वृत्त से सम्बंधित सभी सूत्र
यहां वृत्त से सम्बंधित सूत्र दिए गए है , जो कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए और भारत में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं | आप इस पोस्ट को ऑनलाइन पढ़ने के साथ -साथ ऑफलाइन भी इसका पीडीऍफ़ डाउनलोड करके पढ़ सकते है |महत्वपूर्ण तथ्य
1. यदि किसी आयत , वृत्त , चतुर्भुज , त्रिभुज की परिमितियाँ समान हों , तो इन चारों में से वृत्त का क्षेत्रफल सबसे अधिक होता है ।
2. वृत्त की सबसे बड़ी जीवा वृत्त का व्यास होती है ।
3. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या या व्यास n गुना कर दिया जाए , तो उसकी परिधि n गुनी तथा क्षेत्रफल n2गुना हो जाता है ।
4. किसी ∆ की माध्यिकाओं के वर्गों के योगफल का 4 गुना उसकी भुजाओं के वर्गों के योगफल के तीन गुने के बराबर होता है ।
5. वृत्त के एक चाप का केन्द्र पर अंश माप , चाप के सापेक्ष वृत्त के एकान्तर खण्ड के किसी एक बिन्दु पर इस चाप द्वारा अन्तरित कोण का दोगुना होता है ।
6. दो वृत्त एक - दूसरे को नहीं काटेंगे , यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी , वृत्तों की त्रिज्याओं के योगफल से अधिक हो ।
7. दो वृत्त एक - दूसरे को दो बिन्दुओं पर काटेंगे यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी , वृत्तों की त्रिज्याओं के योगफल से कम हो ।
8. दो वृत्त बाह्यतः स्पर्श करेंगे , यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी वृत्तों की त्रिज्याओं के योगफल के बराबर हो ।
9. दो वृत्त एक - दूसरे को अन्तः स्पर्श करेंगे , यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच दूरी , वृत्तों की त्रिज्याओं के अन्तर के बराबर हो ।
10. एक वृत्त दूसरे वृत्त के अन्दर होगा तथा दोनों वृत्त किसी भी बिन्दु पर एक - दूसरे को | स्पर्श नहीं करेंगे यदि और केवल यदि वृत्तों के केन्द्रों के बीच की दूरी उनकी त्रिज्याओं के अन्तर से कम हो .
Note : This PDF is carefully prepared, if any error is found in it, please inform us by mail at kmshubb@gmail.com.Topics: vritt ka kshetrafal, vritt ki paridhi, vrit ka parimap, vrit ki trijya, vrit ki trijya ka formula, vrit ka kshetrafal, vrit ki paridhi ka formula, vrit ki paridhi, vrit ka chetrafal, vrit ka vyas, vrit ki jiva, vrit class 10
Thanks
ReplyDelete