प्रतिरक्षा एवं रक्त समूह से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रतिरक्षा एवं रक्त समूह से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रतिरक्षा में प्रयुक्त होने वाली कोशिकाएं. . . . . . . .में नहीं पाई जाती हैं ।
आमाशय

प्लाविका कोशिका किस कोशिका का रूपांतरित स्वरूप है ?
बी लसीका कोशिका

एण्टीजनी निर्धारक किस में पाए जाते हैं ?
प्रतिजन

प्रथम उत्पादित प्रतिरक्षी है ?
IgM

माँ के दूध में पाए जाने वाली प्रतिरक्षी कौनसी है ?
lgA

रक्त का विभिन्न समूहों में वर्गीकरण किसने किया ?
कार्ल लैण्डस्टीनर

सर्वदाता रक्त समूह है ?
O

गर्भ रक्ताणुरोकता ( Erythroblastosis foetalis ) का प्रमुख कारण है ?
आर एच बेजोड़ता

समजीवी आधन में किसका उपयोग होता हैं ?
व्यक्ति के स्वयं के संग्रहित रक्त का

कौनसा रक्त समूह विकल्पियों की समयुग्मजी अप्रभावी क्रिया का परिणाम है ?
O - रुधिर वर्ग

भारत में अंगदान दिवस कब मनाया जाता है ?
13 अगस्त

भारत में अंगदान करने वाले व्यक्तियों की संख्या है ( प्रति दस लाख में )
0.8

मनुष्य में कितने प्रकार की प्रतिरक्षी विधियाँ पाई जाती हैं ?
( i ) स्वाभाविक प्रतिरक्षा विधि ( ii ) उपार्जित प्रतिरक्षा विधि ।

प्रतिरक्षी कितने प्रकार के होते हैं ?
पाँच प्रकार

प्रतिजन का आण्विक भार कितना होना चाहिए ?
6000 डाल्टन अथवा उससे ज्यादा

प्रतिरक्षी किस प्रकार के प्रोटीन होते हैं ?
गामा ग्लोबुलिन

कौनसा प्रतिरक्षी आवल को पार कर भ्रूण में पहुँच सकता है ?
IgG

मास्ट कोशिका पर पाई जाने वाली प्रतिरक्षी का नाम लिखें ।
IgE

रक्त में उपस्थित कौनसी कोशिका गैसों के विनिमय में संलग्न होती है ?
लाल रक्त कोशिका

किस रक्त समूह में ' A ' व ' B ' दोनों ही प्रतिजन उपस्थित होते हैं ?
AB रक्त समूह

विश्व के लगभग कितने प्रतिशत व्यक्तियों का रक्त आरएच धनात्मक होता है ?
लगभग 85 %

कौनसा आरएच कारक सबसे महत्त्वपूर्ण है ?
Rh . D

प्रथम रक्तदान किसके द्वारा संपादित किया गया ?
डॉ . जीन बेप्टिस्ट डेनिस

समजात आधान क्या है ?
ऐसा आधान जिसमें अन्य व्यक्तियों के संग्रहित रक्त का उपयोग किया जाता है , उसे समजात आधान कहते हैं ।

रुधिर वर्ग को नियंत्रित करने वाले विकल्पियों के नाम लिखें ।
IA , IB तथा IO या i

प्रतिरक्षी का आकार होता है ?
Y

प्रतिरक्षी कितनी इकाइयों से मिलकर बनी होती है ?
चार

मानव में कितने प्रकार के आर एच कारक पाये जाते हैं ?
पाँच

बिलीरुबिन की अधिकता किस अंग को हानि पहुँचाता है ?
जिगर ( Liver ),) तिल्ली , गुर्दे

आर एच कारक कितने अमीनो अम्लों का एक प्रोटीन है ?
417

एक निष्प्राण देह से कितने जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकती है ?
करीब 50

पुरातन काल में ऋषि दधीचि ने समाज की भलाई हेतु किसका दान किया ?
अपनी हड्डियों का

प्रतिरक्षात्मक अंग है ?
अस्थिमज्जा , थाइमस , यकृत

निष्क्रिय प्रतिरक्षा का उदाहरण है ?
टिटेनस के टीके

कैप्टन लक्ष्मी सहगल ने अपने शरीर का कौनसा अंग दान किया ?
कॉर्निया

प्रतिरक्षा विज्ञान किसे कहते हैं ?
रोगाणुओं के उन्मूलन हेतु शरीर में होने वाली क्रियाओं तथा सम्बन्धित तंत्र में अध्ययन को प्रतिरक्षा विज्ञान कहते हैं ।

मानव का शरीर आसानी से रोगग्रस्त नहीं होता है । क्यों ?
प्रतिरोधक क्षमता के कारण

किसी दो भौतिक अवरोधों के नाम लिखिए ।
त्वचा , नासिका छिद्रों में पाये जाने वाले पक्ष्माभ

अधिकांश जीवाणुओं में एण्टीजन संयोजकता की संख्या कितनी होती हैं ?
100 या अधिक

प्रतिरक्षी का वह भाग जो प्रतिजन से क्रिया करता है , वह क्या कहलाता है ?
पैराटोप ( Paratope )

कब्जे या हिन्ज ( Hinge ) किसे कहते हैं ?
प्रतिरक्षियों के Y स्वरूप में दोनों भुजाओं के उद्गम स्थल कब्जे या हिन्ज कहलाते हैं ।

प्लाज्मा का कोई एक कार्य लिखिए ।
आँतों से शोषित पोषक तत्वों को शरीर के विभिन्न अंगों तक पहुँचाने का कार्य

रक्त के स्रोत के आधार पर रक्ताधान कितने प्रकार का होता है ? नाम लिखिए ।
( i ) समजात आधान ( ii ) समजीवी आधान ।

जीवित या मृत व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को कोई ऊतक या अंग का दान करना क्या कहलाता है ?
अंगदान


  • अवश्य पढ़ें - मानव भूगोल से सम्बंधित तथ्य
  • अवश्य पढ़ें - मानव तंत्रिका तंत्र ( Human Nervous System )
  • प्रतिरक्षा एवं रक्त समूह से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का पीडीएफ डाउनलोड करें

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post