खेल - कूद से सम्बंधित सामान्य ज्ञान

खेल - कूद से सम्बंधित सामान्य ज्ञान

✺ ओलम्पिक खेल

★ प्राचीन ओलम्पिक खेल यूनान के ओलम्पिया शहर में 776 ईसा पूर्व में प्रारम्भ हुआ । पहली बार यह खेल ग्रीक देवता ज्यूस के सम्मान में खेला गया ।

★ आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का प्रारम्भ 1896 ई० को फ्रांस के बैरोन पियरे डि कोबार्टिन के प्रयासों से यूनान के एथेंस शहर में हुआ । इसका आयोजन भी प्रत्येक चार वर्ष के अन्तराल पर किया जाता है ।

★ अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की स्थापना 1894 ई० में सखोन नामक स्थान पर हुई थी । इसका मुख्यालय लोसाने ( स्विट्जरलैंड ) में है ।

★ भारतीय ओलम्पिक परिषद की स्थापना 1924 ई० में की गयी थी और सर जे० जे० टाटा इसके प्रथम अध्यक्ष थे ।

✸ ओलम्पिक के आदर्श

ओलम्पिक ध्वज ( Olympic Flag ) - बैरोन पियरे डि कोबर्टिन के सुझाव पर 1913 ई० में ओलम्पिक ध्वज का सृजन हुआ । जून , 1914 में इसका विधिवत उद्घाटन पेरिस में हुआ तथा इस ध्वज को सर्वप्रथम 1920 ई० के एंटवर्प ओलम्पिक में फहराया गया । ध्वज की पृष्ठभूमि सफेद है । सिल्क के बने ध्वज के मध्य में ओलम्पिक प्रतीक के रूप में पाँच रंगीन चक्र एक - दूसरे से मिले हुए दर्शाए गए हैं , जो विश्व के पाँच महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही निष्पक्ष एवं मुक्त स्पर्धा का प्रतीक हैं ।

नीला चक्र — यूरोप
पीला चक्र — एशिया
काला चक्र — अफ्रीका
हरा चक्र — आस्ट्रेलिया
लाल चक्र — उ० एवं द० अमेरिका

ओलम्पिक का उद्देश्य ( Olympic Motto ) - सन् 1897 में फादर डिडोन द्वारा रचित सिटियस , अल्टियस , फोर्टियस ( Citius Altius , Fortius ) लैटिन में ओलम्पिक के उद्देश्य हैं जिनका अर्थ है तेज , ऊँचा और बलवान । । इसको ओलम्पिक के उद्देश्य के रूप में पहली बार 1920 ई० में एंटवर्प ( बेल्जियम ) ओलम्पिक खेलों में प्रस्तुत किया गया ।

ओलम्पिक मशाल ( Olympic Flame ) – ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा की शुरुआत 1928 ई० के एम्सटर्डम ओलम्पिक से हुई । सन् 1936 में बर्लिन ओलम्पिक खेलों में मशाल के वर्तमान स्वरूप को अपनाया गया ।

ओलम्पिक पदक ( Olympic Medals ) - ओलम्पिक खेलों में विजेताओं को तीन प्रकार के पदक दिए जाते हैं — स्वर्ण , रजत एवं कांस्य ।

✸ कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

★ ओलम्पिक खेल समारोह में शुभंकर की परम्परा वर्ष 1968 ई० के मैक्सिको सिटी ओलम्पिक से प्रारम्भ हुई ।

★ ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में मार्च-पास्ट में यूनान की टीम सबसे आगे एवं मेजवान देश की टीम सबसे पीछे रहती है । बाकी देशों की टीमों का स्थान अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के क्रम में निश्चित होती है ।

★ ओलम्पिक खेलों का टीवी पर विस्तृत प्रसारण 1960 ई० के रोम ओलम्पिक खेलों से प्रारम्भ हुआ ।

★ भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाला प्रथम खिलाड़ी एक ऑल इण्डियन नॉर्मन प्रिजार्ड है , जिसने 1900 ई० के द्वितीय ओलम्पिक में भाग लिया तथा एथलेटिक्स स्पर्धा में दो रजत पदक प्राप्त किये ।

★ महिलाओं की ओलम्पिक खेलों में भागीदारी 1900 ई० द्वितीय ओलम्पिक खेलों में हुई ।

✺ राष्ट्रमंडल खेल

★ ओलम्पिक खेलों के पश्चात् राष्ट्रमंडल अथवा राष्ट्रकुल खेल ( पुराना नाम – ब्रिटिश एम्पायर खेल ) समारोह विश्व का ऐसा दूसरा सबसे बड़ा खेलोत्सव है । इस खेल समारोह का आयोजन प्राय : दो ओलम्पिक खेलों के मध्य किया जाता है , जिसे ओलम्पिक वर्ष कहा जाता है ।

★ राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 1930 ई० में हेमिल्टन ( कनाडा ) में हुई थी ।

★ 1934 ई० में लन्दन में होने वाले दूसरे राष्ट्रमंडल खेल में भारत ने पहली बार भाग लिया था ।

✺ एशियाई खेल

★ एशियाई खेल का प्रारम्भ 4 मार्च , 1951 ई० को नई दिल्ली में हुआ ।

★ एशियाई खेल संघ ने चमकते सूरज को अपना प्रतीक चिह्न घोषित किया ।

एशियाई खेलों में शामिल राष्ट्र व खेल
खेल क्रमवर्ष आयोजन स्थलदेशखेलों की संख्या
1.1951 नई दिल्ली116
2.1954 मनीला 188
3.1958 टोक्यो 2013
4.1962 जकार्ता 1613
5.1966 बैंकाक 18 14
6.1970 बैंकाक 1813
7.1974 तेहरान 2516
8.1978 बैंकाक 2519
9.1982 नई दिल्ली 3381
10.1986 सिओल 2725
11.1990 बीजिंग 3727
12.1994 हिरोशिमा 4234
13.1998 बैंकाक 4138
14.2002 बुसान 4438
15.2006दोहा4539
16.2010 गुआंगझू 4542
17.2014 इंचियोन ( द . कोरिया ) 4536
18.2018जकार्ता ( इण्डोनेशिया ) 4540

विभिन्न खेलों से सम्बंधित जानकारी

✺ क्रिकेट

★ क्रिकेट खेल का जन्मदाता इंग्लैंड को माना जाता हैं ।

★ क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 1877 ई० में आस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में आयोजित किया गया । क्रिकेट का पहला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच इंग्लैंड एवं आस्ट्रेलिया के बीच 1971 ई० में मेलबर्न में आयोजित किया गया था ।

★ क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आई . सी . सी . हैं : जिसका मुख्यालय 1 अगस्त , 2005 ई० से दुबई में है , पहले यह लॉर्ड्स में था ।

विश्वकप क्रिकेट
वर्ष आयोजक देश विजेता उपविजेता
1975 इंग्लैंड वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया
1979 इंग्लैंड वेस्टइंडीज इंग्लैंड
1983 इंग्लैंड भारत वेस्टइंडीज
1987 भारत एवं पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1991 ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड पाकिस्तान इंग्लैंड
1996 भारत , श्रीलंका , पाकिस्तान श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया
1999 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान
2003 द . अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया भारत
2007 वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका
2011 भारत , श्रीलंका , बांग्लादेश भारत श्रीलंका
2015 ऑस्ट्रेलिया एवं न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड
2019 इंग्लैंड

✸ क्रिकेट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ पिच की लम्बाई - 22 गज ( 20 . 11 मी )

★ गेंद का भार — 155 से 168 ग्राम

★ बल्ले की लम्बाई – 96 . 52 सेमी ( 38 इंच ) अधिकतम

★ बल्ले की चौड़ाई - 10 . 8 सेमी ( 4 , 25 इंच ) अधिकतम

★ स्टम्प की लम्बाई लगभग 72 सेमी ।

✸ क्रिकेट से सम्बंधित शब्दावली

चाईनामैन , बैट्समैन , बॉलर , विकेट कीपर , फील्डर , एल० बी० डब्ल्यू० , कैच , हिट विकेट , थ्रो , मेडन , चौका , छक्का वाइड , स्विंग , स्ट्रोक , कवर , मिड ऑन , मिड विकेट , ऑवर द विकेट , राउण्ड द विकेट , लेग स्पिनर , ऑफ स्पिनर , ओवर थ्रो , ओवर , स्लिप , गली , कवर प्वाइन्ट , सिली प्वाइन्ट , लॉग ऑफ लॉग ऑन , थर्ड मैन , शार्ट पिच , हुक , डेड बॉल , रन आउट , पॉपिंग क्रीज आदि ।

✺ हॉकी

★ हॉकी का पहला संगठित क्लब 1861 ई० स्थापित ब्लैकहीथ एबी एण्ड क्लब ' ( इंग्लैंड ) हैं । हॉकी की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल दि हॉकी ' ( एफ० आई० एच० ) है जिसकी स्थापना 1884 ई० में की गयी थी ।

★ हॉकी का पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 26 जून , 1895 ई० को राइल में वेल्स एवं आयरलैंड के बीच खेला गया ।

★ हॉकी का पहला विश्वकप 1971 ई० में बार्सिलोना में आयोजित किया गया ।

✸ हॉकी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ मैदान की लम्बाई – 91 . 44 मी .

