ब्रह्माण्ड एवं जैव विकास से संबंधित प्रश्न ( Universe and Organic Evolution )

Universe and Organic Evolution in hindi

किस वैज्ञानिक ने स्थिर ब्रह्माण्ड के विचार को पुनः जीवित किया था ?
आइंसटीन

ब्रह्माण्ड की उत्पति के विषय में सर्वाधिक मान्यता प्राप्त अवधारणा कौनसी है ?
बिग - बैंग

लगभग कितने वर्ष पूर्व पृथ्वी पर प्रकाशसंश्लेषी जीवन उपस्थित था ?
4 अरब

पीढ़ी दर पीढ़ी अपने स्वरूप को बनाए रखने में सक्षम जीव समूह को क्या कहा जाता है ?
जाति

ऋग्वेद के किस सूक्त में ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति के विषय में विस्तार से चर्चा की गई है ?
नासदीय सूक्त में

क्या जीवन को अणुओं का समूह माना जा सकता है ?
नहीं

वर्तमान जीवन किस अणु पर आधारित माना जाता है ?
डीएनए अणु

प्रत्येक जाति के विकसित होने के इतिहास को क्या कहते हैं ?
जातिवृत्त

‘ नाशः कारणालयः ’ कहने वाले थे -
महर्षि कपिल

सृष्टि के स्वरूप को समझने का सच्चा मार्ग है ?
चेतना

जगत् में जीव निश्चित व अनिश्चित इच्छा का प्रदर्शन स्वतंत्र रूप से करता रहता है । इसे किसके द्वारा समझा जा सकता है ?
जैव केन्द्रिकता सिद्धान्त

अनिश्चितता का सिद्धान्त प्रतिपादित करने वाले थे ?
हाइजेनबर्ग

डार्क मेटर व डार्क ऊर्जा सम्बन्धित है ?
ब्रह्माण्ड से

ब्रह्माण्ड विज्ञान ( Cosmology ) किसे कहते हैं ?
ब्रह्माण्ड से सम्बन्धित अध्ययन को ब्रह्माण्ड विज्ञान कहते हैं ।

डिस्कवरी ऑफ इण्डिया पस्तक के लेखक कौन थे ?
पं . जवाहर लाल नेहरू

‘ नाश : कारणालयः ’ का क्या अर्थ है ?
किसी का नाश होने का अर्थ है उसका अपने कारण में मिल जाना । मनुष्य का मरना उसका पंचभूतों से मिलना है ।

कल्प किसे कहते हैं ?
जगत के कुछ समय सूक्ष्म रूप में रहकर फिर प्रकट होने के समय को एक कल्प कहते हैं ।

राबर्ट लान्जा व बोब बर्मन ने कौनसा सिद्धान्त प्रतिपादित किया ?
जैवकेन्द्रिकता सिद्धान्त

जैवकेन्द्रिकता सिद्धान्त में क्या - क्या सम्मिलित किया गया है ?
दर्शनशास्त्र एवं भौतिकशास्त्र के सिद्धान्तों को

ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति कब व किससे हुई थी ?
ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति एक अत्यन्त सघन व अत्यन्त गर्म पिण्ड से 13.8 अरब वर्ष पूर्व महाविस्फोट के कारण हुई थी ।

जीव उत्पत्ति के विषय में ओपेरिन ने क्या सिद्धान्त दिया था ?
ओपेरिन ने 1924 में जीव की उत्पत्ति नाम से निर्जीव पदार्थों से जीवन की उत्पत्ति का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post