Weekly Current Affairs Quiz ( August IV, 2022 )

Weekly Current Affairs Quiz ( August IV, 2022 )
Q1 .महिला पुलिस का 10 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.शिमला ( हिमाचल प्रदेश )
B.मुंबई ( महाराष्ट्र )
C.कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
D.हैदराबाद ( तेलंगाना )
Ans:शिमला ( हिमाचल प्रदेश )
Q2 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृता नामक एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.फरीदाबाद ( हरियाणा )
B.बेंगलुरू ( कर्नाटक )
C.गांधी नगर ( गुजरात )
D.हैदराबाद ( तेलंगाना )
Ans:फरीदाबाद ( हरियाणा )
Q3 .सशस्त्र बल न्यायाधिकरण को अधिक सशक्त और उत्तरदायी बनाने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिरीक्षण : सशस्त्र बल न्यायाधिकरण नामक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.जम्मू कश्मीर
B.नई दिल्ली
C.चेन्नई
D.हिमाचल प्रदेश
Ans:नई दिल्ली
Q4 .किस भारतीय कंपनी ने प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी NDTV में 29.2 % हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है ?
A.रिलायंस इंडस्ट्रीज
B.इन्फोसिस
C.अडाणी समूह
D.हिंदुस्तान यूनिलीवर
Ans:अडाणी समूह
Q5 .भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए किस भारतीय मोटर कंपनी ने यूनेस्को के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
A.रॉयल एनफील्ड
B.टाटा मोटर्स
C.महिंद्रा मोटर्स
D.हिंदुस्तान मोटर्स
Ans:रॉयल एनफील्ड
Q6 .बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा कंपनी क्रेडिट सुइस के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी ( CFO ) कौन बने है ?
A.राहुल भाटिया
B.सतेंद्र भारद्वाज
C.दीक्षित जोशी
D.सुरेश एन पटेल
Ans:दीक्षित जोशी
Q7 .स्पोर्ट्स ट्रैवल कंपनी DreamSetGo के पहले ब्रांड एंबेसेडर कौन बने
A.सौरव गांगुली
B.विराट कोहली
C.अक्षय कुमार
D.शुभमन गिल
Ans:सौरव गांगुली
Q8 .चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर नया नाम क्या कर दिया गया है ?
A.विक्रम बत्रा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
B.अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
C.बिपिन रावत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
D.शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Ans:शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Q9 .शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक ( SCO- Defense Ministers Meeting ) कहाँ आयोजित हुई है ?
A.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
B.ब्रुसेल्स ( बेल्जियम )
C.ताशकंद ( उज्बेकिस्तान )
D.शर्म अल शेख ( मिस्र )
Ans:ताशकंद ( उज्बेकिस्तान )
Q10 .शरणार्थियों का स्वागत करने के लिए यूनेस्को शांति पुरस्कार 2022 किसने जीता है ?
A.युजी इवासावा ( जापान के न्यायविद )
B.एंजेला मर्केल ( पूर्व जर्मन चांसलर )
C.ग्लुसी निकोलिनी ( इटली के मेयर )
D.वोलोडिमिर ज़ेलेस्की ( यूक्रेन के राष्ट्रपति )
Ans:एंजेला मर्केल ( पूर्व जर्मन चांसलर )
Q11 .प्रतिष्ठित लिबर्टी मेडल 2022 से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A.रानिल विक्रमसिंघे ( श्रीलंका के राष्ट्रपति )
B.इमैनुएल मैक्रों ( फ्रांस के राष्ट्रपति )
C.जो बाइडेन ( अमेरिका के राष्ट्रपति )
D.वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ( यूक्रेन के राष्ट्रपति )
Ans:वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ( यूक्रेन के राष्ट्रपति )
Q12 .DRDO और भारतीय नौसेना ने VL - SRSAM नामक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का कहाँ से सफल परीक्षण किया है ?