★ मैदान की चौड़ाई - 50 से 55 मी.

★ गेंद का वजन – 155 से 163 ग्राम ।

✸ हॉकी से सम्बंधित शब्दावली

स्टिक , पेनाल्टी , स्ट्रोक , स्कूप , साइड लाइन , रैफरी ,ट्राई , ब्रेकर , पेनाल्टी , अंडर कटिंग , वुली , सेंटर फारवर्ड , रालऑन , पुश इन शूटिंग हाप वाली , फुल बैक आदि ।

हॉकी विश्वकप
वर्ष स्थान विजेता उपविजेता भारत की स्थिति
1971 बार्सिलोना पाकिस्तान स्पेन तीसरा
1972 एमस्टर्डम हॉलैण्ड भारत दूसरा
1975 कुआलालम्पुर भारत पाकिस्तान प्रथम
1978 ब्यूनस आयर्स पाकिस्तान हॉलैंड छठा
1982 मुंबई पाकिस्तान प. जर्मनी पाँचवाँ
1986 लन्दन ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड बारहवाँ
1990 लाहौर हॉलैंड पाकिस्तान दसवां
1994 सिडनी पाकिस्तान हॉलैंड पाँचवाँ
1998 युटरेक्ट हॉलैंड स्पेन नौवा
2002 कुआलालम्पुर जर्मनी ऑस्ट्रेलिया दसवाँ
2006 जर्मनी जर्मनी ऑस्ट्रेलिया ग्यारहवाँ
2010 नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया जर्मनी आठवाँ
2014 द हेग ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड्स नौवां

✺ वॉलीबॉल

★ वॉलीबॉल का जन्म संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ । इस खेल को एक अमेरिकी विलियम जी मॉर्गन ने 1895 ई० में शुरू किया ।

★ इंटरनेशनल वॉलीबॉल फेडरेशन का गठन 1948 ई० में हुआ ।

★ वॉलीबॉल का प्रथम विश्व कप 1949 ई० में आयोजित हुआ था ।

★ 1964 ई० में वॉलीबॉल ओलम्पिक में शामिल किया गया ।

✸ वॉलीबॉल से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ कोर्ट को लम्बाई - 18 मी

★ कोर्ट की चौड़ाई – 9 मी

★ गेंद का वजन - 250 से 270 ग्राम ।

✸ वॉलीबॉल से सम्बंधित शब्दावली

ब्लाकिंग , रोटेशन , नेट फाल्ट , वालीपास , फोर आर्म पास , सर्विस , हुक , सर्व , सेट अप , रेफरी , स्पाइक ( स्मैश ) , एरियल , स्विच , डिगपास , बूस्टर , लव , फ्लोटर आदि ।

✺ फुटबॉल

★ फुटबॉल का जन्म इंग्लैंड में हुआ ।

★ 1857 ई० में इंग्लैंड में विश्व का पहला फुटबॉल क्लब शेफील्ड फुटबॉल क्लब का गठन हुआ ।

★ भारत का पहला फुटबॉल क्लब डलहौजी क्लब था ।

★ विश्व की सबसे बड़ी फुटबॉल संस्था इंटरनेशनल फुटबॉल एशोसिएशन ( फीफा ) है । जिसका मुख्यालय पेरिस ' ( फ्रांस ) में है ।

★ पहला विश्वकप 1930 ई० में उरुग्वे में आयोजित किया गया था । इसे प्रति चार वर्ष बाद आयोजित किया जाता है ।

✸ फुटबॉल से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ मैदान की लम्बाई – 91 से 120 मी .

★ मैदान की चौड़ाई - 45 से 91 मी.

