[PDF*] Articles Notes In Hindi | English Grammar

Articles Notes In Hindi

जो शब्द किसी Noun के आगे लगकर Sentence में उस Noun के महत्व को दर्शाते हैं , Articles कहलाते हैं । वाक्यों में Articles का प्रयोग भाषा को सशक्त एवं प्रभावशाली बनाता है । Modern Grammar के अनुसार Articles एक प्रकार के Determiners हैं ।

( The words a or an and the are called articles . They come before nouns . )

KINDS OF ARTICLES

Articles दो प्रकार के होते हैं -

A . Indefinite Articles - A , An ( A and an are called the indefinite articles . )

B . Definite Articles - The ( The is called the definite article , because it normally points out some particular person or thing . )

USE OF INDEFINITE ARTICLES ( ‘ A ’ & ‘ An ’ )

1 . a / an का प्रयोग अनिश्चित ( Indefinite ) Singular Noun से पूर्व किया जाता है । इसी कारण a / an को Indefinite Articles कहा जाता है ।

2 . जिस शब्द से पूर्व a / an का प्रयोग करना है , यदि उस शब्द के प्रथम उच्चारण की ध्वनि ( First sound of pronunciation ) हिंदी वर्णमाला के स्वर ( vowel ) से उच्चारित है तो an का प्रयोग होगा , अन्यथा a का प्रयोग होगा ।

3 . शब्द का प्रथम Letter क्या है ? यह महत्वपूर्ण नहीं है , महत्वपूर्ण है - उसके उच्चारण की प्रथम ध्वनि । अंग्रेजी भाषा में मात्र 5 स्वर A , E , I , O , U माने गए हैं । उच्चारण की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह नियम बनाया गया है कि Consonant sound के पहले a और vowel sound के पहले an का प्रयोग होना चाहिए क्योंकि vowel vowel का उच्चारण कठिन होता है । जैसे - elephant का उच्चारण अंग्रेज़ लोग इस प्रकार से नहीं कर पाते - a elephant ( a + e दोनों vowels हैं ; परंतु elephant का उच्चारण अंग्रेज लोग इस प्रकार से आसानी से कर सकते हैं - am elephant ( वे an का उच्चारण नहीं करते बल्कि an elephant को a + nelephant बोलते हैं । किसी शब्द का पहला sound Consonant है या vowel , इसकी जाँच उस शब्द का हिंदी उच्चारण लिखकर की जा सकती है ; जैसे - M . A . एम . ए . एम का पहला अक्षर ' ए ' हिंदी का vowel है , जबकि University यूनिवर्सिटी का पहला अक्षर ' यू ' हिंदी का Consonant है ।

USE OF ‘ A ’

1 . यदि शब्द के प्रथम उच्चारण की ध्वनि ( First sound of pronunciation ) हिंदी वर्णमाला के व्यंजन ( Consonant ) से उच्चारित है , तो का प्रयोग होगा ; जैसे - a boy , a reindeer , a woman , a yard , a horse , a hole , a man .

2 . ऐसे शब्द ( Words ) जिनका प्रथम अक्षर चाहे Vowel भी हो परंतु प्रारंभिक उच्चारण में वह Vowel का उच्चारण न देता हो , के आगे का प्रयोग किया जाता है । ऐसी Singular Noun से पहले भी लगाया जाता है जो या u या eu से आरंभ होती है और जिसका उच्चारण Consonant ' य ' की ध्वनि से होता है ; जैसे - a European . a uniform , a union , a unique person . a united action . a university student , a usage . a useful thing etc .

3 . जो शब्द O से शुरू होता है और जिसका उच्चारण Consonant ' व ' की ध्वनि से होता है ; जैसे - a one - eyed man , a one - rupee note , a one - sided decision , a one - sided game .

4 . कोई के अर्थ में का प्रयोग : जैसे -
( a ) There was a king .
( b ) A thief entered our house .

5 . किसी जाति विशेष को व्यक्त करने के लिए Singular Countable Noun से पूर्व a का प्रयोग किया जाता है जैसे
( a ) A peacock is a bird .
( b ) A man went out with the dog .
( c ) A child needs love .
( d ) Acar must be insured .

6 . Numeral Sense ( संख्या ) में एक का बोध कराने के लिए a का प्रयोग किया जाता है ; जैसे
( a ) There are seven days in a week .
( b ) Twelve months make a year .
( c ) A bird in the hand is worth two in the bush .

