22 अप्रैल
D.27 अप्रैल
Ans:28 अप्रैल
Q56 .अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस 2022 ( International Dance Day 2022 ) ’ कब मनाया गया है ?
A.29 अप्रैल
B.25 अप्रैल
C.28 अप्रैल
D.27 अप्रैल
Ans:29 अप्रैल
Q57 .विश्व मलेरिया दिवस 2022 ( World Malaria Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.25 अप्रैल
B.20 अप्रैल
C.22 अप्रैल
D.24 अप्रैल
Ans:25 अप्रैल
Q58 .विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2022 ( World Intellectual Property Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.26 अप्रैल
B.24 अप्रैल
C.20 अप्रैल
D.23 अप्रैल
Ans:26 अप्रैल
Q59 .राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 2022 ( National Panchayati Raj Day NPRD 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.20 अप्रैल
B.23 अप्रैल
C.24 अप्रैल
D.22 अप्रैल
Ans:24 अप्रैल
Q60 .विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस 2022 ( World Book and Copyright Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.23 अप्रैल
B.22 अप्रैल
C.19 अप्रैल
D.21 अप्रैल
Ans:23 अप्रैल

Telegram QUiz & Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=QbYxcDkV

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - Weekly current affairs pdf, april weekly current affairs pdf download, aprail month current affairs in hindi pdf download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post