★ गेंद का वजन – 396 से 453 ग्राम ।

✸ फुटबॉल से सम्बंधित शब्दावली

फुल बैक , हाफ बैंक , स्ट्राइकर , सेन्टर , पेनल्टी किक , फ्री किक , रैफरी , टाई ब्रेकर , हैट ट्रिक , हैंडबॉल , स्वीपर बैक , थ्रो इन , हैंडबॉल फॉउल आदि ।

फुटबॉल विश्वकप
वर्ष देश विजेता उपविजेता
1930 उरुग्वे उरुग्वे अर्जेण्टाइना
1934 इटली इटली चेकोस्लोवाकिया
1938 फ़्रांस इटली चेकोस्लोवाकिया
1950 ब्राजील उरुग्वे ब्राजील
1954 स्विट्जरलैंड प . जर्मनी हंगरी
1958 स्वीडन ब्राजील स्वीडन
1962 चिली ब्राजील चेकोस्लोवाकिया
1966 इंग्लैंड इंग्लैंड प. जर्मनी
1970 मैक्सिको ब्राजील इटली
1974 प . जर्मनी प . जर्मनी हॉलैण्ड
1978 अर्जेंटीना अर्जेंटीना हॉलैण्ड
1982 स्पेन इटली प . जर्मनी
1986 मैक्सिको अर्जेटीना प . जर्मनी
1990 इटली प . जर्मनी अर्जेंटीना
1994 यू . एस . ए . ब्राजील इटली
1998 फ्रांस फ्रांस ब्राजील
2002 जापान और द . कोरिया ब्राजील जर्मनी
2006 जर्मनी इटली फ्रांस
2010 द . अफ्रीका स्पेन हॉलैंड
2014 ब्राजील जर्मनी अजेंटीना
2018 रूस फ़्रांस क्रोएशिया
2022 कतर

✺ टेबल टेनिस

★ इस खेल का जन्मदाता इंग्लैंड हैं ।

★ इंटरनेशनल टेबल टेनिस एसोसिएशन ' की स्थापना 1926 ई० में की गयी थी ।

★ टेबल टेनिस विश्व चैम्पियनशिप का मैच पहली बार 1927 ई० में हुआ ।

★ टेबल टेनिस का विश्व चैम्पियनशिप दो वर्ष के अन्तराल पर आयोजित की जाती हैं ।

✸ टेबल टेनिस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ टेबल की लम्बाई 2 . 74 मी. ( 9 फीट )

★ टेबल की चौड़ाई - 1 . 52 मी. ( 5 फीट )

★ टेबल की ऊँचाई 76 से.मी.

★ गेंद का वजन 2 . 4 से 2 . 53 ग्राम

★ गेंद का रंग सफेद अथवा पीला ।

✸ टेबल टेनिस से सम्बंधित शब्दावली

सर्विस , पेनहोल्डर ग्रिप , बैक स्पिन , सेंटर लाइन , हाफ कोर्ट , साइड स्पिन , स्विंग , पुश स्ट्रोक , रैली , लेट , रिवर्स , टाप स्पिन , फॉउल , चायनिज ग्रिप आदि ।

✺ बास्केटबॉल

★ इस खेल का आविष्कार जेम्स नेस्मिथ ने सन् 1891 में अमेरिका में किया ।

★ इसके अन्तर्राष्ट्रीय संघ की स्थापना सन् 1932 में फेडरेशन इंटरनेशनल डे बास्केटबॉल एशोसिएशन ( FIBA ) के नाम से हुई ।

★ भारत में प्रथम बास्केटबॉल खेल सन् 1930 ई० में खेला गया ।

★ इसका पहला विश्व चैम्पियन मैच 1950 ई० में आयोजित हुआ ।

✸ बास्केटबॉल से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ कोर्ट की लम्बाई 28 मी.

★ कोर्ट की चौड़ाई - 15 मी.

★ बास्केट की ऊंचाई जमीन से 3 . 05 मी.

★ बास्केट बॉल का वजन 600 से 650 ग्राम ।

✸ बास्केटबॉल से सम्बंधित शब्दावली

रिंग गार्ड , प्वाइंट , डेड बॉल , बास्केट हैगिंग , लीड पास , गोल , सेन्टर लाइन , फ्री थ्रो लाइन , बैक बोर्ड , फ्रंट कोर्ट , टिप ऑफ , पिक , पिनोट , की होल आदि ।

✺ बैडमिंटन

★ आधुनिक बैडमिंटन का विकास सम्भवत : इंग्लैंड में हुआ था ।

★ इसका सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल बैडमिंटन फेडरेशन की स्थापना 1934 ई० में की गयी थी ।

★ विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप की शुरुआत 1977 ई० में हुई थी ।

✸ बैडमिंटन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ कोर्ट की लम्बाई 44 फीट

★ कोर्ट की चौड़ाई 20 फीट

★ नेट की ऊंचाई 5 फीट

★ कॉक का जन - 4 . 74 से 5 . 51 ग्राम

★ रैकेट का वजन - 85 से 140 ग्राम के बीच

✸ बैडमिंटन से सम्बंधित शब्दावली

कोर्ट , लॉग सर्विस , नेट फाल्ट , डबल फाल्ट , सर्विस ब्रेक , मैच प्वाइन्ट , सेट प्वाइन्ट , हाई सर्विस , क्रासशाट , सर्विस चेंज , ड्यूस , एडवांस , ड्रॉप , ड्राइव , लॉब , स्मैश , लव , लेट , लव ऑल आदि ।

