General Science : Railway NTPC & Group D Important Questions

RRB NTPC General Science Questions In Hindi

फ्रायनोडर्मा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
➥ विटामिन A

हैपेटाईटिस रोग किसके द्वारा होता है?
➥ वायरस

किस विटामिन की कमी से अस्थि रोग आस्टियो – मेलेशिया हो जाता है?
➥ विटामिन डी

विटामिन सी को और क्या कहते है ?
➥ एस्कार्बिक एडिस

शल्य क्रिया में आर्थोप्लास्टिक क्या है ?
➥ कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन

गर्भावस्था के दसवें सप्ताह के बाद सर्वप्रथम रक्त का निर्माण किन अस्थियों में होता है ?
➥ क्लैविकल

आंत के जीवाणुओं के द्वारा क्या संश्लेषित किया जाता है?
➥ विटामिन बी - 12

मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कौनसी है?
➥ स्टेपिज

फाइलेरिया रोग से क्या प्रभावित होता है ?
➥ लसिका

लौंग में पाए जाने वाला सारभूत तेल कौनसा है ?
➥ युजिनोल

किसी वृक्ष की आयु का निर्धारण किसके आधार पर किया जाता है ?
➥ विकास वलय

चाय में ' लाल रस्ट रोग ' किसके कारण होता है ?
➥ हरे शैवाल

जीवद्रव्य में सबसे अधिक मात्रा किरा कार्बनिक पदार्थ की होती है ?
➥ प्रोटीन

एड्रीनेलिन हार्मोन किससे स्रावित होता है ?
➥ मेडुला से

शौनसा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तीव्रता से बनता है ?
➥ विटामिन D

लैक्टाब्युमिन की है ?
➥ माँ के दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन

इंसैफैलाईटीस का विषाणु किसमें पाया जाता है ?
➥ क्युलेक्स मच्छर में

मानव में तापमान का नियंत्रण कौनसी ग्रन्थि करती है ?
➥ हाइपोथैलेमस

वृध्दावस्था एंव काल प्रभावन के विषय में ज्ञान प्राप्त करने की विधा को कहते हैं ?
➥ जेरेंटोलोजी

कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है ?
➥ जीवाश्म की

हीमोग्लोबिन का मुख्य कार्य है ?
➥ ऑक्सीजन का वहन

शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है ?
➥ तिल्ली

मेंडल का नियम किससे सम्बन्धित है ?
➥ आनुवांशिकता से

मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि कौनसी हैं ?
➥ पिट्युटरी |

मनुष्य की आँखों में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनता है ?
➥ रेटिना

मानव रक्त का लाल रंग किस कारण होता है ?
➥ हीमोग्लोबिन

किडनी से मूत्र की मात्रा का निस्तारण किस हार्मोन से नियत्रित होता है ?
➥ एडीएच के द्वारा

मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ से प्रारम्भ होती है ?
➥ मुख से

सजीव एंव निर्जीव के बीच की कड़ी किसे कहा जाता है?
➥ वायरस

रेशम के कीड़े से किस अवस्था में रेशम प्राप्ति होती है ?
➥ वयस्क |

वसा में विलेय विटामिन्स कौनसी है ?
➥ A , D , E , K

कौनसा विटामिन किसी स्वपन को पर्याप्त अवधि तक याद रखने में सहायक है?
➥ V B - 6

कौनसा विटामिन डीएनए संश्लेषण में सहायक है?
➥ V B - 12 और फोलिक एसिड

मानव में तापमान का नियत्रण कौनसी ग्रंथि करती है ?
➥ हाइपोथैलेमस

विटामिन बी - 6 को और क्या कहते है ?
➥ पायरीडोक्सिन

टिश्युकल्चर का अध्ययन किसके लिए उपयोगी है?
➥ आनुवंशिकी |

रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन होता है?
➥ हीमोग्लोबिन

मानव शरीर के किस भाग में पोटेशियम उपलब्ध रहता है?
➥ कोशिकाओं

विटामिन बी - 1 और और क्या कहते है ?
➥ थायमिन

मानव त्वचा में आंतरिक परत को क्या कहते हैं ?
➥ डर्मिस |

मानव त्वचा में सबसे बाहरी परत को क्या कहते है?
➥ एपिडर्मिस |

मानव त्वचा में सबसे बाहरी परत में पाए जाने वाले प्रोटीन को क्या कहते हैं ?
➥ केरोटिन

किसी बच्चे की पैतृकता स्थापित करने के लिए किस तकनीकी का प्रयोग किया जाता है ?
➥ डीएनए

मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?
➥ छोटी आंत

विटामिन बी - 2 को और क्या कहते है ?
➥ राइबोफ्लेविन

रोग प्रतिरोध , वृध्दि वर्धन और जन्तु क्लोनिंग का संबंध किससे है?
➥ जेनेटिक इंजीनियरिंग

मनुष्य की कर्ण पल्लव पेशियाँ किस प्रकार का अंग हैं ?
➥ अवशेष अंग |

निद्रालु व्याधि रोग की बाहक कौनसी मक्खी है?
➥ सेटसी मक्खी

विटामिन ए का रासायनिक नाम क्या है?
➥ एक्सेरोफाइटोल

गुणसूत्र किससे बनते है ?
➥ डीएनए तथा प्रोटीन

पदार्थ की चौथी अवस्था को क्या कहते है ?
➥ प्लाज्मा ।

अस्थियों के स्वास्थ्य हेतु आवश्यक पोषक तत्व कौनसे है ?
➥ कैल्सियम व V - D

लार में पाया जाने वाला वह एंजाइम कौनसा है जो स्टार्च को ग्लूकोज में परिवर्तित करता हैं?
➥ फाएलिम

