Weekly Current Affairs Quiz ( July III, 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( July III, 2022 )
Q1 .व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस से लैस सभी पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम ( ERSS ) से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा बना है ?
A.पश्चिम बंगाल
B.हरियाणा
C.आंध्रप्रदेश
D.हिमाचल प्रदेश
Ans:हिमाचल प्रदेश
Q2 .अपनी इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा बना है ?
A.महाराष्ट्र
B.केरल
C.तेलंगाना
D.हरियाणा
Ans:केरल
Q3 .बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन 2022 ( Singapore Open 2022 ) में महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?
A.रैचानॉक इंथानॉन ( थाईलैंड )
B.पीवी सिंधु ( भारत )
C.मिशेल लियू ( कनाडा )
D.साइना कावाकामी ( जापान )
Ans:पीवी सिंधु ( भारत )
Q4 .केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार जेसी डेनियल अवार्ड 2022 से किसे सम्मानित किया गया है ?
A.केपी कुमारन ( मलयालम फिल्म निर्माता )
B.पी जयचंद्रन ( वरिष्ठ पार्श्व गायक )
C.हरिहरन ( वरिष्ठ फिल्म डायरेक्टर )
D.श्रीकुमारन थंपी ( निर्देशक और पटकथा लेखक )
Ans:केपी कुमारन ( मलयालम फिल्म निर्माता )
Q5 .भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) के नए एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल कौन बने है ?
A.अजित कुमार
B.विनीत सरन
C.नितिन गुप्ता
D.विवेक जौहरी
Ans:विनीत सरन
Q6 .उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मंदिरों पर लिखी गई BEYOND THE MISTY VEIL नामक पुस्तक का विमोचन किया है , इस पुस्तक को किसे लिखा है ?
A.आचार्य कौशल कुमार
B.जय सिंघानिया
C.आराधना जौहरी
D.विनीत कार्णिक
Ans:आराधना जौहरी
Q7 .किस भारतीय शहर को शंघाई सहयोग संगठन ( SCO ) की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी घोषित किया गया है ?
A.कुल्लू ( हिमाचल प्रदेश )
B.उदयपुर ( राजस्थान )
C.मैसूर ( कर्नाटक )
D.वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
Ans:वाराणसी ( उत्तरप्रदेश )
Q8 .विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 खेल का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?
A.यूजीन ( अमेरिका )
B.टोक्यो ( जापान ) BADM
C.दोहा ( कतर )
D.लंदन ( इंग्लैंड )
Ans:यूजीन ( अमेरिका )
Q9 .विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 खेल का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.न्यूयॉर्क ( अमेरिका )
B.दोहा ( कतर )
C.टोक्यो ( जापान )
D.लंदन ( इंग्लैंड )
Ans:टोक्यो ( जापान )
Q10 .भारत नवाचार सूचकांक 2021 का तीसरा संस्करण किस संस्थान ने जारी किया है ?
A.वित्त मंत्रालय ( नई दिल्ली ) RAVI
B.नीति आयोग ( नई दिल्ली )
C.भारतीय रिज़र्व बैंक ( मुंबई )
D.राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग ( नई दिल्ली )
Ans:नीति आयोग ( नई दिल्ली )
Q11 .दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित ISSF शूटिंग विश्व क 2022 में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज कौन बने है ?
A.मैराज अहमद खान
B.अभिनव बिंद्रा
C.सौरभ चौधरी
D.राज्यवर्धन सिंह राठौर
Ans:मैराज अहमद खान
Q12 .फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स ( FIFS ) के नए महानिदेशक कौन बने है ?