✺ लॉन टेनिस

★ इस खेल का विकास इंग्लैंड में हुआ ।

★ टेनिस की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ( I.T.F. ) की स्थापना 1913 ई० में पेरिस में की गई ।

✸ लॉन टेनिस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ मैदान की लम्बाई 78 फीट ( एकल )

★ मैदान की चौड़ाई - 27 फीट ( एकल ) , 36 फीट ( युगल )

★ नेट की ऊंचाई - 3 फीट

★ गेंद का वजन - 56 . 7 से 58 . 5 ग्राम

★ रैकेट की अधिकतम लम्बाई - 32 इंच

★ गेद का रंग सफेद अथवा पीला ।

✸ लॉन टेनिस से सम्बंधित शब्दावली

बैक हैड ड्राइब , वाली , हॉफ वाली , लेट , फाल्ट , स्मैश, इयूस , सर्विस , ग्रैंड स्लैम , ट्राईब्रेकर , लव , चेंज , सेट , इन , आउट ।

✺ पोलो

★ पोलो का जन्म फारस में हुआ था । कुछ लोगों का मानना है कि ' पोलों का जन्म भारत के मणिपुर में हुआ ।

✸ पोलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ खेल के मैदान की लम्बाई - 300 गज

★ खेल के मैदान की चौड़ाई - 150 गज

★ गोलों के बीच का फासला — 250 गज

★ गोल पोस्ट के बीच की चौड़ाई - 8 गज

✸ पोलो से सम्बंधित शब्दावली

बंकर , चकर , मैलेट , बंडर , चुक्का , एरिस रेल , एंगल शाट आदि ।

✺ एथलेटिक्स

★ एथलेटिक्स इंग्लैंड में ईसा बाद 12वीं सदी में प्रारम्भ हुई ।

★ अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन ( IAAF ) की स्थापना 16 देशों ने मिलकर 1912 ई० में की थी । यह संघ प्रति चार वर्ष पर विश्व चैम्पियनशिप कराती है ।

डेकाथलोन — यह पुरुषों की प्रतियोगिता है , जिसमें दस खेल 100 मी 400 मी० , 1500 मी० की दौड़ , ऊंची कूद , लम्बी कूद , शॉट पूट , 110 मी बाधा दौड़ , डिस्क श्रो , पोल वोल्ट , जेवलिन थ्रो सम्मिलित है जो दो दिनों तक चलता है ।

हेप्टाथलोन — यह महिलाओं की प्रतियोगिता है , जिसमें सात खेल , 100 मी की बाधा दौड़ , ऊँची कूद , शॉट पुट , 200 मी० दौड़ , लम्बी कूद , 800 मी दौड़ , एवं जेवलिन थ्रो सम्मिलित हैं ।

पेंटाथलोन – पाँच खेलों की एक दिवसीय प्रतियोगिता है जिसमें ऊंची कूद , जैवलिन थ्रो , 200 मी दौड़ , डिस्कस थ्रो , 1500 मी दौड़ इसी क्रम में आयोजित की जाती हैं ।

स्टीपलचेस — यह दौड़ सामान्यत : 3000 मी दूरी की होती है जिसमें बाधाएँ हर्डलस एवं पानी के रूप में होती है । इसे पैदल चाल के नाम से भी जाना जाता है ।

शॉट पुट — इस खेल में एथलीट धातु की गेंद को हवा में फेंकते हैं ।

पोल वाल्ट - इस खेल में एथलीट पतले डंडे के सहारे छलांग लगाता है तथा जमीन पर रखे एक गद्दे पर गिरता है ।

डिस्कस थ्रो — इसमें तश्तरी के आकार का डिस्कस होता है जिसे एथलीट एक हाथ से डेढ़ चक्कर घूमने के बाद फेंकता है ।

✺ कुश्ती

★ ओलम्पिक में ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल कुश्ती आर्मेचर होती है ।

★ इस खेल की सर्वोच्च संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल डी ला लुटे ( FILA ) है ।

✸ कुश्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 9 मी व्यास का एक गोलाकार प्रतियोगिता क्षेत्र तथा एक मीटर व्यास का एक केन्द्रीय वृत्त । गद्दे पर आयोजित मुकाबले में 1 : 1 मी व्यास का ऊँचा गद्दा ।

