हिंदी प्रश्नोत्तरी - 4

हिंदी प्रश्नोत्तरी - 4

View Answers & Download PDF

यहाँ हिंदी प्रश्नोत्तरी - 4 के उत्तर दिए गये हैं , जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

1. ' Headlong ' शब्द का अर्थ है -
सिर के बल
लम्बा सिर
बिना सोचे विचारे हड़बड़ी में
लम्बे समय बाद
2. ' अहीर ' का तत्सम शब्द है ?
अभीर
अणु
अधीर
इनमें से कोई नहीं
3. ' काली मिर्च ' शब्द किस समास का उदाहरण है ?
कर्मधारय समास
तत्पुरुष समास
अव्ययीभाव समास
बहुब्रीहि समास
4. ' गरल ' निम्न में से किसका पर्यायवाची है ?
मनीषा
मणिका
गणिका
विष
5. ' तू डाल - डाल मैं पात - पात ' लोकोक्ति का क्या अर्थ है -
एक से बढ़कर दूसरा चालाक
दोनों विद्वान
एक से बढ़कर मूर्ख
दोनों तत्वज्ञ
6. ' दुरूह ' किस संधि का उदाहरण है ?
विसर्ग संधि
स्वर संधि
गुण संधि
व्यंजन संधि
7. ' प्रोत्साहित ' के विलोम शब्द होगा -
अप्रोत्साहित
अनप्रोत्साहित
हतोत्साहित
इनमें से कोई नहीं
8. ' बोधगम्य ' का विलोम इनमें से नहीं है ?
बोध्य
गूढ
दुरूह
अबोधगम्य
9. ' मूकमाटी ' महाकाव्य के रचयिता कौन है ?
मैथिलीशरण गुप्त
आचार्य विद्यासागर
जयशंकर प्रसाद
शिवमंगलसिंह सुमन
10. ' शलाका ' का तद्भव शब्द है
साँप
साँवला
सलाई
इनमें से कोई नहीं
11. ' षडानन ' शब्द किस समास का उदाहरण है
अव्ययीभाव समास
बहुब्रीहि समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
12. ' हस्तलिखित ' शब्द किस समास का उदाहरण है
अव्ययीभाव समास
तत्पुरुष समास
कर्मधारय समास
बहुव्रीहि समास
13. ‘ on deputation ’ शब्द का अर्थ है ?
नियुक्त करना
प्रतिनियुक्ति पर
प्रयुक्त करना
अभियुक्त पर
14. ‘ आ + र + य् + आ + + अ + र + त् + अ ’ का शुद्ध वर्तनी संक्षेपण होगा ?
आर्यावर्त
अरयावर्त
आर्यवर्त
आर्याव्रत
15. " प्रीति प्रवास " रचना के रचनाकार हैं ?
घनानंद
सेनापति
नाभादास
भूषण
16. " मानहु मनिमय मौलि - माल आकृति अलबेली " पंक्ति में कौन - सा अलंकार है -
उपमा
रूपक
उत्प्रेक्षा
श्लेष
17. " राखी की लाज " नाटक के लेखक कौन हैं ?
कामताप्रसाद गुरू
आचार्य रामचंद्र शुक्ल
वृन्दावन लाल वर्मा
श्यामनारायण पाण्डेय
18. " वाक्यं रसात्मकं काव्यं " यह कथन किस ग्रंथ का है -
साहित्य दर्पण
श्रृंगार प्रकाश
नाट्यशास्त्र
शती नाट्य दर्पण
19. “ चार दिशाओं का समाहार ” का सामासिक शब्द होगा -
चतुष्कोण
चतुर्दिक
चतुर्युग
इनमें से कोई नहीं
20. “ न नौ मन तेल होगा , न राधा नाचेगी ” लोकोक्ति का क्या अर्थ है
बिन कहे ही भलाई
बिना सोचे समझे
साधन के अभाव का बहाना
सुनवाई न होना

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post