Computer Quiz - 5

Computer Quiz - 5

नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं | आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को हल करके अपने स्कोर की जाँच कर सकते हैं | इस प्रश्नोत्तरी के अंत में आप View Answer पर क्लिक करके प्रश्न का सही उत्तर देख सकते हैं | सही उत्तर गहरे हरे रंग में दिखेंगे | यह प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

आप क्विज के अंत में टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची देख सकते हैं |

क्विज में भाग लेने के नियम -:

Quiz Time -From 10:00 AM, 20-APR-2020 To 10:00 AM, 21-APR-2020

  • नीचे दी गयी क्विज में 30 प्रश्न हैं । सभी प्रश्न एक-एक अंक के है ।
  • क्विज में सही जानकारी भरें ।
  • आपकी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है ,आपके नाम और स्कोर के अलावा कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाएगी ।
  • केवल मान्य मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की प्रविष्टियाँ ही स्वीकार की जाएगी ।
  • दो या उससे अधिक बार की गयी प्रविष्टयों में केवल पहली प्रविष्टि ही मान्य होगी ।
  • टॉप 10 प्रतिभागियों की सूची में केवल Quiz Time में की गयी प्रविष्टियाँ ही शामिल की जायेगी ।
  • Telegram Quiz

    अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=TXMzWtcL

    Solve Quiz & Check Score


    View Answers & Download PDF


    1. निम्नलिखित में से कौनसा एक एम . एस . डी . ओ . एस . बाह्य कमांड है ?
    फॉर्मेट
    प्रॉम्प्ट
    कॉपी
    डी . आई . आर .
    2. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है ?
    कुंजीपटल ( की बोर्ड )
    मोडम
    सी . पी . यू .
    मुद्रक ( प्रिंटर )
    3. निम्नलिखित में से कौनसा सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट से ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
    विंडोज XP
    विंडोज 7
    विंडोज नेट ( NET )
    विंडोज 2000
    4. निम्नलिखित में से कौनसी डिस्क प्रचालन तन्त्र ( डीओएस ) कमांड है ?
    डुप्लीकेट
    लिस्ट
    फॉरमेट
    चेन्ज
    5. निम्नलिखित में से क्या प्रचालन प्रणाली नहीं है ?
    सिंगल यूजर - सिंगल टास्किंग
    मल्टी यूजर - सिंगल टास्किंग
    सिंगल यूजर - मल्टीटास्किंग
    मल्टी यूजर - मल्टीटास्किंग
    6. प्रोसेसिंग सिस्टम का नियंत्रण संख्याओं , अक्षरों और संकेतों से करने के लिए ' प्रोग्रामेबल ऑटोमेशन ' की किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
    अरिथ्मेटिक लॉजिक यूनिट
    मेमोरी यूनिट
    कन्ट्रोल यूनिट
    नूमेरिकल कन्ट्रोल
    7. बाइनरी सिस्टम का आधार क्या है ?
    10
    2
    8
    4
    8. यह एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर पर फाइलों को भेजने का मानक तरीका है
    Hyperlink
    URL
    TCP
    FTP
    9. शेल्ल खाता के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
    यह यूनिक्स पर चलता है
    यह कम लागत वाला / निःशुल्क खाता है
    यह एक उपयोगकर्ता का सुदूर सर्वर पर खाता है
    उपर्युक्त सभी
    10. हिलने - डुलने वाले हाथों पर लगे पेन का प्रयोग करते हुए ड्राईग बनाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?
    स्कैनर
    प्रिन्टर
    लाइट पेन
    प्लॉटर
    11. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन - सी है , जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का ' ब्रेन ' कहते हैं ?
    डाटा इनपुट
    सेकेंडरी स्टोरेज
    CPU
    RAM चिप
    12. किसी प्रोग्राम में ' बग ' ( Bug ) क्या होता है ?
    सिग्नेचर
    स्टेटमेंट
    एरर
    एरर और सिग्नेचर दोनों
    13. निम्नलिखित में से कौन - सा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है ?
    मोडम
    प्रिन्टर
    सीपीयू
    कुंजीपटल
    14. पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है
    EDSAC
    ENIAC
    EDVAC
    UNIVAC
    15. निम्नलिखित में से कौन - सा WWW का सही रूप है ?
    World Wide Web
    World Working Web
    Webworking Window
    Window World Wide
    16. सी . पी . यू . का क्या अर्थ है ?
    सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट
    कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज
    सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
    कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट
    17. निम्नलिखित उत्पादों में से कौन सा उत्पाद पेन्टियम ( Pentium ) ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है ?
    कम्प्यूटर
    कम्प्यूटर चिप
    माइक्रोप्रोसेसर
    मोबाइल चिप
    18. WWW के आविष्कारक तथा संस्थापक है
    ली . एन . फियोग
    एन . रसेल
    बिल गेट्स
    टिम बर्नर्स ली
    19. निम्नलिखित में कौन - सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है ?
    मोडेम
    अपलोड
    साइबर स्पेस
    प्रकाश भण्डारण
    20. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था ?
    अर्द्धचालक स्मृति
    क्रोड स्मृति
    वाल्व
    ट्रान्जिस्टर
    21. अनुपम क्या है ?
    एक सुपर कम्प्यूटर
    एक शोध संस्थान
    कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
    नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
    22. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
    C - DAC
    IIT , दिल्ली
    BARC
    IIT कानपुर
    23. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है
    फाइल
    बिट
    बाइट
    रिकार्ड
    24. कौन - सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?
    अनुपम
    फ्लोसाल्वर मार्क
    परम पदम
    चिप्स
    25. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है । एक बाइट बना होता है
    आठ द्विआधारी अंकों का
    आठ दशमलव अंकों का
    दो द्विआधारी अंकों का
    दो दशमलव अंकों का
    26. स्पैम ( Spam ) किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
    खेल
    कला
    संगीत
    कम्प्यूटर
    27. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एकक ( Unit ) है
    संप्रतीक प्रति सेकण्ड
    मेगा हर्ट्ज
    बिट प्रति सेकण्ड
    नैनो सेकण्ड
    28. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं , जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है ?
    इन्स्ट्रक्टर
    प्रोग्राम
    मेन्टर
    कम्पाइलर
    29. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है ?
    टी. सी. एस.
    इन्फोसिस
    विप्रो
    एचसीएल टेक
    30. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है , तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?
    फ्लॉपी डिस्क
    रैम ( RAM )
    हार्ड डिस्क
    रोम ( ROM )

    Download PDF

    Download & Share PDF With Friends

    Download PDF
    Free

    Top 10 Scorer Of The Quiz

    Sr. No.NameScore
    1.Vikas khatri25 / 30
    2.Kangda singa22 / 30
    3.SantRam saran22 / 30
    4.Brajesh kumar patel20 / 30
    5.LOKESH KUMHAR20 / 30
    6.Aniruudh gupta20 / 30
    7.Surendra20 / 30
    8.Prashant Sagar20 / 30
    9.Sashi kumar20 / 30
    10.Raman tiwari20 / 30

    Knowledge Hub

    Your Knowledge Booster..!

    Post a Comment (0)
    Previous Post Next Post