प्रतियोगिता दर्पण मासिक समसायिकी ( नवम्बर 2022 )

Pratiyogita Darpan Current Affairs PDF
Q1 .देश के सर्वश्रेष्ठ स्टैण्ड एलोन कन्वेंशन सेंटर का पुरस्कार निम्नलिखित में से किस सेंटर को पर्यटन मन्त्रालय के राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों के तहत् सितम्बर 2022 में प्रदान किया गया है..
A.होटल जेपी पैलेस, आगरा
B.बॉम्बे कन्वेंशन
C.इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा
D.हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर
Ans:इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा
Q2 .निम्नलिखित में से कौनसी भारतीय कम्पनी फॉर्च्यून की 'ग्लोबल 500' कम्पनियों की वर्ष 2022 की सूची में शामिल नहीं है ?
A.ओएनजीसी
B.इंडियन ऑयल
C.भारत पेट्रोलियम
D.हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
Ans:हिन्दुस्तान पेट्रोलियम
Q3 .विदेश यात्रा पर जाने वाले भारतीय नागरिकों में से सर्वाधिक ने किस देश की यात्रा 2021 के दौरान की.
A.अमरीका
B.ब्रिटेन
C.सिंगापुर
D.संयुक्त अरब अमीरात
Ans:संयुक्त अरब अमीरात
Q4 .डेयरी क्षेत्र से सम्बन्धित विश्व डेयरी सम्मेलन भारत में किस शहर में सितम्बर 2022 में सम्पन्न हुआ ?
A.मोहाली
B.गुरुग्राम
C.ग्रेटर नोएडा
D.शिमला
Ans:ग्रेटर नोएडा
Q5 .वर्ल्ड इन्वेस्टमेन्ट रिपोट निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती है ?
A.विश्व आर्थिक मंच (WEF)
B.संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
C.अंकटाड (UNCTAD)
D.विश्व व्यापार संगठन (WTO)
Ans:अंकटाड (UNCTAD)
Q6 .चण्डीगढ़ हवाई अड्डे का नामकरण निम्नलिखित में से किसके नाम पर सितम्बर 2022 में किया गया है ?
A.लाला लाजपत राय
B.शहीद भगत सिंह
C.रणजीत सिंह
D.लता मंगेशकर
Ans:शहीद भगत सिंह
Q7 .विश्व में गेहूँ का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौनसा है ?
A.भारत
B.चीन
C.यूक्रेन
D.रूस
Ans:रूस
Q8 .गेहूँ उत्पादन के मामले में पहला स्थान किस देश का है ?
A.भारत
B.चीन
C.रूस
D.यूक्रेन
Ans:चीन
Q9 .भारत में निम्नलिखित में से किस उपज का उत्पादन खरीफ के तहत् नहीं होता है ?
A.चना
B.बाजरा
C.अरहर
D.मूँग
Ans:चना
Q10 .भारत का 17वाँ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन किस शहर में जनवरी 2023 में प्रस्तावित है ?
A.नई दिल्ली
B.इंदौर
C.भोपाल
D.प्रयागराज
Ans:इंदौर
Q11 .संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) की वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट में किस देश को मानव विकास की दृष्टि से सर्वोच्च रैंकिंग प्रदान की गई है ?
A.नॉर्वे
B.नीदरलैण्ड्स
C.स्विट्जरलैण्ड
D.न्यूजीलैण्ड
Ans:स्विट्जरलैण्ड
Q12 .दुग्ध के उत्पादन में भारत का विश्व में अब कौनसा स्थान है ?
A.पहला
B.दूसरा
C.तीसरा
D.चौथा
Ans:पहला
Q13 .चीनी उत्पादन में विश्व में भारत का अब कौनसा स्थान है ?
A.पहला
B.दूसरा
C.तीसरा
D.चौथा
Ans:पहला
Q14 .कोरोना के लिए देश में ही निर्मित पहली नेज़ल वैक्सीन (नाक के रास्ते से ली जाने वाली वैक्सीन) का विनिर्माण किस कम्पनी द्वारा किया गया है ?
A.सन फार्मा
B.एल्केन लैबोरेटरीज
C.भारत बायोटेक
D.ग्लेन मार्क फार्मा
Ans:भारत बायोटेक
Q15 .प्रसिद्ध अभिनेता शेखर कपूर फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन हैं. यह संस्थान कहाँ स्थित है ?
A.मुम्बई
B.पुणे
C.कोलकाता
D.ग्रेटर नोएडा
Ans:पुणे
Q16 .निम्नलिखित में से कौनसी फिल्म वर्ष 2023 के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है-
A.छेलो शो
B.कश्मीर फाइल्स
C.आरआरआर
D.कूझंगल
Ans:छेलो शो
Q17 .भारत में निम्नलिखित में से किस उपज का उत्पादन रबी के तहत् नहीं होता है ?
A.मूँग
B.बाजरा
C.जौ
D.अरहर
Ans:मूँग
Q18 .प्रसिद्ध उद्यमी सायरस पूनावाला, जिनका एक कार दुर्घटना में निधन सितम्बर 2022 में हुआ है, निम्नलिखित में से किस कॉर्पोरेट ग्रुप के चेयरमैन रह चुके थे ?
A.हिन्दुस्तान यूनी लिवर
B.बजाज ग्रुप
C.टाटा संस
D.अडानी ग्रुप
Ans:टाटा संस
Q19 .वित्त मन्त्रालय के ताजा आँकड़ों के अनुसार जून 2022 के अन्त में भारत पर कुल विदेशी ऋण लगभग कितना था ?
A.320 अरब डॉलर
B.420 अरब डॉलर
C.520 अरब डॉलर
D.617 अरब डॉलर
Ans:617 अरब डॉलर
Q20 .मत्स्य क्षेत्र के विकास के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के कितने वर्ष सितम्बर 2022 में पूरे हुए हैं ?
A.2
B.3
C.4
D.5
Ans:2
Q21 .जून 2022 के अन्त में भारत पर कुल विदेशी ऋण में अल्पकालिक ऋण का भाग लगभग कितने प्रतिशत था ?
A.10 प्रतिशत
B.21 प्रतिशत
C.30 प्रतिशत
D.40 प्रतिशत
Ans:21 प्रतिशत
Q22 .वित्त मंत्रालय की स्थिति रिपोर्ट के अनुसार जून 2022 के अन्त में भारत पर कुल विदेशी ऋण देश के जीडीपी का कितने प्रतिशत था ?
A.9 प्रतिशत
B.19.4 प्रतिशत
C.29 प्रतिशत
D.39 प्रतिशत
Ans:19.4 प्रतिशत
Q23 .निम्नलिखित में से किस दिन को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
A.1 सितम्बर
B.14 सितम्बर
C.21 सितम्बर
D.27 सितम्बर
Ans:27 सितम्बर
Q24 .राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (NSO) के ताजा अनंतिम आँकड़ों के अनुसार पूर्व वर्ष की समान अवधि की तुलना में 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2022) में भारत के जीडीपी में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है ?
A.3.5 प्रतिशत
B.7.5 प्रतिशत
C.13.5 प्रतिशत
D.20.1 प्रतिशत
Ans:13.5 प्रतिशत
Q25 .यूएनडीपी की उपर्युक्त रिपोर्ट के अनुसार 191 देशों में भारत को कौनसी रैकिंग प्रदान की गई है ?
A.48
B.102
C.132
D.148
Ans:132

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Telegram Quiz Link - http://t.me/QuizBot?start=1j3c2JIm

Tags - Pratiyogita Darpan Current Affairs PDF Download

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post