रासायनिक अभिक्रियायों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

रासायनिक अभिक्रियायों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

FeCl3 का FeCl2 में परिवर्तन कहलाता है ?
अपचयन

एक पदार्थ दो छोटे सरल अणुओं में टूटता है तो अभिक्रिया होगी ?
अपघटनीय

दोनों दिशाओं में होने वाली अभिक्रियाएँ हैं ?
अपचायक

अभिक्रिया के वेग को बढ़ाने वाले होते हैं ।
उत्प्रेरक

एन्जाइम होते हैं ?
जैव उत्प्रेरक

2Mg + O2 → 2MgO इस अभिक्रिया में मैग्नीशियम धातु हो रहा है ?
ऑक्सीकृत

उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?

वह अभिक्रिया जो बनने वाले उत्पाद से ही उत्प्रेरित हो जाती हैं , कहलाती है ?
स्वत : उत्प्रेरित

वनस्पति तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित करने वाले उत्प्रेरक के नाम बताइये ।
निकल ( Ni )

Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu यह किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है ?
विस्थापन अभिक्रिया

उत्क्रमणीय अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
ऐसी अभिक्रिया जो दोनों दिशाओं में होती है

उत्प्रेरक वर्धक व उत्प्रेरक विष का क्या कार्य है ?
उत्प्रेरक वर्धक , उत्प्रेरक की क्रियाशीलता बढ़ाते हैं जबकि उत्प्रेरक विष से उत्प्रेरक की क्रियाशीलता कम हो जाती है ।

अम्ल व क्षार की परस्पर अभिक्रिया कौनसी अभिक्रिया कहलाती है ?
उदासीनीकरण अभिक्रिया

वेग के आधार पर अभिक्रिया कितने प्रकार की होती है ?
वेग के आधार पर अभिक्रिया दो प्रकार की होती है – ( i ) तीव्र अभिक्रिया ( ii ) मंद अभिक्रिया ।

किसी अभिक्रिया में उत्प्रेरक का क्या कार्य होता है ?
अभिक्रिया के वेग में वृद्धि या कमी करना

रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं ?
वह अभिक्रिया जिसमें एक पदार्थ ऑक्सीकृत तथा दूसरा पदार्थ अपचयित होता है तथा ये अभिक्रियाएँ साथ - साथ चलती हैं , इन्हें रेडॉक्स या उपापचयी अभिक्रिया कहते हैं ।

कोयले का दहन कौन सी अभिक्रिया है ?
संयुग्मन या संयोजन अभिक्रिया

जब पोटेशियम धातु की जल से क्रिया करवाते हैं तो इसका
ऑक्सीकरण होता है ।

Fe2O3 + 2Al → Al2O3 + 2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
विस्थापन अभिक्रिया

लौह - चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ।
हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।

अभिक्रिया Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu में किस पदार्थ का ऑक्सीकरण हो रहा है ?
Zn

NH4Cl के विलयन की pH होगी -
7 से कम

चिप्स की थैली में कौनसी गैस भरी जाती है ताकि उनका ऑक्सीकरण न हो सके ?
नाइट्रोजन गैस

पोटेशियम क्लोरेट को गर्म करने पर कौनसी गैस निकलती है ?
ऑक्सीजन गैस

Pb(s) CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu(s)
किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
विस्थापन एवं रेडॉक्स अभिक्रिया

मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने पर क्या बनता है ?
श्वेत मैग्नीशियम ऑक्साइड

मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने पर मैग्नीशियम ऑक्सीकत होता है या अपचयित ?
ऑक्सीकृत

कैल्सियम ऑक्साइड को जल में घोलने पर ऊष्मा में क्या परिवर्तन होता है ?
उत्सर्जित

कॉपर से अधिक सक्रिय तीन धातओं के नाम लिखिए ।
आयरन ( Fe ) , जिंक ( Zn ) तथा मैग्नीशियम ( Mg )

अभिक्रिया H2S + Br2 → 2HBr + S में किस पदार्थ का अपचयन हो रहा है ?
Br2 ( ब्रोमीन )

संगमरमर ( Marble ) का रासायनिक सूत्र क्या है ?
CaC3 ( कैल्सियम कार्बोनेट )

Zn , Pb तथा Cu की क्रियाशीलता का क्रम लिखिए ।
Zn > Pb > Cu

उत्क्रमणीय अभिक्रियाओं में कौनसी दो अभिक्रियाएँ साथ - साथ चलती हैं ?
अग्र अभिक्रिया तथा प्रतीप अभिक्रिया

सक्रियता श्रेणी किसे कहते हैं ?
तत्वों को उनकी क्रियाशीलता के क्रम में रखने पर प्राप्त श्रेणी को सक्रियता श्रेणी कहते हैं ।

दूध से दही बनना तथा तैयार सब्जी का कुछ घण्टों बाद खराब होना किस प्रकार के परिवर्तन हैं ?
रासायनिक परिवर्तन



  • जरूर पढ़ें - गोले से सम्बंधित सूत्र


  • Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free
    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post