ऑक्सीजन की उपस्थिति में ग्लूकोज का कार्बन डाईऑक्साईड और पानी में ऊर्जा के विमोचन में सम्पूर्ण रूपांतरण कहलाता है ?
➥ वायु श्वसन |

मानव शरीर हेतु सर्वाधिक ऊर्जा किस पोषक तत्व द्वारा प्रदान की जाती है ?
➥ वसा

मनुष्य के शरीर में रक्त का कौनसा भाग रोगों का प्रतिरोध करता है ?
➥ डब्लू . बी . सी

मनुष्य शरीर में कठोरतम पदार्थ कौनसा है ?
➥ ऐनेमल

गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से साँस लेते है?
➥ ऑक्सीजन तथा हीलियम

मानव हृदय में कितने वाल्व होते है?
➥ चार

टेरामाइलिन नामक एंटीबायोटिक किससे प्राप्त होता है?
➥ स्वायल एक्टिनोमाइसिट से

डेल्टानिज्म एक प्रकार की वर्णांधता है , जिसमें रोगी कौनसा रंग नहीं देख पाता है
➥ लाल रंग

किसके अवशोषण में विटामिन सी मदद करता है?
➥ लौह के

मदिरा के अतिशय सेवन से कौनसा रोग होता है ?
➥ यकृत रोग

लाल रक्त कणिकाओं की विसंगति से क्या होता है ?
➥ ल्युकेमिया

आहार में एस्कार्बिक अम्ल की कमी से कौनसा रोग होता है?
➥ स्कर्वी

निकट दृष्टि दोष ( मायोपिया ) दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग होता है ?
➥ अवतल

किस विटामिन की कमी से रिकेट्स रोग होता है?
➥ विटामिन डी

मानव की लाल रुधिर कणिकाओं की आयु कितनी होती है?
➥ 120 दिन

E.E.G. नामक यंत्र से क्या अंकित किया जाता है?
➥ मस्तिष्क की विधुत सक्रियता

क्वाशियोरकर की बीमारी किसकी कमी से होती है ?
➥ प्रोटीन की अत्यधिक कमी

मनुष्य के कितने दांतों को दूध के दांत कहते है ?
➥ 20

एन्सेफेलाइटीस से शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
➥ मस्तिष्क

यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट ने देख सके तो उसका नेत्र दोष है?
➥ निकट दृष्टि दोष ( मायोपिया )

जो व्यक्ति एस्कार्बिक अम्ल वाला अधिक आहार लेते है , उन्हें कौनसा रोग होता है ?
➥ स्कर्वी

किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता है ?
➥ नियासिन ( विटामिन बी 3 )

डायबिटीज के रोगी के शरीर का कौनसा अंग सही ढंग से कार्य नहीं करता है ?
➥ अग्न्याशय

मनुष्य के ह्रदय की सामान्य स्पंदन गति कितनी होती है ?
➥ 72

मानव शरीर में कौनसा हार्मोन रक्त कैल्सियम और फोस्फेट को विनियमित करता है?
➥ परावूट ( पैराथायराइड हार्मोन )

मनुष्य के नेत्र के मोतियाबिन्द की शल्यक्रिया में शल्य चिकित्सक किसे हटाता है ?
➥ लैंस

शरीर के आमाशय एंव अन्य अंतरंगो का अन्वेषण करने वाली तकनीक " एंडोन्कोप " किस घटना पर आधारित है?
➥ पूर्ण आंतरिक परावर्तन |

मानव शरीर में डीहाईड्रेशन किस पदार्थ की कमी के कारण होता है?
➥ जल

मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है ?
➥ कोबाल्ट

इबोला क्या है?
➥ वायरस )

खाद्य ऊर्जा को किस इकाई में नापते है ?
➥ कैलोरी

किस रक्त गुप को 'यूनिवर्सल डोनर' कहते हैं ?
➥ O गुप )

केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का कौनसा भाग उपयोग में लाया जाता है ?
➥ वर्तिकाग्र

पौधा नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करता है ?
➥ नाइट्रेट के रूप में |

अजोला क्या है ?
➥ एक जलीय फर्न ।

हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है ?
➥ क्वान्टासोम

विज्ञान की शाखा फोटोसोनिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?
➥ पौधो पर ध्वनि का प्रभाव

विटामिन C का सर्वोत्तम स्रोत कौनसा है ?
➥ सिट्रस फल ।

सूर्य के प्रकाश के अद्रश्य अंश से किनके द्वारा प्रकाश संश्लेषण किया है ?
➥ कवक द्वारा

बायो डीजल पौधा क्या कहलाता है ?
➥ जैट्रोफा

प्रतिजैविक पेनिसिलिन किससे प्राप्त किया जाता है ?
➥ कवक से

लीची का खाया जाने वाला भाग कौनसा है ?
➥ मांसल एरिल

चाय पर लाल किट रोग किसके कारण लगता है?
➥ हरी शैवाल

तारपीन का तेल कहाँ से मिलता है?
➥ चीड़ का पेड़

डेड्रोलोजी का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है ?
➥ झाड़ियों एंव वृक्षों से


Also Read - pH स्केल : उपयोग तथा विभिन्न पदार्थों के pH मान


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post