25 Important Questions Of SSC MTS 2019 Paper

25 Important Questions Of SSC MTS 2019 Paper
Q.1. उपभोक्ता संरक्षण विधेयक , 2018 ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का स्थान ले लिया है जिसे . . . . . . में लागू किया गया था ।
1 . 1988✘
2 . 1984✘
3 . 1986 ✔
4 . 1989✘
Q . 2. गनमेटल ( Gunmetal ) किस मिश्र धातु से निर्मित है ?
1 . कॉपर , टिन , जिंक ✔
2 . कॉपर , लेड , सिल्वर ✘
3 . कॉपर , जिंक , लेड ✘
4 . कॉपर , आयरन , निकेल ✘
Q . 3. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन - सी विशेषता को सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक ( USSR ) से लिया गया था ?
1 . मौलिक अधिकार ✘
2 . पंचवर्षीय योजना ✔
3 . प्रस्तावना ✘
4 . समवर्ती सूची ✘
Q . 4. डुगोंग किस जैवमंडल संरक्षण क्षेत्र का प्रमुख जीव है ?
1 . सिमलीपाल ✘
2 . मन्नार की खाड़ी ✔
3 . मानस ✘
4 . ग्रेट रण ऑफ कच्छ✘
Q . 5. निम्नलिखित में से कौन - सी नोबल गैस अचेतन - शून्य करने के लिये उपयोग की जाती है ?
1 . जीनोंन ✔
2 . आर्गन ✘
3 . नियॉन ✘
4 . हीलियम ✘
Q . 6. गुरजीत कौर का निम्नलिखित में से किस खेल से संबंध है ?
1 . हॉकी ✔
2 . कुश्ती ✘
3 . भारोत्तोलन ✘
4 तैराकी ✘
Q . 7. निम्नलिखित में से कौन - सा त्योहार ओडिशा में मनाया जाता है ?
1 . बोनालु ✘
2 . छप्पड़ मेला ✘
3 . बाली तृतीय ✔
4 . हॉर्नबिल ✘
Q . 8. बेरीबेरी . . . . . . . . की कमी के कारण होता है ।
1 . विटामिन B3 ✘
2 . विटामिन B6 ✘
3 . विटामिन B1 ✔
4 . विटामिन B12✘
Q . 9. आईन - ए - अकबरी ' के लेखक कौन थे ?
1 . खाफी खां ✘
2 . अबुल फजल ✔
3 . अकबर ✘
4 . भीमसेन ✘
Q . 10. गोल गुम्बज भारत के किस राज्य में स्थित है ?
1 . आंध्रप्रदेश ✘
2 . कर्नाटक ✔
3 . महाराष्ट्र ✘
4 केरल ✘
Q . 11. निम्नलिखित में से कौन - सा नृत्य गोवा का लोक नृत्य है ?
1 . फगुआ ✘
2 . फुगड़ी ✔
3 . बिहू ✘
4 . मांच ✘
Q . 12. निम्नलिखित में से कौन - सा स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है ?
1 . पर्थ स्टेडियम ✘
2 . लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम ✘
3 . ईडन गार्डन ✘
4 . मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ✔
Q . 13. निम्नलिखित में से कौन - सा कोशिका अंगक ( Cell Organelles ) आत्महत्या की थैली ( Suicide Bag ) के रूप में जाना जाता है ?
1 . गॉल्जी तंत्र✘
2 सूत्रकणिका ✘
3 . लयनकाय ✔
4 . अन्तः प्रद्रव्यी जालिका ✘
Q . 14. सूरजकुंड झील निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्थित है ?
1 . हरियाणा ✔
2 . गुजरात ✘
3 . पंजाब ✘
4 . राजस्थान ✘
Q . 15. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
1 . प्रधान मंत्री ✘
2 . लोकसभा अध्यक्ष ✘
3 . उपराष्ट्रपति✘
4 . राष्ट्रपति ✔
Q . 16. ' अमुक्त मल्यादा ' का लेखन किसने किया था ?
1 . कृष्णदेव राय ✔
2 . ब्रह्मदेव राय ✘
3 . बुक्का राय ✘
4 . हरिहर राय ✘
Q . 17. ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेम्बर - मेमोरीज ऑफ़ ए मिलिट्री चीफ़ ' नामक पुस्तक का लेखन किस पूर्व मुख्य नौसेना एडमिरल ने किया है ?
1 . सुशील कुमार ✔
2 . अरुण प्रकाश ✘
3 . देवेन्द्र कुमार ✘
4 . निर्मल कुमार ✘
Q . 18. मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच कौन - सी लड़ाई हुई थी ?
1 . तराइन की लड़ाई ✔
2 . खानवा का युद्ध ✘
3 . प्लासी की लड़ाई ✘
4 . बक्सर का युद्ध ✘
Q . 19. नाइट्रोजन निर्धारण के लिए कौन - सा सहजीवी जीवाणु जिम्मेदार है ?
1 . राइजोबियम ✔
2 . स्यूडोमोनस ✘
3 . लैक्टोबैसिलस✘
4 . एजोटोबैक्टर ✘
Q . 20. जीएसटी ( GST ) परिषद में कितने सदस्य हैं ?
1 . 33 ✔
2 . 35 ✘
3 . 25 ✘
4 . 23✘
Q . 21. जून 2019 तक की स्थिति के अनुसार , भारत का कौन - सा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र अधिकतम ऊर्जा का उत्पादन करता है ?
1 . रावतभाटा ✘
2 कुडनकुलम ✔
3 . कैगा ✘
4 . काकरापार ✘
Q . 22. भारत में कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ था ?
1 . 1925 ✔
2 . 1922✘
3 . 1927✘
4 . 1930✘
Q . 23. द साइलेंट क्राई ' के लेखक / लेखिका कौन हैं ?
1 . हारुकी मुराकामी ✘
2 . केन्ज़ाबुरो ओए ✔
3 . जॉन मिल्टन ✘
4 . माइकल मधुसूदन दत्त✘
Q . 24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 19वें सत्र के अध्यक्ष कौन थे ?
1 . गोपाल कृष्ण गोखले ✘
2 . सर हेनरी कॉटन ✘
3 . लाल मोहन घोष ✔
4 . सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ✘
Q . 25. राजकोषीय घाटा का अर्थ क्या है ?
1 . सरकार द्वारा एकत्रित कुल राजस्व ✘
2 . सरकार के कुल राजस्व और कुल व्यय के बीच अंतर ✔
3 . सरकार का कुल व्यय✘
4 . सरकार द्वारा ली गयी कुल उधार राशि✘

Download PDF

Download PDF
205 KB
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post