भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से संबंधित प्रश्न , भाग - 2

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से संबंधित प्रश्न , भाग - 2

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=KOZJJ0Yl

यहाँ भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन से संबंधित प्रश्न , भाग - 2 के  उत्तर दिए गये हैं , जो कि RRB Group D , SSC , Police Constable , Army और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |
1. वर्ष 1919 में ब्रिटिश सेना द्वारा निर्दोष भारतीयों की सामूहिक हत्या की गई , जब वे शांतिपूर्ण सभा कर रहे थे , तो वह स्थान था ?
मालमपूजा गार्डन
जलियाँवाला बाग
पिंजोर गार्डन
बोटनीकल गार्डन , ऊटी
2. सम्पूर्ण क्रान्ति ( Total Revolution ) की संकल्पना किसने दी थी ?
जयप्रकाश नारायण
लेनिन
कार्ल मार्क्स
सरदार बल्लभभाई पटेल
3. निम्नलिखित में से कौनसा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था ?
आऊवा
जयपुर
नीमच
अजमेर
4. वह सुप्रसिद्ध भारतीय क्रान्तिकारी कौन थे , जो ब्रिट्रिश जेल में 63 दिनों की भूख - हड़ताल के दौरान मारे गए ?
भगतसिंह
जतिनदास
सुखदेव
राजगुरु
5. गांधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन किस कारण वापस लिया गया था ?
चम्पारण आन्दोलन
बारदोली आन्दोलन
काकोरी षड्यंत्र
चौरी चौरा काण्ड
6. गांधीजी ने दाण्डी समुद्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था ?
6 अप्रैल , 1930 को
12 अप्रैल , 1930 को
6 मार्च , 1930 को
12 मार्च , 1930 को
7. गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन क्यों वापस लिया ?
अंग्रेजों ने इसे दबा दिया
थक गए
चौरी - चौरा घटना
उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौनसा जोड़ा गलत है ?
आनन्द वन - बाबा आम्टे
चिपको आन्दोलन - विजय बहुगुणा
नर्मदा बचाओ आन्दोलन - मेधा पाटेकर
एपिको आन्दोलन - पी . हेगडे
9. 1857 के विद्रोह ने निम्नलिखित में से किस राज्य सीमा को प्रभावित नहीं किया था ?
लखनऊ
जगदीशपुर
चित्तौड़
झाँसी
10. 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण क्या था ?
ईसाई धर्म का प्रचार
घेरे की नीति
चर्बी वाला कारतूस
व्यपगत का सिद्धान्त
11. निम्नलिखित स्थानों में से कहाँ महात्मा गांधी ने भारत में सर्वप्रथम सत्याग्रह प्रारम्भ किया ?
बारदोली
चम्पारण
अहमदाबाद
खेड़ा
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन बिहार में कहाँ सम्पन्न हुआ ?
रामगढ़
राँची
गया
पटना
13. भारतीय स्वाधीनता के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे
राजेन्द्र प्रसाद
जे . बी . कृपलानी
जवाहरलाल नेहरू
मौलाना अबुल कलाम आजाद
14. किसने कहा " बंगाल की एकता एक शक्ति है . बंगाल के विभाजन से कई भिन्न राहें दम तोड़ देंगी . . . . . . . . . ? "
रिसले
हार्डिज
कर्जन
डफरिन
15. चिपको आन्दोलन निम्नलिखित के साथ जुड़ा है ?
वृक्ष
गंगा की सफाई
फैवीकोल
बाघ
16. गांधी और अम्बेडकर के मध्य ' पूना पैक्ट ' सम्पन्न हुआ था ?
1935 में
1942 में
1932 में
1939 में
17. अमृता देवी ने किसके लिए अपनी जान गँवा दी ?
खेजड़ी पौधा
नीम पौधा
बरगद पौधा
चंदन पौधा
18. खान अब्दुल गफ्फार खाने ने उत्तर - पश्चिमी सीमांत प्रांत में शक्तिशाली अहिंसक आन्दोलन चलाया जिसे . . . . . . . . के रूप में जाना जाता है ।
पख्तून आन्दोलन
खिलाफत आन्दोलन
राम - रहीम आन्दोलन
खुदाई खिदमतगार आन्दोलन
19. सीमान्त गांधी ( खान अब्दुल गफ्फार खाँ ) ने पठानों की पार्टी बनाई थी । उस पार्टी का नाम था ?
खाकसार पार्टी
खुदाई खिदमतगार
पठान दल
मुस्लिम लीग
20. खिलाफत आन्दोलन किसके आस - पास हुआ ?
राष्ट्रीय आन्दोलन का विरोध करना
