General Knowledge Quiz - 20

General Knowledge Quiz - 20

विश्व बैंक ने हाल ही चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की अनुमानित वृद्धि | दर को घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ? 6 प्रतिशत

भारत संयुक्त राष्ट्र के उन कितने सदस्य देशों में शामिल है , जिसने अपने नियमित बजट का समय पर भुगतान किया है ? 34

विराट कोहली कप्तान के तौर पर कितने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं ? 40

साहित्य में नोबेल पुरस्कार साल 2018 के लिए किसे दिया गया है ? ओल्गा तोकार्जुक

फाइबर टू होम सेवा में सबसे पहले कहां पर शुरू की गई है अजमेर

तगड़ी शरीर के किस भाग में पहनी जाती है ? कमर

सेल्यूकस , जिनको अलेक्जेंडर द्वारा सिंध एवं अफगानिस्तान का प्रशासक नियुक्त किया गया था , को किस भारतीय राजा ने हराया था ? चंद्रगुप्त

1917 ई . में चंपारण सत्याग्रह किस राज्य में प्रारंभ किया गया था ? बिहार

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 267 के अंतर्गत अग्रलिखित में से किस | एक की व्यवस्था की गई है ? आकस्मिकता निधि

एशिया से संयुक्त राष्ट्र संघ का महासचिव बनने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ? यू थांट

किस पर्यावरणविद को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया ? चंडी प्रसाद भट्ट

यूनिसेफ के मुताबिक , 2018 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के सर्वाधिक मामले किस देश में दर्ज हुए हैं ? भारत

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2019 में केंद्र शासित प्रदेशों की सूची में पहला स्थान किसे मिला है ? दिल्ली

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा ? गोवा

राजस्थान के किस जिले की सीमाएं सर्वाधिक आठ जिलों से लगती हैं ? पाली

निम्नलिखित राजवंशों में से किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ? कदंब

नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता का प्रावधान प्रदत्त किया गया है , भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 में

‘ द फ्यूचर ऑफ इण्डिया ’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? विमल जालान

सालारजंग संग्रहालय कहां स्थित है ? हैदराबाद

बुलबुलः कूकनाः : मेंढकः ? टरटराना

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post