A.जॉय भट्टाचार्य
B.श्रीनिवास राव
C.संजीव मेहता
D.राकेश सरवाल
Ans:जॉय भट्टाचार्य
Q13 .जापान के सर्वोच्च सम्मान सुप्रीम आर्डर ऑफ़ द क्राईसेंथमम 2022 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A.फुमियो किशिदा
B.शिंजो आबे ( मरणोपरांत )
C.नोबुओ किशी
D.योशीहिको नोदा
Ans:शिंजो आबे ( मरणोपरांत )
Q14 .इंटरनेशन्स द्वारा जारी एक्सपैट इनसाइडर रैंकिंग 2022 के अनुसार प्रवासियों के लिए दुनिया के सबसे अच्छे जगहों में कौन स्थान पर रहा है ?
A.ताइवान
B.स्पेन
C.पुर्तगाल
D.मैक्सिको
Ans:मैक्सिको
Q15 .ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ( REC Limited ) के नए निदेशक ( तकनीकी ) कौन बने है ?
A.रामचरण सिंह
B.माधव वैद्य
C.VK सिंह
D.मेहुल मेहता
Ans:VK सिंह
Q16 .41 वें विला डी बेनास्क अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओपन टूर्नामेंट 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.वोजटेक प्लाट ( चेक गणराज्य )
B.अरविंद चिदंबरम ( भारत )
C.रॉबर्ट होवननिस्यान ( आर्मेनिया )
D.मार्कोस लियानेस गार्सिया ( स्पेन )
Ans:अरविंद चिदंबरम ( भारत )
Q17 .आदालती मामलों को तेजी से निपटाने के लिए भारत में पहली डिजिटल लोक अदालत किस राज्य में शुरू की गई है ?
A.आंध्रप्रदेश
B.कर्नाटक
C.राजस्थान
D.महाराष्ट्र
Ans:राजस्थान
Q18 .अच्युतन कुदल्लुर का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है , यह कौन थे ?
A.सामाजिक कार्यकर्ता
B.प्रसिद्ध कलाकार
C.मशहूर पत्रकार
D.महान चित्रकार
Ans:प्रसिद्ध कलाकार
Q19 .नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) के नए MD & CEO कौन बने है ?
A.आशीष कुमार चौहान
B.निर्लेप सिंह राय
C.सुमन के बेरी
D.भावेश अग्रवाल
Ans:आशीष कुमार चौहान
Q20 .किस भारतीय संस्थान में SSI Mantra नामक भारत में निर्मित पहली रोबोटिक सर्जरी प्रणाली स्थापित की गई है ?
A.राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र ( RGCI ) , नई दिल्ली
B.इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड ( IIL ) , हैदराबाद
C.भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISe ) , बेंगलुरु
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) , नई दिल्ली
Ans:राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र ( RGCI ) , नई दिल्ली
Q21 .राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम लिमिटेड NTPC ने नवीकरणीय ऊर्जा और एक संयुक्त उद्यम ( JV ) कंपनी के गठन के लिए किस सार्वजनिक कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( HPCL ) , मुंबई
B.भारतीय तेल निगम लिमिटेड ( IOCL ) , नई दिल्ली COL
C.भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) , मुंबई
D.भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड ( SAIL ) , नई दिल्ली
Ans:भारतीय तेल निगम लिमिटेड ( IOCL ) , नई दिल्ली COL
Q22 .प्रदूषण से निपटने के लिए भारत का पहला ई - वेस्ट इको पार्क कहाँ बनाया जाएगा ?
A.दिल्ली
B.मुंबई
C.चेन्नई
D.बेंगलुरू
Ans:दिल्ली
Q23 .हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 ( Henley Passport Index 2022 ) में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.डेनमार्क
B.जापान
C.सिंगापुर
D.फिनलैंड
Ans:जापान
Q24 .केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) व्यवस्था को मजबूत करने लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है ?
A.संजय अग्रवाल
B.दिलीप संघानी
C.बिनोद आनंद
D.प्रमोद कुमार
Ans:संजय अग्रवाल
Q25 .प्रत्येक जिले के 150 बालक और बालिकाओं को हर महीने 1500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना को किसने शुरू किया है ?