✸ कुश्ती से सम्बंधित शब्दावली

हीव , हाफ नेल्सन , कैडल , डबल नेल्सन टाइमकीपर , डागफल , मैट , ब्रिज , काशन , एक्टिव , अटैक , रीबाउट , होल्ड , हेड लॉक आदि ।

✺ शतरंज

★ भारत में यह खेल ईसा बाद 7वीं सदी में शुरू हुआ ।

★ द फेडरेशन इंटरनेशनल डे एचेस ( FIDE ) इस खेल को नियंत्रित करती है तथा हर दो साल में एक बार विश्व चैम्यिनशिप तय करने के लिए प्रतियोगिता कराती है ।

✸ खेल के सामान

★ इसके बोर्ड को चेकर बोर्ड कहते हैं जिसमें 64 वर्ग बने होते हैं जिनमें 8 उर्ध्वाधर तथा 8 क्षैतिज पंक्तियाँ बनी होती हैं । इसके वर्ग दो विपरीत रंगों से रंगे होते हैं । हर खिलाड़ी के पास अलग - अलग रंग के 16 चेसमेन होते हैं ।

✸ शतरंज से सम्बंधित शब्दावली

विशप , गैम्बिट , चेकमेट् , स्टेलमेट , पॉन , ग्रैंडमास्टर , फिडे , नाइट , एलो रेटिंग , रैंक , कैशल पीसेज , चेक आदि ।

✺ गोल्फ

★ आधुनिक गोल्फ का खेल सर्वप्रथम स्कॉटलैंड में शुरू हुआ ।

★ आधुनिक गोल्फ में पुरुषों के ग्रैंड स्लैम में चार टूर्नामेंट होते हैं । मास्टर ओपन , यूनाइटेड स्टेट्स ओपन , ब्रिटिश ओपन और प्रोफेशनल गोल्फर्स एसोसिएशन ऑफ अमेरिका ( पी०जी०ए० ) चैम्पियनशिप ।

✸ गोल्फ से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ गोल्फ कोर्स 125 से 175 एकड़ तक होता है ।

★ बॉल का वजन 45 . 9 ग्राम और परिधि 4 . 27 सेमीं होता है ।

★ छिद्र का व्यास - 4 इंच

✸ गोल्फ से सम्बंधित शब्दावली

बोगी , फोरसम , स्टाइमी टी , पुट हॉल , निवालिक , कैडी , लिम्स , आयरन , पुटिंग , दि ग्रीन , बंकर , कोर्स , लाई , पोस्ट आदि ।

✺ वाटर पोलो

★ यह खेल सन् 1860 ई० में इंग्लैंड में शुरू हुआ ।

★ इस खेल को शुरू करने का श्रेय मुख्यतः ग्लासगो के विलियम विल्सन को जाता है ।

★ पहली आधिकारिक प्रतियोगिता सन् 1874 ई० में लन्दन में हुई जबकि पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच 1890 ई० में इंग्लैंड तथा स्कॉटलैंड के बीच हुआ था ।

★ अन्तर्राष्ट्रीय वाटर पोलो बोर्ड का गठन 1950 ई० में खेल के नियम बनाने के लिए हुआ ।

✸ वाटर पोलो से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ इनके लिए 20 से 30 मी लम्बा एवं 8 से 20 मी चौड़ा पानी का क्षेत्र चाहिए ।

★ गेंद का वजन 400 से 450 ग्राम तक होना चाहिए ।

★ गोल पोस्ट सामान्यतः 3 मी चौड़ा तथा पानी की सतह से 0 . 9 मी ऊँचा होना चाहिए

✸ वाटर पोलो से सम्बंधित शब्दावली

2 मी लाइन , 4 मी लाइन , गोल लाइन , कैपस . पर्सनल , फाल्ट , बाल अंडर इसरलेसिंग आदि ।

✺ बेसवॉल

★ यह खेल 19वीं सदी के मध्य में अमेरिका में विकसित हुआ ।

★ इसकी खोज अबनेर डबलडे ने सन् 1839 ई० में की ।

★ इस खेल के नियमों को एलेक्जेंडर कार्टराइट ने लिखा ।

✸ बेसवॉल से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ बैट गोलीय होता है जिसकी लम्बाई 42 इंच तथा व्यास 2 . 75 इंच ( मोटे भाग की ओर ) होता है ।

