कार्बन और उसके यौगिक से संबंधित प्रश्न

carbon and its compounds important questions in hindi

मेथेन में बन्ध कोण का मान होता है ?
109°28'

C5H10 हाइड्रोकार्बन है ?
पेन्टीन

फ्रियॉन - 11 का अणुसूत्र है ?
CFCl3

प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है ?
आइसोप्रीन

कार्बन का कौनसा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है ?
ग्रेफाइट

प्राकृतिक रबर की गुणवत्ता एवं तनन सामर्थ्य बढ़ाने के लिए इसे सल्फर ( S ) के साथ गर्म करते हैं । इस क्रिया को कहते हैं
वल्कनीकरण

यदि कार्बन में कार्बन परमाणु की संख्या 3 है तो पूर्वलग्न होगा
प्रोप

CH2 = CH — CH2 — Cl का IUPAC नाम है
3 - क्लोरो - 1 - प्रोपीन

एल्केन , एल्कीन एवं एल्काइन श्रेणी का सामान्य सूत्र लिखिए ।
एल्केन CnH2n + 2 , एल्कीन CnH2n , एल्काइन CnH2n - 2

हाइड्रोकार्बन कौनसे दो तत्वों से निर्मित होते हैं ?
कार्बन तथा हाइड्रोजन

IUPAC का पूरा नाम लिखिए ।
International Union of Pure and Applied Chemistry ( शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त रसायन का अन्तर्राष्ट्रीय संघ )

वल्कनीकरण की परिभाषा दीजिए ।
प्राकृतिक रबर की गुणवत्ता , तनन सामर्थ्य एवं प्रत्यास्थता बढ़ाने के लिए इसे सल्फर ( S ) के साथ गर्म करते हैं , इस प्रक्रिया को वल्कनीकरण कहते हैं ।

फुलरीन में कार्बन परमाणुओं की संख्या कितनी हो सकती है ?
60 - 70 या अधिक कार्बन परमाणु हो सकते हैं ।

कार्बन परमाणु की ज्यामिति कैसी होती है ?
समचतुष्फलकीय

फ्रियॉन की परिभाषा दीजिए ।
पॉली क्लोरो - फ्लुओरो एल्केनों को फ्रियॉन कहते हैं ।

सबसे पहले कार्बनिक यौगिक का निर्माण करने वाला वैज्ञानिक कौन था ?
प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का निर्माण 1828 में हृवोलर ने किया था ।

CNG का पूरा नाम लिखिए ।
संपीडित प्राकृतिक गैस ( Compressed Natural Gas )

आरलॉन किन अणुओं के बहुलकीकरण से बनता है ?
आरलॉन , एक्रिलो नाइट्राइल ( विनाइल सायनाइड ) CH2 = CH — CN के बहुलकीकरण से बनता है ।

कार्बन के अपररूपों के नाम लिखिये ।
( 1 ) क्रिस्टलीय अपररूप - हीरा , ग्रेफाइट तथा फुलरीन ।
( 2 ) अक्रिस्टलीय अपररूप - कोल , कोक , काष्ठ चारकोल , जन्तु चारकोल , काजल , गैस , कार्बन ।

PAN का पूरा नाम लिखिये ।
पॉली एक्रिलो नाइट्राइल ( Poly Acrylo Nitrile)

PVC किसके बहुलकीकरण से बनता है ?
विनाइल क्लोराइड CH2 = CH — Cl

एथेन का आण्विक सूत्र - C2H6 है । इसमें
7 सहसंयोजक आबंध हैं ।

खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली हो रही है तो इसका अर्थ है कि
ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है

प्रोपेन है
संतृप्त हाइड्रोकार्बन

CH3 — CH2 — CH2 — OH का व्युत्पन्न पद्धति में नाम है ?
एथिल कार्बिनॉल

दलदल मार्शी स्थान से प्राप्त यौगिक है
मार्श गैस

पेराफिन्स होते हैं
ऐल्केन

CH3C = C — CH3 का IUPAC नाम है
2 — ब्यूटाइन

हीरे का विशिष्ट घनत्व , ग्रेफाइट से होता है ?
अधिक

कृत्रिम रेशा है
नाइलॉन - 66 , टेरीलीन , रेयॉन

विद्युतरोधी परतें बनाने में काम आने वाला बहुलक है
PVC

कार्बन के जिस अपररूप में मुक्त इलेक्ट्रॉन पाए जाते हैं , वह हैं
ग्रेफाइट

CNG का प्रमुख घटक होता है ?
मेथेन ( CH4 ) गैस

एक कार्बनिक यौगिक कालिख ज्वाला के साथ जलता है । यह यौगिक है , संतृप्त या असंतृप्त ?
संतृप्त

मेथिल एसीटिलीन का सूत्र क्या होता है ?
CH3 — C ≡ CH
इसे IUPAC में प्रोपाइन कहते हैं ।

CH4 ( मेथेन ) का क्या उपयोग है ?
CH4 ईंधन के रूप में

हेलोजनों के पूर्वलग्न क्या होते हैं ?
हेलो
CI ( क्लोरो )
F ( फ्लुओरो )
Br ( ब्रोमो )
I ( आयोडो )

प्राकृतिक बहुलक किसे कहते हैं ?
वे बहुलक जो प्रकृति से सीधे प्राप्त होते हैं , उन्हें प्राकृतिक बहुलक कहते हैं । जैसे प्राकृतिक रबर , स्टार्च , सेल्युलोज , रेजीन इत्यादि ।

एक ऐसा यौगिक बताइए जिसमें कार्बन पर एक एकल बन्ध तथा एक त्रिबन्ध हो ।
H— C ≡ N हाइड्रोजन सायनाइड

ब्युना - N ( BuNa - N ) में Na किसको दर्शाता है ?
सोडियम उत्प्रेरक

फुलरीन का नाम किस आधार पर दिया गया ?
अमेरिका के प्रसिद्ध वास्तुकार बकमिन्सटर फुलर के नाम पर कार्बन के इस अयस्क का नाम फुलरीन दिया गया ।

कार्बन और उसके यौगिक से संबंधित प्रश्न का पीडीएफ डाउनलोड करें

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post