A.हिमंता बिस्वा सरमा ( असम के मुख्यमंत्री )
B.एकनाथ शिंदे ( महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री )
C.पिनाराई विजयन ( केरल के मुख्यमंत्री )
D.पुष्कर सिंह धामी ( उत्तराखंड के मुख्यमंत्री )
Ans:पुष्कर सिंह धामी ( उत्तराखंड के मुख्यमंत्री )
Q26 .खादी और ग्रामोद्योग आयोग ( KVIC ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.अरुण कुमार सिंह
B.अरविंद कुमार
C.मनोज कुमार
D.पुरुषोत्तम रूपाला
Ans:मनोज कुमार
Q27 .हिमाचल प्रदेश के नए मुख्य सचिव ( Chief Secretary ) कौन बने
A.राम दास धीमान
B.अमीर सुभानी
C.अमिताभ जैन
D.पुनीत कुमार गोयल
Ans:राम दास धीमान
Q28 .शतरंज टूर्नामेंट पैरासिन ओपन ए 2022 ( Paracin Open A 2022 ) का खिताब किसने जीता है ?
A.अलीशर सुलेमेनोव ( कजाकिस्तान )
B.एलेक्जेंडर प्रेडके ( रूस )
C.आर प्रज्ञानानंद ( भारत )
D.नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव ( उज्बेकिस्तान )
Ans:आर प्रज्ञानानंद ( भारत )
Q29 .साइबर सुरक्षा सहयोग पर बिम्सटेक विशेषज्ञ समूह बैठक 2022 कहाँ आयोजित हुई है ?
A.ढाका ( बांग्लादेश )
B.बैंकॉक ( थाईलैंड )
C.नई दिल्ली ( भारत )
D.नैप्पीडॉ ( म्यांमार )
Ans:नई दिल्ली ( भारत )
Q30 .भूमिगत जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए भूमि संसाधन विभाग ने राष्ट्रीय वाटरशेड सम्मेलन 2022 का आयोजन कहाँ किया है ?
A.कोलकाता
B.चेन्नई
C.जयपुर
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q31 .भारतीय नौसेना द्वारा नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन ( NIIO ) की पहली स्वावलंबन 2022 नामक संगोष्ठी कहाँ आयोजित हुई
A.कोच्चि
B.मुंबई
C.चेन्नई
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q32 .सात दशकों बाद भारत में चीता लाने के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है ?
A.अल्जीरिया
B.नामीबिया
C.यूगांडा
D.दक्षिण अफ्रीका
Ans:नामीबिया
Q33 .केंद्र सरकार के प्रमुख स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धन के उपयोग करने के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.राजस्थान
B.उत्तर प्रदेश
C.कर्नाटक
D.तमिलनाडु
Ans:तमिलनाडु
Q34 .फोर्ब्स द्वारा जारी रीयल - टाइम अरबपतियों की सूची में बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने है ?
A.बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली ( LVMH , फ्रांस )
B.गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप )
C.मुकेश अंबानी ( रिलांयस ग्रुप )
D.जेफ बेजोस ( अमेज़न , संयुक्त राज्य अमेरिका )
Ans:गौतम अडानी ( अडानी ग्रुप )
Q35 .दक्षिण कोरिया के चांगवोन में आयोजित ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 में कौन सा देश पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.इटली
B.फ्रांस
C.भारत
D.जर्मनी
Ans:भारत
Q36 .सरकारी स्कूल के बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए हैप्पीनेस उत्सव 2022 को किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने शुरू किया है ?
A.तेलंगाना
B.गोवा
C.दिल्ली
D.जम्मू कश्मीर
Ans:दिल्ली
Q37 .भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने बड़े संस्थान श्रेणी में के लिए किस संस्थान को सरदार पटेल उत्कृष्ट ( ICAR ) संस्थान पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया है ?
A.राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी ( NAARM ) , हैदराबाद
B.राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र ( NRCE ) , हरियाणा
C.भाकृअनुप - केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान ( CAZRI ) , जोधपुर
D.गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( UPAU ) , उत्तराखंड
Ans:राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी ( NAARM ) , हैदराबाद
Q38 .श्रीलंका ( Sri Lanka ) के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?