★ प्रत्येक बेस की दूरी - 90 फीट , बेस की दूरी कर्ण सहित - 127 फीट ।

✸ बेसवॉल से सम्बंधित शब्दावली

होम , डायमंड , पिचर , होम रन , बेसमैन , आऊट , स्ट्राइक एण्ट रबर ।

✺ बिलियर्डस

★ वर्ल्ड प्रोफेशनल बिलियर्डस तथा स्नूकर एशोसिएशन इस खेल को नियंत्रित करती हैं ।

✸ बिलियर्डस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ इस खेल का टेबल सामान्यत : 3 . 7 मी. लम्बा तथा 1 . 85 मी. चौड़ा होता है तथा 3 फीट ऊँचा होता है ।

★ इसकी गेंद हाथी के दाँत की या टिकाऊ प्लास्टिक की बनी होती है जिसका वजन 150 से 210 ग्राम होता है ।

★ क्यू मजबूत लकड़ी का बना होता हैं जिसकी लम्बाई 90 से 145 सेमी के बीच होती है ।

✸ बिलियर्डस से सम्बंधित शब्दावली

क्यू , जिगर , ब्रेक पॉट , इनलक , इनऑफ , कैनसा . बोल्टिग , हैजर्ड ।

✺ राइफल शूटिंग

✸ राइफल शूटिंग से सम्बंधित शब्दावली

टारगेट , बुल्सआई , मजलफलग , स्कीट शूटिंग , ट्रेंच शूटिंग आदि ।

✺ खो - खो

✸ खो - खो से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ खो - खों का मैदान 27 मी लम्बा और 15 मी चौड़ा होता है । जबकि इस मैदान की कुल लम्बाई 29 मी एवं चौड़ाई 16 मी होती है ।

✸ खो - खो से सम्बंधित शब्दावली

चेंज , एक्टिव , चेजर , रनर्स फ्रीजो पोन , कॉसलेन आदि ।

✺ तैराकी

★ द फेडरेशन इंटरनेशनल डी नेशन एमच्योर ( FINA ) तैराकी एवं अन्य सभी गैर पेशेवर जल क्रीड़ाओं को संचालित करती हैं ।

✸ तैराकी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ लम्बी दूरी की तैराकी के लिए 50 मी लम्बा जलाशय जिसमें 6 , 8 या 10 लेन होनी चाहिए

★ छोटी दूरी की तैराकी के लिए 25 मी लम्बा जलाशय जिसमें 4 , 5 या 8 लेन होनी चाहिए ।

★ जलाशय में पानी की गहराई 9 मी होनी चाहिए ।

★ इसका तापमान 26°C के आस - पास होना चाहिए ।

✸ तैराकी से सम्बंधित शब्दावली

फ्रंट क्रॉल , ब्रेस्ट स्ट्रोक , स्प्रिंगबोर्ड , ट्विस्ट , बटर फ्लाई , जेन , स्ट्रोक , बैक स्ट्रोक आदि ।

✺ मुक्केबाजी

✸ मुक्केबाजी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

★ रिंग की लम्बाई - चौड़ाई - कम - से - कम 4 . 9 x 4 . 9 मी.2 तथा अधिक से अधिक 6 . 10 x 6 . 10 मी.2

✸ मुक्केबाजी से सम्बंधित शब्दावली

पंच , अपरकट , राउण्ड , जैब , हुक , नॉक डाऊन , नॉक आऊट , हिटिंग विल्लो , रिंग , ब्रेक , बेल , बेल्ट , ब्लो , बाउंस आदि ।

✺ मैराथन दौड़

★ मैराथन दौड़ की दूरी 26 मील 385 गज या 42 . 195 किमी ।

✺ प्रमुख कप एवं ट्रॉफियाँ

✸ हॉकी से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ बेटन कप , रंगास्वामी कप , आगा खाँ कप , बेगम रसूल ट्रॉफी ( महिला ) महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप , लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला ) , गुरुनानक चैम्पियनशिप ( महिला ) , ध्यानचन्द ट्रॉफी , नेहरू ट्रॉफी , सिंधिया गोल्ड कप , मुरुगप्पा गोल्ड कप , वेलिंग्टन कप , इन्दिरा गांधी गोल्ड कप आदि ।

✸ फुटबॉल से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ डी . सी . एम . ट्रॉफी , डूरंड कप , रोवर्स कप , वी . सी . रॉय ट्रॉफी ( राष्ट्रीय चैम्पियनशिप ) , सन्तोष ट्रॉफी ( राष्ट्रीय चैम्पियनशिप ) , आई एफ . ए . शील्ड , सुब्रतो मुखर्जी कप , सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी , मर्डका कप आदि ।

