General Knowledge Quiz - 7

General Knowledge Quiz - 7

केंद्र सरकार ने फेसलेस ई - मूल्यांकन योजना हेतु किस शहर में एक राष्ट्रीय ई - मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ? नई दिल्ली

निम्नलिखित में से किस भारतीय गायक को हाल ही ब्रिटेन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ? सोनू निगम

नवजात बच्चों को आनुवांशिक रोगों से बचाने के लिए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने किस पहल का शुभारंभ किया ? उम्मीद

भारत की ओर से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय महिला ट्वेंटी - 20 खेलने वाली क्रिकेटर हैं शेफाली वर्मा

राजस्थान की हाईटेक सिटी कहलाती है सीकर

छठी शताब्दी ई . पू . का शूरसेन महाजनपद की राजधानी कहां थी ? मथुरा

गदर पार्टी का संस्थापक कौन थे ? लाला हरदयाल

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदत्त है ? अनुच्छेद 123

अंजली भागवत किस खेल से सम्बन्धित हैं ? राइफल शूटिंग

अपुष्पी पादपों को रखा गया है क्रिप्टोगैम्स में

किस अभिनेता को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है ? अमिताभ बच्चन

कौन - सा देश पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीजा देने जा रहा है ? सऊदी अरब

किस दिन World Alzheimer ' s Day मनाया जाता है ? 21 सितंबर

हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से किस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया ? ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड

किस जिले को रेड डायमंड के नाम से जाना जाता है ? धौलपुर

निम्नलिखित में से कौन - सा एक अन्य तीनों के समसामयिक नहीं था ? मिलिंद

भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 17 का संबंध है अस्पृश्यता उन्मूलन से

भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान कौन थे ? सी . के . नायडू

‘ साम्बा ’ किस देश का प्रमुख नृत्य है ? ब्राजील

रवि उत्तर - पूर्व 8 किमी . पैदल चलता है और फिर 6 किमी . दक्षिण पूर्व जाता है । प्रस्थान बिन्दु से वह कितनी दूरी पर है ? 10 कि . मी .


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

  1. Really a great piece of content. I am a class 7 students and looking for GK questions for class 7. This content help me a lot.

    ReplyDelete
Post a Comment
Previous Post Next Post