A.तिरुवनंतपुरम ( केरल )
B.चांदीपुर ( ओडिशा )
C.पोखरण ( राजस्थान )
D.विशाखपट्नम ( आंध्रप्रदेश )
Ans:चांदीपुर ( ओडिशा )
Q13 .केंद्रीय विदेश मंत्री एस . जयशंकर ने 21 अगस्त 2022 को भारत के साथ राजनयिक संबंधों की 60 वीं वर्षगांठ पर किस देश में भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया है ?
A.पराग्वे
B.केन्या
C.पुर्तगाल
D.वियतनाम
Ans:पराग्वे
Q14 .भारतीय को सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm के फिर से MD & CEO कौन बने है ?
A.देबाशीष मिश्रा
B.वरुण श्रीधर
C.रवि मित्तल
D.विजय शेखर शर्मा
Ans:विजय शेखर शर्मा
Q15 .इंग्लैंड में भारत के नए उच्चायुक्त कौन बने है ?
A.प्रणय कुमार वर्मा
B.इन्द्रमणि पाण्डे
C.मनप्रीत वोहरा
D.विक्रम दोराईस्वामी
Ans:विक्रम दोराईस्वामी
Q16 .सिंगापुर की तर्ज पर भारत का पहला नाइट सफारी और जैव विविधता पार्क कहाँ बनाया जाएगा ?
A.हैदराबाद ( तेलंगाना )
B.मुंबई ( महाराष्ट्र )
C.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
D.लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
Ans:लखनऊ ( उत्तरप्रदेश )
Q17 .शतरंज टूर्नामेंट FTX क्रिप्टो कप 2022 किस खिलाड़ी ने जीता है ?
A.फिरोजा अलीरेजा ( फ्रांस )
B.मैग्नस कार्लसन ( नॉर्वे )
C.आर प्रज्ञानानंद ( भारत )
D.रॉबर्ट होवननिस्यान ( आर्मेनिया )
Ans:मैग्नस कार्लसन ( नॉर्वे )
Q18 .एशिया के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता ब्रांड पुरस्कार 2022 से किस महारत्न कंपनी को सम्मानित किया गया है ?
A.भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ( BHEL ) , नई दिल्ली
B.भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( BPCL ) , मुंबई
C.कोल इंडिया लिमिटेड ( CIL ) , कोलकाता
D.राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड ( NTPC ) , नई दिल्ली
Ans:राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड ( NTPC ) , नई दिल्ली
Q19 .रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( DRDO ) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
A.श्याम श्रीनिवासन
B.समीर वी कामत
C.मोहित बर्मन
D.राधाकृष्ण दमानी
Ans:समीर वी कामत
Q20 .पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने A New India : Selected Writings 2014-19 नामक पुस्तक का विमोचन किया है , इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
A.दीपम चटर्जी ( सेना के पूर्व कप्तान )
B.अरुण जेटली ( पूर्व केंद्रीय मंत्री )
C.जनरल जे जे सिंह ( पूर्व सेनाध्यक्ष )
D.राजनाथ सिंह ( केंद्रीय रक्षा मंत्री )
Ans:अरुण जेटली ( पूर्व केंद्रीय मंत्री )
Q21 .राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) के नए महानिरीक्षक ( OPS ) कौन बने है ?
A.प्रवीण छाबड़ा
B.अरुण कुमार
C.राजेश गेरा
D.राजकिरण राय
Ans:प्रवीण छाबड़ा
Q22 .राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान ( NII ) के नए निदेशक कौन बने है ?
A.देबाशीष मोहंती
B.राघवेंद्र चौहान
C.विपिन सांघी
D.रमेश रंगनाथन
Ans:देबाशीष मोहंती
Q23 .किस साहित्यकार को उनके हिंदी उपन्यास प्रमेय के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2022 प्रदान किया जाएगा ?