✸ क्रिकेट से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ रणजी ट्रॉफी ( राष्ट्रीय चैम्पियनशिप ) , ईरानी ट्रॉफी , दिलीप ट्रॉफी सी . के . नायडू ट्रॉफी , रानी झाँसी ट्रॉफी , देवधर ट्रॉफी , जी डी बिडला ट्रॉफी रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी आदि ।

✸ टेबल टेनिस से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ बर्नाबेलेक कप ( पुरुष ) , जय लक्ष्मी कप ( महिला ) , राजकुमारी चेलैन्ज कप ( जूनियर महिला ) , रामानुज ट्रॉफी ( जूनियर पुरुष ) आदि ।

✸ बैडमिंटन से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ नारंग कप , चड्डा कप , अमृत दीवान कप आदि ।

✸ बास्केटबॉल से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ बंगलुरू ब्ल्यूज चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी , नेहरू कप , फेडरेशन कप आदि ।

✸ ब्रिज से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ रामनिवास रूइया चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी , होल्कर ट्रॉफी आदि ।

✸ पोलो से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ ऐजार कप , पृथ्वीपाल सिंह कप , राधा मोहन कप क्लासिक कप ।

✸ गोल्फ से सम्बंधित ट्रॉफियाँ

★ बाकर कप , सर्किट कप , राइडर कप , डनहिल कप ।

प्रमुख खेल मैदान
खेल - मैदान खेल स्थान
इंदिरा गांधी स्टेडियम इन्डोर गेम दिल्ली
शिवाजी स्टेडियम हॉकी दिल्ली
युवा भारती स्टेडियम फुटबॉल कोलकाता
वानखेड़े स्टेडियम क्रिकेट मुम्बई
ईडन गार्डन क्रिकेट कोलकाता
कीनन स्टेडियम क्रिकेट जमशेदपुर
लॉर्डस , ओवल , लीड्स क्रिकेट ब्रिटेन
विम्बलडन लॉन टेनिस लन्दन
ब्रुकलैण्ड फुटबॉल इंग्लैंड
हरलिधम पोलो इंग्लैंड
जे . एल . नेहरू स्टेडियम एथलैटिक्स दिल्ली
पर्थ , ब्रिस्बेन ,मेलबोर्न क्रिकेट आस्ट्रेलिया
अम्बेडकर स्टेडियम फुटबॉल दिल्ली
नेशनल स्टेडियम हॉकी दिल्ली
ब्रेबोर्न स्टेडियम क्रिकेट मुम्बई
ग्रीन पार्क स्टेडियम क्रिकेट कानपुर
वाराबती स्टेडियम क्रिकेट कटक
ब्लैक हीथ रग्बी फुटबॉल लन्दन
वेम्बले स्टेडियम फुटबॉल लन्दन
ह्वाइट सिटी कुत्तों की दौड़ इंग्लैंड
यांकी स्टेडियम बॉक्सिंग न्यूयॉर्क
फिरोजशाह कोटला क्रिकेट दिल्ली
चेपक स्टेडियम क्रिकेट चेन्नई

✺ खेल - परिसर

डायमण्ड – बेसबॉल

कोर्स – गोल्फ

बोर्ड – टेबल टेनिस

मैट – जूडो - कराटे , ताईक्वाण्डो

वेलोड्रम – साइकिलिंग

ट्रैक – एथलैटिक्स

कोर्ट –टेनिस , बैडमिंटन , नेटबॉल , खो - खो ,स्क्वैश , कबड्डी , हैंडबॉल , वॉलीबॉल

रिंग – स्केटिंग , मुक्केबाजी

पूल – तैराकी

एली – बाउलिंग

एरीना –घुड़सवारी

फील्ड – पोलो , फुटबॉल , हॉकी

पिच – क्रिकेट , रग्बी

रिंक – कर्लिग , आइस हॉकी

ग्रीन्स – बाउल्स

✺ विभिन्न खेलों के एक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या

★ बेसबॉल – 9

★ रग्बी , फुटबॉल – 15

★ पोलो – 4

★ वाटर पोलो – 7

★ खो - खो – 9

★ कबड्डी – 7

★ हॉकी / फुटबॉल / क्रिकेट – 11

★ नेटबॉल – 7

★ वॉलीबॉल – 6

★ टेनिस एवं टेबल टेनिस – 1 या 2

★ बास्केटबॉल – 5

★ जिमनास्टिक – 8

Also Read - भारत रत्न - विवरण,सम्मानित व्यक्तियों की सूची

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

  1. One of the best sites that I have ever seen for the competitive exams. Simply amazing materials have been provided.

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post