7 . With Certain Numbers मात्रा का बोध कराने के लिए कुछ Expressions में a का प्रयोग किया जाता है ; जैसे
a hundred , a thousand , a million , a lot of , a couple , a great many , a dozen ,
( परंतु one dozen भी संभव है । )
1 / 3 , 1 / 4 , 1 / 5 आदि के साथ प्राय : a लिखा जाता है ; जैसे a third , a quarter etc . ( परंतु one भी संभव है । )

8 . जब Abstract Noun का प्रयोग a kind of quality के अर्थ में हो ; जैसे
He has a working knowledge of grammar .

9 . जब Uncountable Noun को Countable Noun के रूप में प्रयोग किया जाए ; जैसे
Let's have a smoke .

10 . जब किसी Proper Noun का प्रयोग Common Noun के अर्थ में किया जाता है ; जैसे
A Daniel ( a very wise judge ) came to judgement .

11 . Noun के पहले यदि common noun , possessive case में हो , तो article लगता है ; जैसे
( a ) This is a girl's frock .
( b ) This is a boys' hostel .

12 . Half से पहले जब Half के बाद पूरी संख्या हो ; जैसे 1.5 kilos = one and a half kilo or kilos or a kilo and a half लेकिन 0 . 5 kg = Half a kilo यहाँ Half से पहले नहीं होगा । यद्यपि A Half + Noun कभी - कभी लिखना संभव है ; जैसे - a half - holiday , a half - portion , a half - share Time बताते समय half के साथ a नहीं लगाया जाता परंतु quarter से पहले a का प्रयोग करना चाहिए ; जैसे
a quarter to four ; a quarter past eight .

13 . Before Mr / Mrs / Miss + surname : किसी व्यक्ति के नाम के अलावा कुछ और जानकारी न हो ; जैसे
A Mr. Verma saw me yesterday .

14 . सामान्य रूप से Proper Noun से पूर्व a / an का प्रयोग नहीं होता है लेकिन निम्नलिखित परिस्थिति में Proper Noun से पूर्व a का प्रयोग किया जाता है ; जैसे
This book is written by a Ram .
यहाँ Ram वक्ता के लिए अनजान है । यह पुस्तक किसी ' राम ' नाम के व्यक्ति ने लिखी है जो कि वक्ता के लिए अनजान है ।

15 . किसी विशिष्ट व्यक्ति की विशेषताओं के संबंध में किसी अन्य व्यक्ति को पहचान दी जाए , तो a का प्रयोग किया जाता है ; जैसे -
He is a Gandhi . ( As great as Gandhi )

16 . ऐसे वाक्य जहाँ हैरानगी के भाव प्रकट हों , उनमें प्रयुक्त Noun जो countable है और एकवचन है , के नाम के आगे a का प्रयोग किया जाता है जैसे
( a ) What a pretty girl !
( b ) What a grand building !
( c ) Such a long queue !

17 . ' प्रतिमाह ' या ' प्रति किलो व प्रति दर्जन ' के संदर्भ में a का प्रयोग किया जाता है । जैसे - Learn Rs. twenty thousand a month . 10 p a kilo , 10p a dozen , four times a day . ( यहाँ a का अर्थ है - per )

18 . यदि Adjective से पहले so , as , too , how और quite हो , तो उसके बाद a आता है ; जैसे
( a ) Ram is not so big a fool as you think .
( b ) It is too heavy a parcel for me to carry .

19 . किसी विशेष प्रकार की car / bus के पहले article ‘ A ’ का प्रयोग अवश्य होता है ; जैसे
They came in a big red bus .

20 . यदि colour का नाम एक Adjective की तरह किसी countable noun के साथ प्रयुक्त हुआ है , तो article लगेगा ; जैसे
I have a red pen .

21 . ऐसे Nouns और Noun Phrases जो single परंतु unspecified person या thing को प्रकट करते हों , के आगे a का प्रयोग करना चाहिए ; जैसे A man crossed the busy road carelessly .

22 . Many , rather , quite और such के बाद यदि Singular Noun हो , तो उसके पूर्व a का प्रयोग होता है ; जैसे Many a woman would welcome such a chance .

