रासायनिक बलगतिकी से सम्बन्धित प्रश्न : Viva Questions For 12th Class Chemistry Practical

रासायनिक बलगतिकी से सम्बन्धित प्रश्न : Viva Questions For 12th Class Chemistry Practical

रासायनिक बलगतिकी क्या है ?
रासायनिक बलगतिकी रसायन शास्त्र की वह शाखा है जो अभिक्रिया दर , वे कारक जिन पर अभिक्रिया दर निर्भर करती है तथा अभिक्रिया की क्रियाविधि बताती है ।

रासायनिक अभिक्रिया की दर से आप क्या समझते हैं ?
अभिकारक या उत्पाद की मोल सांद्रता में प्रति इकाई समय में होने वाले परिवर्तन को अभिक्रिया की दर कहते हैं ।

अभिक्रिया की कोटि ( Order ) से आप क्या समझते हैं ?
दर निर्धारण समीकरण से अभिकारकों की साद्रंताओं की घातों का योग कोटि कहलाता है ।

अभिक्रिया दर की इकाई क्या है ?
मोल लीटर-1 से.-1 ( मोल प्रति लीटर प्रति सेकण्ड )

किसी अभिक्रिया में अभिकारक की सांद्रता बढ़ाने पर अभिक्रिया की दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ? आप अभिक्रिया की कोटि के विषय में क्या कह सकते हैं ?
यह अभिकारक के सापेक्ष शून्य कोटि की अभिक्रिया होती है ।

( i ) प्रथम कोटि अभिक्रिया ( ii ) शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए वेग नियतांक की इकाई क्या है ?
( i ) से .-1 ( ii ) मोल ली.-1 से.-1

उन अभिक्रियाओं को बताओ जिनकी दर नहीं निकाली जा सकती है ।
तीव्र तथा बहुत धीमी अभिक्रियाएँ ।

दो अभिक्रियाएं बताइए जो बहुत तेजी से होती है ?
( i ) फॉस्फोरस का जलन ( ii ) अम्ल तथा क्षार का उदासीनीकरण ।

कोई धीमी अभिक्रिया बताइए ।
धातुओं जैसे - लोहा में जंग लगना ।

कुछ अभिक्रियाएं बहुत तीव्र क्यों होती हैं ?
क्यों कि उनकी सक्रियण ऊर्जा ( Activation Energy ) बहुत कम होती है ।

संकुल अभिक्रिया क्या है ?
वह अभिक्रिया जिसमें एक से अधिक पद हों , संकुल अभिक्रिया कहलाती है ।

अभिक्रिया में अभिकारकों की सांद्रता के साथ अभिक्रिया की दर कैसे परिवर्तित होती है ?
अभिकारकों की साद्रंता बढ़ाने पर सामान्यतया अभिक्रिया की दर बढ़ती है ।

दर निर्धारण पद क्या है ?
संकुल अभिक्रिया में सबसे धीमा पद अभिक्रिया की संपूर्ण कोटि दर्शाता है । इस पद को पद निर्धारण पद कहते हैं ।

अभिक्रिया का ताप गुणांक क्या होता है ?
अभिक्रिया का ताप गुणांक 10°C के अंतर पर दो तापों का दर नियतांक का अनुपात होता है । इसका मान प्रायः 2 होता है ।

हाइपो क्या है ?
सोडियम थायोसल्फेट , Na2S2O3 के जलीय विलयन को हाइपो कहते हैं ।

सोडियम थायोसल्फेट और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया की दर में अध्ययन का सिद्धांत क्या है ?
कोलायडी सल्फर बनने के कारण आने वाला धुंधलापन अभिक्रिया की दर के समानुपाती होता है ।

I2 स्टार्च संकर ( Complex ) का रंग क्या है ?
गहरा नीला ।

क्या होता है जब आयोडीन के धब्बों को सोडियम थायोसल्फेट विलयन में रगड़ते हैं ?
सोडियम थायोसल्फेट अभिक्रिया करके रंगहीन उत्पाद बनाता है जिससे धब्बे खत्म हो जाते हैं ।
I2 + 2Na2S2O3 → Na2S4O6 + 2NaCl

I2 तथा H2O2 की Na2S2O2 तथा स्टॉर्च की उपस्थिति में अभिक्रिया क्लॉक अभिक्रिया क्यों कहलाती है ?
क्यों कि अचानक नीले रंग का दिखाई देना घड़ी के अलार्म जैसा ही है ।

हाइड्रोजन परोक्साइड तथा आयोडीन की अभिक्रिया में कौन ऑक्सीकारक है ?
हाइड्रोजन परॉक्साइड ।

I2 में आयोडीन की ऑक्सीकरण अवस्था क्या है ?
शून्य ( Zero ) क्योंकि तत्व रूप में ऑक्सीकरण अवस्था शून्य होती है ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post