Weekly Current Affairs Quiz ( August III, 2022 ) 70+ Questions

Weekly Current Affairs Quiz ( August III, 2022 )
Q1 .UNCTAD द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 में डिजिटल मुद्रा स्वामित्व की वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा
A.अमेरिका
B.यूक्रेन
C.भारत
D.हांगकांग
Ans:यूक्रेन
Q2 .जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि कौन बने है ?
A.गुरदीप सिंह रंधावा
B.बिमल कोठारी
C.प्रवीण डोंगरे
D.सुरेश एन पटेल
Ans:गुरदीप सिंह रंधावा
Q3 .डाबर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.मोहित बर्मन
B.राहुल भाटिया
C.सतेंद्र भारद्वाज
D.सुरेश एन पटे
Ans:मोहित बर्मन
Q4 .इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 ( IFFM 2022 ) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसने जीता है ?
A.कार्तिक आर्यन
B.रणवीर सिंह
C.अक्षय कुमार
D.सिद्धार्थ मल्होत्रा
Ans:रणवीर सिंह
Q5 .किस क्रिकेटर को पाकिस्तान के तीसरे सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान सितारा - ए - इम्तियाज 2022 से सम्मानित किया जाएगा ?
A.बाबर आजम ( पाकिस्तान )
B.क्रिस गेल ( वेस्टइंडीज )
C.महिला जयवर्धने ( श्री लंका )
D.शाकिब अल हसन ( बांग्लादेश )
Ans:बाबर आजम ( पाकिस्तान )
Q6 .नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट ( NaBFID ) के नए प्रबंध निदेशक ( MD ) कौन बने है ?
A.राजकिरण राय
B.बिमल कोठारी
C.प्रवीण डोंगरे
D.विश्वजीत राणे
Ans:राजकिरण राय
Q7 .17 अगस्त 2022 को भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजक रेखा की 75 वीं वर्षगांठ मनाई गई है , इस रेखा का क्या नाम है ?
A.मैकमोहन रेखा
B.डूरंड रेखा
C.रेडक्लिफ़ रेखा
D.लाइन ऑफ कंट्रोल
Ans:रेडक्लिफ़ रेखा
Q8 .अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट सुल्तान अजलन शाह कप 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
A.इपोह ( मलेशिया )
B.यूजीन ( अमेरिका )
C.दोहा ( कतर )
D.लंदन ( इंग्लैंड )
Ans:इपोह ( मलेशिया )
Q9 .केन्या के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?
A.विलियम रुटो
B.नजीब मिकाती
C.मिचेल ऑउन
D.रॉबर्ट अबेला
Ans:विलियम रुटो
Q10 .फुटबॉल टूर्नामेंट UEFA सुपर कप 2022 का खिताब किसने जीता है ?
A.आइंट्रास्ट फ्रैंकफर्ट FC
B.रियल मैड्रिड FC
C.इंटर मिलान FC
D.मैनचेस्टर सिटी
Ans:रियल मैड्रिड FC
Q11 .अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किस राज्य ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना को शुरू किया है ?
A.गुजरात
B.पंजाब
C.केरल
D.मध्यप्रदेश
Ans:मध्यप्रदेश
Q12 .इप्सोस इंडिया द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार भारत के सबसे भरोसेमंद संस्थानों की सूची में कौन सा संस्थान शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI )
B.सुप्रीम कोर्ट ( SCI )
C.केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI )
D.भारतीय रक्षा बल ( IDF )
Ans:भारतीय रक्षा बल ( IDF )
Q13 .भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए मंथन मंच का शुभारंभ किसने किया है ?
A.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली
B.रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ( मुंबई )
C.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( नई दिल्ली )
D.भारतीय प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय
Ans:भारतीय प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय
Q14 .केंद्र सरकार ने वयस्कों के लिए CorbeVax नामक वैक्सीन को बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी दी है , इस वैक्सीन का निर्माण किस कंपनी ने किया है ?
A.बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ( हैदराबाद )
B.भारत बायोटेक ( हैदराबाद )
C.इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( पुणे )
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( नई दिल्ली )
Ans:बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ( हैदराबाद )
Q15 .केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने LED लैंप को बिजली देने के लिए रोशनी नामक भारत के पहले खारे पानी की लालटेन का अनावरण किया है , इस लालटेन को किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है ?