A.शाइस्ता ख़ान
B.आशु मालिक
C.भगवंत अनमोल
D.मिहिर त्रिपाठी
Ans:भगवंत अनमोल
Q24 .केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य के मिथिला मखाना ( Mithila Makhana ) को GI टैग प्रदान किया गया है ?
A.हरियाणा
B.बिहार
C.गोवा
D.मिजोरम
Ans:बिहार
Q25 .कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए खेती में ब्लॉकचेन तकनीक पेश करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
A.झारखंड
B.हरियाणा
C.तेलंगाना
D.मध्य प्रदेश
Ans:झारखंड
Q26 .असम लोक सेवा आयोग ( APSC ) के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
A.अरुण कुमार सिंह
B.पुरुषोत्तम रूपाला
C.पुनीत कुमार गोयल
D.भारत भूषण देव चौधरी
Ans:भारत भूषण देव चौधरी
Q27 .नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और पेट्रोल - डीजल पर निर्भरता कम करने के लिए केंद्रीय विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस का शुभारंभ कहाँ किया है ?
A.अमरावती ( आंध्रप्रदेश )
B.गांधीनगर ( गुजरात )
C.पुणे ( महाराष्ट्र )
D.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Ans:पुणे ( महाराष्ट्र )
Q28 .भारत में मंकीपॉक्स रोग के परीक्षण के लिए किस संस्थान ने स्वदेशी रूप से पहली RT - PCR किट विकसित की है ?
A.ट्रांसएशिया बायो मेडिकल्स ( मुंबई )
B.भारत बायोटेक ( हैदराबाद )
C.इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( पुणे )
D.बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ( हैदराबाद )
Ans:ट्रांसएशिया बायो मेडिकल्स ( मुंबई )
Q29 .बुल्गारिया के सोफिया में आयोजित अंडर -20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी है ?
A.साक्षी मलिक
B.गीता फोगाट
C.अंतिम पंघाल
D.बबीता फोगाट
Ans:अंतिम पंघाल
Q30 .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन कहाँ किया है ?
A.बुरहानपुर ( मध्यप्रदेश )
B.सूरत ( गुजरात )
C.मोहाली ( चंडीगढ़ )
D.पुलवामा ( जम्मू और कश्मीर )
Ans:मोहाली ( चंडीगढ़ )
Q31 .भारतीय मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए एक्वा बाजार नामक ऐप को किसने लॉन्च किया है ?
A.नरेंद्र सिंह तोमर ( केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री )
B.नारायण राणे ( केंद्रीय सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्री )
C.राजकुमार सिंह ( केंद्रीय विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री )
D.पुरुषोत्तम रूपाला ( केंद्रीय मत्स्य , पशुपालन और डेयरी मंत्री )
Ans:पुरुषोत्तम रूपाला ( केंद्रीय मत्स्य , पशुपालन और डेयरी मंत्री )
Q32 .इलेक्ट्रिक वाहनों ( EV ) के लिए भारत का पहला वन - स्टॉप - समाधान पोर्टल All Things EV किस बीमा कंपनी ने लॉन्च किया है ?
A.HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस ( मुंबई )
B.बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस ( पुणे )
C.भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ( मुंबई )
D.न्यू - इंडिया जनरल इंश्योरेंस ( मुंबई )
Ans:HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस ( मुंबई )
Q33 .किस हिंदी लेखक को उनके नाटक महाबली के लिए 31 वें व्यास सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया है ?
A.असगर वजाहत
B.संदीप बक्शी
C.योहन पूनावाला
D.नवदीप कौर मस्त
Ans:असगर वजाहत
Q34 .अंतरिक्ष की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारत की पहली वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्थितिजन्य जागरुकता वेधशाला कहाँ स्थापित की जाएगी ?
A.कोंडागांव ( छत्तीसगढ़ )
B.कृष्णागिरी ( तमिलनाडु )
C.गढ़वाल ( उत्तराखंड )
D.जामताड़ा ( झारखंड )
Ans:गढ़वाल ( उत्तराखंड )
Q35 .भारत की 15 वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नए सचिव कौन बने है ?