23 . निम्नलिखित शब्दों को ध्यान से देखें । इन सभी के आगे article ‘ A ’ का प्रयोग होता है ; जैसे a house , a historical , a novel , a humble person , a husband , a heinous crime , a hotel , ayoung man , a ewe , a university , a unity , aunion , a eulogy , a one rupee note , aone eyed man , a uniform . a useful book , a unique decision , a united front , a unified plan , a USA allay , a forest officer , a member of Parliament , a B . A . , a European , ausage etc .

24 . कुछ Phrases मेंa का प्रयोग याद रखें to be in a hurry , to be in a temper , to catch cold or a cold , to have a cold , to have a mind , to have a pain / a headache / a fever , to have a weakness / taste for , to make a fire , to make a noise , to run a temperature , to take a fancy , to take a liking to , in a fix , in a nutshell , make a foot . keep a secret , as arule , at a discount . at a stone ' s throw , a short while ago , ataloss , to have adrink , go for a walk , have agood education , make a fool , tell alie . take a bath , half a kilo , a matter of choice etc . जैसे ( a ) Never tell alie . ( b ) Don ' t make a noise .

USE OF ' AN '

1 . ऐसे शब्द ( words ) जिनका प्रथम अक्षर vowel हो व प्रारंभिक उच्चारण में vowel का उच्चारण देते हों , के आगे an का प्रयोग किया जाता है ; जैसे an ostrich , an umbrella , an ass , an enemy , an orange , an egg etc .

2 . ऐसे शब्द ( words ) जिनके प्रारंभिक उच्चारण में vowel का उच्चारण निकले , परंतु प्रथम अक्षर चाहे vowel भी न हो के आगे an का प्रयोग किया जाता है ; जैसे ( a ) Ram is an M.LA. ( b ) Shyam is an S.P.

3 . ऐसे शब्द ( words ) जिनका प्रथम अक्षर h हो व प्रारंभिक उच्चारण में ह ' का उच्चारण न देता हो , के आगे an का प्रयोग किया जाता है । जैसे an heir , an honest , an hour etc .

4 . निम्नलिखित शब्दों को ध्यान से देखें । इन सभी के आगे article an का प्रयोग होता है ; जैसे an hour , an hourly meeting , an hour's day break , an honour , an honourable person , an honest man , an heir , an hormonium , an EO . , an M.L.A. , an M.P. , an IAS / IPS / ILO , an SHO / SDO / SP . an M.A. / M.Sc . / M.com . , an FIR , an NCC officer , an x - ray machine , an archer , an element , an interviwetc .

5 . कुछ Pharases में an का प्रयोग याद रखें to have an eye to , to take an interest in .

Negligence OF ‘ A ’ / ‘ AN ’

निम्नलिखित परिस्थितियों में a / an का प्रयोग न करें ।

1 . किसी भी Plural Noun से पूर्व ; जैसे -
plural of a dog is dogs . plural of an egg is eggs

2 . Proper Noun से पूर्व ।

3 . सामान्यतया Uncountable Nouns से पूर्व a / an का प्रयोग नहीं किया जाता है । जैसे -
accommodation , bag gage , luck , news . permission , progress , scenery , weather , traffic , knowledge , music , milk , home work , stone , brick , wine , beauty , information etc .

4 . Inchoative Verb Turn ' का जब Noun के साथ प्रयोग किया जाता है , तो Noun से पूर्व a / an का प्रयोग नहीं किया जाता : जैसे -
Is it wise for a great General to turn politician ?

5 .भोजन के नाम के आगे ; जैसे ( a ) I was invited to dinner . ( at their house , in the ordinary way ) परंतु जब special भोजन हो , तो article का प्रयोग होता है ; जैसे (-
a ) I was invited to a dinner given to welcome the new President .
( b ) Hegave me agood breakfast .

A / An / One

जहाँ a , an ' one ' की weakend forms हैं वहीं ' the ' that की weakened form है ।
( Use of a / an in the sense of ' one ' is common before fractions . )
( a ) A third of the students are absent today .
( b ) Fill a quarter of the glass .

1 .जब time , distance और weight आदि को मापा या गिना जाता है तो एकवचन के लिए हम a / an या one का प्रयोग कर सकते हैं ; जैसे - a / one pound , a / one million pounds परंतु The rent is ₹ 1000 a week . ( यहाँ a के स्थान पर one का प्रयोग नहीं हो सकता है । )

2 . One + noum का अर्थ है - one only / not more than one . परंतु a / an ऐसा अर्थ नहीं देते हैं ; जैसे
( a ) Ashotgun is nogood . ( It is the wrong sort of thing . )
( b ) One shotgun is no good . ( I need two or three . )

One का Special प्रयोग

1 . another / others के साथ
( a ) One girl wanted to play , another / others wanted to read .
( b ) One day he wanted his breakfast early , another day he wanted it late .