A.राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIOT ) , चेन्नई
B.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) , नई दिल्ली
C.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) , बेंगलुरू
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) , नई दिल्ली
Ans:राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIOT ) , चेन्नई
Q16 .सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर और कुशल बनाने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने पब्लिक सिस्टम लैब ( PLS ) का किस संस्थान में उद्घाटन किया है ?
A.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) , नई दिल्ली
B.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) , बेंगलुरू
C.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , नई दिल्ली
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) , नई दिल्ली
Ans:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , नई दिल्ली
Q17 .भारत के किस संस्थान ने अंतरिक्ष मिशनों को प्रदर्शित करने के लिए अपना पहला स्पार्क ( SPARK ) नामक 3D वर्चुअल अंतरिक्ष संग्रहालय लॉन्च किया है ?
A.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) , नई दिल्ली
B.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT ) , हैदराबाद
C.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) , बेंगलुरू
D.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) , नई दिल्ली
Ans:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( ISRO ) , बेंगलुरू
Q18 .समुद्री निगरानी में मदद के लिए भारत ने किस देश को पहला डोर्नियर नामक समुद्री निगरानी विमान सौंपा है ?
A.मालदीव
B.वियतनाम
C.श्रीलंका
D.बांग्लादेश
Ans:श्रीलंका
Q19 .संयुक्त राष्ट्र ने भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह ( UNMOGIP ) मिशन के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया
A.अलीशर सुलेमेनोव ( कजाकिस्तान )
B.एलेक्जेंडर प्रेडके ( रूस )
C.गुइलेर्मो पाब्लो रियोस ( अर्जेंटीना )
D.फर्डिनांड मार्कोस जूनियर ( फिलीपींस )
Ans:गुइलेर्मो पाब्लो रियोस ( अर्जेंटीना )
Q20 .प्राथमिक स्कूलों में बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए डिटोल स्कूल स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम को किस राज्य ने शुरू किया है ?
A.उत्तराखंड
B.केरल
C.तमिलनाडु
D.पश्चिम बंगाल
Ans:उत्तराखंड
Q21 .स्थानीय आबादी के बीच आत्म - सुरक्षा की भावना सुनिश्चित करने के लिए ग्राम रक्षा गार्ड योजना को किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने शुरू किया है ?
A.जम्मू - कश्मीर
B.उत्तर प्रदेश
C.नागालैंड
D.पश्चिम बंगाल
Ans:जम्मू - कश्मीर
Q22 .प्रतिष्ठित लिस्बन ट्राइनेले मिलेनियम BCP लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2022 जीतने वाली दक्षिण एशिया की पहली महिला वास्तुकार कौन बनी है ?
A.सिमोन बाइल्स ( अमेरिका )
B.मरीना तबस्सुम ( बांग्लादेश )
C.गीता गोपीनाथ ( भारत )
D.नूर इज़ुद्दीन ( मलेशिया )
Ans:मरीना तबस्सुम ( बांग्लादेश )
Q23 .उत्तराखंड के नए राज्य ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
A.अक्षय कुमार
B.ऋषभ पंत
C.अभिनव कुमार
D.नीरज चोपड़ा
Ans:ऋषभ पंत
Q24 .अंडर -16 वर्ग की पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग 2022 किस शहर में आयोजित की जाएगी ?
A.अहमदाबाद
B.लद्दाख
C.भुवनेश्वर
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q25 .एशियन वस्त्र सम्मेलन 2022 ( TEXCON - 2022 ) का 10 वां संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.कोलकाता
B.लुधियाना
C.चेन्नई
D.नई दिल्ली
Ans:नई दिल्ली
Q26 .टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट 2022 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
B.मुंबई ( महाराष्ट्र )
C.पणजी ( गोवा )
D.देहरादून ( उत्तराखण्ड )
Ans:कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Q27 .उत्तर पूर्व ओलंपिक 2022 ( North East Olympics 2022 ) खेल के दूसरे संस्करण की मेज़बानी कौन सा शहर करेगा ?
