मानव तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न ( For Railway and Other Competitive Exams )

human system related question and answers for RRB

विभिन्न स्तरों पर भोजन , भोजन पाचित रस तथा अवशिष्ट की गति को कौन नियंत्रित करता है ?
संवरणी पेशियां

कौन से दंत मांसाहारी पशुओं में सर्वाधिक विकसित होते हैं ?
रदनक

एपिग्लोटिस ( epiglotis ) का प्रमुख कार्य है ?
भोजन को श्वासनली में प्रवेश से रोकना

एंजाइमों द्वारा सर्वाधिक भोजन पाचन की क्रिया यहाँ संपन्न की जाती है ?
ग्रहनी

निम्न में से कौन लार ग्रन्थि नहीं है ?
पीयूष ग्रन्थि

कौन सा एंजाइम अग्न्याशय द्वारा स्रावित नहीं होता ?
रेनिन

कौन सा अंग द्वितीयक श्वसन अंग हैं ?
मुख

बाएं फेफड़े में पाए जाने वाले खंडों की संख्या है ?
2

एलवियोलाई में पाई जाती है ।
शल्की उपकला

रुधिर का द्रव्य भाग क्या कहलाता है ?
प्लाज्मा

साधारणत : लाल रुधिर कणिकाओं का विकास कहाँ होता है ?
प्लीहा

कौन सी कोशिका श्वेत रक्त कणिका नहीं है ?
बिंबाणु

किस रक्त समूह में लाल रक्त कणिकाओं पर A व B दोनों ही प्रतिजन उपस्थित होते हैं ?
AB

परिसंचरण के दौरान रक्त हृदय से कितनी बार गुजरता है ?
दो

मनुष्य मुख्य रूप से किसका उत्सर्जन करता है ?
यूरिया

ग्लोमेरुलुस कहाँ पाया जाता है ?
बोमन संपुट में

प्रमुख मानव नर लिंग हॉर्मोन है ?
टेस्टोस्टेरॉन

कौन से प्राथमिक लैंगिक अंग है |
अण्डाशय तथा वृषण

प्रेरक तंत्रिकाएँ उद्दीपनों को पहुँचाती है
केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से अंगों तक

कॉर्पोरा क्वाड्रीजमीन पाया जाता है
मध्य मस्तिष्क में

पीयूष ग्रन्थि कौन सा हॉर्मोन स्रावित नहीं करती ?
मलेटोनिन

दैनिक लय के नियमन के लिए उत्तरदायी है ।
पिनियल ग्रन्थि

शरीर की मूलभूत संरचनात्मक तथा क्रियात्मक इकाई का नाम लिखें ।
कोशिका ( Cell )

पाचन तंत्र को परिभाषित करें ।
भोजन के अन्तर्ग्रहण से लेकर मल त्याग तक एक तंत्र जिसमें अनेकों ग्रन्थियाँ सम्मिलित हैं , सामंजस्य के साथ कार्य करते हैं । यह तन्त्र पाचन तंत्र कहलाता है ।

संवरण पेशियों का क्या काम है ?
भोजन , पाचित भोजन रस व अवशिष्ट की गति को नियंत्रित करती हैं ।

पाचन तंत्र में सम्मिलित ग्रन्थियों के नाम लिखें ।
( i ) लार ग्रन्थि ( ii ) यकृत ( iii ) अग्नाशय ।

कृन्तक दंत क्या काम करते हैं ?
भोजन को कुतरने तथा काटने का कार्य

आमाशय के कितने भाग होते हैं ?
आमाशय के तीन भाग होते हैं - ( i ) कार्डियक ( ii ) जठर निर्गमी भाग ( iii ) फंडिस ।

पाचित भोजन का सर्वाधिक अवशोषण कहाँ होता है ?
छोटी आँत ( Small Intestine ) में

शरीर में पाए जाने वाली सबसे बड़ी ग्रन्थि का नाम लिखें ।
यकृत ( Liver )