2 . day / week / month / year / summer / winter इत्यादि से पहले
( a ) One day a telegram arrived .
( b ) One winter the snow fell early .

3 . भविष्य में किसी दिन के अर्थ में - One day you will be sorry you behaved her so badly .

4 . A / an और one का Pronoun के रूप में प्रयोग One का a / an की तरह Pronoun के रूप में प्रयोग होता है ; जैसे -
Did you get a ticket ?
Yes , I managed to get one .

5 . One का plural ' some ' भी हो सकता है ; जैसे -
Did you get tickets ?
Yes , I managed to get some .

USE OF DEFINITE ARTICLE ‘ THE

1 . Anaphoric Use The के प्रयोग को Anaphoric Use कहा जाता है । Anaphora का अर्थ है - to carry back ( पीछे की ओर जाना ) जब countable noun का पहली बार जिक्र होता है तब उसके आगेa , an का प्रयोग होता है परंतु जब दूसरी बार उसी noun की चर्चा होती है तो उसके आगे the का प्रयोग होता है ; जैसे
( a ) I have an apple . The apple is sweet.
( b ) Where is the magazine you got from me ?
( c ) This is the girl whom you met yesterday .
( d ) His car struck a tree ; you can still see the mark on the tree .
यहाँ the का प्रयोग पूर्वचर्चित Noun के लिए हुआ है । अत : the का प्रयोग उस noun से पूर्व किया जाता है , जो निश्चित है , विशेष है या जिसकी चर्चा पूर्व में की जा चुकी है । the को इसीलिए Definite Article कहा जाता है ।

2 . the का प्रयोग singular , plural , व सभी genders के आगे हो सकता है ; जैसे
the boy , the girl ,the day , the boys , the girls , the days

3 . जो adjective , noun के रूप में प्रयोग हो उसके आगे the का प्रयोग किया जाता है । the लगाने पर adjective पूरे समुदाय को दर्शाता है ; जैसे
( a ) The rich are not always happy .
( b ) The rich should help the poor .
( c ) The poor are generally trustworthy .
( d ) Jindal opened many schools for the blind and the limping children .

4 . Proper Noun के बाद जब Adjective उसी Noun को Qualify करता है अर्थात् किसी व्यक्ति के नाम के साथ जुड़े विशेषण से पहले प्रायः the लगता है ; जैसे - Alexander the Great ; Napolean, the Warrior ; Ivan , the Terrible .

5 . Singular countable noun के आगे जो पूरे वर्ग को प्रकट करे ; जैसे
( a ) The cow is a useful animal .
( b ) The tiger is a fierce animal .
( c ) The banyan is a kind of big tree .
Note - Man और woman के आगे article नहीं लगता है जबकि इनका प्रयोग व्यापक अर्थ में होता है । जैसे
( a ) Man is the only animal that uses fire .
( b ) Woman is man's mate .
ध्यान रखें - आजकल a man और a woman या ( men और women ) का अधिक प्रयोग होता है ।

6 . जब common noun के आगे same का अर्थ देना हो , तो the का प्रयोग किया जाता है ; जैसे
( a ) This is the man the police wanted .
( b ) This is the pateint the doctor treated .

7. Comparative Degrees के parallel construction में the का प्रयोग किया जाता है । जैसे
( a ) The more he gets , the more he wants .
( b ) The sooner he completes , the better it is .
( c ) The higher we go ; the cooler it is .
( d ) The more the merrier .

8 . Comparative Degrees से पहले , यदि उसके साथ of the two का प्रयोग हो , तो the का प्रयोग किया जाता है ; जैसे
( a ) Which is the lesser of the two evils ?
( b ) This book is the better of the two .

9 . Comparison करने के लिए same के साथ the का प्रयोग होता है ; जैसे
( a ) Your shirt is the same as mine .
( b ) This is the same pen that I wanted .

10. सभी Superlative Degrees के आगे The का प्रयोग किया जाता है , जैसे -
( a ) He is the best student in our class.
( b ) An owl has the largest eyes .

नोट - यदि superlative degree ' most ' का प्रयोग very के अर्थ में हो , तो the का प्रयोग नहीं होता है ; जैसे -
She is a most beautiful girl .