A.रानिल विक्रमसिंघे
B.विमुक्ति पेरामुना
C.महिदा राजपक्षे
D.गोतबया राजपक्षे
Ans:रानिल विक्रमसिंघे
Q39 .किस मंत्रालय की वेबसाइट ने राष्ट्रीय ई - गवर्नेस सेवा वितरण आकलन 2022 में प्रथम स्थान हासिल किया है ?
A.शिक्षा मंत्रालय
B.रेल मंत्रालय
C.वित्त मंत्रालय
D.गृह मंत्रालय ( MHA )
Ans:गृह मंत्रालय ( MHA )
Q40 .ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक खेल 2028 की मेजबानी कौन सा शहर करेगा ?
A.लॉस एंजिल्स ( अमेरिका )
B.मैड्रिड ( स्पेन )
C.टोक्यो ( जापान )
D.कैक्सियस
Ans:लॉस एंजिल्स ( अमेरिका )
Q41 .उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने करने के लिए जागृति नामक शुभंकर को किसने लॉन्च किया है ?
A.उपभोक्ता मामलों के विभाग ( DoCA ) , नई दिल्ली
B.परमाणु ऊर्जा विभाग ( DAE ) , मुंबई
C.अंतरिक्ष विभाग ( DoS ) , बेंगलुरू
D.कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन विभाग ( नई दिल्ली )
Ans:उपभोक्ता मामलों के विभाग ( DoCA ) , नई दिल्ली
Q42 .नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए पुलिस एप और e - FIR सेवा किस राज्य ने शुरू की है ?
A.उत्तराखंड
B.मध्यप्रदेश
C.झारखंड
D.कर्नाटक
Ans:उत्तराखंड
Q43 .8000 लंबी अंतर राज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए नमसाई घोषणा पर किन दो राज्यों ने हस्ताक्षर किए है ?
A.असम और अरुणाचल प्रदेश
B.हरियाणा और पंजाब
C.आंध्रप्रदेश और तेलंगाना
D.ओडिशा पश्चिम बंगाल
Ans:असम और अरुणाचल प्रदेश
Q44 .भारत के पहले स्वदेशी निर्मित लिथियम आयन सेल NMC 2170 को किस इलेक्ट्रिक कंपनी ने लॉन्च किया है ?
A.बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ( मुंबई )
B.OLA इलेक्ट्रिक ( मुंबई )
C.हैवेल्स इंडिया ( नोएडा )
D.एक्साइड बैटरीज ( कोलकाता )
Ans:OLA इलेक्ट्रिक ( मुंबई )
Q45 .बैडमिंटन टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन 2022 ( Singapore Open 2022 ) के सुपर 500 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
A.कुनलावुत वितिदसार्न ( थाइलैंड ) rente
B.विक्टर एक्सेलसेन ( डेनमार्क ) fairs By
C.जोनाथन क्रिस्टी ( इंडोनेशिया )
D.एंथनी सिनिसुका गिनटिंग ( इंडोनेशिया )
Ans:एंथनी सिनिसुका गिनटिंग ( इंडोनेशिया )
Q46 .कोविड - 19 महामारी के बाद स्कूलों से बाहर हो चुके छात्रों को लाने के लिए अर्न विद लर्न नामक योजना को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
A.त्रिपुरा
B.केरल
C.बिहार
D.उत्तराखंड
Ans:त्रिपुरा
Q47 .महाराष्ट्र सरकार ने मदर टेरेसा स्मृति पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया है ?
A.दिया मिर्जा ( UNEP ) की सद्भावना राजदूत
B.अफरोज शाह ( पर्यावरण कार्यकर्ता )
C.उपयुक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपयुक्त दोनों
Q48 .कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्लेटफॉर्म टू फ्लैटफॉर्म ( POP ) नामक पहल को किसने शुरू किया है ?