A.लखनऊ ( उत्तर प्रदेश )
B.गांधीनगर ( गुजरात )
C.शिलांग ( मेघालय )
D.देहरादून ( उत्तराखण्ड )
Ans:शिलांग ( मेघालय )
Q28 .भारतीय वायु सेना और किस देश की वायु सेना के बीच पहला द्विपक्षीय युद्धाभ्यास उदारशक्ति 2022 आयोजित किया जाएगा ?
A.मलेशिया
B.अमेरिका
C.जापान
D.ताइवान
Ans:मलेशिया
Q29 .हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट ( HEI ) द्वारा जारी स्टेट ऑफ ग्लोबल ए इनिशिएटिव रिपोर्ट 2022 के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में कौन सा शहर शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.कानो ( नाइजीरिया )
B.नई दिल्ली ( भारत )
C.लीमा ( पेरू )
D.ढाका ( बंगलादेश )
Ans:नई दिल्ली ( भारत )
Q30 .भारत का पहला आदिवासी कार्यात्मक रूप से साक्षर जिला कौन सा बना है ?
A.कोंडागांव ( छत्तीसगढ़ )
B.मंडला ( मध्यप्रदेश )
C.कृष्णागिरी ( तमिलनाडु )
D.जामताड़ा ( झारखंड )
Ans:मंडला ( मध्यप्रदेश )
Q31 .भारत को दुनिया में नंबर 1 बनाने के लिए मेक इंडिया नंबर 1 नामक राष्ट्रीय मिशन किसने शुरू किया है ?
A.अरविंद केजरीवाल ( दिल्ली के मुख्यमंत्री )
B.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री ) RAVI
C.द्रौपदी मुर्मू ( भारत की राष्ट्रपति )
D.जगदीप धनखड़ ( भारत के उपराष्ट्रपति )
Ans:अरविंद केजरीवाल ( दिल्ली के मुख्यमंत्री )
Q32 .ब्रिटेन के किस पहले भारतीय सांसद और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी के लंदन में बने घर को ब्लू प्लैक सम्मान दिया गया है ?
A.सुभाष चंद्र बोस
B.दादाभाई नौरोजी
C.महात्मा गांधी
D.चंद्रशेखर आजाद
Ans:दादाभाई नौरोजी
Q33 .राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड ( NATGRID ) के नए CEO कौन बने है ?
A.मोहन मालवीय
B.संजीव बख्शी
C.पीयूष गोयल
D.चंद्र भूषण कुमार
Ans:पीयूष गोयल
Q34 .भारत की पहली पानी के अंदर मेट्रो ट्रेन ( India‘s first Underwater Metro Train ) किस शहर में शुरू की जाएगी ?
A.हैदराबाद ( तेलंगाना )
B.मुंबई ( महाराष्ट्र )
C.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
D.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Ans:कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
Q35 .भिक्षावृत्ति में लगे लोगों की मदद करने के लिए किस मंत्रालय ने स्माइल -75 पहल ( SMILE - 75 Initiative ) का शुभारंभ किया है ?
A.रेल , संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
B.सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय
C.विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
D.केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
Ans:केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
Q36 .यात्रियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस भारतीय सुरक्षा बल ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा शुरू किया है ?
A.केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF )
B.सीमा सुरक्षा बल ( BSF )
C.रेलवे सुरक्षा बल सेवा ( RPFS )
D.केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( CISF )
Ans:रेलवे सुरक्षा बल सेवा ( RPFS )
Q37 .600 टी 20 क्रिकेट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने
A.विराट कोहली ( भारत )
B.मार्टिन गुप्टिल ( न्यूजीलैंड )
C.रोहित शर्मा ( भारत )
D.कीरोन पोलार्ड ( वेस्टइंडीज )
Ans:कीरोन पोलार्ड ( वेस्टइंडीज )
Q38 .बेरोजगार महिलाओं के लिए किस राज्य सरकार ने ‘ अम्मा योजना ’ और ‘ वात्सल्य योजना ’ शुरू की है ?
A.सिक्किम
B.हरियाणा
C.असम
D.कर्नाटक
Ans:सिक्किम
Q39 .टाइगर रेंज देशों ( TRCs ) की पूर्व - शिखर सम्मेलन बैठक की मेजाबनी किस देश ने है ?
A.थाईलैंड
B.भूटान
C.भारत
D.कंबोडिया
Ans:भारत
Q40 .स्वच्छ और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिया एशिया के सबसे बड़े संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ( Compressed Biogas Plant ) को कहाँ शुरू किया गया है ?