टायलिन एंजाइम कौन सी ग्रन्थि स्रावित करती है ?
लार ग्रन्थि

स्वर यंत्र में कितनी उपास्थि पाई जाती हैं ?
नौ

मनुष्यों की श्वासनली में श्लेष्मा का निर्माण कौन करता है ?
उपस्थित उपकला ( Epithelium )

सामान्य व्यक्ति में कितना रक्त पाया जाता है ?
लगभग 5 लीटर

बिंबाणु का जीवनकाल कितना होता है ?
10 दिवस

अशुद्ध रुधिर को प्रवाहित करने वाली वाहिकाएँ क्या कहलाती हैं ?
शिरायें ( Veins )

हृदयावरण क्या है ?
हृदय पर पाया जाने वाला आवरण हृदयावरण ( Pericardium ) कहलाता है ।

महाशिरा का क्या कार्य है ?
इसके द्वारा शरीर का अधिकांश अशुद्ध रुधिर दायें आलिन्द में डाला जाता है ।

अमोनिया उत्सर्जन की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
अमोनियोत्सर्ग ( Ammonotelism )

मानव में मुख्य उत्सर्जक अंग कौन सा है ?
वृक्क ( Kidney )

अण्डाणु निर्माण करने वाले अंग का नाम लिखें ।
अण्डाशय ( Overy )

स्त्रियों के प्रमुख लिंग हॉर्मोन का नाम लिखें ।
एस्ट्रोजन ( Estrogen )

माता में प्लेसैंटा का रोपण कहाँ होता है ?
गर्भाशय

विभिन्न अंगों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए उत्तरदायी तंत्रों का नाम लिखें ।
तंत्रिका तंत्र तथा अन्तःस्रावी तंत्र

धूसर द्रव्य कहाँ पाया जाता है ?
मस्तिष्क व मेरुरज्जु में

एक न्यूरोट्रांसमीटर का नाम लिखें ।
ग्लाईसीन ( Glycine )

थाइराइड ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन का नाम लिखें ।
थाइरॉक्सिन

एड्रिनलीन हार्मोन का स्राव किस ग्रन्थि के द्वारा किया जाता है ?
अधिवृक्क ग्रन्थि ( Adrenal gland )

समान कार्य करने वाली कोशिकाएँ मिलकर बनाती हैं ?
ऊतक

यकृत की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है ?
यकृत पालिकाएँ

आमाशय में पाये जाने वाले एन्जाइम हैं ?
पेप्सिन ,रेनिन

मुख श्वसन तंत्र में किस अंग के तौर पर कार्य करता है ?
द्वितीयक

ग्रसनी की आकृति होती है ?
चिमनीनुमा

श्वसन के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
डायफ्राम

भ्रूणावस्था तथा नवजात शिशुओं में रक्त का निर्माण होता है ?
प्लीहा में

निम्न में किस कोशिका / कणिका की संख्या रक्त में पाई जाने वाली WBC में सबसे अधिक होती है ?
न्यूट्रोफिल

प्रतिजन A व B की उपस्थिति या अनुपस्थिति के आधार पर रक्त कितने समूहों में विभक्त किया गया है ।
चार समूह

हृदय की गतिविधियों की गति निर्धारित करता है ?
पेसमेकर

हेनले का लूप पाया जाता है ?
वृक्क में

त्वचा में पसीने के रूप में उत्सर्जित करती है ?
नमक , यूरिया व लैक्टिक अम्ल

योनि में पाये जाने वाला जीवाणु हैं ?
लैक्टोबैसिलस

मानव मस्तिष्क का वजन है ?
1 ½ किलो

कॉर्पोरा क्वाड़ीजेमीना पिण्ड पाया जाता है ?
मध्य मस्तिष्क में

निसेल कणिकाएँ ( Nissl ' s granules ) न्यूरोन के किस भाग में पाई जाती है ?
कोशिकाकाय में