A.नरेंद्र सिंह तोमर ( केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री )
B.नारायण राणे ( सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्री )
C.राजकुमार सिंह ( विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री )
D.अश्विनी वैष्णव ( रेल , संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री )
Ans:नरेंद्र सिंह तोमर ( केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री )
Q49 .इलेक्ट्रिक वाहनों को ईंधन प्रदान करने के लिए रेपोज पे ( Repos Pay ) नामक मोबाइल इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्लेटफॉर्म को किसने लॉन्च किया है ?
A.नारायण राणे ( केंद्रीय सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री )
B.भगवंत खुबा ( नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री )
C.ज्योतिरादित्य सिंधिया ( केंद्रीय नागर विमानन मंत्री )
D.अश्विनी वैष्णव ( रेल , संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री )
Ans:नारायण राणे ( केंद्रीय सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री )
Q50 .FIH महिला हॉकी विश्व कप 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.ऑस्ट्रेलिया
B.नीदरलैंड
C.भारत
D.अर्जेंटीना
Ans:नीदरलैंड
Q51 .रेलवे ट्रांसफॉर्मीनग यूनिवर्सिटी ( गुजरात ) का नाम बदलकर नया नाम क्या हो गया है ?
A.वीर सावरकर विश्वविद्यालय
B.गति शक्ति विश्वविद्यालय
C.सुषमा स्वराज विश्वविद्यालय
D.अरुण जेटली विश्वविद्यालय
Ans:गति शक्ति विश्वविद्यालय
Q52 .शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 ( NIRF 2022 ) में कौन सा विश्वविद्यालय लगातार चौथी बार शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ( JNU ) , नई दिल्ली
B.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , मद्रास
C.भारतीय विज्ञान संस्थान ( IISc ) , बैंगलोर
D.अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( AIIMS ) , दिल्ली
Ans:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , मद्रास
Q53 .तेज गति और बेहतर शक्ति दक्षता के साथ DRAM नामक दुनिया की सबसे तेज ग्राफिक्स चिप को किस बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने विकसित किया है ?
A.Microsoft ( अमेरिका )
B.Google ( अमेरिका )
C.Infosys ( भारत )
D.Samsung ( दक्षिण कोरिया )
Ans:Samsung ( दक्षिण कोरिया )
Q54 .केंद्र सरकार ने सीवर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए किस नाम से नई राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की है ?
A.Svanidhi
B.Vandana
C.Namaste
D.Operation Green
Ans:Namaste
Q55 .केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने खाद्य वस्तुओं के बिना ब्रांड वाले पहले से पैक किए गए खाद्य पदार्थों पर कितने प्रतिशत GST लगाने की घोषणा की है ?
A.18 प्रतिशत
B.12 प्रतिशत
C.5 प्रतिशत
D.28 प्रतिशत
Ans:5 प्रतिशत
Q56 .विश्व शतरंज दिवस 2022 ( World Chess Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.17 जुलाई
B.19 जुलाई
C.18 जुलाई
D.20 जुलाई
Ans:20 जुलाई
Q57 .अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस 2022 ( International Moon Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.19 जुलाई
B.20 जुलाई
C.18 जुलाई
D.17 जुलाई
Ans:20 जुलाई
Q58 .अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस 2022 कब मनाया गया है ?
A.17 जुलाई
B.15 जुलाई
C.14 जुलाई
D.16 जुलाई
Ans:17 जुलाई
Q59 .विश्व युवा कौशल दिवस 2022 ( World Youth Skills Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.14 जुलाई
B.12 जुलाई
C.13 जुलाई
D.15 जुलाई
Ans:15 जुलाई
Q60 .अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस 2022 कब मनाया गया है ?
A.17 जुलाई
B.18 जुलाई
C.15 जुलाई
D.14 जुलाई
Ans:18 जुलाई

Download PDF

Telegram Quiz Link- http://t.me/QuizBot?start=ipio6I7G

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post