A.हैदराबाद ( तेलंगाना )
B.रानीखेत ( उत्तराखंड )
C.संगरूर ( पंजाब )
D.औरंगाबाद ( महाराष्ट्र )
Ans:संगरूर ( पंजाब )
Q41 .विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने मंकीपॉक्स ( Monkeypox ) वायरस का नामक बदल कर नया नाम क्या कर दिया है ?
A.अल्फा
B.डेल्टा
C.क्लेड
D.ओमिक्रोन
Ans:क्लेड
Q42 .भारत के कार्मिक , लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने Rusty Skies and Golden Winds नामक पुस्तक का विमोचन किया है , इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.सान्निध्य शर्मा
B.हरदीप पूरी
C.मोहित जैन
D.एलेन प्रागर
Ans:सान्निध्य शर्मा
Q43 .संयुक्त राष्ट्र ( United Nations ) के नए जलवायु प्रमुख कौन बने है ?
A.इंगर एंडरसन
B.साइमन स्टील
C.राल्फ हेमर्स
D.एंटोनियो गुटेरेस
Ans:साइमन स्टील
Q44 .मास्टरकार्ड के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?
A.किदांबी श्रीकांत
B.चिराग शेट्टी
C.लक्ष्य सेन , सात्विक साईराज रंकीरेड्डी
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q45 .अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है , यह कौन थे ?
A.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष
B.BCCI के पूर्व कार्यवाहक सचिव
C.झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q46 .केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) के केंद्रीय बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
A.सतीश काशीनाथ मराठे
B.रेवती अय्यर
C.सचिन चतुर्वेदी , स्वामीनाथन गुरुमूर्ति
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q47 .भारत के पहले 3 - D प्रिंटेड मानव कॉर्निया को किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है ?
A.एल . वी . प्रसाद आई इंस्टीट्यूट ( LVPEI ) , हैदराबाद
B.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) , हैदराबाद
C.सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी ( CCMB ) , हैदराबाद
D.उपरोक्त तीनों संस्थानों ने
Ans:उपरोक्त तीनों संस्थानों ने
Q48 .एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप 2022 की मेजबानी कौन सा राज्य कर रहा है ?
A.पश्चिम बंगाल
B.असम
C.मणिपुर
D.उपयुक्त तीनों
Ans:उपयुक्त तीनों
Q49 .किस राज्य ने अगस्त्यमलाई हाथी रिजर्व को अपना पांचवां हाथी अभ्यारण्य घोषित किया है ?
A.तमिलनाडु
B.केरल
C.कर्नाटक
D.उत्तरप्रदेश
Ans:तमिलनाडु
Q50 .केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पशुओं को ढेलेदार त्वचा रोग से बचाने के लिए Lumpi - ProVac नामक स्वदेशी वैक्सीन को लॉन्च किया है , इस वैक्सीन को किस संस्थान ने विकसित किया है ?
A.राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार ( हरियाणा )
B.भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान ( उत्तरप्रदेश )
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Ans:उपरोक्त दोनों
Q51 .राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है , यह कौन थे ?
A.प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता
B.महान कथक नर्तक
C.निवेशक एवं शेयर व्यापारी
D.इतिहासकार और कला के विशेषज्ञ बैंक
Ans:निवेशक एवं शेयर व्यापारी
Q52 .ओमिक्रॉन वेरिएंट को टारगेट करने के लिए Bivalen नामक कोविड 19 बूस्टर वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बना है ?
A.ब्रिटेन
B.जापान
C.अमेरिका
D.इटली
Ans:ब्रिटेन
Q53 .एक से ज्यादा पेंशन मिलने वाले कानून को खत्म करते हुए किस राज्य से सरकार ने एक विधायक , एक पेंशन ( One MLA One Pension ) योजना को लागू किया है ?
A.पश्चिम बंगाल
B.पंजाब
C.बिहार
D.आंध्रप्रदेश
Ans:पंजाब
Q54 .चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज के गोल्डन ज्वाइंट का उद्घाटन किया गया है , यह पुल किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में बनाया जा रहा है ?
A.जम्मू कश्मीर
B.केरल
C.पुडुचेरी
D.आंध्रप्रदेश
Ans:जम्मू कश्मीर
Q55 .23 वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 की मेजबानी कौन सा शहर करेगा ?