A.खेमपाल सिंह
B.राजेश वर्मा
C.संजीव मेहता
D.जगदीश कुमार
Ans:राजेश वर्मा
Q36 .65 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
A.हैलिफैक्स ( कनाडा )
B.पेरिस ( फ्रांस )
C.ब्रुसेल्स ( बेल्जियम )
D.जकार्ता ( इंडोनेशिया )
Ans:हैलिफैक्स ( कनाडा )
Q37 .केंद्र सरकार ने आदिवासी युवाओं के बीच कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण उद्यमी परियोजना के दूसरे चरण का कहाँ से शुभारंभ किया है ?
A.जयपुर ( राजस्थान )
B.रांची ( झारखंड )
C.भोपाल ( मध्यप्रदेश )
D.गांधीनगर ( गुजरात )
Ans:रांची ( झारखंड )
Q38 .भारत स्वच्छ वायु शिखर सम्मेलन 2022 ( ICAS - 2022 ) का चौथा संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है ?
A.बेंगलुरु ( कर्नाटक )
B.पुणे ( महाराष्ट्र )
C.कोच्चि ( केरल
D.गाँधीनगर ( गुजरात )
Ans:बेंगलुरु ( कर्नाटक )
Q39 .स्वतंत्रता संग्राम में शामिल गुमनाम नायकों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए आजादी क्वेस्ट नामक मोबाइल गेम ऐप को किसने लॉन्च किया है ?
A.अनुराग ठाकुर ( केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री )
B.निर्मला सीतारमन ( केंद्रीय वित्त मंत्री )
C.किरण रिजिजू ( केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री )
D.गजेंद्र सिंह शेखावत ( केंद्रीय जल शक्ति मंत्री )
Ans:अनुराग ठाकुर ( केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री )
Q40 .14 वीं अंडर -18 एशिया वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022 में भारतीय पुरुष टीम ने कौन सा पद क जीता है ?
A.रजत
B.कांस्य
C.स्वर्ण
D.कोई नहीं
Ans:कांस्य
Q41 .हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हरित ऊर्जा और पर्यावरण प्रबंधन के लिए अपनी पहली गाय के गोबर से संपीड़ित बायोगैस परियोजना कहाँ शुरू की है ?
A.कोंडागांव ( छत्तीसगढ़ )
B.सांचोर ( राजस्थान )
C.मंडला ( मध्यप्रदेश )
D.कृष्णागिरी ( तमिलनाडु )
Ans:सांचोर ( राजस्थान )
Q42 .अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) में भारत के नए कार्यकारी निदेशक कौन बने है ?
A.नवीन ताहिलानी
B.रविंदर टक्कर
C.दिनेश कुमार
D.कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
Ans:कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
Q43 .ग्रामीण गरीब परिवारों की आजीविका में सुधार करने के लिए किस राज्य सरकार ने 300 ग्रामीण आजीविका पार्क विकसित करने की घोषणा की है ?
A.छत्तीसगढ़
B.केरल
C.मिजोरम
D.कर्नाटक
Ans:छत्तीसगढ़
Q44 .केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म वित्त योजना ( CM Micro Finance Scheme ) को किस राज्य में शुरू किया है ?
A.मिजोरम
B.नागालैंड
C.गोवा
D.कर्नाटक
Ans:नागालैंड
Q45 .किस महिला पत्रकार ने व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग और कमेंट्री की श्रेणी में पुलित्जर पुरस्कार 2022 जीता है ?
A.फहमीदा अजीम ( बांग्लादेश )
B.फ्रैंक विल्ज़ेक ( अमेरिका )
C.एंड्रिया एगुइलेरा ( कोलंबिया )
D.करोलिना विडलेस ( मेक्सिको )
Ans:फहमीदा अजीम ( बांग्लादेश )
Q46 .मलयालम आदिवासी समुदाय के पहले उपन्यासकार और केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता नारायण का निधन हो गया है , यह किस राज्य से संबंधित थे ?