11 . यदि morning , afternoon और evening के आगे every , last अथवा next न लगे हों , तो इनके आगे the का प्रयोग होता है ; जैसे
( a ) Taking a nap in the afternoon in summer refreshes people .
( b ) The few girls who were present in the morning have run away .

12 . महीनों की तिथि के आगे ; जैसे the 2nd of January , the 4th of March .

13 . Ordinal numbers ( जब शब्दों में हों ) के आगे ; जैसे -
( a ) All the students of the tenth class were present .
( b ) The second lesson of this book is very difficult .
लेकिन Cardinals जैसे - one , two , three . . . के आगे the नहीं लगता है ।

14 . Whole शब्द के पहले the का प्रयोग होता है । जैसे
( a ) The whole colony was flooded with water .
( b ) She sold the whole milk .

15 . All , both a half के बाद the का प्रयोग होता है ; जैसे -
( a ) All the world knows this .
( b ) Both the sons are married .
( c ) Half the apples are rotten .
( d ) She dropped all the milk .
ध्यान रखें - यदि all , both और half को Noun से पहले प्रयोग किया गया हो , तो article the को Noun से तुरंत पहले लिखा जाता है ।

16 . जो वस्तुएँ Unique हैं उनसे पूर्व the का प्रयोग होता है ; जैसे -
खगोलीय पिण्ड व ग्रह आदि ।
( planets or heavenly bodies , the sun , the moon , the earth , the world , the universe etc . )
जैसे -
( a ) The earth revolves round the sun .
( b ) The sun shines brightly .
( c ) The sun sets in the west .
( d ) The sun rises in the east .
लेकिन Heaven , Hell और God के पूर्व the नहीं लगता है ; जैसे
( a ) God resides in heaven .
( b ) Go to hell .
( c ) Better reign in hell than serve in heaven .

17. भौगोलिक दिशा - East , West , North और South के साथ the का प्रयोग होता है ; जैसे -
( a ) The sun sets in the west .
( b ) Sri Lanka lies to the south of India .
लेकिन ' दिशाओं ' के साथ किसी Place का नाम जुड़ा हो तो the नहीं लगता है । इसी तरह Northern , Southern , Eastern और Western से पूर्व the नहीं लगता है ; जैसे
( a ) Rajasthan is in Westen India .
( b ) Israel is in West Asia .
( c ) A large part of North America experiences bitter winters .
जब ' दिशा ' का प्रयोग Adverbs के रूप में हो , तो articles का प्रयोग नहीं होता है ; जैसे

18. Sky से पूर्व the लगता है ; जैसे -
( a ) The sky is dark .
( b ) The birds fly in the sky .

19. Environment से पूर्व the लगता है ; जैसे - We must do something to protect the environment .

20 . नदी ( Rivers ) के आगे ; जैसे the Ganga , the Godawari , the Nile , the Amazon , the Ravi , the Thames .
( a ) Allahabad stands on the Ganga .

21. सागर ; जैसे the Arabian Sea , the Red Sea . the Mediterranean Sea , the Black Sea .
( a ) Water pollution is a serious problem in the Mediterranea sea.
लेकिन ' sea ' के साथ निम्नलिखित परिस्थितियों में the नहीं लगेगा ; जैसे
( a ) Wego to sea as sailors .
( b ) He is at sea now - a - days . ( on a voyage )

22.महासागरों के आगे ; जैसे - the Indian ocean . the Atlantic Ocean , the Pacific ocean The Indian Ocean is rich in fish but has less commercial fishing activity than either the Pacific or the Atlantic .

23. केवल पर्वत श्रेणी ( mountain ranges ) या श्रृंखलाबद्ध पहाड़ के आगे ; जैसे the Himalayas ; the Vindhyachal , the Andes .
The Himalayas are the highest mountains in the world .

24. केवल द्वीपसमूह ( group of islands ) के आगे the लगता है ; जैसे - the Andamans , the west Indes .
Gulfs के आगे ; जैसे the Arabian Gulf , the Persian Gulf .

25. खाड़ी के आगे ; जैसे - the Bay of Bengal , the Gulf of Mexico .

26. रेगिस्तान ( Deserts ) के आगे ; जैसे the Kalahari desert , the Sahara desert .

27. नहरों ( Canals ) के आगे ; जैसे the Upper Jhelum Canal , the Suez canal .

