भारतीय कला एवं संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

भारतीय कला एवं संस्कृति से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

‘ मक्खली गोशाल ’ प्रवर्तक था ? आजीवक धर्म का

पशुपति अंकित हड़प्पाकालीन मुहरें प्राप्त हुई ? मोहनजोदड़ो से

वर द्वारा स्वयं कन्या मांगकर विवाह करने की प्रक्रिया को कहते हैं ? प्रजापति विवाह

अशोक के शिलालेख को सर्वप्रथम पढ़ा ? जेम्स प्रिंसेप ने

चतुर्भुजी विष्णु अंकित सिक्के जारी किए गए ? हुविष्क द्वारा

राज्याभिषेक परम्परा की शुरुआत हुई थी ? उत्तरवैदिक काल में

योगसूत्र नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के लेखक हैं ? पतंजलि

कलमकारी चित्रकला का संबंध है ?आंध्रप्रदेश राज्य से

पीतल के आभूषणों के लिए प्रयुक्त होने वाली ढोकरा ढलाई पाई जाती है ? ओडिशा में

‘ रामायण ’ को सर्वप्रथम लिखा गया ? संस्कृत भाषा में

‘ दर्शन ’ शब्द लिया गया ? प्राचीन यूनानी से

तुंगनाथ मंदिर स्थित है ? चमोली ( उत्तराखंड ) में

गढ़कालिका देवी मंदिर स्थित है ? उज्जैन शहर ( मध्यप्रदेश ) में

विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी ? धर्मपाल द्वारा

अशोक के अभिलेखों में प्रयुक्त लिपियां हैं ? ब्राह्मी , खरोष्ठी , अरमाइक और ग्रीक

जैन धर्म में त्रिरत्न हैं ?सम्यक श्रद्धा , सम्यक ज्ञान और सम्यक आचरण

प्राचीन भारत में महिला अध्यापिका को कहते थे ?उपाध्यायी

घेरेदार कुओं का निर्माण आरंभ हुआ ?मौर्यकाल में

मदर टेरेसा द्वारा स्थापित धर्म संघ कहलाता है ?मिशनरीज ऑफ चैरिटी

थिएटर शब्द लिया गया ? थियेट्रॉन से

भारत में नाटक की सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन पुस्तक है ?भरत मुनि द्वारा रचित नाट्यशास्त्र

भारत का सबसे पुराना थिएटर है ?लफेद फायर

सबसे लंबा राजमार्ग है ? एनएच 44 ( श्रीनगर से कन्याकुमारी )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post