A.झारखंड
B.केरल
C.तेलंगाना
D.ओडिशा
Ans:केरल
Q47 .राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
A.राजस्थान
B.गुजरात
C.कर्नाटक
D.ओडिशा
Ans:राजस्थान
Q48 .पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 2022 कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
A.गुवाहाटी ( असम )
B.त्रिशूर ( केरल )
C.देहरादून ( उत्तराखंड ), अहमदाबाद ( गुजरात )
D.उपरोक्त सभी
Ans:उपरोक्त सभी
Q49 .किस राज्य सरकार ने दही हांडी खेल को आधिकारिक रूप से एडवेंचर खेल का दर्जा देने की घोषणा की है ?
A.महाराष्ट्र
B.केरल
C.बिहार
D.उत्तरप्रदेश
Ans:महाराष्ट्र
Q50 .शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने भारत की पहली शिक्षा टाउनशिप स्थापित करने की घोषणा की है ?
A.उत्तराखंड
B.बिहार
C.झारखंड
D.उत्तरप्रदेश
Ans:उत्तरप्रदेश
Q51 .संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी कार्यालय और विश्व बैंक के द्वारा जारी वैश्विक जनसंख्या अनुमानों के अनुसार किस देश ने दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है ?
A.दक्षिण कोरिया
B.अफगनिस्तान
C.ताइवान
D.उत्तर कोरिया
Ans:दक्षिण कोरिया
Q52 .अंडर -20 जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 की पदक तालिका में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
A.अमेरिका
B.जापान
C.भारत
D.ईरान
Ans:जापान
Q53 .स्पाइसजेट को पछाड़कर भारत की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन कंपनी कौन सी बनी है ?
A.स्पाइस जेट
B.विस्तारा
C.एयर इंडिया
D.इंडिगो एयरलाइन
Ans:विस्तारा
Q54 .विकलांग और आर्थिक रूप से अक्षम बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने विद्या रथ - स्कूल ऑन व्हील्स परियोजना शुरू की है ?
A.हरियाणा
B.असम
C.कर्नाटक
D.आंध्रप्रदेश
Ans:असम
Q55 .भारत में Tomato Flu नामक वायरस का पहला मामला किस राज्य में पाया गया है ?
A.महाराष्ट्र
B.बिहार
C.केरल
D.आंध्रप्रदेश
Ans:केरल
Q56 .प्रतिष्ठित फेलो ऑफ द अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी पुरस्कार 2022 के लिए किस भारतीय चिकित्सक को चुना गया है ?
A.सुधांशु भट्टाचार्य
B.आनंदीबाई जोशी
C.NV सुंदरा चारी
D.अशोक राजगोपाल
Ans:NV सुंदरा चारी
Q57 .द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास Ulchi Freedom Shield 2022 किन दो देशों के बीच आयोजित हुआ है ?
A.उत्तर कोरिया और चीन
B.भारत और उज्बेकिस्तान
C.वियतनाम और भारत
D.अमेरीका और दक्षिण कोरिया
Ans:अमेरीका और दक्षिण कोरिया
Q58 .किस देश ने हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली दुनिया की पहली रेल सेवा शुरू की है ?
A.जापान
B.ब्रिटेन
C.जर्मनी
D.अमेरिका
Ans:जर्मनी
Q59 .नक्सलवाद की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए भोपाल में आयोजित केंद्रीय क्षेत्रीय परिषद की 23 वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
A.अजीत डोभाल ( राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार )
B.राजनाथ सिंह ( केंद्रीय रक्षा मंत्री )
C.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
D.अमित शाह ( केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री )
Ans:अमित शाह ( केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री )
Q60 .यूरोप में आयोजित UEFA महिला चैंपियंस लीग 2022 में खेलने वाली भारत की पहली फुटबॉल खिलाड़ी कौन बनी है ?