28. हवाओं ( Winds ) के आगे ; जैसे the Monsoon winds , the West Winds , the cold winds .

29. घाटी ( Valleys ) के आगे ; जैसे the Doon Valley , the Kashmir Valley

30. the का प्रयोग Plural Islands के साथ होता है । जैसे the Canary Islands , the Laccadiv Islands .

31. यदि ' Space ' जगह के अर्थ में प्रयुक्त हआ है , तो the का प्रयोग होता है । जैसे - He tried to park his car there but the space was too small , लेकिन यदि Space का अर्थ ' अंतरिक्ष ' से है . तो the नहीं लगता है । जैसे There are lacs of stars in space .

32. पवित्र ग्रंथ ( Holy books ) के आगे ; जैसे the Gita . the Ramayana , the Vedas , the Kuran , the Bible .
( a ) The Ramayana is a sacred book .
( b ) He can cite many verses from the Gita .
लेकिन Valmiki's Ramayan , Banbhat's Kadambiri और Homer's Iliad जैसी स्थिति में the का प्रयोग नहीं होता है ।

33 . जहाजों , के आगे ; जैसे - the Vayudoot , the Titanic .

34 . प्रसिद्ध इमारत अथवा ऐतिहासिक भवन , स्थान के आगे ; जैसे the Taj Mahal , the Char Minar , the Red Fort , the Zoo , the Golden Temple of Amritsar .

35 . The का प्रयोग Countries के Plural Names के साथ होता है ; जैसे the Andamans , the East Indies , the West Indies , the Netherlands , the Nicobars .

36.समाचार - पत्र ( Newspapers and other periodicals ) के आगे ; जैसे the Dainik Bhaskar , the Tribune , the Hindustan Times . , the Statesman etc .

37. धर्म व सम्प्रदाय के साथ the का प्रयोग होता है ; जैसे The Hindus , the Hinduism , the Muslims , the Sikhs .

38. ऐतिहासिक घटनाओं के आगे ; जैसे _ the Independence Day , the Republic Day .

39 .The का प्रयोग Country के singular name के पहले नहीं होता है लेकिन यदि Country के नाम के साथ Republic , Kingdom और States जुड़े हों , तो the का प्रयोग इनसे पूर्व किया जाता है ; जैसे The Republic of Ireland , The United States , The United Kingdom .

40 . Punjab के आगे the का प्रयोग होता है । इसका कारण यह है कि Descriptive geographical names के आगे the का प्रयोग होता है । यदि किसी देश या प्रांत का नाम वहाँ की राजनैतिक या भौगोलिक परिस्थितयों की तरफ इशारा करे तो the का प्रयोग किया जाता है ; जैसे - Punjab पंज और आब अर्थात् पाँच दोआबों के बीच की जगह से बना है ।

41 . निम्नलिखित ऐसे देश हैं जो भौगोलिक क्षेत्र से विकसित हुए हैं । इनके आगे article the लग भी सकता है और नहीं भी ; जैसे Ivory Coast or the Ivory Coast Yemen or the Yemen Sudan or the Sudan

POSITION OF ARTICLES

1 . Article ' noun ' से पहले लगता है ।

2 . जब एक से अधिक nouns का प्रयोग हो , तो प्रत्येक के पहले article लगता है ।

3 . जब एक से अधिक noun / adjective अलग - अलग व्यक्ति / वस्तुओं का बोध कराएं , तो प्रत्येक के आगे article लगता है ।

4 . जब एक से अधिक noun / adjective एक ही व्यक्ति / वस्तु का बोध कराएं तब सिर्फ पहले Noun के आगे article लगता है ।

5 . यदि noun के साथ adjective हो , तो article को adjective से पहले लिखा जाता है ।

6 . Many , such और what से पहले article नहीं लगता , इनके बाद लगता है ।

7 . यदि noun / pronoun के पहले adverb / adjective हो , तो al an का प्रयोग सबसे नजदीकी आने वाले शब्द के अनुसार होता है ।

8 . यदि noun के साथ adjective हो और साथ में adverb भी हो , तो article , adverb से पहले लिखा जाता है ।

9 . यदि किसी adjective से पहले as / how हो , तो ' article adjective के बाद लगता है ।

10 . यदि किसी adjective से पहले so / too का प्रयोग हो , तो article को adjective से पहले भी रख सकते हैं व बाद में भी ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post