खलीफा की प्रभुता को संरक्षित करना
भारत में ब्रिटिश शासन का विरोध करना
भारत में शैक्षणिक अवसरों की कमी के प्रति विरोध प्रकट करना
21. गांधी ने निम्नलिखित में से किसे " पोस्ट डेटेड चैक " कहा था ?
मैक्डोनाल्ड पुरस्कार
क्रिप्स प्रस्ताव
साइमन कमीशन रिपोर्ट
उपर्युक्त से कोई नहीं
22. गांधीजी के अनुसार , सत्याग्रह किसका रूप धारण कर सकता है ?
बल प्रयोग
हिंसक हड़ताल
सविनय अवज्ञा
क्राँति
23. प्रसिद्ध असहयोग प्रस्ताव को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक विशेष अधिवेशन ( सितम्बर 1920 ) में स्वीकृति दी गई | यह अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
कोलकाता
मुम्बई
लखनऊ
चेन्नई
24. 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
डफरिन
कर्जन
कैनिंग
डलहौजी
25. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गांधी ने कहा था , " गांधी मर सकते हैं , परन्तु गांधीवाद सदैव बना रहेगा " ?
कराची अधिवेशन , 1931
रामगढ़ अधिवेशन , 1940
कलकत्ता अधिवेशन , 1928
लाहौर अधिवेशन
26. इण्डियन नेशनल कांग्रेस का संस्थापक कौन था ?
वोमेशचन्द्र बनर्जी
ए . ओ . ह्यूम
मदन मोहन मालवीय
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
27. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार जनरल डायर को गोली मारी थी
उधम सिंह ने
वी . वी . एस . आयर ने
सोहन सिंह भकना ने
हसरत मोहानी ने
28. निम्नलिखित में से कौनसी उपन्यास , भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी थी ?
आनंदमठ
रंगभूमि
परीक्षा गुरु
पद्मराग
29. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन में महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग हथियार के रूप में किया था ?
बारदोली सत्याग्रह
असहयोग आन्दोलन
अहमदाबाद की हड़ताल
उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. मुस्लिम लीग ने भारत का विभाजन पहली बार कब माँगा ?
1946 में
1940 में
1936 में
1930 में
31. गांधीजी का डाण्डी मार्च यहाँ से प्रारम्भ हुआ ?
मुम्बई
सूरत
बारदोली
अहमदाबाद
32. इण्डियन नेशनल कांग्रेस का बँटवारा , मध्यमार्गी और चरमपंथी वर्गों में , किस वर्ष में हुआ था ?
1908
1907
1910
1909
33. सत्याग्रह के तीन प्रमुख स्वरूप कौनसे हैं ?
असहयोग , क्रांति तथा अस्वीकार ( जनमत - संग्रह )
असहयोग , सविनय अवज्ञा तथा बहिष्कार
क्रांति , जनमत तथा बहिष्कार
बहिष्कार , सविनय अवज्ञा तथा विद्रोह
34. वारीन्द्र कुमार घोष के क्रियाकलापों ने एक गुप्त क्रान्तिकारी संगठन को बंगाल में जन्म दिया ?
अनुशीलन समिति
व्रती समिति
साधना समाज
स्वदेश बान्धव समिति
35. वह कौन व्यक्ति था जिसने क्रीमिया का युद्ध ( 1854 - 56 ) तथा 1857 की क्रांति , दोनों में भाग लिया था ?
अजीमुल्ला खाँ
मौलवी अहमदुल्लाह
नाना साहब
तात्या टोपे
36. कांग्रेस द्वारा पारित ' पूर्ण स्वराज ' ( 1929 ) के लिए संघर्ष की प्रस्तावना के बाद . . . . . . . . को ' स्वत्रंता दिवस ' मनाया गया ?
1 जनवरी , 1930
26 जनवरी , 1930
2 अक्टूबर , 1930
15 अगस्त , 1930
37. किस वर्ष गांधीजी द्वारा ' भारत छोड़ो ' का नारा दिया गया ?
1942 में
1940 में
1938 में
1939 में
38. वर्ष 1920 में महात्मा गांधी को ' महात्मा ' की उपाधि किसने प्रदान की ?
तिलक
एनी बेसन्ट
जे . एल . नेहरू
रबीन्द्रनाथ टैगोर
39. क्रिप्स मिशन कब भारत आया था ?
1946
1942
1939
1927
40. मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस ' कब मनाया गया ?
16 अगस्त , 1945 ई . को
16 अगस्त , 1947 ई . को
16 अगस्त , 1946 ई . को
16 अगस्त , 1935 ई . को

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post