A.अवनी लेखरा
B.शांति मल्लिक
C.मनीषा कल्याण
D.अदिति चौहान
Ans:मनीषा कल्याण
Q61 .आतंकवाद से लड़ने के लिए नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2022 की अध्यक्षता किसने की है ?
A.राजनाथ सिंह ( केंद्रीय रक्षा मंत्री )
B.नरेंद्र मोदी ( प्रधानमंत्री )
C.अमित शाह ( केंद्रीय गृह मंत्री )
D.अजीत डोभाल ( राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार )
Ans:अमित शाह ( केंद्रीय गृह मंत्री )
Q62 .किस स्पेस एजेंसी ने वर्ष 2024 में चंद्रमा की सतह पर क्रू को उतारने वाला पहला आर्टेमिस कार्यक्रम ( Artemis Program ) शुरू किया है ?
A.NASA ( अमेरिका )
B.ISRO ( भारत )
C.JAXA ( जापान )
D.ROSCOSMOS ( रूस )
Ans:NASA ( अमेरिका )
Q63 .किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने गन्ने के कचरे से चीनी के विकल्प जाइलिटोल के उत्पादन के लिए नई विधि विकसित की है ?
A.IIT अहमदाबाद
B.IIT रुड़की
C.IIT मद्रास
D.IIT गुवाहाटी
Ans:IIT गुवाहाटी
Q64 .विश्व जल सप्ताह 2022 ( World Water Week 2022 ) कब से कब तक मनाया जाएगा ?
A.23 अगस्त से 1 सितंबर तक
B.25 अगस्त से 2 सितंबर तक
C.24 अगस्त से 3 सितंबर तक
D.28 अगस्त से 1 सितंबर तक
Ans:23 अगस्त से 1 सितंबर तक
Q65 .महिला समानता दिवस 2022 ( Women‘s Equality Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.24 अगस्त
B.23 अगस्त
C.26 अगस्त
D.25 अगस्त
Ans:26 अगस्त
Q66 .दास व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 ( International Day for the Remembrance of the Slave Trade and its Abolition 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.24 अगस्त
B.22 अगस्त
C.21 अगस्त
D.23 अगस्त
Ans:23 अगस्त
Q67 .विश्व गुजराती दिवस 2022 ( World Gurjari Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.21 अगस्त
B.24 अगस्त
C.23 अगस्त
D.22 अगस्त
Ans:24 अगस्त
Q68 .धर्म या मत के आधार पर हिंसक कृत्यों पीड़ितों की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2022 कब मनाया गया है ?
A.19 अगस्त
B.22 अगस्त
C.20 अगस्त
D.21 अगस्त
Ans:22 अगस्त
Q69 .विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस 2022 ( World Senior Citizens Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.22 अगस्त
B.21 अगस्त
C.19 अगस्त
D.20 अगस्त
Ans:21 अगस्त
Q70 .विश्व मच्छर दिवस 2022 ( World Mosquito Day 2022 ) कब मनाया गया है ?
A.20 अगस्त
B.18 अगस्त
C.15 अगस्त
D.19 अगस्त
Ans:20 अगस्त
Q71 .प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा जारी India‘s Sex Ratio at Birth Begins to Normalize रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-21 में जन्म के समय भारत का लिंगानुपात कितना रहा है ?
A.112
B.110
C.100
D.108
Ans:108
Q72 .केंद्र सरकार द्वारा उर्वरक की चोरी और कालाबाजारी रोकने के एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना ( One Nation One Fertiliser Scheme ) को पूरे भारत में कब से लागू किया जाएगा ?
A.02 अक्टूबर 2022
B.15 अक्टूबर 2022
C.31 अगस्त 2022
D.02 सितंबर 2022
Ans:02 अक्टूबर 2022

Download PDF

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=5ip3j2U6

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Tags -August Fourth Week Current Affairs In Hindi PDF Download, august weekly currunt affairs

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post