विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 8

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |

science hindi questions

'भूरी क्रांति' किससे संबंधित है ? उर्वरकों के उत्पाद से

मादा पशुओं में बच्चे पैदा होते समय कौन-सा हॉर्मोन अधिक सक्रिय होता है ? ऑक्सीटोसिन

भारत का कौन-सा राज्य 'एशिया की अण्डे की टोकरी' के नाम से जाना जाता है ? आन्ध्र प्रदेश

"भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान" कहाँ स्थित है ? बरेली

'लाल क्रांति' किससे संबंधित है ? माँस उत्पादन से

मुर्गियों की सबसे ख़तरनाक बीमारी कौन-सी है ? रानीखेत

दूध का घनत्व किस यंत्र की सहायता से ज्ञात किया जाता है ? लैक्टोमीटर

भारत में सर्वाधिक पशुधन किस राज्य में पाया जाता है ? उत्तर प्रदेश

निम्नलिखित में से किसके दूध में वसा की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है ? रेण्डियर

'गरीबों की गाय' के नाम से किसे जाना जाता है ? बकरी

दुधारु गाय की मुख्य पहचान क्या होती है ? अयन पूर्ण विकसित होता है।, दुग्ध नलिका उभरी रहती है।,दुग्ध नलिका टेढ़ी-मेढ़ी होती है।

भारत में सबसे ज़्यादा बकरियाँ किस राज्य में पायी जाती है ? उत्तर प्रदेश

ऊन के लिए विख्यात पशु 'पश्मीना' क्या है ? बकरी

किस स्तनधारी के दूध में जल की मात्रा सबसे कम होती है ? मादा हाथी

'केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र' कहाँ स्थित है ? देहरादून

मनुष्य के शरीर में 'एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका' कहाँ पाया जाता है ? आँत में

मच्छर में मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र किसने खोजा था ? रोनाल्ड रॉस ने

निम्न में से किसमें रक्त नहीं होता है, किंतु वह श्वसन करता है ? हाइड्रा

निम्नलिखित में से किसे 'जेली फिश' के नाम से जाना जाता है ? ऑरीलिया

निम्न में से किसके अधपके माँस को खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है ? सूअर

केंचुए में कितनी आँखें होती हैं ? कोई नेत्र नहीं

तितली की आँखें रात में क्यों चमकती हैं ? टेपिटम लुसिडम के कारण

समुद्री घोड़ा किस वर्ग का उदाहरण है ? मत्स्य वर्ग का

निम्न में से मलेरिया रोग का वाहक कौन है ? मादा एनाफिलिज़ मच्छर

सबसे विषैली मछली कौन-सी है ? पाषाण मछली

सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन-सा है ? शुतुरमुर्ग

निम्नलिखित में से घोंसला बनाने वाला एक मात्र साँप कौन-सा है ? किंग कोबरा

'पावो क्रिस्टेशस' किसका वैज्ञानिक नाम है ? मोर

सबसे विशाल जीवित स्तनपायी प्राणी है -नीली ह्वेल

निम्न में से सबसे छोटा पक्षी कौन-सा है ? हमिंग बर्ड

तारपीन का तेल किससे प्राप्त किया जाता है ? चीड़ से

सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला 'लौंग' कहाँ से प्राप्त होता है ? फूल की कली से

भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है -केशिका जल

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होती है ? केवल दिन में

कोशिका के भीतर श्वसन का केन्द्र कौन होता है ? माइटोकॉण्ड्रिया

मानव शरीर में पित्त का प्रमुख कार्य क्या है ? वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन करना।

वह यंत्र, जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है, कौन-सा है ? ऑक्जेनोमीटर

'अग्निनीरजा' रोग किससे संबंधित है ? सेब

मानव शरीर में 'लाल रक्त कणिकाओं' का निर्माण कहाँ पर होता है ? अस्थिमज्जा में

जब हम बकरी या भेड़ का माँस खाते हैं, तब हम किस प्रकार के उपभोक्ता हैं ? द्वितीयक उपभोक्ता

यदि जल का प्रदूषण वर्तमान गति से होता रहा, तो अंततः -द्वितीयक उपभोक्ता

जनसंख्या का अध्ययन क्या कहलाता है ? डेमोग्राफी

मनुष्य की त्वचा किस स्थान पर सबसे मोटी होती है ? तलवे पर

ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ? सौर

मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ? अरू (जाँघ)

अत्यधिक ऊँचे ताप की माप किससे की जाती है ? पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से

इन्द्रधनुष बनने का क्या कारण है ? वायुमंडल में सूर्य की किरणों का जल बूंदों के द्वारा परावर्तन

सूर्य का ताप किसके द्वारा मापा जाता है ? पाइरोमीटर तापमापी द्वारा

सैल्सियस तापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक क्या होते हैं ? 100°C तथा 0°C

तरंग का वेग (V), आवृति (n) तथा तरंग दैर्ध्य (λ) में क्या सम्बन्ध होता है ? v = nλ

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post