निम्न में से मास्टर ग्रन्थि है ?
पीयूष ग्रन्थि

किस हार्मोन की कमी से टिटेनी रोग होता है ?
पैराथार्मोंन

आपातकालीन हार्मोन किस ग्रन्थि से स्रावित किया जाता है ?
अधिवृक्क ग्रन्थि

जीभ मुखगुहा के पृष्ठ भाग में आधार तल से किस रचना से जुड़ी होती है ?
फ्रेनुलम लिंगुअल

दूध के दाँत बच्चे में कितनी उम्र में निकलते हैं ?
6 माह

आमाशय कितना लीटर आहार धारित कर सकता है ?
एक से तीन लीटर

अग्न्याशय की आकृति किस प्रकार की होती है ?
U की आकृति

पित्ताशय कहाँ स्थित होता है ?
यकृत के अवतल भाग में

पित्ताशय किसका भण्डारण करता है ?
पित्त का

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल किन कोशिकाओं द्वारा स्रावित किया जाता है ?
आक्सिन्टिक कोशिकाओं द्वारा

श्वास नली ( Trachea ) किस प्रकार की आकृति के उपास्थि छल्लों से निर्मित होती है ?
C - आकार के उपास्थि छल्लों से

  • अवश्य पढ़ें - यौगिकों के व्यापारिक एवं रासायनिक नाम
  • अवश्य पढ़ें - राज्यसभा के कार्य और शक्तियां
  • एक फेफड़े में कितनी कूपिकाएँ पाई जाती हैं ?
    करीब 30 मिलियन

    उस रक्त समूह का नाम बताइए जिसमें कोई किसी प्रकार की प्रतिजन उपस्थित नहीं होती है ?
    ' O ' रक्त समूह

    विश्व में कितने प्रतिशत व्यक्तियों का रक्त आरएच धनात्मक है ?
    80 प्रतिशत

    मनुष्य में किस प्रकार का परिसंचरण तन्त्र पाया जाता है ?
    बंद परिसंचरण तंत्र

    बायें आलिन्द व बायें निलय के बीच पाये जाने वाले कपाट ( Valve ) को क्या कहते हैं ?
    माइट्रल ( Mitral ) कपाट

    पक्षी व कीट उत्सर्जन के आधार पर किस प्रकार के प्राणी हैं ?
    यूरिक अम्ल उत्सर्जी या यूरिकोटेलिक

    यकृत द्वारा ऐसे दो पदार्थों के नाम लिखिए जिनका उत्सर्जन मल के द्वारा किया जाता है ?
    ( i ) बिलीरुबिन ( ii ) बिलीविरडिन ( iii ) विटामिन ।

    प्रोस्टेट ग्रन्थि किस प्रकार की ग्रन्थि है एवं इसका आकार किस प्रकार का होता है ?
    यह बाह्यस्रावी ग्रन्थि है एवं इसका आकार अखरोट के समान होता है ।

    माता व भ्रूण के मध्य स्थापित कड़ी अथवा संरचना को क्या कहते हैं ?
    प्लेसेंटा

    योनि में पाये जाने वाले लैक्टोबैसिलस जीवाणु का कार्य लिखिए ?
    यह जीवाणु योनि के वातावरण को अम्लीय बनाये रखता है ।

    कोरक का गर्भाशय के अन्तःस्तर पर जुड़ना क्या कहलाता है?
    रोपण ( Implantation )

    शिशु जन्म की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
    प्रसव

    तन्त्रिका तन्त्र कौनसे दो भागों में विभाजित किया गया है ?
    ( i ) केन्द्रीय तन्त्रिका तन्त्र ( ii ) परिधीय तन्त्रका तन्त्र

    प्रमस्तिष्क के दोनों गोलार्द्ध किस पट्टी से जुड़े होते हैं ?
    कार्पस कैलोसम

    आमाशय का आकार किस तरह का होता है ?
    ' J ' तरह का


    Also Read - मानव भूगोल से सम्बंधित प्रमुख परिभाषाएं


    मानव तंत्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का पीडीएफ डाउनलोड करें

    आप सभी स्टूडेंट्स नीचे दिए गये डाउनलोड बटन पर क्लिक करके यह पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हो | और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो |

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post