A.कोलकाता
B.हैदराबाद
C.मुंबई
D.अहमदाबाद
Ans:कोलकाता
Q56 .आंगनबाडी की व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एडॉप्ट ए आंगनवाड़ी ( Adopt an Anganwadi ) नामक पोर्टल को लॉन्च किया है ?
A.हरियाणा
B.झारखंड
C.कर्नाटक
D.असम
Ans:असम
Q57 .GST की चोरी को रोकने के लिए किस राज्य सरकार ने लकी बिल ( Lucky Bill ) नामक ऐप लॉन्च करने की घोषणा की है ?
A.केरल
B.बिहार
C.पंजाब
D.असम
Ans:केरल
Q58 .फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान शेवेलेयर दी ला लीजन दी ऑनर 2022 से किस भारतीय को सम्मानित किया जाएगा ?
A.अमित शाह
B.नरेंद्र मोदी
C.शशि थरूर
D.अरविंद केजरीवाल
Ans:शशि थरूर
Q59 .सभी महिलाओं के लिए मुफ्त सेनेटरी उत्पाद प्रदान करने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बना है ?
A.नीदरलैंड
B.स्कॉटलैंड
C.जापान
D.अमेरिका
Ans:स्कॉटलैंड
Q60 .अगस्त 2022 में पुलित्जर पुरस्कार विजेता गॉब मैकुलॉ का निधन हो गया है , इनका संबंध किस देश से था ?
A.ऑस्ट्रेलिया
B.इटली
C.ताइवान
D.अमेरिका
Ans:अमेरिका
Q61 .विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से किस फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया है ?
A.पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ ( PFF )
B.रूस फुटबॉल महासंघ ( RFF )
C.चीन राष्ट्रीय फुटबॉल संघ ( CFA )
D.अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF )
Ans:अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF )
Q62 .केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने भारत की कितनी नई आर्द्रभूमियों को रामसर सूची में शामिल करने की घोषणा की है ?
A.11
B.10
C.5
D.8
Ans:11
Q63 .15 अगस्त 2022 को भारत ने अपना कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया
A.76 वां
B.75 वां
C.77 वां
D.74 वां
Ans:76 वां
Q64 .पहला महिला क्रिकेट IPL किस वर्ष आयोजित किया जाएगा ?
A.2023
B.2024
C.2025
D.2022
Ans:2023
Q65 .राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन ( NIPAM ) ने 10 लाख छात्रों को बौद्धिक संपदा जागरूकता और बुनियादी प्रशिक्षण देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है , यह मिशन कब शुरू हुआ था ?
A.2018
B.2021
C.2016
D.2014
Ans:2021
Q66 .विश्व अंगदान दिवस 2022 कब मनाया गया है ?
A.12 अगस्त
B.10 अगस्त
C.11 अगस्त
D.13 अगस्त
Ans:13 अगस्त
Q67 .भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मचारियों को कितने वीरता पुरस्कार प्रदान करने की मंजूरी दी है ?
A.100
B.107
C.175
D.120
Ans:107
Q68 .केंद्र सरकार ने भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान ( Har Ghar Tiranga Campaign ) कब से कब तक शुरू किया है ?
A.10 अगस्त से 16 अगस्त
B.13 अगस्त से 15 अगस्त
C.14 अगस्त से 17 अगस्त
D.12 अगस्त से 15 अगस्त
Ans:13 अगस्त से 15 अगस्त
Q69 .अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 2022 कब मनाया गया है ?
A.10 अगस्त
B.08 अगस्त
C.13 अगस्त
D.12 अगस्त
Ans:12 अगस्त
Q70 .स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?
A.2022
B.1075
C.1947
D.1082
Ans:1082
Q71 .विश्व हाथी दिवस 2022 ( World Elephant Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.11 अगस्त
B.12 अगस्त
C.13 अगस्त
D.10 अगस्त
Ans:12 अगस्त
Q72 .विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 2022 कब मनाया गया है ?
A.15 अगस्त
B.14 अगस्त
C.12 अगस्त
D.10 अगस्त
Ans:14 अगस्त

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=iznmheCw

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags - August third week current affairs pdf in Hindi. August month Current affairs.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post